आक्सीमीटर को ऊंचे दाम में बेच रहा था फिजियोथैरेपिस्ट, गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने आक्सीमीटर, आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचने वाले फिजियोथैरेपिस्ट को अरेस्ट किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मुख्बिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी-छिपे मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में लाकर, अपने होंडा अमेज गाड़ी में रखकर पीड़ित एवं गरीब व्यक्तियों को दोगुने तिगुने दामों में बेचकर महामारी का फायदा उठा रहा है और 6500 रूपये ले रहा है। जिसे आज अरेस्ट कर लिया गया है।
कोतवाल ने आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र यादव निवासी आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी से पांच ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, छह हजार रूपए नगद, एक वाहन को सीज किया है।

एक साल से ऋषिकेश में कर रहा मेडिकल व्यापार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 1993 से 1996 तक बिहार से फिजियोथैरेपिस्ट की है, तथा में कई वर्षों से मेडिकल से संबंधित सामान की बिक्री करता आ रहा हूं। पिछले 1 साल से ऋषिकेश में रहकर मेडिकल से संबंधित सामान का व्यापार कर रहा हूं। वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते बाजारों में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की बहुत ही ज्यादा कमी हो गई है। जिस कारण में जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंचे दामों में बेचकर उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहा हूं। मैंने उक्त सामान दिल्ली से चोरी-छिपे किसी के माध्यम से मंगवाया था। जिनमें से मैंने काफी सामान ऋषिकेश में जरूरतमंद लोगों को बेच दिया है, एवं कुछ सामान मेरे घर में रखा हुआ है।

वहीं, पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकातं भूषण, कांस्टेबल नवनीत नेगी, सोनी कुमार, अनित कुमार, सचिन कुमार, कमल जोशी, प्रवीण सिंधु आदि शामिल रहे।

कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते 22 आटो को पुलिस ने किया सीज

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमते और कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 22 आटो सीज किए है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान सुबह 11 बजे तक नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले 22 (बाईस) आटो चालकों के वाहनों को सीज किया गया है। समस्त चेकिंग पॉइंट पर सख्ताई से चेकिंग की जा रही है।

ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर पॉइंट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन करवाया जा रहा है।

मिशन हौसला के जरिए पुलिस के जज्बे को सलाम, लोगों की मदद में अद्भुत योगदान

कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में तमाम लोगों के समक्ष कई परेशानियां देखने को मिल रही है, किसी परिवार में सभी संक्रमित है, तो दवाई कौन लाकर दें, तो कहीं आक्सीजन की कमी से जूझता परिवार, इसके अलावा राशन की समस्या। ऐसे में ऋषिकेश पुलिस मिशन हौसला अभियान के जरिए इन जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री पहुंचा रही है। ऋषिकेश पुलिस के लिए एक सलाम तो बनता है।
बीते रोज के कुछ मामले-

1. रेलवे रोड निवासी अशोक माथुर ने पुलिस को कॉल कर बताया कि आदर्शनगर निवासी 78 वर्षीय विनोद कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनके साथ फिलहाल उनकी बहू रहती है। जो ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और ले जाने में असमर्थ है। पुलिस ने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध कर बुजुर्ग के घर तक पहुंचाया।

2. गोविंदनगर निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी 80 वर्षीय पत्नी को तेज बुखार आ रहा है। वे दोनों घर पर अकेले रहते हैं। अधिक उम्र होने के कारण दवाई लाने में असमर्थ है। पुलिस ने उनके घर पहुंचकर दवाई उपलब्ध कराई।
3. शांतिनगर निवासी सोनू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनके 65 वर्षीय पिता कोरोना संक्रमित हैं। वे घर पर ही आइसोलेट हो गए है। रात को उनका ऑक्सीजन लेवल 70 तक गिर गया। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उन्हें ले जाया गया। लेकिन यहां अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया है। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के जरिए बुजुर्ग को एम्स में पहुंचाया।
4. नजीबाबाद अदब सिटी हरिद्वार रोड जिला बिजनौर यूपी से काॅलर महबूब अहमद ने काॅल कर बताया कि उनकी पत्नी का इलाज एम्स से चल रहा है। मगर, प्रतिबंध के बीच वह दवाई लाने में असमर्थ है, ऐसे में पुलिस आरक्षी कमल जोशी ने हरिद्वार बस स्टाॅप पहुंचकर रोडवेज बस के जरिए दवाई पहुंचाई।
5. भट्टोवाला श्यामपुर निवासी राजेंद्र रावत ने काॅल कर ऋषिकेश कोतवाली में सूचना दी। बताया कि वह पांच दिन से पाॅजीटिव है, सांस लेने में तकलीफ है और आक्सीजन की आवश्यकता है, पुलिस ने तत्काल उन्हें आक्सीजन मुहैया करवाई।

कोविड कर्फ्यू में बिना वजह घूम रहे 27 वाहन सीज

ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू का पालन करवाते हुए दोपहर दो बजे अनावश्यक घूमने वाले 27 वाहन को पुलिस ने सीज किया है।

कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक, दोपहर दो बजे अनावश्यक रूप से घूमने वाली 27 गाड़ी, स्कूटी, मोटरसाइकिल चालकों के वाहनों को सीज किया गया है।

हेल्पलाइन से मिली सूचना, घर जाकर पुलिस ने दी आक्सीजन

ऋषिकेश पुलिस ने एक व्हाट्सअप गु्रप में आक्सीजन की मांग करने वाले बुजुर्ग की मदद रात करीब एक बजे घर जाकर की। सही वक्त पर आक्सीजन मिल पाने से बुजुर्ग की हालत अब स्थिर है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि व्हाट्सअप गु्रप में एक व्यक्ति ने पोस्ट डाली। हंसराज बडोनी पुत्र शिवसरण निवासी अमित ग्राम फारेस्ट रोड ऋषिकेश के द्वारा संदेश दिया गया, कि मेरे मामा जी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है एवं ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

उक्त संदेश पढ़ने के पश्चात कोतवाल रितेश शाह ने उक्त व्यक्ति से संपर्क कर समस्या पूछी एवं तत्काल रात्रि अधिकारी को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर बीमार व्यक्ति के घर पर सिलेंडर पहुंचाया गया।

उनके मामा की पहचान दिनेश प्रसाद पैन्यूली पुत्र स्वर्गीय अनंत राम पैन्यूली निवासी गली नंबर 8 कैनाल रोड गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई।

तीर्थनगरी में अनावश्यक बाहर घूम रहे छह वाहन हुए सीज

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अनावश्यक घर से बाहर घूमने पर छह वाहनों को सीज किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना वजह घर से बाहर ने निकलिए। सरकार की कोविड को लेकर दी हुई गाइडलाइन का पालन कीजिए।

कोतवाल रितेश शाह ने अपनी टीम से साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। दोपहिया और चैपहिया वाहन को रोककर पूछताछ की गई। साथ ही यह जांचा गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं। कोतवाल रितेश शाह ने नेतृत्व में टीम ने छह वाहनों को सीज किया है। पुलिस की यह कार्रवाई प्रत्येक रोज रहेगी।

ऋषिकेशः कोविड मरीज और सीनियर सिटीजन की मदद को जारी हुआ हेल्प लाइन नंबर

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस बुजुर्ग और कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए हेल्पिंग हैंड बने है। पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर 9897244109 जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर अकेले रहने वाले व्यक्तियों को दवाइयां, राशन और गैस आदि जरूरत की वस्तुएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। खासकर बुजुर्गों के लिए यह समय किसी संकट से कम नहीं है। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने घरों में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन और व्यक्तियों की मदद का बीड़ा उठाया है। उन्हें जरूरत का सामान लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। एक कॉल पर उनके सामने सामान उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए एक उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल की टीम गठित की गई है। यह हर समय सेवा के लिए तत्पर रहेगी। कोतवाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

चोरी की घटना में फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने आज त्रिवेणी घाट चैक से फरार चल रहे दो ईनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। दोनों की आरोपी पूर्व में मोबाइल शोरूम में चोरी के मामले में फरार चल रहे थे। दोनों के ऊपर 1500-1500 रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार यह कटवा गैंग के सदस्य है। अरेस्टिंग के समय दोनों ही आरोपी ऋषिकेश में चोरी की नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।

बीते वर्ष आठ मार्च 2020 को विवेक राणा के अधिराज इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम हरिद्वार रोड़ के अन्दर से करीब 32 मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को अरेस्ट पूर्व में ही कर चुकी है, जबकि घटना में सम्मिलित शेष तीन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहे थे। इनमें आज त्रिवेणी घाट चैक से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

कोतवाल रितेश शाह ने ईनामी फरार आरोपियों की पहचान मौहम्मद निजामुद्दीन उर्फ इनके पुत्र मौहम्मद इस्लाम मिया निवासी दर्जी मौहल्ला, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारन मोतिहारी बिहार और मौहम्मद अमनदुल्ला उर्फ नईम पुत्र मसीन दीवान निवासी दर्जी मौहल्ला, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारन मोहितारी के रूप में कराई है। दोनों ही आरोपियों से पुलिस ने महंगे मोबाईल फोनो के 12 डिब्बे बरामद किए हैं।

126 दुपहिया वाहनों का पुलिस ने चालान कर जुर्माना वसूला

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने 126 दुपहिया सीज किए गए।

कोतवाल रितेश साह की नेतृत्व में पुलिस टीम ने यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों पर शिंकजा कसा। श्यामपुर चैकी, आईडीपीएल क्षेत्र, कोयलघाट तिराहे, हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल, नटराज चैक और चंद्रभागा पुल पर दुपहिया वाहन को रोका गया। इस दौरान पुलिस ने चालाकों से वाहन संबंधित दस्तावेज चेक किए। साथ ट्रिपल राइडिंग, बैगर डीएल, मास्क न होने पर चालान की कार्रवाई। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरती। पुलिस की औचक कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ ने गलियों से वाहनों को निकालने में समझदारी समझी। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस की कार्यवाही का विवरण

1- कुल वाहन सीज- 126( एक सौ छब्बीस)

2- चालान माननीय न्यायालय- 32(बत्तीस)

3- कुल चालान- 158(एक सौ अठावन)

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 63 मकान मालिकों के कटे चालान

सावधान! यदि आप मकान मालिक है, और आपने किरायदारों का सत्यापन अभी तक नहीं कराया है, तो पुलिस जल्द ही आपके घर पहुंचकर चालान कर सकती है। समय रहते किरायदारों का सत्यापन करवा लें। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने आज 63 मकान मालिकों का सत्यापन न कराने पर छह लाख, तीस हजार रुपये का जुर्माना किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज श्यामपुर चैकी क्षेत्र के गुमानीवाला, मनसा देवी, रुषा फार्म, अमित ग्राम में सत्यापन किया गया। पुलिस की चार टीमों ने 326 सत्यापन किए। 63 ऐसे भी थे जो सत्यापन नहीं करवाना चाहते थे। उनका चालान कर छह लाख तीस हजार रूपये वसूल किए गए।