ढालवाला में दो लाख रूपए की चरस के साथ दो अरेस्ट

एसओजी टीम टिहरी ने ढालवाला सुमन पार्क से दो लाख रूपये की चरस बरामद की है। एसओजी टीम ने दो लोगों को भी अरेस्ट किया है। चरस की मात्रा एसओजी टीम के अनुसार एक किलो 900 गा्रम बताई गई है।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को अभियान जारी है। इसी क्रम में एसओजी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान सुमन पार्क ढालवाला से दो तस्करों को 1150 ग्राम व 750 ग्राम ( कुल 1900 ग्राम ) चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओजी प्रभारी व ढालवाला चैकी इचार्ज आशीष कुमार ने आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय नंदपाल बिष्ट निवासी ग्राम ठांडी, पट्टी गाजना, तहसील धोत्री उत्तरकाशी और 27 वर्षीय कृष्ण चंद्र निवासी उडरी, पोस्ट उडरी तहसील डुंडा, उत्तरकाशी के रूप में कराई है। वहीं, पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, उबेदउल्ला, रामपाल तोमर मौजूद रहे।

सभासद विनोद सकलानी ने बोर्ड बैठक में रखी आवारा पशुओं की समस्या

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला की आज बोर्ड बैठक संपन्न हुई। दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड बैठक में सभासद विनोद सकलानी ने नगर निगम ऋषिकेश के आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया।

उन्होंने सदन के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि ऋषिकेश नगर निगम में आवारा पशुओं की लड़ाई की भेंट एक 9 साल का मासूम चढ़ गया। इस घटना से नगरपालिका मुनी की रेती को भी सबक लेना चाहिए। बताया कि मुनी की रेती क्षेत्र में भी इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में घटी घटना से हमें सबक लेना होगा, जिससे पालिका क्षेत्र में ऐसी घटना ना घटे।

इसके अलावा सभासद ने ढालवाला क्षेत्र में खेल मैदान न होने का भी मुद्दा रखा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लान से निकलने वाली दुर्गन्ध व ढालवाला में एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने की बात कही। सभासद की बात को सदन में सभी ने उचित ठहराते हुए इस पर सकारात्मक विचार करने की बात कही।

मुनिकीरेती पालिका की संपन्न हुई बोर्ड बैठक, वर्ष 21-22 का बजट हुआ प्रस्तुत

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में रोशन रतूड़ी अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। जिसमेें वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें रूपये 21,70,30,834 के अनुमानित आय एवं रूपये 20,71,10,000 का अनुमानित व्यय प्रस्तावित किया गया। इसके साथ ही 15वें वित आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों का उपयोग शासन के आदेशों पर किये जाने की सहमति प्रदान की गयी। इस दौरान निकाय की संपत्तियों जिन पर पूर्व में त्रुटिपूर्ण कर निर्धारण किया गया है पर संसोधन करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 पार्किंग प्रथम, तृतीय, चतुर्थ व तहबाजारी की अवशेष पैनाल्टी की धनराशि को माफ न करने, पर सहमति बनी।

इसके अलावा बैठक में निकाय के अंतर्गत आने वाली दुकानों के नामांतरण शुल्क में वृद्धि करने पर सामूहिक सहमति बनी। जिसमें भूतल पर निर्मित दुकानों का नामांतरण शुल्क रूपये 1,00,000 तथा प्रथम तल पर निर्मित दुकान का नामांतरण शुल्क रूपये 70,000 निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। कुट्टी माता पार्किंग के समीप निकाय द्वारा दुकानों का निर्माण करवाने पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गयी। जानकी सेतु पुल पर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से लाइटें लगाने का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। दिलमणी सकलानी, निवासी ढालवाला की ओर से वार्ड 09 का नाम सकलानी विहार किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वार्ड 09 का नाम सकलानी विहार किया जाना संभव नहीं है।

भद्रकाली से चंद्रा पैलेस तक सड़क के दोनों ओर लाईटें लगाने एवं 31 मार्च 2021 तक भवनकर तक जमा न करने वाले भवनकर दाता यदि 30 जून 2021 तक भवनकर जमा करता है तो 01 जुलाई 2021 से भवनकर पर 10 प्रतिशत पैनाल्टी लगाकर वसूली किये जाने पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। पालिका द्वारा आमंत्रित पार्किंग तहबाजारी आदि की निविदाओं पर चर्चा कर सहमति व्यक्त की गई। स्वामी नारायण आश्रम द्वारा लाइटिंग गेटों पर सदन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित आश्रम को सामूहिक रूप से साधूवाद दिया गया।

उक्त बैठक में सभासद मीनू, सुभाष चैहान, धर्म सिंह, गजेन्द्र सिंह सजवाण, वीरेन्द्र सिंह चैहान, सुषमा नेगी, बबीता रमोला, मनोज विष्ट, विनोद सकलानी, वन्दना थलवाल सभासद व नामित सभासद किशोर राणा व सोविता भंडारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन बद्री प्रसाद भट्ट अधिषासी अधिकारी द्वारा किया गया।

तीरथ सिंह रावत के महिला टिप्पणी मामले में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भले ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुलकर माफी मांग ली हो। मगर, कांग्रेस इसे आज भी निशाना बना रही है। आज चंद्रभागा पुल समीप यूथ कांग्रेस मुनिकीरेती अध्यक्ष रोहित चैहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला आग के हवाले कर दिया।

रोहित चैहान ने कहा कि सीएम का बयान भाजपा और आरएसएस की महिलाओं के प्रति सोच को दिखाता है। यूथ कांग्रेस इसकी निंदा करता है। प्रदेश सचिव आईटी संतोष पैन्यूली ने कहा सीएम प्रदेश की बिगड़ती हालत को सुधारने का काम करे, न कि महिलाओं पर नजर रखे।

पुतला फूंकने वालो में सौरभ पोरियाल, अनिल रावत, पर्वत बहुगुणा, रोहित पोखरियाल, अभिषेक सेमवाल, आयुष पंवार, अभिषेक कालूरा, संदीप चैहान, अमन, तुषार आदि मौजूद रहे।

सीएम तीरथ को दिया गोमुख कलश यात्रा और गंगा आरती में आने का निमंत्रण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन जनचेतना अभियान गोमुख कलश यात्रा के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, कलश यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने मुलाकात की। मौके पर संत समाज की ओर से सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दिया गया।

संस्था संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर युवाओं में जो उम्मीद जगी है उसे हमारे मुख्यमंत्री जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

इसी अवसर पर गोमुख कलश यात्रा के संयोजक पंडित रवि शास्त्री ने मुख्यमंत्री को मां गंगा की आरती का भी न्योता दिया। साथ ही गोमुख कलश यात्रा का शुभारंभ करने का आमंत्रण दिया। इस पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने सपरिवार कलश यात्रा में आने का आश्वासन दिया।

महिला दिवस पर महिला मोर्चा भाजपा ने किया कार्यक्रम आयोजित

महिला मोर्चा भाजपा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूबे के विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं देश के सभी पदों पर आसीन होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। महिला शक्ति के बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती है।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व छात्राओं को सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, मनीष डिमरी, बीना जोशी, पुष्पा ध्यानी, शशि कंडारी, राजकुमारी जखमोला, कमलेश थलवाल, सरोज कुकरेती, रोशनी राणा, सोनू भट्ट, बीना बिष्ट, शैला खंडूरी, दीपा भट्ट, कोमल जोशी, सुनीता खंडूरी, बीना जोाशी, सभासद बिन्नू चैहान, सुंदरी बिजल्वाण, निर्मला पयाल, दर्शनी भंडारी, सभासद मीनू गोदियाल आदि उपस्थित थे।

योग महोत्सव में योग साधकों ने की विभिन्न यौगिक क्रियांए

गढवाल मण्डल विकास निगम एवं पर्यटन विभाग के सयंुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2021 के दूसरे दिन गंगा रिसोर्ट ऋशिकेष में योगाचार्यों द्वारा योग साधकों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। मुख्य पांडल में सुबह के सत्र में ग्रांड मास्टर अक्षर ने योग एवं प्राणायाम के अभ्यास कराये। उन्होनें धनुर आसन के बारे में बताते हुये कहा कि यह एक बहुत लाभदायक आसन है जिसके अभ्यास करने से शरीर शक्तिशाली होने के साथ-साथ लचीला हो जाता है। उन्होंने दण्डासान, नौकासान व हिमालय प्रणाम का अभ्यास कराया। हिमालय प्रणाम आसन के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि इसका अभ्यास करने से शरीर में ऊर्जा का सचांर होता है एवं प्रसन्नता के भाव आते है। उन्होंने कहा कि प्राणायाम से हम अपने मन को शान्त करते है एवं जितने भी मेंटल डिसओडर है उन्हें प्रणायाम व आसन से दूर किया जा सकता है और शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

दूसरी तरफ पंचकर्मा हाॅल में योगाचार्या कपिल सघंवी ने सुबह के सत्र का प्रारम्भ प्रणायाम से करते हुये कहा कि प्राण वायु द्वारा प्राण की पुष्टि होती है। जितना गहरा और दीर्घ सांस लेते एवं छोडते है उतना ही अधिक मन शांत रहता है और अधिक ऊर्जा का उत्पादान होता है। उन्होंने कहा कि यह शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है जिसमें पृथ्वी तत्व हमें भोजन से प्राप्त होता है, जल तत्व माँ गंगा से प्राप्त होता है एवं अग्नि हमें सूर्य से प्राप्त होती है जबकि आकाश तत्व खुले आकाश से प्राप्त होता है। प्राण वायु को हम भली प्रकार से अवशेषित करेगें तो हम उतने ही स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेगें।

दूसरी ओर दोपहर के सत्र में मुख्य पंडाल में आर्ट आॅफ लीविंग के श्री श्री रवि शंकर ने आनलाइन माध्यम से योग साधकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आर्ट आॅफ लीविंग जीवन जीने की कला का एक सिद्धंात है। उन्होंने कहा कि योगा मेडिटेशन से व्यक्ति में ग्रहण करने की षक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मन पर जोर जबरदस्ती नहीं करनी चाहिये। मन को ढीला-ढाला छोडना चाहिये। इससे धारणा बनती है व धारणा से ध्यान व ध्यान से समाधि की ओर जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मन की एकाग्रता से विकृतियां दूर होती है और विकृतियां दूर होने से व्यक्ति का चरित्र सकारात्मक रूप से बदल जाता है। उन्होने कहा कि हर अपराधी के भीतर कोई पीडित व्यक्ति मदद के लिये पुकार रहा होता है। दोपहर बाद मुख्य पांडाल मे गौर गोपाल दास ़द्वारा प्रतिभागियों को आनलाइन सम्बोघित कर योग के महत्व के बारे मे बताया गया।

वहीं गंगा रिसोर्ट में विभिन्न विभागों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाये गये है जिसमें उद्योग विभाग, आयुश विभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं। अध्यात्म विज्ञान व सत्संग केन्द्र जोधपुर द्वारा सिद्ध योग के माध्यम से प्रतिभागियों व आगन्तुकों को ध्यान लगाने के क्रिया का अभ्यास कराया जा रहा है। गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा गढ़वाली व्यंजनों का स्टाल लगाया गया है जिसमें गढ़वाली व्यंजन बुरांश चाट, कुलथ अनार सोरबा, गहत चाट, कंडाली सोरबा, राजमा गलावटी कबाब, मंडुवा समोसा चाट, बुरांश पकोडे, बुरंाष जैली, ब्राऊन राईस पुडिंग, देहरादूनी पुडिंग आदि परोसे जा रहे हैै। योग महोत्सव के दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में पं0 रजनीष व रितेष मिश्रा ने मुख्य पंाडाल में सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी।

मुनिकीरेती पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 30 मिनट में अपहर्ता बरामद, बड़ी वारदात को किया विफल

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शीशमझाड़ी में एक महिला की सूझबूझ के चलते 13 वर्षीय किशोरी की इज्जत लूटने से पुलिस ने बचा लिया। पुलिस ने अपहरत किशोरी को जंगल से बरामद किया। वहीं, अपहरणकर्ता व पीड़ित का किरायेदार को समय रहते अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बड़ी वारदात को होने से पहले काबू पाया है। पुलिस ने सूचना देने वाली महिला रजनी का आभार जताया है।

दरअसल, शीशमझाड़ी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से लापता है, काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीर पाते हुए अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। इसी दोरान स्थानीय महिला रजनी पत्नी अमित शर्मा निवासी शीशमझाड़ी ने सरकारी नंबर पर फोन पर सूचना दी कि एक छोटी लड़की को एक व्यक्ति जबरन उठाकर वन विभाग कार्यालय के पास जंगल की ओर लेकर गया है। सूचना पाकर मौके पर तुरंत एसआई विपिन कुमार, चैकी प्रभारी कैलाश गेट अमित कुमार, महिला उप निरीक्षक रीना नेगी फोर्स के साथ टोर्च लेकर अंधेरे में पहुंचे।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि जंगल मे 100 मीटर अंदर जब पुलिस सर्च कर रही थी, तभी एक बच्चे की चिल्लाने की आवाज आई। आवाज की ओर जैसे ही पुलिस पहुंची तो झाड़ियों के बीच एक लड़की बदहवास हालत में पड़ी मिली। लड़की ने बताया कि उसने मेरा मुह बन्द कर रखा था आप लोगो को इस ओर आता देख वह मुझे छोड़ कर अभी भागा। इस पर पुलिस द्वारा जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और सघन कॉम्बिंग करते हुए उक्त व्यक्ति को पानी की टंकी के पास जंगलात रोड पर भागते हुए पकड़ लिया गया।

थानाध्यक्ष ने आरोपी की पहचान शुभम कुमार पुत्र किशन निवासी प्रतीत नगर रायवाला जिला देहरादून के रूप में कराई है। अपहरत युवती ने बताया कि आरोपी उनके यहां किरायेदार है, जबरन घूमने के बहाने जंगल की ओर ले आया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 363,366,376,511 आईपीसी और 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पेशे से ड्राइवर है और शादी शुदा है उसकी पत्नी और 2 बच्चे भी उसी मकान में किराए पर रहते है।
पुलिस द्वारा रजनी को सही समय पर सूचना देने के लिए आभार जताया गया।

नरेंद्र नगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोले जाने को लेकर आप नेता ने भेजा सीएम को ज्ञापन

आप नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर में पूर्व में महीने के 4 दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय देवप्रयाग का कैंप लगता था। इससे नरेंद्र नगर तहसील के तपोवन ढाल वाला 14 बीघा मुनि की रेती की रजिस्ट्री आ की जाती थी मगर अब नरेंद्र नगर में यह कैंप बंद हो गया है। इसके चलते टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग सबवे स्टार कार्यालय जाने के लिए 73 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जबकि देवप्रयाग रजिस्ट्री कार्यालय में 80 प्रतिशत रजिस्ट्री या नरेंद्र नगर तहसील क्षेत्र की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय को नरेंद्र नगर में शीघ्र खोले जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 फरवरी तक मांग का निस्तारण नहीं हुआ तो नरेंद्र नगर एसडीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता लाल सिंह मटेला और संजय कंसवाल भी उपस्थित रहे।

पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती को ज्ञापन सौंप ‘‘आप’’ नेता ने की हाउस टैक्स माफ की मांग

आम आदमी पार्टी के नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला ने पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने कोरोना का काल के दौरान जनता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर क्षेत्र में हाउस टैक्स माफ करने की मांग की।

आज रौतेला ने अपने साथियों के साथ पालिकाध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी को ज्ञापन दिया। बताया कि वर्ष 2020 मार्च माह से कोविड-19 कोरोनावायरस के फैल जाने से तथा संपूर्ण देश में लाॅकडाउन होने के कारण सभी लोग आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। इसी क्रम में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए घर का खर्च भी उठाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए पालिका अध्यक्ष से यह मांग की, कि वर्ष 2020-21 का हाउस टैक्स माफ किया जाए। ज्ञापन देने वालों निर्मल सिंह, राजेंद्र कलूड़ा, हरि प्रकाश गैरोला, लाल सिंह मटेला, सुमन, सपना, तेजू आदि मौजूद थे।