बलिया यूपी मूल के व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को देर रात संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। रोकने पर वह सकपका गया। उसके थैले को खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा मिला। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह बलिया से गांजा तस्करी कर ऋषिकेश लाया है। ऋषिकेश और देहरादून में इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं।

उपनिरीक्षक अरुण त्यागी ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान त्रिभुवन सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी राजपुर, थाना पलिया खास, बलिया, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनित कुमार, विकास, दिनेश डोगरा आदि शामिल रहे।

परिजनों को बिन बताए लापता नाबालिग राजस्थान से हुए बरामद

कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीन मार्च को जगदीश जोशी पुत्र कांति राम जोशी निवासी नेहरूग्राम, ऋषिकेश ने बताया कि उनका पोता अनमोल जोशी अपने दोस्त स्वजल चौहान के साथ बिना बताए घर से लापता हो गया है। इनकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई। पुलिस को लापता किशोरों की लोकेशन राजस्थान में मिली। पुलिस टीम परिजनों को लेकर राजस्थान पहुंची और दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे परीक्षा के डर से बिना बताए घर से होटल में काम करने के लिए राजस्थान चले गए थे। किशोरों की बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।

हीरो बनने घर से बिना बताए निकला नाबालिग युवक, पुलिस ने परिजनों को सौंपा


कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में नाबालिक ने अपना नाम वैभव नौटियाल (15) पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर देहरादून बताया। नाबालिक ने बताया कि वह 3 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था और वह हीरो बनना चाहता है। इसी क्रम में वह मसूरी से श्यामपुर आ गया। कोतवाल ने बताया कि वह ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था।

कोतवाल ने बताया कि नाबालिक वैभव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है वही परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर खुश नजर आए और पुलिस की जमकर तारीफ भी की।

पुलिस ने बाबा के खोए बैग को ढूंढ़ निकाला, हुई प्रशंसा


ऋषिकेश पुलिस ने एक स्वामी के विक्रम में खोए बैग को सीसीटीवी कैमरे की मदद से खेाज निकाला। बैग पाकर स्वामी ने पुलिस की प्रशंसा में तारीफ के कसीदे पढ़े।

दरअसल, स्वामी अवधूत रघुनाथ आचार्य निवासी दंडी आश्रम मायाकुंड ऋषिकेश ने घाट चौकी आकर सूचना दी। बताया कि वह मुखर्जी मार्ग ऋषिकेश से विक्रम में बैठकर चंडी घाट हरिद्वार गए थे। वहां, चंडी घाट हरिद्वार में जल्दबाजी में उतर कर अपना बैग विक्रम में ही भूल गए। बताया कि बैग में लैपटॉप, मोबाइल, कैसेट, नकदी व अन्य जरूरी सामान है। उक्त सूचना पर चौकी पुलिस ने बैग की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
पुलिस के अनुसार, एक विक्रम यूके 07 टीसी 0014 पर आगे की सीट पर उक्त स्वामी बैठे हुए दिखाई दिए। विक्रम मालिक से पूछताछ पर चालाक का नाम मालूम हुआ। बताया कि चालक से पूछताछ हुई तो उसने बात स्वीकार की और बैग अपने घर से लाकर चौकी में स्वामी के सुपुर्द किया। जिस पर स्वामी द्वारा चौकी के समस्त कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

उक्त कार्य के लिए पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगत सिंह, कांस्टेबल तेज सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

तीर्थनगरी में पुलिस की मुनादी, गंगा तटों से हटाये गये लोग, सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने शहर में ठहरे यात्रियों, पर्यटकों तथा नदियों के किनारे रहने, बसे लोगों को सतर्क किया गया। वहीं, नदी किनारे घाटों व पहाड़ी क्षेत्र मे न जाने की अपील भी की गई।
मौसम विभाग ने आज और कल भारी वर्षा की चेतावनी/पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिससे कि गंगा एवं अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ जाने तथा पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को मौसम द्वारा जारी चेतावनी से अवगत कराते हुए कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रचार-प्रसार करने तथा नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस के द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी/पूर्वानुमान के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत अनाउंसमेन्ट/अन्य रूप से प्रचार-प्रसार कर मौसम विभाग द्वारा दी भारी वर्षा की चेतावनी की सूचना प्रयारित की गई।
पुलिस ने भारी वर्षा के पश्चात नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की संभावना के दृष्टिगत गंगा एवं चंद्रभागा नदी किनारे झुग्गी-झोपड़ियों, घाटो एवं अन्य रूप से रहने वाले व्यक्तियों को खतरे वाले स्थानों से हटाया गया और सतर्क किया गया।
वहीं, चार धाम यात्रा एवं पर्यटन हेतु पहाड़ी इलाकों में जाने वाले बाहरी राज्यो से आए हुए यात्री/पर्यटकों जोकि ऋषिकेश शहर में होटलों/धर्मशालाओ या अन्य रूप से ठहरे हुए हैं सभी को होटलों/धर्मशालाओ के बाहर वह शहर के मुख्य चौक चौराहों पर अनाउंसमेंट कर मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी से सूचित किया गया। साथ ही 2 दिन तक पहाड़ी इलाकों में न जाने की एडवायजरी दी गई।

छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अरेस्ट

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने कार के अंदर से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है वही तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है।

कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। श्यामपुर फाटक में चेकिंग के दौरान कार के अंदर से अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की बरामद हुई है। आरोपी की पहचान रवि शाही पुत्र भीम बहादुर शाही निवासी भल्ला फॉर्म गली नंबर 20 श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई है।

एनएच स्थित श्यामपुर फाटक पर जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, पुलिस ने तैयार किया प्लान

ऋषिकेश पुलिस ने श्यामपुर फाटक पर लगने वाले लगभग दो किलोमीटर लंबे जाम से निजात दिलाई है। पुलिस ने मार्ग को वनवे किया। साथ ही भारी वाहनों के आवागमन के लिए समय निर्धारित किया गया। पुलिस ने यहां से अतिक्रमण भी हटाया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जनपद देहरादून के थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहे के निकट विगत दिनों पूर्व जाखन पुल के क्षतिग्रस्त होने से उक्त मार्ग पर यातायात के संचालन हेतु पुल के समीप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुचारू की गई थी। मगर छह सितंबर की रात्रि से उक्त वैकल्पिक मार्ग भी भारी वर्षा के कारण नदी में अत्यधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का संचालन पूर्ण रूप से बाधित है। आम जनमानस की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था करते हुए रूट प्लान तैयार किया गया है। जिसमें ऋषिकेश से देहरादून एवं देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला समस्त यातायात वाया श्यामपुर फाटक होते हुए जाएगा।

बताया कि समस्त श्यामपुर फाटक से होकर गुजरने पर श्यामपुर फाटक पर यातायात का अत्यधिक दबाव हो जाने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।

एसएसपी जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी के निर्देश पर श्यामपुर फाटक पर यातायात के लिए योजना बनाई। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा बैरियर एवं रस्सों की सहायता से राजमार्ग को दो भागों में वितरित कर लगभग 2 किलोमीटर मार्ग को वनवे किया गया। भारी वाहनों के आवागमन हेतु रात्रि नौ बजे से सुबह आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

बताया कि भारी वर्षा एवं जलभराव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन गड्ढों को भरवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर स्थित दुकानों के सामने से अतिक्रमण को हटाया गया।

सावधानः ऐसे फर्जी बाबाओं से आप भी रहे सतर्क, रिमांड लेने पर 72 लाख के गहने बरामद


कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा को कोर्ट से रिमांड लेने के बाद आज नया खुलासा किया है। पुलिस रिमांड में फर्जी बाबा से आज 72 लाख रूपए की ज्वैलरी और बरामद की गई, जबकि पुर्व में नौ लाख रूपए की ज्वैलरी बरामद की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार फर्जी बाबा से शत प्रतिशत गहनों की बरामदगी हो चुकी है। वहीं, पुलिस को पूछताछ में बाबा ने बताया कि उसने व्यापारी की पत्नी से 27 लाख रूपए नगद लिए, जिसका उपयोग उसने आडी कार खरीदने में किया।

नगर के मशहूर ज्वैलर्स गढ़वाल ज्वैलर्स के मालिक हितेंद्र पंवार ने निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश ने तहरीर में बताया था कि उनकी पत्नी को मानसिक समस्या है, इसी का फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला, विला नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां दी। साथ ही सम्मोहित कर लोखों की गहने ले लिए हैं।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नेचर विला उसके आवास से दिखाई और उस समय नौ लाख रूपए की गहने बरामद किए थे। मगर, और खुलासे के लिए पुलिस ने कोर्ट से फर्जी बाबा की रिमांड मांगी। रिमांड तीन दिन के लिए कोर्ट से मिली। इसके बाद आज फर्जी बाबा से पुलिस ने 72 लाख रूपए के गहने बरामद किए है।

आज बरामद सामान का विवरण
1- ’बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव जी की मूर्ति स्वर्ण’
2- ’एक ब्रेसलेट स्वर्ण’
3- ’एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण’

पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले बाबा को पकड़ा, नौ लाख के जेवरात बरामद


ऋषिकेश में एक बाबा ने महिला को सम्मोहित कर नौ लाख रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त ने बाबा को नौ लाख रुपए के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

गढ़वाल ज्वैलर्स के ओनर हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है, इसी का फायदा उठाकर एक बाबा ने आध्यात्मिक रूप से उपचार करने के बहाने अपने निवास स्थान पर बुलाया। बताया कि बाबा ने दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के निवास स्थान नेचर विला, नंबर 21 पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के रूप में कराई।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी पर हरियाणा में भी तीन मुकदमें पंजीकृत हैं।

अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस का शिकंजा, कोतवाली ले जाकर दी चेतावनी

ऋषिकेश में अभी तक कोतवाली पुलिस की ओर से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही थी। इसके बावजूद यहां के युवा बाज नहीं आ रहे है। वह आसानी से चालान भरकर अगले दिन पुनः सड़कों पर दिखाई दे रहे है। इसके लिए पुलिस ने भी नया तरीका निकाला है।

कोतवाल रितेश शाह की मौजूदगी में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले युवाओं को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया। यहां सभी को कड़ी चेतावनी दी और परिजनों को मौके पर बुलाया। इसके बाद कोविड कर्फ्यू का कढ़ाई से पालन करने की बात कहकर जाने दिया गया। कोतवाल ने बताया कि आज ऐसे 14 लड़कों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया।

बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन करवाया जा रहा है।