सहमति से चुने जायेंगे पदाधिकारी, संगठन चुनाव को लेकर चर्चा

कांग्रेस ने पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए संगठन चुनाव की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी अजय दांतरे ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और एक प्रतिनिधि और ब्लॉक में छह प्रतिनिधि चुने जाएंगे। चयन आम सहमति या चुनाव के माध्यम से होगा।
रविवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर बैठक में जिला चुनाव अधिकारी अजय दांतरे ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। बताया कि पहले बूथ कमेटी के चुनाव होंगे। इसमें एक अध्यक्ष और एक प्रतिनिधि चुना जाएगा। उसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के चुनाव में छह प्रतिनिधि चुने जाएंगे, इसमें से एक पीसीसी प्रतिनिधि बनेगा। यही प्रतिनिधि प्रदेशस्तरीय चुनाव में हिस्सा लेंगे।
दांतरे ने बताया कि सांगठनिक चुनाव में कांग्रेसी परंपरा के अनुसार आम सहमति बनाने का प्रयास होगा और सबको साथ लेकर चला जाएगा। फिर भी जरूरत पड़ी तो चुनाव भी कराया जाएगा। बैठक में मौजूद कांग्रेसियों ने आम सहमति से चुनाव कराने का भरोसा दिलाया।
मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, लल्लन राजभर, देवेंद्र रावत, पार्षद मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, चंदन पवार, महिला कांग्रेसाध्यक्ष सरोज देवराणी, मधु जोशी, अभिषेक शर्मा, उमा ओबरॉय, नंदकिशोर जाटव, रकम पोखरियाल, राजपाल सिंह, परमेश्वर राजभर, प्रवीण जाटव, अशोक शर्मा, शुभम सारस्वत, राजकुमार तलवार, जगमीत सिंह, विजेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस का आरोप-डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल

कांग्रेसियों ने सोमवार को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने पुतला फूंककर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा, कि सरकार जान बूझकर जनविरोधी नीतियों से जनता को प्रताड़ित कर रही है।
सोमवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन के सामने कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने बाजू में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में चल रहे हैं और विकास एक जगह ही रुका पड़ा है। कहा कि भाजपा युवाओं को रोज़गार दिलाने में नाकाम रही है और दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार का सपना दिखाने वाली भाजपा ने युवाओं से रोज़गार छीनने का कार्य किया है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, विजयपाल रावत, सुधीर राय, सरोज देवराड़ी, विमला रावत, मधु जोशी, रामकुमार, बलबीर रोतेला, चंदन पंवार, त्रिलोकीनाथ तिवारी, नंदकिशोर जाटव, रोशनी देवी, उमा ओबरॉय, सतीश शर्मा, सिंहराज पोसवाल, राहुल रावत, इमरान सैफी, विनोद कुलियाल, मालती तिवारी, मुकेश वत्स, जुगल किशोर, जैनतमा भट्ट, सुरती भंडारी, सावित्री देवी, बूरहॉन अली, मीना रस्तोगी, ओमप्रकाश, मदन लाल, राजेंद्र कोठारी, जतिन जाटव, विकास जाटव आदि शामिल रहे।

सुबोध बोले-व्यापारियों ने जुझारू व्यक्तित्व को अध्यक्ष बनाकर दिया समझदारी का परिचय

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के शपथ ग्रहण समारोह एक होटल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सलाहकार परिषद के चेयरमैन अनिल गोयल ने की। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजपाल खरोला विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ललित मोहन मिश्र को व्यापारियों ने चुना है एक जुझारू व्यक्तित्व को आपने अपना अध्यक्ष बनाकर समझदारी का परिचय दिया है निश्चित रूप से व्यापार मंडल मजबूत होगा और प्रदेश सरकार व्यापारियों के प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार करेगी। ऐसा आश्वासन काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल गोयल ने कहा की प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पूरे प्रदेश में 376 इकाइयां कार्यरत हैं और सभी प्रदेश पदाधिकारी एक एक इकाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों की लड़ाई मजबूती से लड़ते रहे हैं ऋषिकेश में भी प्रत्येक स्थिति में प्रदेश का संगठन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ हमेशा खड़ा है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी को प्रदेश के महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा जी ने विधिवत शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा।

अधिकारी जांच के नाम पर नहीं कर पाएगा उत्पीड़न- मिश्र
शपथ लेने के उपरांत व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि, आम चुनाव के बाद नगर में व्यापार मंडल और अधिक मजबूती से उभरा है और निश्चित रूप से शासन प्रशासन तक व्यापारियों की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने में हम सक्षम होंगे और कोई भी अधिकारी जांच के नाम पर कार्यवाही के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा ऐसा आश्वासन ललित मोहन मिश्र ने दिया।
इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, चमोली जिलाध्यक्ष माधव सेमवाल, रूड़की से जिला प्रभारी प्रमोद जौहर, हरिद्वार से कैलाश केशवानी, दून महानगर अध्यक्ष विपिन नागलिया, जितेंद्र अग्रवाल,राजेश अग्रवाल नितिन गुप्ता, मानव जौहर, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, विजय लक्ष्मी भट्ट, मनीष शर्मा, राकेश सिंह, विजय लक्ष्मी शर्मा, जगत नेगी, गिरिराज गुप्ता, मनोज कालरा, अनुज जैन आशु दंग, राजेश मनचंदा, मनोज शर्मा, नरेंद्र मैनी, जोगेंदर कुमार, कपिल गुप्ता, अजय गर्ग, दीपक जाटव, ज्योति प्रकाश शर्मा, सुनील प्रभाकर, हितेंद्र पंवार आदि शामिल रहे।

ट्रांसफार्मर से टकराकर आदमी ने तोड़ा दम, स्थानीय लोगों ने रेलवे के खिलाफ की नारेबाजी

25 अक्टूबर की रात 38 वर्षीय प्रदीप पाल पुत्र चंद्रभान की पुराना रेलवे स्टेशन के पास सड़क के बीचों बीच बने ट्रांसफार्मर से टकराकर मौत हो गई। प्रदीप पाल ढालवाला से काम कर अपने बनखंडी स्थित घर लौट रहे थे। घटना उक्त तिथि को रात्रि करीब नौ बजे के आसपास की है।

26 अक्टूबर को भाजपा नेता व पूर्व जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पाल (मृतक का बड़ा भाई) ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और रेलवे के तीन अधिकारियों अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अधीक्षक अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने तीनों अधिकारियों के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं इससे पूर्व दिनभर बनखंडी तथा स्थनीय लोगों ने मार्ग को बंद कर जाम लगाया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।

दरअसल ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (पुराना) में रेलवे द्वारा नई सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन पुराने रास्ते (सड़क) को समय-समय पर बैरीगेटिंग लगाकर बंद कर दिया जाता है। इस मार्ग पर हजारों वाहन दिन-रात सफर करते है। रेलवे द्वारा निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन सारा ट्रेफिक नए रास्ते (सड़क) में डाल दिया गया है। यहां सुरक्षा के कोई मानक नहीं अपनाये जा रहे है। इस सड़क पर लाईट आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सड़क के बीचों बीच बहुत बड़ा ट्रांसफार्मर भी है। बिना हटाये इस मार्ग पर ट्रेफिक डायवर्ट करना स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जबकि क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे अधीक्षक को दुर्घटना की आंशका के चलते पूर्व में कई बार अवगत कराया है।

कमिश्नर के आदेश पर व्यापारी नेता के कांपलेक्स की तीसरी मंजिल सील

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर बहुमंजिला भवन के तृतीय तल को सील किया है। एमडीडीए की कार्रवाई से नगर के अन्य बिल्डरों में भी खलबली मची रही।
बुधवार को एमडीडीए के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में टीम रेलवे रोड पहुंची। यहां पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की सीलिंग के आदेश पूर्व में ही जारी हुए थे। इस पर अमल करते हुए एमडीडीए टीम ने रेलवे रोड स्थित ललित मोहन मिश्रा की निर्माणाधीन बिल्डिंग के तृतीय तल को सील किया। एई सुधीर गुप्ता ने बताया कि बीती तीन जुलाई को भी सील की कार्रवाई को टीम पहुंची थी। मगर, ललित मोहन मिश्रा की ओर से उक्त मामले में कमिश्नर से स्टे होना बताया था। इसके चलते टीम वापस लौट गई थी। बताया कि मंगलवार की शाम को कमिश्नर की ओर से उन्हें पत्र मिला। ‌इस पत्र में बिल्डिंग के दो तल का नक्शा पास होना बताया गया है, जबकि तृतीय तल का नक्शा नहीं होना बताया गया था। इसके चलते टीम ने बुधवार को मौके पर जाकर तृतीय तल को सील कर दिया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान, प्राधिकरण की टीम में जूनियर इंजीनियर पीपी सिंह, सुपरवाइजर महावीर, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.