दिल्ली के पांच युवकों का दल गंगा में टापू मे फंसा, जल पुलिस ने निकाला

जानकी झूला पुल के समीप गंगा नदी में बना टापू पांच लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन बैठा।

दरअसल, दिल्ली शालीमार बाग निवासी पांच युवक जिनके नाम रोहन19 पुत्र मुन्ने लाल, अनुभव18 पुत्र मनीष कुमार, तुषार19 पुत्र कुलबहादुर सिंह, विशाल कुमार18 पुत्र नीरज कुमार और सागर कुमार20 पुत्र संजय कुमार आज घूमते हुए जानकी झूला पुल के समीप गंगा तट पहुंचे। यहां सभी फोटो खिंचवाने के लिए गंगा में बने टापू पर गए। इसी बीच गंगा का जलस्तर अचनाक बढ़ गया। सभी घबरा गए और चीख पुकार मौके पर पहुंची। तभी सूचना पाकर जल पुलिस व आपदा राहत दल 40 बटालियन के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत करने पर सभी को राफ्ट के माध्यम से सकुशल बाहर निकाला। तब जाकर सभी से राहत की सांस ली।

पूर्णानंद से रामझूला घाट तक चलाया स्वच्छता अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और क्रेजी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णानंद से रामझूला गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने स्वच्छता और मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

स्वच्छता अभियान में ओंकारानंद इंस्टीयूट मैनेजमेंट आॅफ टैक्नोलोजी के अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं मतदान के प्रति जागरुक किया और शपथ भी दिलाई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में क्षेत्र के लोगों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। मौके पर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, ओआईएमटी प्रबंधक प्रमोद उनियाल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, बीएलओ कल्याण सिंह, प्रकाश अवस्थी, शंकर नौटियाल, युगल ध्यानी, सफाई नायक राजू, मायाराम आदि उपस्थित थे।

एसओजी पुलिस के हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर, लाखो में बेचता था गुलदार की खाल

गरूड़ चट्टी के पुल से एसओजी टिहरी की टीम ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गुलदार की खाल के साथ अरेस्ट किया है। मौके पर वन विभाग की टीम ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी और भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज कराया।

बता दें टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह अवैध नशा के साथ आपराधिक व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी एसओजी की टीम को आज वन्यजीव तस्करी के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तो 55 वर्षीय प्रकाश पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भूखंडी, पट्टी तल्ला उदयपुर, थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलदार की चितकबरा रंग की खाल के साथ गिरफ्तार किया।

एसओजी प्रभारी आशीष कुमार ने खाल की पहचान करने के लिए मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया। डिप्टी रेंजर बलबीर सिंह पंवार व वन दरोगा अनुज उपाध्याय ने गुलदार की खाल होना बताया। साथ ही आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज किया हैं। बताया कि गुलदार की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल उबैदुल्ला शामिल रहे।

मुनिकीरेती नगर पालिका को स्वच्छ भारत मिशन में मिला सिल्वर पुरस्कार

नगर पालिका मुनिकीरेती ने एक बार भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपना नाम ऊंचा किया है। इस बार स्काॅच अवार्ड में पालिका का सिल्वर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

बता दें कि स्कॉच एक थिंक टैंक ग्रुप है। जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, आर्थिक, विज्ञान, तकनीकी एवं शोध आदि को बढ़ावा देता है। इसके लिए यह ग्रुप हर साल समिट आयोजित करता है। इसमें विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को देश के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आज दोपहर को 69वें स्काॅच अवार्ड में नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने सेमीफाईनल को जीत फाईनल में प्रवेश किया। देर शाम को वर्चुअल कांफ्रेस के माध्यम से फाईनल विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें नगर पालिका मुनिकीेरेती-ढालवाला ने सिल्वर पुरस्कार प्राप्त किया।

अवार्ड के लिए पालिका की रिपोर्ट ईओ बद्री प्रसाद भट्ट ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि भविष्य में पालिका के कार्यों को डिजिटल किया जाएगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में उच्च श्रेणी पाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार भी मौजूद थे।

गंगा में रात को हुई राफ्टिंग, पुलिस ने की लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

एक तो एनजीटी के आदेश और दूसरा पर्यटन विभाग की गाइडलाइन तथा तीसरा स्थानीय पुलिस के निर्देश के बावजूद गंगा में रात को राफ्टिंग हुई। हैरान वाली बात यह है कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस मामले में राफ्टिंग कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर रही है।

दरअसल बीते बृहस्पतिवार की शाम करीब 7रू00 बजे मुनी की रेती पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही गंगा में राफ्टिंग भी हुई और शोर-शराबा भी। हैरान करने वाली बात यह है की पुलिस तक को भी इसकी खबर नहीं लग पाई। इस कारण अंधेरे में गाइड रात को पुलिस गेस्ट हाउस तक ले आया। इस हरकत से एक बात का तो साथ अंदेशा है कि पुलिस गाइडलाइन के बावजूद नियमों की धज्जियां अब भी उड़ रही हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष मुनी की रेती रामकिशोर सकलानी से बात की तो उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उक्त मामले से संबंधित वीडियो और फोटो उन्होंने मंगवा लिए हैं, संबंधित संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के सिफारिश की जाएगी।