संसाधनों के बावजूद युवाओं में खेल जागरूकता होना, हर्ष की बातः जयेंद्र रमोला

छिद्दरवाला ग्रामसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए खेल सामग्री दी गई व खेलों से होने वाले फायदों को बताया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज का अधिकतर युवा मोबाइल में उलझा हुआ है और पिछले कुछ वर्षों से युवा शारीरिक कसरत की बजाए मोबाइल पर गेम खेलने में या सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं जो कि सेहत के साथ साथ शरीर को भी हानि पहुँचाने का काम कर रहा है और बड़ी ख़ुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता को देखने को मिल रही है और खेलों से शारीरिक मेहनत होने पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी मदद मिलती है इसलिये हम सभी को जहां जहां पर संसाधनो की कमी हो वहॉं पहुँचकर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुऐ मदद करनी चाहिये।

क्षेत्रीय समाजसेवी व पूर्व खिलाड़ी के के थापा व कोच भगवान सिंह पंवार ने कहा कि हम जयेन्द्र रमोला जी के आभारी हैं जो समय समय पर जब भी हमने कोई समस्या से अवगत करवाया इन्होंने मदद की, चाहे वह क्षेत्र में सेनिटाइजर करवाना हो या फोगिंग करवाना हो वह हर दम आगे आये हैं।

युवा कांग्रेस के नेता राकेश कंडियाल ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के युवाओं के खेल प्रति जागरूकता से यह सिद्ध हो गया है कि भले ही संसाधन की कितनी भी कमी क्यों ना हो पर खिलाड़ियों की खेल भावना को बचाने के लिये हमारे क्षेत्र भाई जयेन्द्र रमोला जैसे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी हैं जो हर वक्त ऐसी किसी भी जरूरत में हमेशा आगे रहते हैं।

कार्यक्रम में अंशुल त्यागी, कमल रावत, रवि राणा, केके थापा, राकेश कंडियाल, शम्भु गुरूंग, दीप बग्याल, इकाई अध्यक्ष मनमोहन सिंह डोबलियाल, प्रवीन पोखरियाल, गिरीश रौथाण, जितेन्द्र त्यागी, भजन सिंह चैहान, बिजय बिष्ट के साथ खिलाड़ी नमन त्यागी, रिशूल नेगी, प्रवीन रावत, अमन नेगी, हर्ष कुमार, अनन्त त्यागी, प्रवेश पोखरियाल, साहिल पोखरियाल, राजवीर नेगी, आदेश पंवार, राहुल रावत, दिव्यांशु और अभिषेक आदि मौजूद थे।

कुछ यूं बख्शें हैं ,गमें हयात ने आंखों को आंसू गर तबीयत से निचोड़ दूं तो…

आवाज साहित्यिक संस्था ने तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति में किया काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन ऋषिकेश समाज के सार्वभौमिक कल्याण एवं देश को कोरोना मुक्त करने की भावना के साथ आवाज साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में तुलसी मानस मंदिर में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कवि रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा- नए वर्ष में हम देश को कोरोना मुक्त चाहते हैं,
इसीलिए मां शारदे के गीत
बाँचते हैं

अशोक क्रेजी ने –
सत्य पथ पर
चल सदा, मैं धर्म अनुरागी बनूँ
अखंड ज्योति बन
मैं अँधेरा हर सकूँ पंक्तियों के साथ जीवन में प्रकाश की कामना की है।

प्रबोध उनियाल ने-
आदमी के अंदर,आदमी रहने लगे हैं
पहचानो मेरे दोस्त!
बाजारों में चेहरे टंगे हैं , पंक्तियां पढ़कर बनावटी संबंधों को उजागर किया।

हेमवती नंदन भट्ट ने अपने उत्तराखंड के सौंदर्य का वर्णन कुछ इस तरह किया-
फूलों क बण में मेरु मुलुक खास
ऊंची-ऊंची डांड्यूं मा हिमालैक पास

आलम मुसाफिर ने कुछ यूं बयां किया-
कुछ यूं बख्शें हैं ,गमें हयात ने
आंखों को आंसू
गर तबीयत से निचोड़ दूं तो
दरिया बह निकले-

वैश्विक महामारी को पर कवि महेश चिटकारिया ने अपनी पंक्तियां कुछ यूं कहीं-
विकास की दौड़ में बनाए
ढेरों परमाणु
छोटे से कीटाणु ने
पल में बदल दी ये जिंदगी-

सत्येंद्र चैहान ने व्यंग में कहा कि-
गैरसैंण बीस वर्षों बाद भी
श्गैरसैणीश् जन रैमे
अपनी सैणी ट योंकि वक्त
देरादून मा ऐगे-

कवि जे पी उनियाल ने अटल बिहारी वाजपेई पर पंक्तियां प्रस्तुत की।

काव्य गोष्ठी के संयोजक पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि कवि हमेशा समाज के उत्थान व मानवता के लिए कविताएं लिखते हैं जो प्रेरणा का काम करती हैं।

इस अवसर पर पंडित रवि शास्त्री ने आवाज साहित्यिक संस्था के सभी कवियों को मां भगवती की प्रतिमा एवं उत्तरी ओढ़ाकर सभी सम्मानित कवियों को ‌सम्मानित किया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं स्वामी अखंडानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः की कामना की।

इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री आवाज साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष अशोक क्रेजी, प्रबोध उनियाल, महेश चिटकारिया, हेमवती नंदन भट्ट हेमू भाई, राम किशन पोखरियाल, सत्येंद्र चैहान आलम मुसाफिर अनिरुद्ध शर्मा स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज आदि उपस्थित थे।

मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार

उत्तराखंड शासन के द्वारा सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को हर वर्ष मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार दिया जाता है। शासन ने 2019 20 के लिए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को चयनित किया है। चयन समिति ने दो श्रेणियों में अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया है। चयन समिति ने ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए चुना गया है। मुख्य नगर आयुक्त का मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार के लिए चयन होने पर निसंदेह नगर निगम ऋषिकेश का कद बढ़ा है, जिसका लाभ आने वाले समय में नगर निगम को मिलेगा।

ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त का चयन होने पर नगर निगम प्रशासन ने खुशी जाहिर की है। गौरतलब है कि मुख्य नगर आयुक्त का दायित्व संभाल रहे नरेंद्र सिंह क्वींरियाल उत्तराखंड शासन के सीनियर अधिकारी हैं। उन्हें तहसील स्तर से लेकर पर्यटन एवं स्थानीय निकाय का अच्छा अनुभव है। उनकी गिनती एक स्वच्छ और ईमानदार अधिकारी के रूप में की जाती है। उनके नगर आयुक्त बनने के बाद ऋषिकेश नगर निगम के द्वारा कई सराहनीय कार्य भी किए गए हैं। वही विगत कई वर्षों से चली आ रही समस्याओं का भी उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर निराकरण किया है। शासन के सूत्रों की माने तो उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उनका समिति ने चयन किया है। स्थानीय स्तर पर लोगों का मानना है कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी को समय-समय पर सम्मानित किया जाना जरूरी होता है। इससे ना केवल अधिकारी का मनोबल बढ़ता है बल्कि अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।

ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय का मेयर अनिता ने किया उद्धाटन

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन शौचालयों में शामिल हुए इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित प्रथम हाईटेक शौचालय का आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने उद्वाटन किया।

आज दोपहर मेयर उत्तराखंड के प्रणेता स्व इन्द्रमणि बडोनी की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए मेयर ने हाईटेक शौचालय को जनता के सुपुर्द कर दिया। मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय ने ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन और हाईटेक सुविधाओं से लैस शौचालय की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा कर हमारे प्रयासों पर सफलता की मुहर लगा दी है। इसका लाभ तो यहांआने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा ही साथ ही इसका सार्थक संदेश भी पूरे देश भर में जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए जहां अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप देने में निगम जुटा हुआ है वहीं देवभूमि के समग्र विकास के लिए भी कटिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।

बताया कि शौचालय पूरी तरह से सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम से युक्त है,जिसमें 24 घंटे सुविधा मिलेगी।उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एक वर्ष में शहर के 10 प्रमुख स्थलों में हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी शौचालय 30 साल के मेंटेनेंस में दिया जा रहा है ताकि इनकी सुंदरता बरकरार रहे।नगर निगम आयुक्त ने बेहद शानदार शौचालय निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था की सराहना की।साथ ही उम्मीद जताई की इसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। सुरभि लोक संस्था निर्माण एवं संचालक चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, मैनेजर संजय वर्मा, मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, अनीता रैना, मनीष बनवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदीप कोहली, राजू नरसिंभा, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह, हितेंद्र पंवार, अनिल ध्यानी, प्रतीक कालिया, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा ,संजय व्यास, मनु कोठारी ,दीपक तायल, रविंद्र सिंह राणा, संजय पवार, संजय वर्मा, राजकुमारी जुगलान, सुनीता नौटियाल, सुजीत यादव, गौरव कैंथोला ,विपिन कुकरेती ,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता ,विकास सेमवाल, गोविंद चैहान, अभिषेक मल्होत्रा, राजेश गौतम, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।

देवभूमि आटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र लांबा का कब्जा

देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश निकट कोतवाली में संपन्न हुए। चुनाव में कुल 265 मतों में से 195 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र लांबा को 119 वोट व श्याम जाटव को 64 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर बेचन गुप्ता ने 136 मत प्राप्त किए, जबकि प्रकाश जाटव को 52 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अजय मोहन गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह सचिव पद पर अजय सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर नवीन जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुआ। चुनावों का संचालन संरक्षक विनोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, टेंपो यूनियन तपोवन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, पंचानन पंचम, विजेंद्र कंडारी की निगरानी में हुआ। चुनाव निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन संदीप शास्त्री द्वारा किया गया।

स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में लगी आग को तीन घंटे बाद बुझाने में मिली सफलता

आज शाम करीब चार बजे बंद स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की भीषण लपटों को देख लोगों ने पुलिस व फायरकर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिल सकी।

करीब चार बजे स्टर्डिया फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उड़ती दिखाई दी। आसपास के लोगों में यह मंजर देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने अपना और भी विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी मौके पर पहुंचे। वहीं, करीब साढ़े चार बजे दलकल विभाग की एक गाड़ी पहुंची।

एफएसओ बीरबल ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया जलती बीड़ी, माचिस से प्रतीत हो रहा है, फिर भी इसके कारणों को जानने का प्रयास किया किया जा रहा है। बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि इसके बुझाने के लिए एक अन्य वाहन को बुलाना पड़ा। बताया कि काफी जोर आजमाइश के बाद आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा।

सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक प्रेमचंद के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में रायवाला मुख्य मार्ग पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। मौके पर राजपाल खरोला ने कहा विगत 4 वर्षों से क्षेत्र की सड़कों के बुरे हाल हैं एक तरफ केंद्र सरकार चीन के बॉर्डर पर सड़क बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ऋषिकेश के विधायक आर्मी कैंट एरिया रायवाला की सड़क नहीं बना पा रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता सड़क बनने की बाट जो रही है जहां एक तरफ रायवाला मुख्य मार्ग 4 ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर इसी मुख्य मार्ग से आर्मी कैंट एरिया के सभी रास्ते खुलते हैं इन रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।

उन्होंने विधायक पर रायवाला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई, तो अगला प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के घर के बाहर होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सतीश रावत, संदीप ध्यानी, प्रकाश पांडे, रमेश रांगड़, शंभू शंकर, विनोद कुमार, वीरपाल, विजयपाल पवार, कीर्ति सिंह, जगबीर नेगी, स्वरूप भंडारी, मुकेश रयाल, मेहरबान चैहान, प्रवीण बिष्ट, अजीत सिंह, मनीष व्यास, मानसिंह तोपतवाल, मनदीप कुमार, धनपाल, गजेंद्र, प्रवीण बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

तमाम सुविधाओं से लैस होंगे तीर्थनगरी के पार्कः मेयर अनिता

तीर्थनगरी के पार्कों की अब स्थिति बेहतर होगी। यहां के विभिन्न पार्क अब दूधिया रोशनी से जगमग होंगे। यहां के पार्कों का जीर्णोद्धार थीम बेस्ड पर आधारित होगा।

मेयर अनिता ममगाईं के प्रयासों एवं विजन से विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के पार्को के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है। शुरुआती चरण में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चार पार्को का विकास थीम बेस्ड पर किया जाएगा। यानी, नाम और उसके महत्व के हिसाब से पार्क संवारे जाएंगे। पार्को में, आकर्षक लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केंद्र होगीं।

मेयर अनिता ममगाईं ने आज दोपहर चयनित पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पार्को को खूबसूरत फूलों एवं पौधों से सुसज्जित किया जायेगा। फूलों और पौधों से उन्हें संवारा जाएगा। योग और अध्यात्म में रूचि रखने वालों के लिए यह पार्क वरदान साबित होंगे। प्रथम चरण में नगर निगम ने भरत विहार पार्क, गंगा नगर स्थित पार्क, केशव पार्क, ऋषि लोक कॉलोनी स्थित पार्क का चयन किया है। उन्होंने बताया कि इन पार्कों को आधुनिक डिजाइन से सजाया और संवारा जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन डीपीआर तैयार कर रहा है। मेयर के अनुसार पिछली बोर्ड बैठक में उन्होंने सभी पार्को के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव सदन में रखा था जो सर्वसम्मति से पास हुआ।

अब इसकी कार्ययोजना बनते ही अमृत योजना के तहत सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। बच्चों ,बुजुर्गों, महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें इसपर खासा ध्यान दिया जायेगा। अलग-अलग किस्म के फूल व पौधों से पार्क लैस होंगे। पार्कों में आने वाले सुकून के साथ वक्त बिता सकें इस पर फोकस रहेगा। बताया कि बच्चों के लिए पार्कों में झूले और रबर मैटिंग लगेंगे ताकि गिरने में चोट ना लगे। नौजवानों के खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव बनाया गया है। जबकि बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक पाथ वे बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया बताया कि पार्कों की खूबसूरती में म्यूजिकल फाउंटेन एवं सेल्फी स्पॉट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इससे पार्कों की आभा में निश्चित चार चांद लगेंगे। पार्क के तकनीकी सर्वे में नगर, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, जेई उपेंद्र गोयल, पार्षद उमा बृजपाल राणा, बृजपाल राणा, अनिता रैना, कमलेश जैन, निदेशक मोहित द्विवेदी, सर्वेयर व सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

छोटी सब्जी मंडी का जीवनी माई मार्ग के व्यापारियों ने किया विरोध

जीवनी माई रोड पर अस्थाई रूप से लगाई गई सब्जी मंडी का 6 घंटे बाद ही विरोध शुरू हो गया है। जीवनी माई व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम और मेयर को शिकायती पत्र देकर मंडी का संचालन बंद कराने की मांग की है। तथ्य दिया है कि संकरी जगह होने के कारण जीवनी माई रोड पर सब्जी मंडी लगने से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलेगा।

बता दें कि लॉक डाउन के बाद से ही जीवनी माई रोड पर अस्थाई रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को कई स्थानों पर शिफ्ट किया गया था। मगर अनलॉक होते लॉक डाउन के बाद से सब्जी व्यापारी भी अपने-अपने स्थानों पर लौटने को लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। कई दौर की बैठक होने के बाद प्रशासन ने सशर्त 25ः दुकानें लगाने की अनुमति सब्जी व्यापारियों को दी थी। विरोध कर मेयर को ज्ञापन देने वालों में राकेश वर्मा, पंकज शर्मा, मनोज राजपूत, अशोक अवस्थी, सोहन लाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हरीश बांगा, कांता प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

स्वामी शंकर तिलक अपने गुरू की परंपरा को आगे बढ़ा रहेः महामंडलेश्वर डा. प्रकाशानंद

आज वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद महाराज उदासीन अखाड़ा एवं स्वामी शंकर तिलक महाराज संस्थापक अध्यक्ष योगालय आश्रम, साध्वी अनीता माता एवं तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री के द्वारा जीवन पथ पर, आनंद तीर्थ, स्फुरण, किताब का महाबलेश्वर एवं संत महात्माओं के द्वारा विमोचन हुआ।

मौके पर महामंडलेश्वर डॉ प्रकाशा नंन्द महाराज उदासीन अखाड़ा ने कहा कि आज के परिवेश में स्वामी शंकर तिलक महाराज द्वारा अपने गुरु की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं गुरु और शिष्य का प्रेम देखकर सभी साधकों को अपने गुरु से सीखना चाहिए जहां हम लोग भौतिकता में होते जा रहे हैं और नशा की ओर अपने को डाल रहे हैं। उसी प्रवेश में स्वामी शंकर‌ तिलक महाराज द्वारा अपने गुरु स्वामी तिलक की स्मृति में निकाली गई तीन पुस्तकें जीवन पथ पर, आनंद तीर्थ, स्फुरण यह पुस्तक आदर्श श्रद्धा प्रेम समर्पण भाव प्रस्तुत करती है हमें इन पुस्तकों के माध्यम से अपने जीवन में आने वाले बदलाव को समाज में प्रेषित करना चाहिए।

तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि आज स्वामी तिलक की किताब के विमोचन पर हम सबको जीवन जीने की कला को इन पुस्तकों के माध्यम से सीखना चाहिए साधक लोग अपने गुरुओं की लिखित पुस्तकों के माध्यम से अपने जीवन को बदल सकते हैं और अपने आसपास के वातावरण को भी शुद्ध कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वतंत्रता चैतन्य, पवित्रता चैतन्य, गौरी चैतन्य, चैतली चैतन्य ऊमाया साध्वी, बुद्धा घोष, अभिषेक शर्मा, आरती चैतन्य , तारा शक्ति चैतन्य, दीपक भदानी, आदि उपस्थित रहे।