नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बालिकाओं को उपलब्ध कराया निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले 15 दिनों से निशुल्क चल रहे मेहंदी प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर समाजसेविका चारू माथुर कोठारी उपस्थित रहीं। इस दौरान निशुल्क प्रशिक्षण पाने वाली 16 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र भी सौंपे गए। साथ ही प्रशिक्षण देने वाली अनिशा साहू और बबीता को भी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समाजसेविका चारू माथुर कोठारी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाजहित में लगातार कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण से निश्चित रूप से बालिकाओं को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। उन्होंने सभी प्रशक्षिण पाने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि 15 दिन पूर्व निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें शीशमझाड़ी, मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर के निर्धन परिवारों की बालिकाओं को उनकी रूचि के जरिए मेहंदी प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि 15 दिन चले शिविर में 16 बालिकाओं ने मेहनत के जरिए सभी तरह का कोर्स संपन्न किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। साथ ही रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से भी भविष्य में इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर एसके पाठक, पूर्णिमा पाठक, हरीश आनंद, डीपी रतूड़ी, मनोज गुप्ता, कुसुम जोशी, राजेंद्र जोशी, शिखा पाल, मंजू देवी, अनीशा साहू, बबीता, नुपूर गोयल आदि उपस्थित रहे।

दिव्यांग 12 वर्षीय बच्ची को नीरजा गोयल ट्रस्ट ने दी व्हील चेयर

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने 12 वर्षीय दिव्यांग बच्ची को व्हील चेयर प्रदान की है। ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी 12 वर्षीय बिटिया के परिजनों की आर्थिक स्थिति सही न होने पर व्हील चेयर लेने में असमर्थ थे।
बताया कि ट्रस्ट ने परिवार की आर्थिक स्थिति और बच्ची की कंडीशन को देखते हुए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई।

ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल जी ने बताया की ट्रस्ट ऋषिकेश क्षेत्र में हर संभव सहायता करने तत्पर रहता है। फिर चाहे हो किसी भी निर्धन व्यक्ति की सेहत को लेकर, चाहे निर्धन लोगों में भोजन कराना हो, व्हीलचेयर प्रदान करनी हो, दिव्यन्ग्जनों को प्रोत्साहित करना है।

ट्रस्ट समाज में रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों की सहायता के लिए सदेव तत्पर रहता है

नीरजा देवभूमि चौरिटेबल ट्रस्ट ने शुरु किया निःशुल्क शिक्षण संस्थान

नीरजा देवभूमि चौरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के लिए निशुल्क शिक्षण संस्थान की शुरुआत की है। आज शिक्षण संस्थान के शुरुआत में किया गया सहयोग वीरेंद्र गुसाईं द्वारा किया गया। राजेंद्र सिंह गुसाईं ट्रस्ट मैं सहयोग अपने माता की याद मैं किया करते हैं। ट्रस्ट ने इस शिक्षण संस्थान को निर्धन वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क संचालन किया है। जिसमें बच्चों को प्राइमरी से पांचवी कक्षा तक ट्यूशन, क्रीडा और विभिन्न प्रकार की कला सिखाई जाएगी। जिससे बच्चों को आगे चलकर अपने फ्यूचर को लेकर ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने कहा ट्रस्ट का सदैव यही प्रयास रहा है कि समाज के निर्धन वर्ग के लोगों और उनके बच्चों को कभी किसी परिस्थिति में किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान मुख्य अतिथि भरत मन्दिर के महंत वत्सल, हरिशानन्द, कार्यक्रम की अध्यक्षता डीबीपीएस रावत, पूर्व प्रधानाचार्य अजय शर्मा, डीपी रतूड़ी, रीणा शर्मा पार्षद, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट पार्षद, भावना सिंधी अध्यक्ष सिंधी लेडीज क्लब, ट्रस्ट सहसंस्थापक नूपुर गोयल, सीमा खुराना, मनप्रीत, मनजीत, प्रिंस गुप्ता, कमल, सोनी ध्रुव, खुशी, दुर्गेश, आशु, उषा चौहान, पूनम, आचार्य सन्तोष व्यास, मनोज गुप्ता, सुनील थपलियाल, वरुण जैन, अध्यापिका शिखा पाल, मंजू द्वारा बच्चों को अध्ययन कराया जाएगा।

बागेश्वर के दिव्यांग युवक को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने उपलब्ध कराई व्हील चेयर

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बागेश्वर निवासी दिव्यांग युवक को व्हील चेयर उपलब्ध कराई है। युवक के बांये पैर में इंफेक्शन होने के कारण उसे काटना पड़ा था।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि बागेश्वर निवासी विनोद राम परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने कारण दिल्ली में किसी तरह लघु कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। लॉकडाउन में नौकरी छूट जाने के बाद उनके बांये पैर में इंफेक्शन हुआ। विनोद राम किसी तरह ऋषिकेश पहुंचे। यहां एम्स अस्पताल में उनका लंबा इलाज चला। उनके पास दो वक्त की रोटी खाने और रहने के लिए रूपयों तक का इंतजाम नहीं था।

नीरजा ने बताया कि इसी बीच देवदूत बनकर पूर्व प्रधान वीरपुर खुर्द गिरीश चंद सोरठा जी ने अपने यहां विनोद राम की स्थिति को देखते हुए शरण दी। बताया कि इलाज के दौरान इंफेक्शन ज्यादा होने के कारण एम्स में डॉक्टर्स को उनका बायां पैर काटना पड़ा। पूर्व प्रधान गिरीश चंद और उनके साथी आलोक गुप्ता जी ने उनके लिए व्हील चेयर के संबंध में ट्रस्ट को अवगत कराया।

बताया कि नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विनोद राम को व्हील चेयर की व्यवस्था कर भेंट की गई है। ट्रस्ट की ओर से विषम परिस्थितियों में तीन माह तक विनोद राम को आश्रय देने वाले पूर्व प्रधान का आभार जताया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नुपूर गोयल भी उपस्थित रहीं।

10 वर्षीय बच्चे को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने व्हीलचेयर दी

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक 10 वर्षीय बच्चे को कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश में व्हीलचेयर उपलब्ध कराई है।
नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट को जब यह मालूम हुआ की बच्चे के दोनों पैर खराब है और वह चल नहीं सकता और घर से बाहर आना जाना हो या बच्चों के बीच खेलना तो उसे अपने घर के अंदर ही रहने को मजबूर रहना पड़ता है। तो ट्रस्ट ने बच्चे को एक व्हीलचेयर देने का निश्चय किया, जिससे बच्चे की माँ को बच्चे को कहीं लाने ले जाने में दिकत न हो।
बच्चे के पिता और माता मजदूरी करते है, कहीं ले जाना होता है तो गोदी में ले जाती है। ट्रस्ट ने परिवार की आर्धिक स्थिति को देखते हुए सहयोग का हाथ बढाया। वहीं, व्हीलचेयर पाकर बच्चे के परिजन ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की तरफ से बच्चे का हैंडीकैप सर्टिफिकेट बनवाने में भी उसकी मदद की गई जिससे बच्चे को हर महीने पेंशन का लाभ मिल सके। इस मौके पर ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल, सह संस्थापक नूपुर गोयल उपस्थित रहे।

देहरादून हॉफ मैराथन 2022 में नीरजा गोयल ने किया प्रतिभाग

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट संथापक व पैरा इंटरनेशनल प्लेयर नीरजा गोयल और ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल ने देहरादून में आयोजित देहरादून हॉफ मैराथन 2022 में प्रतिभाग किया।
देहरादून हॉफ मैराथन 2022 का पैसिफिक मॉल देहरादून में किया गया, इसमें 5, 10 और 21 किमी का मैराथन रखा गया था, जिसमें लगभग 500 सामान्य लोगों के कुछ दिव्यांग महिलाओं में नीरजा गोयल प्रथम स्थान (ऋषिकेश), शिवा द्वितीय स्थान एवं प्रियंका गर्ग तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। मैराथन को डीआईजी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाई। गौरतलब है कि ऋषिकेश से नीरजा गोयल ने लगातार पांचवी मैराथन में प्रतिभाग किया है।

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने चिल्ड्रन डे पर 50 बच्चों को सामग्री दी

आज 14 नवंबर को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन वर्ग के 50 बच्चों को स्टेशनरी, कुरकुरे, लेस और पेस्ट्री वितरण कर मनाया चिल्ड्रन डे।
इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल जी द्वारा बच्चों को अच्छे कार्य करने और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल, कुसुम गोयल, मीडिया प्रभारी दिवाकर मिश्रा, आशु, ध्रुव, सोनिया, अक्षरा, गार्गी, विपिन, सचिन आदि उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने नीरजा देवभूमि चौरिटेबल ट्रस्ट को एक लाख रुपये देने की घोषणा की

नीरजा देवभूमि चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना काल के दौरान जिन लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन लोगों का सम्मानित किया। इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने ट्रस्ट को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा है कि ट्रस्ट द्वारा जनहित के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। विस अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों ने जान की बाजी लगाकर कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता की और अनेक लोगों को कोविड-19 से बचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा है कि इस दौरान शहर की स्वच्छता बनाने के लिए पर्यावरण मित्रों ने अथक प्रयास किया उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। चिकित्सक, पुलिसकर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर ने कोरोना कॉल के दौरान पीड़ित लोगों की सहायता कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की।
विस अध्यक्ष ने कहा कि नीरजा देवभूमि चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने के कार्य किए जाते हैं। ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान करना भी सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 13 हजार से अधिक लोगों को कोरोना काल के दौरान राशन किट एवं हजारों लोगों को आर्थिक सहायता दी जबकि 61 हजार लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया।
इस मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, कुंवर सिंह रावत, पीडी रतूड़ी, पंकज गुप्ता, विनोद कुमार द्विवेदी, आरसी भट्ट, हरीश आनन्द, भावना, आयुषी, मनप्रीत छाबड़ा, मंजीत कौर, ललित मनचंदा, गीता मनचंदा, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, जितेंद्र बिष्ट, मुकेश अग्रवाल अंजना सैनी, ज्योतिषचार्य दया कृष्ण, प्रधानाचार्य दून इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल डॉ तनुजा पोखरियाल, अध्यापिका सीता रावत, नीरजा देवभूमि चौरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षक कुसुम गोयल, संस्थापक सुश्री नीरजा गोयल, कोषाध्यक्ष सुश्री नूपुर गोयल, समाजसेवी पंकज गुप्ता, कुंवर सिंह रावत, मुकेश अग्रवाल, रंजन अंथवाल, नरेंद्र खुराना, आचार्य संतोष व्यास, कमल चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी दिवाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील थपलियाल ने किया ।

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय न्यूरो थेरेपी व स्वास्थ्य जांच शिविर का आज समापन हो गया। समापन दिवस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वास्थ्य की जांच कर रही टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लक्ष्मण झूला रोड स्थित कबीर चैरा में आयोजित शिविर में मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, शीशम झाड़ी 14 बीघा आदि जगहों से 110 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनकी निशुल्क न्यूरो थेरेपी और रक्त जांच की गई।

दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कबीर चैरा आश्रम के महंत कपिल मुनि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नीरजा गोयल ऐसे लोगो के लिए उदाहरण है जो सम्पन्न होने के बाद भी दरियादिल नहीं होते। नीरजा से ऐसे लोगो को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सक की टीम को बिना दवाई उपचार करने पर बधाई दी। कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, जिसे नीरजा ट्रस्ट बखूबी निभा रहा है। उन्होंने नीरजा गोयल को सामाजिक कार्यो के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य की जांच कर रही टीम को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

महंत कपिल मुनि ने कहा कि जरूरत मंद लोगों के लिए समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाने चाहिए। जिससे निर्धन वर्ग को लाभ मिलता है, साथ ही मानव सेवा करने का मौका भी मिलता है।

ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का यह पहला आयोजन था। उन्होंने इसकी सफलता को देखते हुए पुनः स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की घोषणा की। मौके ओर उन्होंने निराश्रित गौवंश के लिए भी काम करने की बात भी कही।

न्यूरो थैरेपिस्ट देवेंद्र आहुजा ने लोगो को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मौके पर मोटापे, गैस की दिक्कत, माइग्रेन की दिक्कत, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द आदि की थेरेपी की गई। उन्होंने थेरेपी कराने पहुंचे लाभार्थियों को मांसाहार का उपयोग खाने में ना करने की भी सलाह दी।

डॉक्टर सुनील थपलियाल के संचालन में आयोजित शिविर में ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल, वरुण जैन, डीपी रतूड़ी, रवि जैन, स्पर्श गंगा अभियान की सदस्य सरोज डिमरी, व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, भाजपा नेता कपिल गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, भूपेंद्र राणा, बीना जोशी, गीता मित्तल, बलराम शाह, मनोज गुप्ता, शाकुंतला व्यास, हरीश आनंद, संतोष व्यास, कमल चतुर्वेदी, सुभाष, आशु, ध्रुव, दिवाकर मिश्रा, भावना सिंधी, अन्नू आदि मौजूद रहे।

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुआ निशुल्क न्यूरो थैरेपी शिविर

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज दो दिवसीय न्यूरो थेरेपी शिविर का गन्ना एवं चीनी उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) भगतराम कोठारी, ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने संयुक्तरुप से शुभारंभ हुआ।

लक्ष्मण झूला रोड स्थित कबीर चैरा में आयोजित शिविर में मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, शीशम झाड़ी 14 बीघा आदि जगहों से 75 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनकी निशुल्क न्यूरो थेरेपी और रक्त जांच की गई।

राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि ट्रस्ट सामाजिक कार्यो को बड़ी तन्मयता के साथ कर रहा है। वास्तव में जरूरतमंदों को ट्रस्ट की ओर से लाभ मिल रहा है। उन्होंने ट्रस्ट को हर संभव मदद का आश्वासन भी किया।महंत वत्सल शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट ने पहली बार मेडिकल कैम्प आयोजित किया है, जो सराहनीय है।

ट्रस्ट के संस्थापक नीरजा गोयल ने बताया कि समाज में आए दिन उच्च रक्तचाप और विभिन्न प्रकार की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। यहां तक कि कई लोगों को अपने ब्लड ग्रुप तक की जानकारी नहीं है, ट्रस्ट की ओर से निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि शिविर रविवार को भी आयोजित रहेगा। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

न्यूरो थैरेपिस्ट देवेंद्र आहूजा ने शिविर में पहुंचे लाभार्थियों को आवश्यक सुझाव दिए। बताया कि एक स्वस्थ आदमी के लिए दिन में करीब 2 लीटर पानी अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों को खट्टी वस्तुएं ना खाने की सलाह दी। उन्होंने खाने के बाद करीब 1 घंटे के भीतर पानी का उपयोग ना करने तथा सीधे होकर लेटने की सलाह दी। वही न्यूरो थेरेपी कराने पहुंचे लाभार्थियों को उन्होंने मांसाहार का उपयोग खाने में ना करने को कहा।

डॉक्टर सुनील थपलियाल के संचालन में आयोजित शिविर में ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल, डीपी रतूड़ी, समाज सेविका सीमा खुराना, निर्मला उनियाल, रीना जोशी, कुसुम जोशी, बलराम शाह, मनोज गुप्ता, हरीश आनंद, संतोष व्यास, कमल चतुर्वेदी, सुभाष, आशु, ध्रुव, दिवाकर मिश्रा, रंजन अंथवाल, पूनम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।