ऋषिकेश विधानसभा में लगातार बूथों के गठन पर जोर दे रही कांग्रेस

आज ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के 96, 97, 98 बूथ संख्या में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बूथ कमेटी के गठन की प्रकिया को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये और मेरा बूथ मेरा गौरव नारे के साथ बूथ के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती को लेकर कार्य दिये गये हैं। बताया गया कि 18 वर्ष के नए मतदाताओं या जिनका नाम मतदाता सूची से वंचित रह गया हो उनकी भी खोज कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अभियान चलाये।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है। प्रदेश से लेकर अपने बूथ व जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देनी तय की जा रही है। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं। इसी लिए हमारा संकल्प है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस से जोड़कर उन्हें आने वाले चुनाव में अपने विपक्षी दलों से कैसे लड़ना है। उसके बारे मे पूर्ण रूप से बताया व उनसे सुझाव लिए जा रहे है। 18 वर्ष के युवाओं को उनके मत का महत्व व अधिकार समझाते हुए बताया कि वोट करना बहुत ही आवश्यक हैं और वोटिंग के अधिकार से ही हम सही जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं व अपने क्षेत्र के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बैठक में जगमोहन भटनागर ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के आने से प्रदेश से लेकर बूथ तक का कार्यकर्ता अपने आपको कांग्रेस से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये, ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े।
इस अभियान में चेतन कपरूवान, आदेश भटनागर, राजवीर तोमर, नरेंद्र कपरूवान, योगेन्द्र नेगी, मोहित तोमर आदि मौजूद थे।

जयेन्द्र रमोला ने सरकार पर बेरोजगारों को ठगने के आरोप लगाये

कैम्पा व नमामी गंगे के तहत वन विभाग में रखे गये वन सुरक्षा श्रमिक अपनी नौकरी को ठेकेदारी में समाहित किये जाने व मासिक आय में कमी किये जाने की समस्याओं को लेकर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला से मिले।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वन सुरक्षा श्रमिकों द्वारा पता चला कि वन श्रमिक जो कि कैम्पा व नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत वन विभाग में कार्य कर रहे हैं उनके हितों पर वन विभाग द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है। जहां सरकार रोज़गार देने की बात करती हैं, वहीं सरकार वर्षों से कार्यरत वन श्रमिकों को ठेकेदार के हवाले कर व उनकी मासिक आय में कटौती कर उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं जो कि न्यायोचित नहीं है। कहीं ना कहीं वन विभाग द्वारा वन सुरक्षा श्रमिकों का उत्पीडन कर उनको नौकरी से हटाने की संभावना है। विभाग में राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित के अन्तर्गत दैनिक वेतन श्रमिक व न्यायालयों के आदेशों के आच्छादित श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। पारिश्रमिक के अन्तर्गत विभिन्न आउटसोर्स संस्थाओं जैसे उपनल, ग्लोबल, उज्जवल आदि के माध्यम से रखे गए आउसोर्स श्रमिकों की पारिश्रमिकी का भुगतान किया जाता है। वन सुरक्षा श्रमिक की पहले न्यूनतम आय 8200 प्रति माह हुआ करती थी जिसमे 4 दिन का अवकास हुआ करता था। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा जो वन विभाग की बागडोर निजी कंपनी को सौप दिए जाने से बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बदलाव की वजह से इन कर्मियों की मासिक आय 8000 से भी और कम हो गयी है। सभी प्रभावित वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक बहुत मुश्किल से कार्य करते है, अपनी जान को जोखिम में डालकर जैसे ज़हरीले सांपो को पकड़ना, बाघ, हाथी एवं अन्य जंगली जानवरों को खदेड़ना का कार्य करते हैं, उन वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पूर्ण रूप से अन्याय किया जा रहा है।
रमोला ने कहा कि हम इस दुर्व्यवहार का विरोध करते है और कांग्रेस पार्टी इससे प्रभावित कर्मियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में अपने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर इस समस्या को प्रदेश स्तर पर उठायेंगे और वन सुरक्षा श्रमिकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।
मौक़े पर भगवती प्रसाद चमोली, रवि थापा, हरकेश सिंह, देवेंद्र, करन, संतराम, सुरेंद्र, लवीश, हरिराम, भोपाल, रमेश, उत्तम सिंह, बलवीर, तारा चंद, धर्म सिंह, प्रेम, पिंकी, खेमचंद, रोहित, पंकज, प्रमोद, सुनील, प्रीति नेगी व अवशेष नेगी मौजूद थे।

महिला, बुजुर्ग और युवाओं को मिलकर करना होगा चुनाव में कार्य-रमोला

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर स्थित लक्ष्य पैलेस में एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला के उपस्तिथि में बूथ कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें आगामी 2022 चुनाव के लिए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण बताई गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार से युवाओं को अवगत करते हुए बताया कि भाजपा की ये लुटेरी सरकार किस तरह लोगो को लूटने का काम कर रही है। इसके विरुद्ध युवाओं और महिलाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ के निशान के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा और जो भाजपा की निकमी सरकार है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम युवाओं और महिलाओं को करना होगा। महिलाओं और युवाओं के साथ हुई बैठक में युवाओं और महिलाओं के सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुनकर उन पर अमल करने का संकल्प लिया। इन्ही सुझावों की सूची में एक आपत्ति ऋषिकेश शहर के एक मात्र पीजी कॉलेज पर की गई घोषणाओं के विरोध में युवाओ द्वारा बताई और महिलाओं द्वारा रसोई गैस, खाद्यय तेल के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई गई कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने झूठी घोषणा कर आम जन मानस के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर ने कहा कि अब वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े और आज समाज में महिलाओं और युवाओं का प्रभुत्व ज्यादा है जो समाज को सार्थकता ओर सकारात्मकता की ओर ले जाने की शक्ति रखते है समस्त महिला शक्ति और युवाशक्ति से आह्वान किया है।
बैठक में तनीषा बिजल्वाण, लक्ष्मी देवी, कलावती, सुमन, आशा राजभर, पुष्पा शाह, राजेश शाह, मन्नू राजभर, ज्योति हलदर, सतीश राजभर, लक्ष्मण, अनिल कुमार, राजेश राजभर, शुभलाल, पिंटू प्रजापती, मोहित कुमार, सूंदर गौड़, हजरत अली, कार्तिक कुशवाहा, सुनील साहनी, नीरज सिंह, श्याम शर्मा, सुनील, मनोज राजभर, मुन्नीलाल आदि लोग मौजूद रहे।

शहीद के परिजन को घर जाकर किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा ने राज्य आंदोलन के शहीद सूर्य प्रकाश थपलियाल की माता सत्यभामा थपलियाल व उनकी बड़ी बहन सुमित्रा भट्ट को शॉल उड़ाकर व श्रद्धांजलि पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम आज उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की जहां एक ओर ख़ुशियां मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमें उन शहीदों को भी नमन् करना चाहिये जिनके प्राणों के बलिदान से हमें उत्तराखण्ड राज्य मिला। राज्य आंदोलन के दौरान बहुत से लोगों की शहादत हुई जिनमें से एक चौदह बीघा निवासी युवा स्व. सूर्य प्रकाश थपलियाल भी थे जो दो अक्तूबर की रात को आंदोलन के लिये आंदोलनकीरियों के साथ दिल्ली जाते हुऐ शहीद हुए। उन्होंने कहा कि उनका ये बलिदान हम नहीं भुला सकते, हम आज स्थापना दिवस पर उनको याद करते हुऐ शत् शत् नमन् करते हैं। मौक़े पर सुभाष भट्ट, दिपेश बैलवाल, शुभम थपलियाल मौजूद रहे।

त्रिवेणी घाट पर दीप दान कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की

उत्तराखण्ड स्थापना की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के शहीदों की स्मृति में त्रिवेणी घाट पर दीप दान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें आंदोलनकारियों व आमजन ने दीप दान में बढ़चढ़कर सहयोग किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकते। हमको उनके बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य की प्राप्ति हुई। हम आज दीप दान कर उनको शत् शत् प्रणाम करते हैं। रमोला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था ‘उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए’। इसे हमें सार्थक करने की पूरी कोशिश करनी होगी। इसी तरह सभी लोग संकल्प लें कि हर व्यक्ति उत्तराखंड प्रदेश और भारत वर्ष के समग्र विकास और समृद्धि के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। यही शहीद राज्य आंदोलनकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी को मिलकर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।
दीप दान कार्यक्रम में राजकुमार अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, सतीश रावत, राजेन्द्र तिवारी, लल्लन राजभर, विक्रम भण्डारी, गम्भीर मेवाड़, धर्मेंद्र गुलियाल, पार्षद शकुंतला शर्मा, यश अरोड़ा, दीपक भारद्वाज, गौरव राणा, परितोष हालदार, प्रिंस सक्सेना, मधु जोशी, शेलेंद्र गुप्ता, राम बदन साहनी, राम नारायण राजभर, इमरान हाशमी, विवेक तिवारी, बुरहान अली, जितेंद्र त्यागी, रोशनी शर्मा, सीमा, सोमवती, अंजू गैरोला, मुनि जानी, वेद प्रकाश शर्मा, संदीप शर्मा, तन्नु रस्तोगी, रेखा चौबे, परमेश्वरी जोशी, कुसुम जोशी, सुनीता ममंगाई, विद्या तिवारी, अरविंद भट्ट, जयपाल सिंह, कमलेश शर्मा, शुकंतला धीमान, सरोजनी थपलियाल, सतीश शर्मा, नवदीप हुडा, परमेश्वर राजभर, अरविन्द भट्ट, जयपाल बिटू, करम चन्द आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मूलभूत मांगों को लेकर धरना दे रहे लोगों को कांग्रेस नेता रमोला ने समर्थन दिया

कृष्णा नगर व खाण्ड गांव क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर त्रिवेणी घाट गांधी स्तम्भ में दिये जा रहे धरने को एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद रैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज कृष्णानगर व खाण्ड गांव में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में ना ही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है जबकि खाण्ड गांव के लोगों को तो दो बार विस्थापन का दंश झेलना पड रहा है। पहले टिहरी से रायवाला में विस्थापित हुऐ फिर रायवाला से हाइवे पर विस्थापित किये गये। लेकिन अभी तक इनको नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला। वहीं, कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन इस धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा तो हम तैयार हैं।

मेरा बूथ मेरा अभियान के तहत बूथों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने सर्वहारा नगर में बूथ स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटी का गठन कर वोटर लिस्ट वितरण किया और वोटर लिस्ट में छूटे नाम, नये नाम जोड़ने व ग़लत नाम हटाने के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों के साथ बूथ स्तर की बैठक कर उनके साथ संवाद स्थापित कर बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती के लिये एकजुट होकर कार्य करने को कहा। रमोला ने बताया कि चुनाव से पूर्व बूथ स्तर पर एक अध्यक्ष एक बीएलओ एक युवा व एक महिला कार्यकर्ता की पोस्ट रहेगी और उनके साथ दस अन्य सदस्य भी रहेंगे। इस तरह से कमेटी हर बूथ पर बनाई जा रही जिसके तहत आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी, महानगर ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, रामबदन साहनी, विद्यावती देवी, गंगा यादव, गीता थापा, अशोक थापा, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव, काम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आईडीपीएल में किरायेदारों को नोटिस पर भड़के लोग, कांग्रेस ने दिया समर्थन

आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल द्वारा कई परिवारों को बेदख़ल करने के नोटिस के विरोध और नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आईडीपीएल के राम मन्दिर बाज़ार में करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भी धरने पर पहुंचकर लोगों को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक और पूरे देश में मातृ शक्ति करवाचौथ का व्रत रख कर अपने घरों पर पूजा पाठ कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर आईडीपीएल क्षेत्र की मातृ शक्ति अपने अधिकारों व अपने घरों को बचाने के लिए यहा धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हुं कि कुछ माह पूर्व जो सरकार के द्वारा आईडीपीएल कारख़ाने में ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए सेना के इंजीनियरों को कार्य सौंपा था और इसमें लाखों रुपये भी खर्च हुए परंतु क्या आज वहां पर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा हैं। अगर उत्पादन हो रहा हैं तो प्लांट को क्यों बंद करवाया जा रहा हैं और अगर उत्पादन नही हो रहा है तो क्यों लाखों रुपयों के साथ साथ सेना का समय क्यों बर्बाद किया गया। जबकि उस समय क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय सांसद ने इस प्लांट को लेकर अपनी पीठ थप-थापने का काम किया था।
समिति के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान व सचिव सुनील कुटलैहडिया ने कहा कि चाहे जो हो जाये आने वाले कुछ दिनों में इस आंदोलन को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल प्रबंधन के साथ-साथ सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को भी चेताया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमे नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया या हमें बेघर करने का प्रयास किया गया तो इसका परिणाम आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, सारिका कुटलैहडिया, नंदनी भंडारी, कल्पना चौहान, संगीता उनियाल, मंजू रावत, सारिका सिंह, पूजा, सरोज, अनिता, सुधा, कुसुम थापा, उर्मिला, आदित्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, वैभव, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट आदि धरने पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा में बदलाव के दिख रहे सकारात्मक संकेत-रमोला

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 में एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में आज वोटर लिस्ट वितरण का कार्य किया गया। इसके तहत वार्ड नं. 4 में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ स्तर पर महिलाओं व युवाओं के साथ संवाद कर दो बूथों पर वोटर की जांच कार्य को शुरु किया गया। जिसमें छूटे व नये वोटों को जोड़ने के लिये रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वोटर लिस्ट वितरण व सत्यापन का कार्य लगातार जारी रखते हुए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में अधिक से अधिक महिलाओं व युवाओं को बूथ स्तर पर जोड़ने का कार्य किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने भागीदारी की। इसके साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई ।
रमोला ने कहा कि आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है और महंगाई से सबसे अधिक परेशान मातृ शक्ति हुई है। आज रसोई का बजट बिगड़ गया है। एक तरफ रोजगार ठप्प हो गया है, बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन भाजपा सरकार इन हालातों पर कुछ नही बोल पा रही है।
पार्षद शकुंतला शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि मातृ शक्ति को जागना पड़ेगा और सबको एकजुट होकर भाजपा को 2022 प्रदेश से और 2024 में देश से हटाने का कार्य करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, परीक्षा धीमान, सुधीर कुमार, रेनू शर्मा, राज देवी, श्रेष्ठा देवी, जितेन्द्र त्यागी, ओमप्रकाश शर्मा, जयपाल बिट्टू, बिक्रम, सुधीर रावत, सुबोध कुमार, चन्द्रपाल, कुन्ती धीमान, रामकुमार, नीरज शर्मा, शीनू शर्मा, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार सहित लोग उपस्थित रहे।

बूथ स्तर पर युवाओं को दी जा रही जिम्मेदारी

नगर निगम क्षेत्र के बीस बीघा में आज कांग्रेस पार्टी ने युवाओं की एक बैठक आयोजित की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं की योगदान पर चर्चा की गई। साथ ही बूथ स्तर पर युवाओं की टीम का गठन भी किया गया।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि अब भाजपा से युवाओं का मोह भंग हो रहा हैं। जहां एक ओर महंगाई चरम पर है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी ने युवाओं को तोड़ दिया हैं। इसलिए आज युवा खुलकर कांग्रेस के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी कांग्रेस की बैठकें हो रही है वहां पर बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि 2022 मे प्रदेशभर और ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस की जीत होगी।
वहीं, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कांग्रेस का बूथ स्तर पर नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने व बूथ में युवाओं को सक्रिय करने की रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। नए वोटरो को भी कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यों से अवगत कराकर हर बूथ पर नए युवाओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी भी दी जा रही है।
बैठक में प्रदीप चंद्रा, नरेंद्र चौहान, इमरान सैफी, शोबित नेगी, सूरज उनियाल, विवेक कोठारी विकाश नेगी, मोहित पंवार, मोहित नेगी, अभिषेक चौहान, रवि कुमार, सूरज रावत, विनीत रतूड़ी, आकाश उनियाल, निशांत बागड़ी आदि लोग मौजूद थे।