छिद्दरवाला में सड़क पार करते समय ट्रक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छिद्दरवाला चौक के पास हादसा हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे घायल बुर्जुग को 108 आपातकालीन सेवा से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस दौरान प्रत्यशदर्शियों से हादसे की जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक 62 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र स्व. स्वरूप सिंह निवासी छिद्दरवाला में यहां पर रिश्तेदार के पास आया था। वापसी के दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें ट्रक मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

दो घरों पर पड़ी चोरों की नजर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि शशिभूषण तिवारी पुत्र स्व. विश्वनाथ तिवारी निवासी जागृति विहार हरिपुरकलां (मोतीचूर) ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह 13 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ अपने पुत्र के पास देहरादून गए थे। 15 फरवरी को पडोसी ने उनके फोन पर चोरी होने की सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पाया कि शिकायतकर्ता के घर के सामने के गेट व अंदर के कमरे का ताला टूटा पडा था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि एक अन्य जगह पर भी चोरी होने की सूचना मिली है।

रायवाला में नाबालिग युवती की जहर खाने से मौत


रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि कनखल थाना पुलिस ने मामले की सूचना दी। बताया की सत्यमित्रानंद आश्रम, हरिपुरकलां की छात्रा प्रीति निवासी हिम्मपुर-गहराना, अवागढ़, यूपी हाल निवासी जगदीश आनंद आश्रम, हरिपुरकलां की संदिग्ध हालात में जहर खाने से अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।

गंगा के तेज बहाव में तीन महिला डूबी

रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीता कुटीर घाट पर रविवार सुबह नहाते समय तीन महिलाएं गंगा के तेज बहाव में बहने लगी। सूचना पर जल पुलिस और आपदा राहत टीम ने उनकी तलाश को गंगा सर्च ऑपरेशन चलाया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि रविवार को गीता कुटीर घाट पर तीन महिलाएं स्नान करने के लिए गंगा में पहुंची थी। इस दौरान गंगा के तेज धारा में वह लोग बहने लगे। लोगों की सूचना मिलने पर जल पुलिस और आपदा राहत दल की टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

राह चलती महिला से मोबाइल लूटा, तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा

गुर्जर धर्मशाला मोतीचूर रायवाला निवासी महिला अमन शर्मा पत्नी रघुनाथ शर्मा ने रायवाला थाने में बताया कि स्कूटी सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल लूट लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल के आसपास 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद एक शख्स को मुखबिर ने पहचान लिया, जिसे उसके हरिद्वार स्थिति घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के नाम लिए, जिन्हें गीतापुर कुटीर हरिपुरकलां से पास से स्कूटी के साथ अरेस्ट किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों ही नशे के आदी हैं और नशे के लिए ही चोरी की घटना को अंजाम देते है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अभिषेक कश्यप पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार, सनी उर्फ लाला पुत्र सोनू गोस्वामी निवासी जोगिया मंडी मनसा देवी हरिद्वार और विष्णु कश्यप पुत्र विनोद कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में कराई है। पुलिस ने महिला का मोबाइल भी आरोपियों से बरामद किया है।

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में मकान मालिक गिरफ्तार

रायवाला थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक पर किराए में रह रही नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी मकान मालिक पर मारपीट सहित पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।

बीते रोज एक व्यक्ति ने रायवाला थाने में आकर तहरीर दी। उन्होंनें बताया कि जगदीश रयाल उनका मकान मघलिक है। तहरीरकर्ता ने बताया कि मकान मालिक की ओर से उनकी 11 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने आरोपी की पहचान जगदीश रयाल पुत्र गोविंद रयाल निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला के रूप में कराई।

असहाय की मदद को रायवाला पुलिस आई आगे, दिया तीन हफ्ते का राशन

थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी ने बताया कि बीते गुरूवार की रात्रि छिद्दरवाला निवासी दीपक कुमार ने थाने पर फोन कर बताया कि उनका परिवार निर्धन है, पत्नी गर्भवती है और पिताजी भी आंखों से देख नहीं पाते है। उन्होंने बताया कि खाने के लिये भी कुछ नहीं है। इस पर थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी को उक्त युवक के परिवार की मदद करने को कहा गया। इस पर एसएसआई ने रात्रि में ही दिए पते पर जाकर तीन सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया।

राहगीरों को रोककर लंच पैकेट बांट रही रायवाला पुलिस
कोरोना वायरस की स्थिति में लॉक-डाऊन के दौरान थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वालों को लंच पैकेट व आवश्यक सामग्री वितरित की गयी। इसके अलावा थाने पर हाथ धुलवाकर व सेनेटाइज करवाकर खाना खिलाया गया। इसके बाद सभी को अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना किया गया।

ट्रक को ओवरटेक करना पड़ा युवक को भारी, पत्नी सहित बच्चे की गई जान

रायवाला थाना क्षेत्रांतर्गत मोतीचूर जंगल के निकट ट्रक को ओवर टेक करना युवक को भारी पड़ गया। हादसे में युवक की पत्नी सहित चार वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई। हादसे में युवक को हल्की चोटें आईं है। वहीं मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। रायवाला पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े तीन बजे मोतीचूर जंगलों के समीप एक ट्रक ऋषिकेश की ओर आ रहा था।

पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ट्रक को बाएं तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी अचानक ट्रक की साइड लगने से बाइक अनियंत्रित होकर पिछले टायर की चपेट में आ गई। इससे बाइक सवार महिला अंजली और उसके चार वर्षीय बेटे मयंक निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति संजय कुमार को हल्की चोटें आई हैं।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक के ओवर टेक करने की वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल मामले पर तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।