निर्धन बच्चों के प्रशिक्षण के वालंटियर्स को श्री गंगा सभा ने किया सम्मानित

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में त्रिवेणी घाट पर निर्धन बच्चों का पिछले सात दिन का प्रशिक्षण शिविर का असर आज देखने को मिला। ट्रस्ट की ओर से सोमवार की शाम त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सात दिन में प्रशिक्षण पाए बच्चों की पेटिंग को आम जनता के लिए रखा गया। सांध्यकालीन गंगा घाट पर पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी को न सिर्फ अवलोकन किया, बल्कि पेंटिंग और नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की। व्यापारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि नीरजा देवभूमि ट्रस्ट लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, इस ट्रस्ट में निर्धनों, दिव्यांगों की मदद भी की आर्थिक रूप से मदद भी की जाती है, तो प्रत्येक शुक्रवार को अपना रोटी बैंक के जरिए जरूरतमंद व भिक्षुक प्रवृत्ति के लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, इसके अलावा ट्रस्ट ने जो निर्धन बच्चों को पेटिंग, नैतिक व्यवहार, दैनिक दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया है, वह सराहनीय है।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी में बच्चों ने पेंटिंग के जरिए नदी घाटों पर सफाई, पेड़ न काटने का संदेश, कचरे की गाड़ी, कूड़ा डस्टबिन में डालने संबंधी जागरूकता संदेश, कोरोना से बचना है तो मास्क पहनें, मास्क पहना व्यक्ति आदि का संदेश दिया। इस मौके पर श्री गंगा सभा ने कृष्णा दास, संदीप, भूमिका जायसवाल, याशिका जायसवाल, निशा सोनी, तन्वी, सोनिया, सोनाली खत्री, साक्षी रावत, मीनाक्षी डबराल, कविता, प्रवेश, राहुल, मन्नु, रानी, अमित जायसवाल, रीना जायसवाल वालंटियर्स को सम्मानित किया। आप को बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

इस मौके पर श्री गंगा सभा की ओर से नरेश चैहान, रमन शर्मा, विजेंद्र शर्मा, शिवेंद्र ध्यानी, लक्ष्मी नारायण, विनोद अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, धीरेंद्र जोशी, राहुल शर्मा, डीपी रतूड़ी, ट्रस्ट की ओर से नुपूर गोयल, मनीष अग्रवाल, आचार्य संतोष व्यास, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने 76 वर्षीय दिव्यांग को उपलब्ध कराई व्हीलचेयर

अब दिव्यांग धन बहादुर को दैनिक दिनचर्या में दिक्कत नहीं आएगी। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने दिव्यांग धन बहादुर को व्हीलचेयर भेंट की। आईडीपीएल निवासी धन बहादुर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण व्हीलचेयर खरीद पाने में असमर्थ थे, इस बात की जानकारी स्थानीय निवासी अमित जायसवाल ने ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को दी। नीरजा ने दिव्यांग धन बहादुर से मुलाकात कर वास्तविक हालात जाने।

धन बहादुर ने नीरजा गोयल को बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था इस कारण उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत थी मगर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह व्हीलचेयर खरीद पाने में असमर्थ थे इसके चलते वह दैनिक कार्य भी नहीं कर पा रहे थे । इसके बाद आज 02 नवम्बर 2020 को ट्रस्ट ने धन बहादुर को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई है। मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल भी मौजूद रही।

निर्धन बच्चों की मदद करने पर हेमलता दीदी को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने किया पुरस्कृत

टीबी से पीड़ित बच्चों के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को पोषण आहार उपलब्ध कराने वाली हेमलता दीदी को नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने सम्मानित किया। राजकीय अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में हेमलता दीदी को ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को पोषण आहार की किट भी वितरित की गई।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने कहा कि हेमलता दीदी कई वर्षों से ऐसे निर्धन बच्चों के लिए काम कर रही हैं जो टीबी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इलाज भी सही से नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि हेमलता दीदी वर्षों से प्रत्येक बृहस्पतिवार राजकीय चिकित्सालय में आ रही है। वह एक एनजीओ से जुड़ी हुई है और वह टीबी से ग्रस्त बच्चों को प्रत्येक सप्ताह पोषण किट उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा अन्य कार्यों में भी मदद करती हैं। वर्तमान में हेमलता दीदी करीब 25 बच्चों के लिए कार्य कर रही है।

नीरजा ने बताया कि हेमलता दीदी के इस पुनीत कार्य को देखते हुए ट्रस्ट ने उन्हें सम्मानित किया है। बताया कि हेमलता दीदी ने लॉक डाउन के दौरान भी इन बच्चों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराए थे। इस दौरान 25 बच्चों को पोषण आहार किट वितरित की गई है। इस मौके पर नूपुर गोयल, आशु तथा दिवाकर मिश्रा भी उपस्थित रहे।

हाथरस की घटना शर्मनाक, आरोपियों को मिले कठोर सजाः नीरजा

त्रिवेणी घाट पर हाथरस पीड़िता मनीषा वाल्मीकि को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मौन रखकर व ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की गई।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने हाथरस घटना को शर्मनाक बताया। कहा कि मामले की किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जरूरत है तो पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने और न्याय दिलाने की। उन्होंने कहा कि गैंगरेप के आरोपियों को ऐसा सजा मिलनी चाहिए जो एक मिसाल बने और भविष्य में किसी भी बेटी व बहन के साथ ये घटना न हो।

उन्होंने कहा कि रेप जैसी घटना देशभर में बढ़ रही है। इसके लिए सांसदों को आगे आना चाहिए और एक ऐसा कानून बनाने की पैरवी करनी चाहिए। जिससे ऐसी घटना को अंजाम देने वालो के भीतर भय बने। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर पीड़िता की आत्मशांति की कामना की गई।

इस अवसर पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल, ट्रस्ट सदस्य मनीष अग्रवाल, अंशुल, दिवाकर मिश्रा, आचार्य संतोष व्यास, शिवानी गुप्ता, विकास, डीपी राठौड़ी, आशू, सूरज रतूड़ी, अमित जायसवाल आदि मौजूद थे।