अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक महिला बेसुध हालत में पड़ी है। उसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया और मृतका की शिनाख के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल शव को पुलिस ने हरिद्वार स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहचान 72 घंटे के लिए रखवा दिया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया जांच पड़ताल में पता चला कि कार नंबर यूके07 डीटी 6853 के सामने आने से महिला की मौत हुई है। चालक फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, उसकी पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना प्रेषित कर दी गई है।

गौहरीमाफी में 25 गुजरों के लिए भगवान बनकर आई पुलिस

दो तीन से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। मंगलवार सुबह गौहरीमाफी में गुर्जरों का 25 सदस्यीय दल गंगा के तेज बहाव के कारण टापू में फंस गया। सूचना मिलने पर रायवाला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बचाया।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गौहरीमाफी में गंगा के किनारे बने टापू में कई लोग फंस गए है। उनमें चीख पुकार मची हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और टापू में फंसे महिलाओं, बच्चे सहित 25 लोगों को सकुशल बचा लिया।
साथ में उनके मशेवियों को भी सुरक्षित निकाला गया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि गुर्जरों का डेरा सोमवार को उत्तरकाशी से यहां पर आया था। वे गौहरीमाफी में राम मंदिर स्थित गंगा के टापू में डेरा बनाकर रूका हुआ। ये लोग अपने मवेशियों को चारा खिला रहे थे कि वे गंगा का अचानक जलस्तर बढ़ने से वे टापू में फंस गए। टीम में उपनिरीक्षक रघुवीर कपरूवान, एसडीआरएफ उपनिरीक्षक चंदन भंडारी कांस्टेबल, विनोद कुमार, प्रवीन नेगी, संदीप, धर्मवीर, महेंद्र, किशोर, सुरेंद्र, संदीप, सुमित, रविंद्र आदि शामिल रहे।

ऋषिकेश में एआईसीसी सदस्य सहित दो पर मुकदमा दर्ज


कोतवाली ऋषिकेश में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला और कनक धनई पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने दोनों नेताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने अपने प्रचार के लिए ऊर्जा निगम के विद्युत पोल का उपयोग किया है। वहीं, रायवाला पुलिस भी मामले में मुकदमा दर्ज करने के मूड में है।

बता दें कि ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि रायवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में जयेंद्र रमोला और कनक धनई ने मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, आवास विकास, एम्स रोड, सुमन विहार, बापूग्राम, सर्वहारानगर, काले की ढाल, आईडीपीएल, वीरभद्र, श्यामपुर तक सड़क के किनारे लगे विद्युत पोलों पर विद्युत सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने इन पर पेंट से अपना नाम और पार्टी का नाम लिख दिया है। ऐसे में विद्युत लाइन के अनुरक्षण कार्य के चलते विद्युत पोल में चढ़ने पर लाइनमैन को असुविधा होती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पेंट से पोल के जीपीएस में पिन कोडिंग भी कई जगह से मिट चुके है।

उधर, श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ राजीव कुमार ने भी रायवाला थाने में इसी तरह की शिकायत की थी।

मामले में आज कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जयेंद्र रमोला और कनक धनई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि अभी जांच कर रही है, जांच सही पाए जाने पर मुदकमा दर्ज किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के इशारों में यह कृत्य किया गया है, यदि विद्युत पोलों में मेरा नाम लिखा जाना जुर्म है, तो मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के कट आउट लगना भी जुर्म है, उन पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। मेरे द्वारा विस अध्यक्ष के कई झूठे वादों की परत खोली गई है, इसलिए राजनीतिक रंजिश निकाली जा रही है।
– जयेंद्र रमोला, एआईसीसी सदस्य

ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी का रायवाला पुलिस ने किया खुलासा


रायवाला पुलिस ने ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है। साथ ही एक कार भी सीज की है।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सब स्टेशन रायवाला के अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार ने एक दिन पहले रविवार को रायवाला में स्थापित एक ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले में अज्ञात पर संबंधित धारा में केस दर्ज किया था, साथ ही छानबीन में टीम लगाया था। मामले में मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे से एक संदिग्ध को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में उसने ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉइल (तार) चोरी करने का जुर्म कबूला। पुलिस ने उसके पास मिली एक कार से चोरी हुए 24 कॉइल छोटे तांबे की तार और 3 कॉइल बड़ी तांबे की तार बरामद की।

थाना प्रभारी ने आरोपी की पहचान सलमान अली पुत्र शराफत अली निवासी बेहटा हाजीपुर, लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चिंतामणि, कांस्टेबल दिनेश महर, प्रवीण नेगी, राजीव कुमार, रविंदर पाल, आशुतोष आदि शामिल रहे।

रायवाला में चोरी के सामान के साथ तीन शातिर अरेस्ट

रायवाला में बीते 24 घंटे पूर्व एक मकान में चोरी हुई। पीडित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के साथ 24 घंटे में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही चोरी हुए समस्त सामान को भी बरामद किया है।

बीते रोज हरिपुरकलां निवासी राजपाल सिंह पुत्र पुरण सिंह ने थाना रायवाला में तहरीर दी। बताया कि उनके घर से अज्ञात लोगों ने 2 सिलेंडर (इंडेन कंपनी) एक एलईडी टीवी (माइक्रोमैक्स कंपनी) तथा दो मोबाइल फोन (विवो व सैमसंग कंपनी) चोरी कर लिये है। सूचना पर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने टीम का गठन किया।

टीम ने मौके के 50 सीसीटीवी कैमरो को खंगालने के साथ ही पूर्व में चोरी की घटना में शामिल लोगों से पूछताछ की। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को शत प्रतिशत सामान के साथ व एक कार के साथ प्राइमरी स्कूल हरिपुर कला के पास से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने आरोपियों की पहचान राजकुमार, सचिन शर्मा और प्रकाश कश्यप तीनों निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून के रूप में कराई है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत, उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल राकेश पंवार शामिल रहे।

चलते ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची 35 सवारियां

आज दोपहर करीब 12ः50 मिनट पर कांसरो रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्प्रेस में आग लग गई। गनीमत रही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत 35 सवारियों को नुकसान होने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने आग लगी हुई सी-5 बोगी को ट्रेन से अलग भी किया। वहीं आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किंट माना जा रहा है।

रायवाला पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि कांसरो रेलवे स्टेशन के समीप शताब्दी एक्सप्रेस में आग लर्ग है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत पहुंचे। पुलिस ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी नंबर सी-5 में बैठी 35 सवारियों को उनके सामान सहित सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं सभी सवारियों को आगे की बोगियों में शिफ्ट भी कराया।

इसके अलावा पुलिस ने आग लगी हुई सी-5 बोगी को ट्रेन से अलग भी किया। साथ ही फायर सर्विस टेंडर को रेलवे व अन्य व्यक्तियों की मदद से रेलवे ट्रैक के नजदीक लाया गया। इसके बाद सी-5 बोगी मे लगी आग को बुझाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त शताब्दी एक्सप्रेस 02017 आज सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए निकली थी। 12 सवारी डिब्बे में 316 व्यक्ति सवार थे। बताया कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

बाइक चोरी के आरोपियों को रायवाला पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर अरेस्ट

24 घंटे के भीतर चोरी की बाइक को बरामद कर और मामले में दो आरोपियों को रायवाला पुलिस ने अरेस्ट किया है।

दरअसल श्यामपुर भट्टा कॉलोनी निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र नंद राज ने रायवाला पुलिस को बताया कि वह बीते रोज अपनी बाइक नेपाली फार्म सॉन्ग नदी पुल के किनारे खड़ी कर किसी काम से गए थे। लिखित तहरीर देकर उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह 15 मिनट बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक मौके से गायब थीए रायवाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले को लेकर 11 व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल आ गया। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने 24 घंटे के भीतर बाइक चोर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार उर्फ हनी पुत्र मूलचंद सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर थाना कोतवाली बिजनौर और प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु पुत्र रामखेलावन निवासी मुल्की नगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है

आंध्र प्रदेश का युवक रायवाला में, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

रायवाला पुलिस ने आंध्र प्रदेश से लापता युवक को उसके परिजनों से मिलाया है। पुलिस के इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि लावारिश अवस्था में घूमते पाए जाने पर युवक से पूछताछ की गई। तो उसने अपना नाम 20 वर्षीय कुच्ची पृथ्वी पुत्र चंद्रहास बताया। जो कि जिला अनंतपुर आंध्र प्रदेश का रहने वाला है जोकि अपने परिवार जनों से नाराज होकर घर से निकल गया था तथा भटक कर यहां पहुंच गया है। रायवाला पुलिस ने उक्त युवक के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त युवक कुच्ची पृथ्वी बीते 11 अक्टूबर से लापता है। उसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाना अनंतपुरम-2 टाउन आंध्र प्रदेश में दर्ज कराई है। लापता युवक के परिजन आज थाना रायवाला पहुंचे और युवक को आंध्र प्रदेश पुलिस एवं उसके चाचा के भास्कर निवासी 12-55 आदर्श नगर, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।

घर के बाहर खेल रही किशोरी का अपहरण, पुलिस ने किडनेपर को किया गिरफ्तार

रायवाला में 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण में हाथरस उत्तर प्रदेश के युवक का हाथ निकला। रायवाला पुलिस ने युवक को नेपाली फार्म से अरेस्ट कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।

दरअसल 23 अक्टूबर को रोली देवी पत्नी हरिशंकर पंवार निवासी छिद्दरवाला रायवाला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री 20 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे घर से खेलने के लिए बाहर गई थी। जो अभी तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने मामले को गंभीर पाया और तलाश तेज की। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि जिस युवक ने किशोरी का अपहरण किया है वह नेपाली फार्म में है तथा भागने की फिराक में है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाली फार्म से आरोपी किडनेपर संदीप कुमार पुत्र लालाराम निवासी स्वीपर कॉलोनी चामड़ गेट हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमरजीत रावत, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल दिनेश महर, महिला कांस्टेबल सरिता मौजूद रहे।

पुलिस ने लड़की को भगाने वाले युवक पर लगाई यौन अपराध की धारा

नेपाली फार्म खैरी खुर्द थाना थाना रायवाला निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने उनकी बेटी की गुमसुदगी दर्ज की। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने टीम गठित कर सीसीटीवी के आधार पर विकासनगर टीम रवाना करवाई। टीम के वापस लौटने पर मुखबिर से सूचना मिली कि गुमशुदा लड़की को सागर थापा नामक युवक भगा कर ले गया है। इस समय वह पशु चिकित्सालय के पास लड़की के साथ खड़ा है। सूचना पर टीम पहुंची और लड़की सहित युवक को हिरासत में लिया।

पुलिस ने 21 वर्षीय युवक सागर थाना पुत्र लक्ष्मण सिंह थापा निवासी ग्राम साहब नगर, रायवाला पर अपहरण और पोक्सो अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल रविंद्र पाल, कांस्टेबल अनुज चैधरी, महिला कॉन्स्टेबल टीना शामिल रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.