30 वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ किया जा रहा हाईटेक शौचालयों का निर्माणः अनिता

ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं ने तहसील परिसर पर हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। स्वच्छ भारत मिशन एवं 14वें वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से स्व. बडोनी चैक पर भी शौचालय का जीर्णोद्धार कर उसे जनता के सुपुर्द किया।

निगम अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की मौजूदगी में मेयर अनिता ने तहसील में तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। मेयर अनिता ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की मुख्य द्वार कहीं जाने वाली तीर्थ नगरी जोकि पर्यटन के लिए भी समूची दुनिया में एक विशेष पहचान रखती है, पिछले कई वर्षों से शौचालयों की कमी से जूझ रही थी। तीर्थाटन एवं पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को इसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर महिलाएं इसकी वजह से परेशान रहती थी। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा देवभूमि की अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अनुरूप यहां पर हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत प्रथम चरण में ऋषिकेश निगम के सात महत्वपूर्ण स्थानों पर फाइव स्टार होटलों के शौचालयों की तर्ज पर पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जहां शौच मुक्त भारत का सपना साकार होगा वहीं शहर की जनता के साथ यहां वर्षभर आने वाले सैलानियों को भी इसका लाभ मिलेगा।मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। दो माह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करा दिया जाएगा।

मौके पर सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, एसएनए ऐलम दास, विनोद लाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, पार्षद राकेश मियां, विजय बडोनी, अनीता रैना, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, लक्ष्मी रावत, भगवान सिंह पंवार, देवेन्द्र प्रजापति, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सजवान, सचिव सुनील नवानी, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, मन्नू कोठारी, अनिकेत गुप्ता, राजेश भट्ट, नेहा नेगी, राकेश पारछा, परीक्षित मेहरा, देवेंद्र दत्त कुरियाल, सुभाष भट्ट, अतुल यादव, धीरज डोभाल आदि मौजूद रहे।

आवास विकास विद्या मंदिर में मिसाइल मैन की जंयती पर किया स्मरण

मिसाइल मैन व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जंयती पर सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय व शिक्षक चन्द्रप्रकाश डोभाल ने किया। वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र कंसवाल ने बताया कि मिसाइल मैन का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम था। अर्थशास्त्र के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने कहा कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे उनका कहना था कि अगर सपनों को सच करना है, तो पहले उन्हें देखना होगा।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने जिस काम को करने की ठान ली, वह उसे करके ही रहते थे, हमे भी उसी प्रकार से अच्छे कार्यो को एक बार करने का प्रण मन में लें, तो पूर्ण करके ही छोड़ना चाहिए।

मौके पर सतीश चैहान, कर्णपाल बिष्ट, रजनी गर्ग, रामगोपाल रतूड़ी, नन्द किशोर भट्ट, सुनील बलूनी, मनोज पन्त, अनिल भंडारी, राजेश बड़ोला, कर्णपाल बिष्ट, सतीश चैहान, आरती बड़ोनी, मनोरमा शर्मा, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रशासन की अनुमति के इंतजार में रामलीला के कलाकार, मंच सजकर तैयार

कोरोनाकाल में अनलॉक-5 के तहत अब विशेष शर्तों के साथ धार्मिक आयोजनों को अनुमति मिल रही है। वहीं, देहरादून जिले के ऋषिकेश में रामलीला मंचन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। रामलीला के लिए कलाकारों ने तैयारी तो कर ली है, लेकिन प्रशासन की अनुमति का इंतजार हो रहा है।

अक्टूबर से दिसंबर तक रामलीला, दुर्गापूजा, नवरात्र, दशहरा, ईद, क्रिसमस आदि के आयोजनों को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों एवं समारोहों में अधिकतम 200 लोग हिस्सा ले सकेंगे। आयोजकों को मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और दो गज की दूरी आदि नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

इस गाइडलाइन को कुछ दिन पूर्व जारी तो कर दिया गया, लेकिन हकीकत ये है कि रामलीला समितियों को अभी तक प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने के बाद ही समितियां आर्थिक व्यवस्था, आयोजन के निमंत्रण, मंचन के लिए आवश्यक तैयारी आदि कर पाएंगी। ऐसे में पहले या दूसरे नवरात्र से रामलीला का मंचन करना कई रामलीला समितियों के लिए मुश्किल होगा।

ऋषिकेश में श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के महामंत्री हरीश तिवाडी ने बताया कि 1955 से लगातार यहां रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला प्रांगण में हर साल नवरात्र से रामलीला का मंचन आरंभ होता था। इस वर्ष अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस बार भी रामलीला महोत्सव की सभी
तैयारियां पूर्ण हैं। अब प्रशासन की अनुमति पर आयोजन की स्थिति निर्भर है।

श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी की विशिष्ट पहचान के फलस्वरूप ऋषिकेश के दूर-दूर के स्थानों से श्रद्धालुजन यहां आते रहे हैं। महामंत्री हरीश तिवाडी ने बताया कि चैपाई, रागिनी, गीत संगीत तथा मनोहारी कलात्मक दृश्यों के साथ आयोजित की जाने वाले श्री रामलीला में स्थानीय कलाकारों की ओर से मनोहारी आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष श्री रामलीला की 62वी पुनरावृत्ति की जा रही है।

इस वर्ष के आयोजन की भी तैयारियां पूरी होने के साथ ही कोविद-19 महामारी के कारण जिला शासन-प्रशासन से आयोजन किये जाने की अनुमति के लिए अनुरोध किया जा चुका है। अनुमति मिलने के बाद ही श्री रामलीला महोत्सव-2020 के आयोजन की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यदि अनुमति मिलती है तो रामलीला का मंचन सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।

ऋषिकेशः सैमसंग शोरूम में हुई चोरी में अंतरराष्ट्रीय कटवा गैंग का हाथ, खुलासा

ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर सैंमसंग मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गए तीन आरोपी कटवा गैंग के हैं, जबकि तीन ही पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। मगर, पुलिस के अनुसार उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सात मार्च 2020 को मानव जौहर के सैंमसंग स्मार्ट प्लाजा में अज्ञात लोगों ने चोरी की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी। कोतवाल रितेश ने आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी निजामुद्दीन उर्फ गंगा पुत्र हलीम मियां निवासी ग्राम मवाही पोस्ट व थाना घोड़ासन पूर्वी चंपारण बिहार, मिथुन कुमार पुत्र राम आशीष महत्व निवासी नक्कड देही थाना नक्कड देही जिला पूर्वी चंपारण बिहार, मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बिशनपुर अठ्ठमचहान थाना झरोकर जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में कराई है, जबकि फरार आरोपयिों में नईम निवासी घोड़ासन बिहार, इंके निजाम निवासी घोड़ासन बिहार, राकेश उर्फ मोटानिवासी घोड़ासन बिहार शामिल है। कोतवाल ने बताया कि कटवा गैंग खतरनाक चोर गिरोह में आता है, बिहार घोड़ासन में इनके 100 गैंग कार्यरत है। एक गैंग में करीब छह लोग होते है। यह देशभर में मोबाइल स्टोर को निशाना बनाते है।

आरोपियों से बरामद हुआ सामान
’देसी तमंचा 315 बोर’, ’दो जिंदा कारतूस’ (आरोपी निजामुद्दीन से), ’3 (तीन) मोबाइल फोन’ (घटना से संबंधित), ’लोहे का बड़ा संब्बल’, ’स्कार्पियो गाड़ी।

सुसाइड नोट छोड़कर सहारनपुर के युवक ने खारास्रोत में कर ली जीवनलीला समाप्त

सहारनपुर के एक युवक ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के जंगल में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें स्वेच्छा से मरना बताया है।

मुनिकीरेती थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि खारा स्रोत पुल से आगे नगरपालिका ट्रेचिंग प्लांट के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर थानाध्यक्ष आरके सकलानी, एसएसआईरमेश कुमार सैनी, चैकी तपोवन इंचार्ज सुनील पंत मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने शव की शिनाख्त प्रमोद कुमार पुत्र धूमन सिंह निवासी महेशपुर थाना ननौता जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। बताया कि शव की तलाशी में सुसाइड नोट मिला है मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।

शारदीय नवरात्र के नौवें दिन होगा दशहरा, अस्त्र-शस्त्र की पूजा का यह रहेगा समय

कोरोना काल के बीच इस वर्ष शारदीय नवरात्र के नौवें दिन विजयादशमी पर्व पड़ रहा है। इसके अलावा अष्टमी और नवमी की तिथियों की दुर्गा पूजा भी एक ही दिन होगी। नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह है। सितंबर और अक्टूबर में आने वाले नवरात्र को शरदीय नवरात्र कहा जाता है।

17 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्र में इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 24 अक्तूबर को सुबह 6रू58 बजे तक अष्टमी है और उसके बाद नवमी लग जाएगी। ऐसे में अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन करने वाले भक्त इसी दिन पूजा कर सकते हैं। अष्टमी और नवमी तिथियों की दुर्गापूजा एक ही दिन होगी। नवमी की तिथि को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।

अधिमास, मलमास या पुरुषोत्तम मास 16 अक्टूबर को संपन्न होने जा रहा है। इसके बाद माता की भक्ति और उपासना का मुख्य पर्व 17 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा, जो इस बार नौ की जगह आठ दिन का रहेगा। 17 से 24 अक्तूबर तक नवरात्र और उसके अगले दिन 25 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।

नवरात्र के नौवें दिन दशमी अर्थात दशहरा होगा। 23 अक्टूबर को सुबह 6ः55 बजे अष्टमी लगेगी, जो 24 की सुबह 6ः54 तक रहेगी। इसके बाद 6ः55 पर नवमी लग जाएगी। उन्होंने बताया कि हवन और कन्या पूजन नवमी को होगा। इसके बाद विजयदशमी पर मध्याह्न में अस्त्र शस्त्र पूजन होगा और दशहरा पूजन का समय दोपहर 1ः52 से 2ः38 तक रहेगा।

मुहूर्त का समय
अश्विनी घटस्थापना शनिवार, 17 अक्टूबर, 2020, घटस्थापना मुहूर्त – प्रातः 06ः23 से प्रातः 10ः12 तक, अवधिः 03 घंटे 49 मिनट

दो बार जेल जाने के बाद भी नहीं आई अक्ल, पुलिस ने तीसरी बार भेजा जेल

दो बार जेल जाने के बाद भी इस व्यक्ति की अक्ल ठिकाने नहीं आई। पुलिस ने तीसरी बार जेल भेजा। मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के कैलाश गेट चैकी का है।

यहां अमित कौशिक निवासी निकट बंगवाल बैकरी शीशम झाड़ी मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मालवाहन वाहन से बैटरी चोरी कर ली गई है। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया और मामले की विवेचना शुरू की। चैकी इंचार्ज कैलाश गेट विनोद कुमार ने मुखबिर से सूचना पर मनीष गुप्ता उर्फ लल्ला निवासी नाले वाली रोड शीशम झाड़ी ऋषिकेश जिला देहरादून को चोरी की गई बैटरी के साथ अरेस्ट किया है।

आरोपी मनीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पूर्व वह स्मैक तस्करी के आरोप में दो बार जेल की सैर कर चुका है। आरोपी ने बताया कि कि वह नशे का आदी है और नशा खरीदने के लिए चोरी करता है। पुलिस ने आरोपी को चोरी के आरोप में तीसरी बार जेल भेजा है।

रायवाला में चल रहा था खनन का अवैध खेल, पुलिस ने एक जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को किया सीज

देहरादून जनपद के रायवाला थाने में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बिना नंबर की जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया है।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि गौहरी माफी रायवाला क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक बिना नंबर की जेसीबी से खनन कर खनन सामग्री को ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर जेसीबी चालक से कागजात मांगे, पर चालक मौके पर वाहन संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज किया है।

कार के अंदर लाइव आईपीएल मैच में लगा रहे थे आनलाइन सट्टा, पुलिस ने दो को दबोचा


जनपद देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्र में आईपीएल मैच में आॅनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से कई चीजें भी पुलिस ने बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर रायवाला बाजार स्थित मगन होटल के पास पुलिस पहुंची। पुलिस ने पाया कि यहां एक कार के भीतर दो लोग आईपीएल लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही बरामद माल को सील और बरामद कार को सीज किया है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने आरोपियों की पहचान राकेश हिंगोरानी और देवेंद्र सिंह सांखला दोनों निवासी सीएचबी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान के रूप में कराई है।

यह सामान हुआ बरामद
11500 नकद, 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप के चार्जर, 4 डाटा केबल, 7 मोबाइल फोन, 3 मोबाइल चार्जर मय डाटा केबल, 2 नोटबुक, 2 पेन, 1 कैब, एक कार बरामद की है।