लायंस क्लब डिवाइन ने कैंसर पीड़ित बालिका को उपचार के लिए दी आर्थिक मदद


लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कैंसर से पीड़ित एक बालिका के उपचार हेतु 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई।

क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने बताया कि स्थापना से ही जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है चाहे वह विद्यार्थियों की शिक्षा के रूप में हो, गरीब कन्या के विवाह के लिए हो। जरूरतमंदों के राशन के रूप में हो, कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता हो। चिकित्सा के रूप में हो, रक्तदान शिविरों के माध्यम से हो, अथवा शीतकाल में त्रिवेणी घाट पर नियमित रूप से चाय वितरण के रूप में हो क्लब हमेशा सेवा करता रहा है।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गत दिनों क्लब को यह ज्ञात हुआ ऋषिकेश की कैंसर से पीड़ित एक बालिका का इलाज जॉलीग्रांट में हो रहा है। क्लब द्वारा अपने संपर्कों से प्रयास कर मरीज की अस्पताल में भी चिकित्सीय सहायता की गई तथा आज 11 हजार रूपए नगद दिए।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालड़ा, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने कन्या के विवाह के लिए सहायता की

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज रेलवे रोड स्थित कार्यालय में चंद्रभागा निवासी जरूरतमंद कन्या के विवाह हेतु सहयोग किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त बालिका के माता-पिता ने लायंस क्लब के डिवाइन से संपर्क कर बालिका के विवाह हेतु सहयोग मांगा। उसी के क्रम में आज क्लब द्वारा बालिका को कंबल, साड़ी व कुछ अन्य घरेलू सामान दिया गया। साथ ही साथ नगद धनराशि भी प्रदान की गई। जगमीत सिंह ने बताया कि क्लब अपने साथियों के सहयोग से लगातार जरूरतमंद बालिकाओं की शादियों में सहयोग करता रहता है। उन्होंने बताया कि यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, सचिव विकास ग्रोवर, पूर्व अध्यक्ष लायन महेश किंगर, अमित सूरी, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला आदि उपस्थित रहे

लायंस क्लब डिवाइन लोगों की कर रहा मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज तीन पात्र लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इनमें एक आर्थिक रूप से कमजोर तो दो लोग बीमार व्यक्ति है।
इस अवसर पर क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष जगमीत सिंह ने कहा कि कोविड काल में आमजन की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई है। कम आय वाले व्यक्तियों के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। वहीं, बीमार व्यक्ति भी महंगे ईलाज कराने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब जरुरतमंद लोगों के द्वारा मदद मांगने पर उनकी सहायता की जाती है। इसी क्रम में तीन व्यक्तियों को आज आर्थिक सहायता दी गई है। इनमें एक व्यक्ति जो पेट की समस्या से पीड़ित है उसे क्लब द्बारा आज तीसरी बार धनराशि प्रदान की गई है। इसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा भी सहयोग किया गया है।
इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालरा, आदि उपस्थित रहे।

चाय व नाश्ता से निराश्रितों का सहारा बन रही लायंस क्लब डिवाइन संस्था

प्रत्येक वर्ष की ही तरह लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नववर्ष के आगमन पर माँ गंगा से संपूर्ण देशवासियों के लिए मंगलमय होने की कामना की। इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर स्नानार्थियों व निराश्रित लोगों के लिए चाय व नाश्ते की सेवा आरम्भ की।

संस्था के अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह सेवा सर्दियों में आरंभ की जाती है, जिसकी शुरूआत एक जनवरी से होती है, आज के कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने लोगों को चाय व नाश्ता बांटकर मानव सेवा में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लायंस डिवाइन संस्था से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र, कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, नितिन झिंगन, हेमंत सुनेजा, किशोर मेहता, सजल खुराना, मयूर लाम्बा, मधुसूदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

परिजनों की भांति निर्धन कन्या की आर्थिक मदद को आया लायंस क्लब डिवाइन

निर्धन कन्या के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन अभिभावक बना। यह पहला मौका नहीं है, जब क्लब किसी निर्धन के लिए मददगार बना हो। इससे पूर्व भी क्लब की ओर से अनगिनत लोगों की मदद की गई है।

ठीक उसी प्रकार आज एक निर्धन कन्या के इलाज के लिए 5100 रूपए की आर्थिक सहायता कर क्लब ने अभिभावक की भूमिका निभाई। क्लब अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि समय-समय पर समाज जरूरतमंदों की सहायता की जाती है चाहे वह इलाज के लिए आर्थिक सहायता हो, स्कूल फीस और शादी समारोह में सामान की आवश्यकता हो। बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्रिवेणी घाट पर निशुल्क चाय की जा रही है। इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव अमित सूरी, घनश्याम ढंग, मयंक अरोड़ा, सावन खुराना आदि उपस्थित थे।

अन्तर राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लोकजन शक्ति पार्टी (लेवर सेल) ने पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में श्रमिक वर्ग की समस्याओं पर गोष्ठी की। लेवर सेल के राज्य प्रभारी कदर्म सिंह बालियान ने मजदूरों के हितों में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्रमिक समस्याओं को लेकर उन्होंने संगठित होने पर जोर दिया। बताया कि निकाय चुनाव से पूर्व पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर भोपाल सिंह, अजय सिंह मनिहारिया, जशपाल शर्मा, सावित्री वाल्मिकी, सतबीर, राकेश धीमान, कान्ता, लक्ष्मी देवी, अरुण कुमार, सोनू कुमार, वर्षा चौहान आदि उपस्थित रहे।
उधर, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लायनेस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया। अध्यक्ष उमा किंगर ने बताया कि शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मुकेश पाण्डे ने बताया कि रक्तदान करने से दूसरों की जिंदगी बचाई जा कती है। कई बार जरूरत पड़ने पर रक्त नहीं मिल पाता है। ऐसे में मरीज को परेशानी होती है। उन्होंने हर व्यक्ति से वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने की अपील की। क्लब अध्यक्ष उमा किंगर ने बताया कि रक्तदान महादान है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से सरकारी अस्पताल में ही रक्तदान करना चाहिए। मौके पर आयुषी छाबड़ा, दीपिका प्रभाकर, शीतल शर्मा, प्रोमिला सडाना, गीता अरोड़ा, कोमल मखीजा, वानी करारा, युविका चंदानी आदि मौजूद रहीं।

लायंस क्लब डिवाइन ने पाठ्य सामग्री बांटी

ऋषिकेश।
शनिवार को लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश किंगर, क्लब सदस्यों के साथ राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय राजीव ग्राम ढालवाला पहुंचे। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जुराबे और जूते बांटे। बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को सर्दियों में ठंड से बचाने के लिए क्लब मदद कर रहा है। उन्होंने सरकारी विद्यालयों को आगे भी सहयोग करने और गर्म कपड़े बांटने की बात कही।
इस मौके पर क्लब के सचिव दीपेश कोहली, कोषाध्यक्ष आशु डंग, ललित मोहन मिश्र, गौरव वर्मा, नवीन गांधी, आशीष संगर, कपिल गुप्ता, कृष्णा कालड़ा, जगमीत सिंह, तरुण प्रभाकर, अनुराग शर्मा, अमित सूरी, दीपक तायल, मयूर लांबा, कृष्णा चावला, हेमंत सुनेजा, हितेश सडाना, श्रवण सूरी, अजय ब्रेजा, श्रेयांश जैन आदि मौजूद थे।

बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की

ऋषिकेश।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से वंदेमारम कुंज स्कूल में बच्चों को खाद्य सामग्री और कपड़े बांटे गए।
रविवार को क्लब से जुड़े सदस्य चीला मार्ग स्थित वंदे मातरम स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने डिस्ट्रिक्ट की बाल वृद नारी-स्नेह सुरक्षा हमारी के तहत बच्चों को कपडे और खाद्य सामग्री बांटे। स्कूल के 223 बच्चों को एक-एक टी-शर्ट व 2-2 अंडरबीयर बांटनें के साथ ही जूस, चिप्स व केक भी दिए गए। जोन के चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा ने कहा क्लब समय-समय पर ऐसा कार्यक्रम करता रहेगा। इससे निर्धन व असहाय लोगों को मद्द मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज बत्रा, हिमांशु अरोरा, अभिनव गोयल, गोविन्द अग्रवाल, गोपाल नारंग, राम सरन चावला, युविका चंदानी, कोमल मखीजा, शेफाली बत्रा, मेघा गोयल, राजा धींगरा, वंदेमारम स्कूल के विश्वास व उमा शंकर मौजूद थे।

111