मुनिकीरेती में वेंडिंग जोन बनने से अब व्यवस्थित रूप से लगेंगे रेहड़ियां

आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला ने जानकी पुल के समीप कुंभ मेला बस पार्किंग में बेतरतीब और अव्यवस्थित ढंग से लगने वाली फड़ व रेहड़ियों को हटाया। जिन्हें यहां बनाए गए वेंडिंग जोन शीघ्र ही व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाएगा।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व ईओ तनवीर मारवाह के निर्देशानुसार बुधवार को पालिका एवं पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम जानकी पुल के समीप कुंभ मेला बस पार्किंग में बेतरतीब व अव्यवस्थित ढंग लगी फड़ों व रेहड़ियों को हटाने के लिए पहुंची। टीम को देख फड़ व रेहड़ी विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई, आनन फानन में सभी अपना सामान समेटने लगे। इसके बाद बस पार्किंग व आसपास को पालिका व पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से खाली कराया।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यहां पार्किंग में बेतरतीब व अव्यवस्थित ढंग से लगने वाली बड़ों व रेहड़ियों को हटाया गया है। इनके कारण आए दिन यहां पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को जाम आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन्हें व्यवस्थित व क्रमबद्ध ढंग से लगाने के लिए यहां जानकी पुल के समीप वेंडिंग जोन बनाया गया। शीघ्र ही इन सभी को यहां बनाए वेडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा।

मोके पर सीओ नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाईं, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से नमामि गंगे के अंतर्गत आस्था पथ में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए गीला व सूखा कूड़ा और गंगा को स्वच्छ रखने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सहयोग व वोट करने की अपील की गई।

इस दौरान अधिशाषी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, अजय रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज, जेबीबी टेक्नोक्रैट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गंगा की तेज लहरों में बह रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया

स्वर्गाश्रम स्थित गंगा घाट पर हरियाणा का युवक गंगा में नहाने को उतरा। इस दौरान उसे तैराकी का शौक महंगा पड़ गया। देखते ही देखते युवक गंगा की तेज लहरों में बहने लगा। इस बीच मुनिकीरेती थाने से तैनात जल पुलिस ने मोटर बोट की मदद से उसे गंगा से सकुशल बाहर निकाला। युवक की पहचान 25 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम बोडियाकमालपुर, जिला रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई।

बचाव दल में जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, रविन्द्र तोमर, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी और बोट चालक अंकित कुकरेजा, चंद्रपाल नागर व राजेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।

मुनिकीरेती में मल्टीस्टोर पार्किंग का होगा निर्माण, बोर्ड बैठक में हुआ फैसला

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022-23 में होने वाला भवनकर सर्वे जीआईएस(जियोग्राफिक इंफोरमेशन सिस्टम) तकनीकी से होगा। इससे यहां भवनकर सटीक और पारदर्शी होने में काफी सहायता मिलेगी। पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि आगामी 31 मार्च 2022 को पूर्व में हुए भवनकर सर्वे को पांच वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। अप्रैल माह से भवनकर निर्धारण हेतु जीआईएस तकनीकी से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सर्वे से पालिका के भवनकर निर्धारण में और अधिक सुधारीकरण होगा। इसमें ड्रोन आदि उपकरणों की सहायता से यह सर्वे किया जाना है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने आगामी चार माह के भीतर उक्त सर्वे को पूरा करने हेतु निर्देशित किया, कहा कि जीआईएस तकनीकी से सर्वे के बाद क्षेत्रवासियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

मौके पर कर सभासद मीनू, सुभाष चौहान, बिन्नो चौहान, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेन्द्र सिंह सजवाण, विरेन्द्र सिंह चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, वरिष्ठ लेखालिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, जेई रूपेश भट्ट, लेखा लिपिक विवेक भंडारी आदि मौजूद थे।

बनेगा नाला गैंग
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रांतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर रखने हेतु शीघ्र ही अलग से नाला गैंग का निर्माण किया जाएगा। जिससे यहां आए दिन जमा होने वाली नालियों, सड़कों पर इकट्ठे होने वाले मिट्टी के ढेरों को तत्काल हटाया जा सकेगा। सोमवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि स्वच्छता के नाम से ही इस निकाय की प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान है। कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी आदि पाई जाती है तो इसके लिए सम्बन्धित कर्मी जिम्मेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।

वेंडिग जोन बनेगा
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत वेंडिग जोन बनाया जाएगा। जिससे जगह-जगह व विभिन्न चौक-चौराहों चौदह बीघा मंडी, जानकी पुल, रामझूला, ढालवाला आदि जगहों पर बेतरतीब लगने वाली रेहड़ियों से पालिका को निजात मिल सकेगी। इस हेतु सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।

बिना परमिशन के भरत घाट में न हो कार्यक्रम
अब बिना नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की परमिशन के आस्था पथ भरत घाट पर कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। बोर्ड बैठक में यहां बिना सूचना के होने वाले कार्यक्रमों पर समस्त सभासदों ने आपत्ति जताई, इसमें सर्वसम्मति से बिना परमिशन के यहां कार्यक्रम आयोजित न करने का निर्णय लिया गया।

पालिका क्षेत्र में बनेंगी मल्टीस्टोर पार्किंग
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंगों का निर्माण किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सम्बन्ध में शासन की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है। राजीव ग्राम पंचायत भवन, चौदह बीघा मंडी, सुमन पार्क ढालवाला, कुंभ मेला पार्किंग आदि जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएंगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर की चर्चा
पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट हेतु चर्चा की गई, इसमें कुल अनुमानित आय रूपए 16,38,83,426 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 का व्यय रूपए 15,25,10,000 सर्वसहमति से बोर्ड की ओर से अनुमोदित किया गया।

खारास्रोत पुलिया के समीप अवैध चरस के साथ युवक अरेस्ट


मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी क्षेत्र को मादक पदार्थ और शराब की तस्करी से मुक्त बनाने के लिए तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना के आधार पर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खारास्रोत पुलिया के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को पकड़ा। तलाशी लने पर उसके पास से चरस बरामद की गई।

इसे वह तस्करी कर मुनिकीरेती क्षेत्र में लाया था और उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। थाना निरीक्षक रितेश साह ने हत्थे चढ़े नशे के सौदागर की पहचान मुन्ना मिश्रा पुत्र उदयभान निवासी शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप कराई है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पार्किंग संचालक को मिले व्यवस्था सुधारने के निर्देश

मुनिकीरेती कुंभ मेला बस पार्किंग में अव्यवस्थाओं का हौव्वा पसरा देख नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह का पारा चढ़ गया। इस पर उन्होंने पार्किंग संचालक के विरूद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए उसे यहां बेहतर ढंग से व्यवस्था बनाने हेतु सख्त सख्त हिदायत दी।

शनिवार दोपहर को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के ईओ तनवीर मारवाह जानकी पुल, आस्था पथ, कुंभ मेला बस पार्किंग आसपास आदि क्षेत्रों का औचक करने निरीक्षण पहुंचे। इस दौरान ईओ को कुंभ मेला बस पार्किंग में अव्यवस्थाएं गंदगी, अव्यवस्थित ढंग से लगी रेहडियां व वाहन आदि नजर आए, जिस पर वह बिफर गए। उन्होंने तत्काल पार्किंग संचालक को मौके पर बुलाया और यहां अव्यवस्थाएं फैली होने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने पार्किंग संचालक के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की और पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूला। साथ ही पार्किंग संचालक को यहां बेहतर ढंग से व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद ईओ ने आस्था पथ और जानकी पुल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने रेहड़ी संचालकों से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन, डिस्पोजल, चम्मच आदि का प्रयोग न करने की अपील भी की। मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, लेखा लिपिक विवेक भंडारी मौजूद थे।

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के टैक्स विभाग ने भवनकर वसूली में शुरू की तेजी

नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत यदि आपने अपना भवनकर (हाउस टैक्स) अब तक जमा नहीं किया है, तो इसे आगामी 31 मार्च से पहले ही जमा करवा लें, अन्यथा भवनकर पैनल्टी के संग वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है, इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने भवनकर वसूली की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर मुनिकीरेती-ढालवाला निकाय का टैक्स विभाग तेजी से बकाएदारों के भवनकर की वसूली में जुट गया है। कर निरीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में इन बकाएदारों से वसूली की जा रही है, कर निरीक्षक ने बताया कि पालिका की ओर से पूर्व के बकाएदारों को फोन और नोटिस के माध्यम से बकाया भवनकर को जमा करने हेतु सूचित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च से पहले ही पूर्व के बकाएदार अपना भवनकर अवश्य जमा कराएं, अन्यथा भवनकर 10 प्रतिशत की पैनल्टी के संग वसूला जाएगा। बताया कि जनता की सुविधा हेतु भवनकर जमा करने के लिए पालिका कार्यालय में क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।

गंगा तट पर होली मिलन कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की ओर से होली मिलन समारोह धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। नगर पालिका मुनी की रेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी जी ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई व संस्था के सचिव एवं महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्ष श्री दिनेश डबराल ने ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं का स्वागत माला पहनाकर किया।

संस्था के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन दायिनी मां गंगा की निर्मलता व स्वच्छता बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। मां गंगा हमारी आस्था ही नहीं संस्कार व भारतीय संस्कृति की भी पहचान है। उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता निर्मलता व अखंडता को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य ही नहीं हमारी पूर्ण जिम्मेवारी भी है हमें गंगा के तटों के किनारे पौधारोपण के साथ-साथ सब को जागरूक करना है जिससे पर्यावरण भी शुद्ध हो सके।हम अपने जन्मदिन वह किसी भी प्रकार के आयोजन में पौधारोपण जरूर करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमल सिंह राणा ने कहा कि आज जहां महिला पुरुषों से आगे बढ़कर कार्य कर रही है वहीं आज महिलाएं गंगा की स्वच्छता के लिए भी निरंतर निस्वार्थ भाव से मां गंगा की सेवा कर रही है हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे हमें मातृशक्ति से सीखना चाहिए हर संभव संस्था एवं महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती को सहयोग एवं स्वच्छता के लिए सदैव साथ मिलकर कार्य करने को विश्वास दिलाया।

श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल ने कहा कि आज समिति द्वारा महिलाओं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्य पर्यावरण व नारी शक्ति को साथ लायेंगे एवं जन जागरण के माध्यम से गंगा आरती में आए हुए श्रद्धालुओं को गंगा की निर्मलता एवं स्वच्छता के लिए जागरूक भी फैलेगी। आज संस्था ने गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी गंगा प्रेमियों को सम्मानित किया। सभी का आभार प्रकट करते हुए समय-समय पर गंगा को स्वच्छता अभियान, श्रमदान और निर्मल बनाने के लिए संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर संस्था ने सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षक में पूरा जीवन समर्पित कर चुके पर्यावरणविद श्री एम एन मिश्रा को सम्मानित करते हुए पुष्प हार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गंगा भक्त निर्देशक सोनल पांड्या ने लोगों से पौधरोपण कर उसका संरक्षण करने की अपील करते हुए कहा वृक्ष न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हम पेड़ पौधे, नदी को स्वच्छ रखकर वातावरण को बेहतर बना सकते हैं।

पांड्या ने कहा इस बात की तत्काल आवश्यकता है कि प्रदूषित पानी को स्वच्छ करने के सस्ते तरीके ढूंढ़े जाएं। कम लागत की तकनीक विकसित हो। पानी रिसाइकिल होकर पुनः उपयोग लायक बन सके। कचरे के उपयोग कम लागत की तकनीक से विकसित हो।
इस अवसर पर गंगा भक्त निर्देशक सोनल पांड्या, शांति सिंह, डॉक्टर ज्योति शर्मा, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, सरोज देवी, वंदना देवी ,सुनीता देवी, रीता देवी, सुनीता आप जरा बताना हर्ष पाल मिश्रा आरती चौतन्य उमाया चौतन्य आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कमल सिंह राणा संस्था के अध्यक्ष दिनेश डबराल, संस्था के सचिव महंत रवि प्रपन्नाचार्य, संस्था के ललित पवार, अशोक क्रेजी, गंगा आरती ट्रस्ट के प्रवक्ता हरिओम शर्मा, ज्ञानी जी, सत्येंद्र चौहान, ललित पवार, मनोज मालासी आदि लोग उपस्थित थे।

ढालवाला के नागरिकों ने पेयजल निगम के विरूद्ध किया प्रदर्शन


ढालवाला के आनंद विहार स्थित पेयजल निगम कार्यालय में मुनिकीरेती नगर पालिका के सभासदों के साथ क्षेत्रवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभासद विरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ढालवाला में बीते तीन सालों से विश्व बैंक परियोजना के तहत पेजयल विभाग के कार्य चल रहे हैं। लेकिन इन कार्यों में देरी की जा रही है। विभाग ने क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं।

कहा कि आए दिन लोग सड़कों पर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन विभाग ने यहां अपने कार्य अधर में लटका रखे हैं। इससे यह सड़कें नहीं बन पा रही हैं। ढालवालावासी बीते तीन साल से पेयजल विभाग के कार्यों से परेशान हैं। कहा कि अगर जल्द ही कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

प्रदर्शन में सभासद विरेंद्र सिंह चौहान, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, राजेंद्र सिंह थलवाल, सत्येश्वर उनियाल, राजेश बिष्ट, रोहित गोदियाल, मदन कुड़ियाल, देवेंद्र उनियाल, शैलेंद्र चमोली आदि शामिल रहे।

शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर पालिका और नगर निगम ने मिलकर की गंगा किनारे सफाई


निदेशक शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर नगर पालिका मुनीकीरेती और नगर निगम ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से गंग किनारे स्वच्छता अभियान चलाया।

गंगा नदी किनारे स्थित एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट के पास एकत्रित कूड़े की सफाई के लिए अपशिष्ट की सफाई संयुक्त टीम के साथ की गई।
इस मौके पर एक टन कूड़ा एकत्रित कर प्लांट में निस्तारण को भेजा गया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार, सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, मुनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.