पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन को किया गिरफ्तार

मायाकुंड क्षेत्र में रात के समय चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक छुरा समेत अन्य उपरकरण बरामद हुए।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को पुलिस टीम मायाकुंड क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उनकी पहचान ऋषि पुत्र भुलाई प्रसाद उर्फ छोटे निवासी चंद्रेश्वरनगर, विनय पुत्र झगडू हवलदार निवासी वाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड, सुजल जाटव पुत्र देवेंद्र जाटव निवासी जाटव बस्ती, रेलवे रोड, ऋषिकेश के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ पूर्व में कई मामलों में केस भी पंजीकृत हैं। कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतवाली अंतर्गत एक महिला से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बीते रोज एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि मकसूद अली पुत्र सलीम अली निवासी शांतिगर, झुग्गी झोपड़ी ने रात को सोते समय महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मकसूद को परशुराम चौक के पास से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

दुष्कर्म और गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और दो बार जबरन गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई, जिला रूद्रप्रयाग ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया। यही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया में डालने व जान से मारने की भी धमकी भी दी है। पुलिस ने संबंधित धारा में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सोमवार को गुमानीवाला श्यामपुर से आरोपी विनोद सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने अपहृत किशोरी को हरिद्वार से सकुशल किया बरामद

कोतवाली पुलिस ने एक अपहृत किशोरी को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया है। जबकि मामले में फरार अपहरणकर्ता युवक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 12 जून को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 14 साल की भतीजी को सनी पुत्र सतीश निवासी झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश अपने साथ बहला फुसलकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से किशोरी को मंगलवार को चंडी चौक, हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। जबकि आरोपी सनी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने बताया कि पूछताछ में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लिहाजा पुलिस ने दुष्कर्म सहित पोक्सो की धारा भी विवेचना में बढ़ा दी है।

कोतवाली पुलिस ने पोक्सो अधिनियम में युवक किया गिरफ्तार

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी थी, बताया था कि 26 मार्च को उनकी 15 साल की बेटी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घनेश्वर उर्फ प्रवेश पाल निवासी भवकारिया, जौथरा जिला एटा, यूपी किशोरी को अपने साथ बहला- फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने लापता किशोरी को एटा से ही सकुशल बरामद किया। जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

पूछताछ के दौरान किशोरी ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म सहित पॉक्सो की धारा भी बढ़ाई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को एटा से धर लिया।

कोतवाली में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, तहरीर दी

कांग्रेस नेताओं पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अभद्र टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल रवि सैनी को तहरीर सौंपी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। कहा कि हाल ही में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला के लिए भी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की गईं। कार्यकर्ताओं ने इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल रवि सैनी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर व्यापार सभा के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, पार्षद मनीष शर्मा, वीरेंद्र सजवाण, दीपक धमांदा, सोनू पांडे, लोकपाल कैंतुरा, मधु जोशी, रवि कुमार जैन, अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।

महिला की सोने की चेन छीनकर भाग युवक, पुलिस ने एक घंटे में दबोचा

आवास विकास कालोनी निवासी स्वाति यादव आज सब्जी लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गया। इससे महिला घबरा गई। तत्काल पूर्व सभासद अशोक पासवान को घटना से अवगत कराया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चेन स्नेचर को आस्थापथ से धर लिया। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत के लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान अरविंद गुप्ता निवासी काले की ढाल के रूप में हुई है। बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस कर्मियों ने रक्त देकर बचाई बुजुर्ग महिला की जान


कानून की रखवाली करने वाली पुलिस अपनी ड्यूटी हर परिस्थिति में मुस्तैदी के साथ निभाती है। ऐसे में जब फर्ज निभानी की बात हो तो वह कैसे पीछे हट सकती है। ताजा मामला बुजुर्ग महिला की जान बचाने का है। कोतवाली में एसओजी देहात में तैनात सिपाही कमल जोशी और मनोज कुमार पुलिस के हर बड़े खुलासे करने में अहम योगदान देते हैं।

दरअसल आज उन्हें एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो की ऋषिकेश की ही निवासी है। को ऑपरेशन के लिए रक्त की जरूरत पड़ी। यह जानकारी उन्हें जैसे ही मिली। दोनों की सिपाहियों ने स्वेच्छा से जाकर रक्तदान किया। दोनों द्वारा किए गए रक्तदान से अन्य पुलिसकर्मियों सहित नागरिकों को भी प्रेरणा मिली है।

बता दें कि सिपाही कमल जोशी ने 39वां और मनोज कुमार ने 22वीं बार रक्तदान किया है।

ऋषिकेश कोतवाली में दो पक्षों पर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज


कोतवाली पुलिस के मुताबिक रीता देवी पत्नी राकेश राजभर निवासी वीरपुर खुर्द गली नंबर 12, ऋषिकेश ने एक तहरीर पुलिस को दी। इसमें महिला ने अशोक राजभर, विजय राजभर, मनीष राजभर, जमुना, छोटेलाल, मनोज शिवदास, संजीत पर होली के दिन दोहपर के समय घर में घुसकर मारपीट कर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।

इसके अलावा महिला ने उन पर महिलाओं की लज्जा भंग करने, गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी देने की बात भी कही। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अशोक राजभर पुत्र नागेश्वर ने भी राकेश राजभर, नंदलाल, नंदकिशोर, मेवालाल, बिजेंदर, रीता देवी, सहित अन्य लोगों के खिलाफ उनके पोते मनीष के साथ मारपीट, गाली- गलौज व जान से मारने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायकर्ता ने कहा कि पत्नी और पति के कपड़े भी खींचे गए हैं।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिलने पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

अंग्रेजी शराब के 27 पव्वों के साथ आरोपी अरेस्ट

कोतवाली पुलिस ने बनखंडी, शांति नगर, रेलवे रोड, हीरालाल मार्ग, तिलक रोड सहित आसपास क्षेत्रों में शराब की होम डिलीवरी करने वाले विक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्की इन क्षेत्रों के दुकानदारों को भी शराब की होम डिलीवरी करता है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि तीर्थनगरी को नशामुक्त बनाने की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मादक पदार्थों को परोसने व इसकी तस्करी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दुर्गा मंदिर वाली गली ऋषिकेश के पास से एक्टिवा स्कूटी को 27 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

कोतवाल ने आरोपी की पहचान विक्की पूर्व विक्रम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी रेलवे रोड पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में कराई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी चार आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज है।

आप भी बने जागरूक
यदि आपके आसपास ऐसे लोग जो मादक पदार्थों की तस्करी करते है, उनकी गुप्त तरीके से वीडियो बनाकर पुलिस के सुपुर्द करें और नशामुक्त तीर्थनगरी बनाने की दिशा में अपना सहयोग दें।