प्रशासन ने पटाखा की कच्ची दुकानें बाजारों में लगाने से किया इंकार

इस वर्ष ऋषिकेश के बाजारों में पटाखा की कच्ची दुकानें नहीं लगेंगी। इसके लिए खाली जगह चिन्हित की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए बकायदा व्यापारियों के साथ बैठक की। मगर, व्यापारी बाजार में ही दुकान लगाने को अड़े रहे। बैठक में प्रशासन ने दुकान लगाने देने के अनुरोध को ना कहा है।

नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पटाखों के सिलसिले में नगर निगम, पुलिस प्रशासन और पटाखा व्यापारियों के बीच बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी ने की। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि पटाखा बेचने की अनुमति शासन-प्रशासन बाजार में दें लेकिन प्रशासन ने गाइडलाइन का हवाला देकर उनको बताया कि इस बार बाजार के अंदर पटाखा बेचने की अनुमति नहीं दे सकते। जिनकी पक्की दुकानें है वही दुकान के अंदर से पटाखा बेच सकेंगे।

मगर, चारपाई में या रेडी, ठेली बेंच लगाकर पटाखा नहीं बेचने दिया जाएगा। प्रशासन ने अपनी तरफ से कुछ जगह चिन्हित कर बताया कि इन जगहों पर व्यापारी पटाखा बेच सकते है। इनमें आईडीपीएल मैदान, भरत मंदिर मैदान है इसके अलावा रायवाला और हरिपुर कला, रानीपोखरी जैसे अन्य जगह है। मगर, व्यापारियों का कहना था कि ग्राहक बाजार से बाहर नहीं जाता है और पटाखा खरीदने के लिए वह बाजार में ही आता है। बैठक के अंत में व्यापारियों ने फैसला लिया कि वे एक बैठक आपस में करेंगे। उसके बाद प्रशासन को अपना फैसला बताएंगे। अगर कोई जगह चिन्हित होगी, तो वह भी बताएंगे।

बैठक में सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी और कोतवाल रितेश शाह व सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल वह ऋषिकेश के पटाखा व्यापारी मौजूद थे।

बलात्कार के आरोपी के घर की मुनिकीरेती पुलिस ने की कुर्की

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र नगर की अदालत के आदेश के बाद मुनिकीरेती पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की की है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि तपोवन निवासी अभिनव राय पुत्र अनिल राय पर विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा कायम है। उक्त आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा है। न्यायालय ने उसे फरार घोषित करते हुए उसके घर की कुर्की करने का आदेश दिया था। इसी संबंध में न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया था। वारंट की तामीली कराते हुए सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने आरोपी के तपोवन स्थित घर की कुर्की की है।

हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट के निरस्त करने पर तीर्थनगरी में हुई आतिशबाजी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेदाग छवि को धूमिल करने के विपक्ष के षड्यंत्र का दूसरे ही दिन में पर्दाफाश हो गया। लोगों ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी जाहिर की।

गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट चैक पर युवा जन एकत्रित हुए। आशुतोष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेदाग छवि व पारदर्शितापूर्ण शासन चलाने की उनकी शैली से विपक्ष व उत्तराखंड के हितों की अनदेखी करने वाले बहुत परेशान हो चुके हैं भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति ने इन लोगों के बुनियाद हिला दी है जिसके चलते यह लोग उनके खिलाफ साजिश करने में लगे हुए हैं और हर बार इनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है।

उन्होंने ऐसे साजिश करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी ऐसी निकृष्ट हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके विरुद्ध सड़कों पर मोर्चा खोला जाएगा। मौके पर पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, टैक्सी यूनियन के महामंत्री विजेंद्र कंडारी, पूर्व सैनिक व समाजसेवी जनार्दन नवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन शर्मा, शैलेंद्र चैहान, नीतू शर्मा, गजेंद्र सिंह बिष्ट, घाट रोड लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला अध्यक्ष राहुल पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता चंदन सिंह राणा, युवा मोर्चा के मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष अक्षय खेरवाल, गज्जू सिंह, धर्मपाल सिंह, कुंवर सिंह, विक्रम सिंह, मनीष मौर्य आदि उपस्थित रहे।

श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज में दो नवंबर से दो पालियों में होंगी कक्षा संचालित

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि दो नवंबर 2020 से शासन के निर्देश पर विद्यालय खोला जाएगा। जिसमें शासन के निर्देशानुसार प्रथम पाली में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को समय प्रातः नौ से दोपहर 12 और द्वितीय पाली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दोपहर एक बजे से साढे़ तीन बजे तक बुलाया जाएगा और शिक्षण कार्य करवाया जाएगा।

प्रधानाचाय ने बताया कि विद्यालय में सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है और सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी पहले से ही कर ली गई है और सभी विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को कोविड-19 में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार अपने माता-पिता, अभिभावकों से सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा।

साथ ही विद्यालय में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा और शासन के दिशा निर्देशों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर लखविंदर सिंह, डा. सुनील दत्त थपलियाल, नवीन मेंदोला, रंजन अंथवाल, रमेश बुटोला आदि उपस्थित थे।

निर्धन बच्चों की मदद करने पर हेमलता दीदी को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने किया पुरस्कृत

टीबी से पीड़ित बच्चों के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को पोषण आहार उपलब्ध कराने वाली हेमलता दीदी को नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने सम्मानित किया। राजकीय अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में हेमलता दीदी को ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को पोषण आहार की किट भी वितरित की गई।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने कहा कि हेमलता दीदी कई वर्षों से ऐसे निर्धन बच्चों के लिए काम कर रही हैं जो टीबी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इलाज भी सही से नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि हेमलता दीदी वर्षों से प्रत्येक बृहस्पतिवार राजकीय चिकित्सालय में आ रही है। वह एक एनजीओ से जुड़ी हुई है और वह टीबी से ग्रस्त बच्चों को प्रत्येक सप्ताह पोषण किट उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा अन्य कार्यों में भी मदद करती हैं। वर्तमान में हेमलता दीदी करीब 25 बच्चों के लिए कार्य कर रही है।

नीरजा ने बताया कि हेमलता दीदी के इस पुनीत कार्य को देखते हुए ट्रस्ट ने उन्हें सम्मानित किया है। बताया कि हेमलता दीदी ने लॉक डाउन के दौरान भी इन बच्चों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराए थे। इस दौरान 25 बच्चों को पोषण आहार किट वितरित की गई है। इस मौके पर नूपुर गोयल, आशु तथा दिवाकर मिश्रा भी उपस्थित रहे।

महिला सफाईकर्मी अपने सहकर्मी के साथ फरार

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती में कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी अपने साथी कर्मचारी के साफ फुर्र हो गई है। महिला के चार बच्चे हैं और साथी कर्मचारी के दो बच्चे है। जानकारी के अनुसार महिला पूर्व में भी ऐसा कई दफा कर चुकी है।

दरअसल, एक महिला के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि लापता महिला है। काफी खोजबीन की मगर, उसका पता नहीं चल पा रहा है। बता दें कि उक्त लापता महिला नगर पालिका मुनिकीरेती में सफाई कर्मी है, इस दौरान एक सहकर्मी के साथ संपर्क में आकर वह प्रेम प्रसंग में चल रही थी। मौका पाकर वह उसके साथ फुर्र हो गई है। वहीं, मामला मुनिकीरेती पुलिस के संज्ञान में है।

मामला संज्ञान में आया है, उनका पता लगाने में टीम लगी हुई है।
– विनोद कुमार, चैकी प्रभारी कैलाश गेट।

बाइक सवार चार युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, फिर हुई मारपीट

ऋषिकेश। तिलक रोड़ में सरेआम दो गुंटों के आठ युवकों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दो लोगों में काफी चोटें आईं। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी एक बाइक छोड़ भाग खड़े हुए। वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब साढ़े सात बजे तिलक रोड श्रीराम मंदिर के समीप एक बुलेट और एक मोटरसाइकिल पर चार युवक बैठे हुए थे। इन सभी ने हरिद्वार स्थित एक योग संस्थान का ट्रेक सूट पहना हुआ था। इसी दौरान एक कार में कोहली मार्केट की ओर से चार युवक वहां पहुंचे। बाइक सवार एक युवक ने कार के शीशे पर जोरदार हाथ मारा। इससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। तभी बाइक सवारों ने कार चला रहे युवक को बाहर निकाला और काफी मार पिटाई कर दी। तभी कार सवार अन्य तीन युवक भी बाहर निकले और बाइक सवार के साथ मारपीट तेज हो गई। इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चीता पुलिस पहुंची। मगर, तब तक सभी मौके से भाग गए। पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल मिलीं, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी। पुलिस उसी मोटरसाइकिल को लेकर कोतवाली लेकर आई।

योग की शिक्षा ले रहे बाहरी युवकों का हो सत्यापन

ऋषिकेश। इसी बीच स्थानीय लोगों की मांग उठी कि तीर्थनगरी में बाहरी क्षेत्र से काफी संख्या में युवक योग की शिक्षा लेने यहां पहुंचते है। आए दिन काफी मारपीट की घटनाएं सामने आती है। उन्होंने एक सुर में कहा कि ऐसे युवकों का सत्यापन किया जाना चाहिए।

एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य ने की ऋषिकेश मेयर से मुलाकात

एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनिता ममगाई से मुलाकात की। उन्होंने निगम की ओर से तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवभूमि ऋषिकेश में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से शुरु की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

कैम्प कार्यालय में हुई मुलाकात में मेयर अनिता ममगाईं ने उनके पिता को अद्भुत शख्सियत बताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का मान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि समूची दुनिया में बढाया है। वह भारत के एक ऐसे व्यक्तित्व है जिन्होंने देश की सुरक्षा हेतु अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। भारतीय सुरक्षा और अनेकों सैन्य ऑपरेशनों को सफल बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

युवा कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का पुतला, इस्तीफे की भी मांग

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल पांडेय के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट चैराहे पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया। साथ ही उन पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने सीएम को पद से इस्तीफा देने की मांग की।

युवां कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री एकांत गोयल, पूर्व सभासद सोनू पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सीबीआई की स्पष्ट जांच नहीं हो जाती, उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए।
जितेंद्र पाल पाठी ने कहा कि जनता में रोष है और आशंका है कि सीएम सत्ता का दुरूपयोग कर जांच में बाधा उत्पन्न न करें। मौके पर राजेश राजभर, सन्नी प्रजापति, हिमांशु कश्यप, अमित सागर, आदित्य पाल, मोहित शर्मा, पंकज गुल्हाटी, विपिन सैनी, राहुल प्रजापति, मोनू, राजू थापा, आशीष शर्मा, गौरव यदुवंशी आदि उपस्थित रहे।

महंत जी की याद में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान का आयोजन

दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा और श्री भरत मंदिर सोसाइटी के वरूण शर्मा की प्रेरणा से आज श्री भरत मंदिर सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को उनके सामाजिक कार्यों के लिए याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

शिविर में युवा पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट अपने साथियों के साथ पहुंचे। शिविर में रिकाॅड रक्तदान हुआ इसमें 160 रक्तदाता शामिल हुए। श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी ऋषिकेश की जनता के अंदर दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला जो ऋषिकेश की तीर्थ नगरी के लोगों की विशेषता को प्रदर्शित करता है।

महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश और स्वामी राम हिमालयन अस्पताल देहरादून दोनों ही चिकित्सा संस्थानों में रक्त की कमी चल रही थी जिसको देखते हुए उनके मन में कई बार रक्तदान शिविर लगाने का विचार आया और उन्होंने यह निर्णय लिया कि अपने पिताजी स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज जी की स्मृति में लोगों को खून की कमी न हो। इसके लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इसमें लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम रक्तदान भी हुआ रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में भागीदारी की।

कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद…
इस मौके पर मेयर अनिता ममगाईं, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सुधीर कुकरेती, जयेंद्र रमोला, कृष्णा रमोला, महंत विनय सारस्वत, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी, युवा नेता निखिल बड़थ्वाल, हिजामं के महानगर अध्यक्ष संजय प्रेम सिंह बिष्ट, पंडित रवि शास्त्री, जिपंस संजीव चैहान, अनुराग पायल, दीपक भारद्वाज, पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, सुमित पंवार, रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी, डा. सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, डीपी रतूड़ी, कविता शाह, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

इतना रक्त हुआ एकत्र…
एम्स से डॉक्टर पनदीप कौर और एपीआरओ दिनेश सेमवाल के नेतृत्व में 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और जौलीग्रांट से डॉक्टर मनीष रतूड़ी के नेतृत्व में टीम के द्वारा 90 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।