ऋषिकेश व्यापार महासंघ ने नहीं मिलाया नगर उद्योग व्यापार मंडल से हाथः राजीव मोहन अग्रवाल

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि ऋषिकेश व्यापार महासंघ को विलय करने का तो ये गलत अफवाह है, जिन लोगों की वजह से एकीकरण नहीं हो पा रहा था। वही लोग अभी भी अनर्गल संदेश देकर एका के प्रयास को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने महासंघ से जुड़े व्यापारियों से कहा कि पिछले कई माह से हम लोग कई बार ऋषिकेश के व्यापार मण्डलों के एका का प्रयास कर रहे थे, परन्तु कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण एका नहीं हो पाया। जिस कारण ऋषिकेश के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ मिलकर हम आप सब लोगों के सहयोग से महानगर स्तर पर ऋषिकेश व्यापार महासंघ का गठन करना पड़ा। मगर, फिर भी व्यापार महासंघ की कोर कमेटी ने हमेशा कहा कि हम एका के लिये तैयार हैं, पर इस पर शर्त ये होगी कि सभी सदस्य को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाये और व्यापार मण्डल का नाम परिवर्तन हो और व्यापार संगठन के ऊपर एक कोर कमेटी गठित की जाये।

कई बार प्रयास करने पर जब दूसरे व्यापार मण्डल के कुछ लोग नहीं माने तो हम सबको महासंघ का गठन करना पड़ा और अब तक महासंघ में लगभग 1373 सदस्य बनाये जा चुके हैं और जिनकी बटोर लिस्ट का काम भी पूर्ण हो चुका है जल्द ही गीता नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, अमित ग्राम, मंशा देवी, शिवाजी नगर, बैराज, इन्दिरा नगर सहित कई स्थानों पर सदस्यता कार्यक्रम शुरू करा जाना था परन्तु दो दिन पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ की कोर कमेटी से सम्पर्क किया और उनके द्वारा उपरोक्त शर्तो पर वार्ता को तैयार हुए। जिसकी बैठक परसों शनिवार को व्यापार सभा भवन ऋषिकेश में हुई।

जिसमें आज ऋषिकेश व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की बैठक भी हुई। जिसमें कुछ बिन्दू तय किये गये जो कि जिसमें जल्द ही दोनों व्यापार संगठनों में अगर वार्ता में सहमति बनी। तो दोनों व्यापार संगठनों के एका के लिये प्रयास होगें, जिसमें दोनों को मिलाकर नये नाम के साथ व्यापार महासंघ का गठन किया जायेगा।

बैठक में महासंघ के सह संयोजक नवल कपूर, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार, प्रचून ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष विनोद शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, सचिव अंशुल अरोडा, क्षेत्र बाजार व्यापार के अध्यक्ष राजेश भट्ट, गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, दीपक जाटव, विवेक वर्मा, ललित सक्सेना, गिरीराज गुप्ता मौजूद थे।

विकास कार्यों को लेकर मेयर अनिता से मिले व्यापारी, इस मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल ने ऋषिकेश के विकास कार्यो तथा गोविंद नगर स्थित ट्रेचिंग ग्राऊंड को शिफ्ट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर मेयर अनिता ममगाईं की प्रशंसा की। आज मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मेयर अनिता से मुलाकात की। मंच की ओर से ट्रेचिंग ग्राउंड खाली होने के बाद वहां दो मंजिला पार्किंग बनाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। राजकुमार अग्रवाल ने मेयर को बताया कि देवभूमि ऋषिकेश का शुमार देश और दुनिया में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए किया जाता है। यहां वर्षभर यात्रियों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन शहर में पार्किंग की व्यवस्था न हो पाने की वजह से व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए चंद्रभागा पुल पर भी दो मंजिला पार्किंग बनाए जाने की मांग मेयर अनिता से की।

इस पर मेयर अनिता ममगाईं ने उन्हें बताया कि देवभूमि के चहुमुखी विकास के साथ पार्किंग की समस्या का भी स्थाई समाधान ढूंढने में निगम प्रशासन लगा है। जल्द ही इस पर भी एक ठोस कार्य योजना तैयार कर शहर वासियों को भव्य पार्किंग की सौगात दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में राम चैबे, रवि शास्त्री, दीपक दरगन, अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश धींगड़ा, अमित कुमार जाटव, कृष्ण मोहन चैरसिया आदि शामिल थे।

आज से अस्तित्व में आया ऋषिकेश व्यापार महासंघ

आज से ऋषिकेश व्यापार महासंघ का विधिवत शुभारंभ हो गया। महासंघ के दायरे में निगम के सभी 40 वार्ड आएंगे। महासंघ के जब तक चुनाव नहीं होते, तब तक वरिष्ठ व्यापारी राजीव मोहन अग्रवाल इसके संयोजक व नवल कपूर सह संयोजक रहेंगे।

मौके पर संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारा मकसद व्यापारियों के अधिकारों की लड़ाई को लड़ना है परंतु पूर्व में चलते आ रहे व्यापार मण्डलों में परिवार वाद के साथ ही व्यक्ति वाद चला आ रहा है जो सही नहीं है। कहा कि हमने कई बार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य से वार्ता की कोशिश की, मगर कुछ कुर्सी पकड़ व्यापारी नेताओं ने अपनी हठधर्मिता के कारण एका के प्रयासों को सिरे से नकारने का काम किया। इसी को देखते हुए व्यापारियों की मॉंग पर महानगर के प्रथम व्यापार महासंघ का गठन किया गया है।

सह संयोजक नवल कपूर ने बताया कि महासंघ चालीस वार्डों के व्यापारियों को जोड़ने का कार्य करेगा और व्यापार महासंघ में व्यापारी सहायता कोष भी बनाया जायेगा। जिसमें व्यापारी पर मुसीबत करने पर उनकी सहायता हो सके।

व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा व पूर्व अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी ने कहा कि महासंघ के बैनर तले व्यापारियों की लड़ाई लड़ने का कार्य करेगें। जल्द ही बाजार में सदस्यता अभियान के लिये हम सभी व्यापारी एक जुट होकर बाजार भ्रमण करेंगे।

प्रेस वार्ता में पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अजय गर्ग, प्रचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद शर्मा, मोटर पार्टस एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन, स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार, गढवाल ट्रक एसोसिएशन सचिव जयेन्द्र रमोला, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागराज, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, क्षेत्र रोड व्यापार संगठन अध्यक्ष राजेश भट्ट, स्वर्णकार संघ उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार, बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, प्रचून व्यापर संघ अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, स्वर्णकार संघ से विवेक वर्मा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन प्रवक्ता दीपक जाटव आदि मौजूद थे।

प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने बनाई दूरी
ऋषिकेश व्यापार महासंघ को बनाने को लेकर जिस वक्त रणनीति तय की जा रही थी। उस वक्त प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन भी इसमें जुड़ते दिखाई दिए। संगठन के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी इसकी बैठक में सम्मिलित होकर अपने विचार रखते थे। मगर, आज प्रेसवार्ता में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दूरी बनाई। मामले को लेकर पंकज गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने सारा दोष प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पर जड़ा। कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की हठधर्मिता के चलते संगठन एक नहीं हो सका। कहा कि वह किसी भी संगठन के विरोध में नहीं है, व्यापारियों के हित के लिए वह सदैव तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के तहत आए सभी व्यापारी, बाहरियों का हस्तक्षेप हो वर्जित

ऋषिकेश के व्यापार मण्डलों के एकीकरण को लेकर आज शहर के व्यापारियों की एक आपातकालीन बैठक हुई। इसमें प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल व प्रांतीय नेता श्रवण जैन भी शामिल हुए। बैठक में प्रांतीय उघोग व्यापार मण्डल को एकीकरण के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया। जवाब न आने पर व्यापार मंडल एका संयोजक मंडलों की बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर वरिष्ठ व्यापारी राजीव मोहन अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों के कुछ सुझाव आये है जो प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के समक्ष रखे गये हैं। इसके तहत महानगर में एक व्यापार मण्डल हो और जिसका नाम ऋषिकेश व्यापार महासंघ हो, जिसमें किसी भी अन्य संस्था या राजनीतिक दल का हस्तक्षेप नहीं होगा और ऋषिकेश व्यापार महासंघ के नाम पर ही महानगर में सदस्यता अभियान चलाया जाए। इसी में व्यापार मण्डलों के सदस्यों को सदस्य बनाया जाए व पूर्व में भी जो अन्य किसी व्यापारिक संगठन से सदस्यता हुई हो उसे भी महासंघ के नाम पर जोड़ा जाए।

ऋषिकेश के सभी व्यापार मण्डल महासंघ को महानगर स्तर पर अपना समर्थन देंगे परन्तु जिला व प्रदेश स्तर पर वह अपनी संस्थाओं को यथावत रहकर कार्य कर सकते हैं। ऋषिकेश के व्यापारियों के अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव हेतु जो भी चुनाव समिति बनेगी। उस समिति या कमेटी में सिर्फ व सिर्फ ऋषिकेश के शीर्ष व्यापारी ही चुनाव अधिकारी होने चाहिये। बाहर के प्रांत के व प्रदेश के अन्य किसी व्यक्ति का हस्तक्षेप चुनाव में नहीं होना चाहिये। भविष्य में महासंघ का विलय किसी भी संस्था या या दल में नहीं होगा। महासंघ का अध्यक्ष व महामंत्री आम सदस्यों के चुनाव द्वारा चुना जाना चाहिये।

प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारे व्यापार मण्डल की व्यापारियों की ओर से आये सभी सुझावों पर हमारी सहमति है, हम मिलकर एक स्वतंत्र ऋषिकेश महानगर के व्यापार महासंघ को तैयार हैं।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल व प्रदेश मंत्री श्रवण जैन ने कहा कि एकीकरण की पहल तो ऋषिकेश के व्यापारियों के हित में है।

जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के सुझावों का हम स्वागत करते हैं परन्तु प्रांतीय व्यापार मण्डल देश स्तर का संगठन है तो पहले हम प्रदेश स्तर पर वार्ता कर विचार विमर्श कर, महासंघ के प्रतिनिधियों को गुरूवार दोपहर तक सूचित करेंगे।

बैठक का संचालन करते हुऐ जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज की वार्ता बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और अगर कल सब कुछ अच्छा रहा तो दोनों व्यापार मण्डल मिलकर महानगर के व्यापारियों की एक महापंचायत का आयोजन कर व्यापारियों की रॉय के साथ आगे की चर्चा करेंगे और अगर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से एकाकरण का जवाब नहीं आता है तो शुक्रवार को व्यापार मण्डल एका संयोजक मण्डलों की बैठक कर आगे का निर्णय लिया जायेगा।

बैठक में यह रहे शामिल
बैठक में प्रॉपर्टी डेवलपर्स के अध्यक्ष अजय गर्ग, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष नवल कपूर, परचून ट्रांसपोर्ट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विनोद शर्मा,होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल,प्रदेश उघोग व्यापर मण्डल की ओर से संरक्षक कपिल गुप्ता, केवल कृष्ण लाम्बा, क्लॉथ मर्चेन्ट के महामंत्री प्रदीप गुप्ता, मनोज सेठी, दीपक जाटव, हर्षित गुप्ता, विवेक वर्मा, मेन बाजार व्यापार संगठन महामंत्री ललित सक्सेना उपस्थित थे।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के चुनाव को व्यापारी हो जाएं तैयार


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आम चुनाव के संदर्भ में ऋषिकेश में बैठक हुई। इसमें ऋषिकेश के चुनाव प्रभारी प्रमोद जौहर व ऋषिकेश जिले के व्यापार मंडल के प्रभारी अतीक अहमद का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

चुनाव प्रभारी प्रमोद जोहर ने कहा की व्यापार मंडल की आम मतदाता सूची 10 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाए और कोई भी आम व्यापारी जो व्यापारी होने का प्रमाण प्रस्तुत करें, उसे इस चुनाव में मतदान का अधिकार होगा।

तीन वर्ष के लिए 100 की सदस्यता राशि किसी भी मतदाता को देनी आवश्यक है एवं यदि कोई छोटा व्यापारी, जिसके पास अपने व्यापार संबंधी कोई रजिस्ट्रेशन आदि नहीं है, लेकिन वह अपनी दुकान में व्यवसाय करता है तो वह व्यापारी भी अपनी दुकान की फोटो के साथ फॉर्म भर कर मतदाता के रूप में मान्य होगा।

साथ ही साथ जो अलग-अलग संस्थाएं व्यापारिक रूप से बनी है जैसे कि थोक व्यापारी, परचून व्यापारी, रेडीमेड गारमेंट के व्यापारी, लोहा व्यापारी, स्टेशनरी व्यापारी अथवा ऐसी कोई भी संस्था जो इस प्रकार के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है, उन सब के सदस्य व्यापारियों को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता दी जाएगी।

आम व्यापारियों में फैलाई जा रही भ्रंातियां
प्रमोद जोहर ने सभी व्यापारी भाइयों से अपील की कि कुछ लोगों द्वारा आम व्यापारियों में भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि व्यापारी गुमराह होने से बचे और विवेक से निर्णय लें।

बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रांतीय मंत्री श्रवण जैन, प्रदेश संगठन मंत्री हर गोपाल अग्रवाल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्यापारी ही बने हमारा नेता, बैठक में तय की गई अहम रणनीति

ऋषिकेश के स्थानीय व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि ऋषिकेश महानगर का एक व्यापारी महासंघ बनाया जायेगा। बैठक में मौजूद सभी मुख्य संगठनों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से नाता तोड़कर ऋषिकेश व्यापार महासंघ बनायेंगे। साथ ही प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता नही लेंगे।
क्लॉथ मर्चेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि महानगर व्यापार मण्डल के एका को समिति लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के स्थानीय नेताओं ने अभी तक सहमति नहीं दी है। साथ ही आरोप भी लगाया कि जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल नेताओं वाली बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऋषिकेश महानगर का एक संगठन बना कर व्यापारी हितों के लिये लड़ाई लड़ी जाये।
वहीं, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी व्यापारियों को एकजुट करने पर अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर साथ आना ही चाहिए। बिल्डिंग मैटेरियल के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने आरोप लगाया कि कुछ कुर्सी पकड़ व्यापारी नेता व्यापारियों की लड़ाई लड़ने की बजाय अधिकारियों के स्वागत और चाटुकारिता करते हैं। जबकि साधारण व्यापारी पर कोई मुसीबत आती है तो मौके पर कही भी दिखाई नही देते है। ऐसे व्यापारी और ऐसे व्यापार मंडल का विरोध करते हुए मैं सभी से एक नया और स्वच्छ व्यापार मंडल बनाने का आग्रह करता हुं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ प्रचून ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों के कारण आज व्यापारी वर्ग बंटा हुआ है। हमें फिर से मिलकर सभी को एकजुट होना होगा तभी व्यापारियों का हित होगा। कार्यक्रम का संचालन व्यापारियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जयेन्द्र रमोला ने किया।
बैठक में संदीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर, कैमिष्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, पैट्रोल डीलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष अशोक जैन, महामंत्री नवदीप नागलिया, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा, महामंत्री पदम शर्मा, क्लॉथ मर्चेंट के महामंत्री प्रदीप गुप्ता, मोटर पार्टस डीलर एसोशिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन, ज्वैलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष हितोन्द्र पंवार, बर्तन एसोशिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, सरकारी सस्ता गल्ला एसोशिएशन से मदन मोहन शर्मा, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, क्षेत्र रोड व्यापार एसोशिएशन अध्यक्ष राजेश भट्ट, ट्रैवेल्स एसोशिएशन व क्षेत्र रोड एसोशिएशन से पंकज शर्मा, प्रॉपर्टी एसोशिएशन अध्यक्ष अजय गर्ग, मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर व पानी टैंकर सप्लाई एसोशिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, बारबर एसोशिएशन से राजपाल ठाकुर, ठेकेदार एसोशिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश पंत, रेस्टोरेंट एसोसएिशन के अध्यक्ष विवेक तिवारी, मेन बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक बंसल महामंत्री ललित सक्सेना, जितेंद्र पवार, लक्ष्मण सिंह चैहान, विनोद चैहान, विवेक वर्मा, संजय कुमार, बसंत राम वीके सीमेंट, लोकेश तायल, जितेंद्र वर्थवाल, मनोज कुमार साहल, अखिलेश मित्तल, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, शिवप्रसाद भट्ट, राजेश तायल, प्रमोद शर्मा, नागेंद्र सिंह, राही कपाड़िया, नारायण कक्कड़, दीपक जाटव, राजीव आनंद, कपिल आनंद आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.