ढ़ालवाला में आयोजित शिविर में मतदान का महत्व बताया

शुक्रवार को ढालवाला के लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल में आयोजित शिविर की शुरुआत दीप व मशाल जलाकर की गई। सुपरवाइजर कृपाल सिंह राणा ने कहा कि मतदान सभी नागरिकों का अधिकार है। इसमें सभी को प्रतिभाग करना चाहिए। सभी के मतदान से ही एक अच्छी सरकार बन सकती है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया ढालवाला मे 30 नवंबर तक चलेगी। जिसे भी अपना नया पहचान पत्र या पुराने पहचान में परिवर्तन करवाना है, आवेदन कर सकता है। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, राजेन्द्र सिंह थलवाल, बीएलओ रमेश चंद्र रतूड़ी, राजेन्द्र लिंगवाल, मंजू भट्ट, बबली गोदियाल, लक्ष्मी भट्ट, रजनी सिद्धोला, स्कूल अध्यापक वीरेंद्र कुड़ियाल, निधि बडोला, मनीष भट्ट, शुभम कुड़ियाल आदि उपस्थित थे।

पंचायतों को मजबूत करने के लिए सरकार ने की है कई घोषणाएं-सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को गांधी पार्क, रूद्रपुर में आयोजित लोक योजना अभियान ’’सबकी योजना सबका विकास’’ के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के पंचायत प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम प्रधानों द्वारा कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में सराहनीय कार्य करने पर 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देने, कोविड-19 के दौरान कोविड में दर्ज मुकदमे वापस लेने, बाटा चौक का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष जिला पंचायत का मानदेय 5000 हजार से बढ़ाकर 7000 करने, उप प्रमुख, ज्येष्ठ कनिष्ठ क्षेत्र पंचायत का 1500 से 2500 करने का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों को पूर्व की भांति राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने का भी प्रयास किया जायेगा। पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ अभी वर्ग-1 क की भूमि व स्वामित्व कार्ड वालों को ही आवास दिया जा रहा है। जिससे उधम सिंह नगर में 1000 लोग आवास से वंचित रह रहे हैं। इस सम्बन्ध में चौहद्दी निर्धारित कर आवास दिये जाने की व्यवस्था होने तक किसी भी आवास को सूची से डिलीट न किया जाये, इसके लिए डीएम व सीडीओ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग व संजीदगी से कार्य किये जा रहे हैं। आयुष्मान योजना से सम्बन्धित शिकायत मिलने पर सम्बन्धितों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने डीआईजी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस थानों एवं चौकियों में जनप्रतिनिधियों को सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाकार उनका सम्मान किया है। यह हमारी भावना है कि जो समय, संसाधन है उससे किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पंचायतों को लगातार सशक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की, मजबूती में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सबसे बड़ा योगदान है। त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि जनता व सरकार के बीच सेतू का कार्य कर रहे है। पंचायते आज लोकतंत्र की मूलभूत ईकाईयां है। पंचायतें ़़सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास का आधार भी है। सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने की असली जिम्मेदारी त्रि-स्तरीय प्रतिनिधियों की है। त्रि-स्तरीय प्रतिनिधि पहले पायदान पर आते हैं, जहां से विकास की नीव शुरू होती है।
उन्होंने कहा कि उनका वोट तथा आवास सब ग्राम सभा में होने के कारण उनका रिश्ता-नाता सीधे-सीधे पंचायत से है। त्रि-स्तरीय प्रतिनिधियों की मान्यता व जिम्मेदारी से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में न्याय हेतु सरपंच होता था, जिसके फैंसले को सब मानते थे। जनता की सेवा करने का अवसर मिला है, इसमें कैसे, अपने ग्राम, क्षेत्र, ब्लॉक एवं जिले को अच्छे से अच्छा कर सकते हैं, सभी को आपसी भागीदारी व तालमेंल से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी की सामूहिक यात्रा है। हम सभी एक-एक कड़ी के रूप में है, सभी कड़ियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदकों को शीघ्रता से ऋण मुहैया कराने हेतु बैंकों को 15 दिसम्बर की डेड लाइन तय की है। उन्होंने कहा कि 24000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क निःशुल्क किया गया है। उन्होंने कहा कि सीडीएस सिविल सेवा एवं अन्य प्रारम्भिक परीक्षाऐं पास करने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग, किताबों आदि के लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में केदारनाथ की पावन भूमि से प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। उन्होंने कहा हमारा प्रदेश जब 25वॉ स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणीय एवं आदर्श राज्य होगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 21वी सदी का दशक उत्तराखंड का दशक होगा, जो पर्यटन स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन बनेगा। उन्होंने कहा बोधिसत्व विचार श्रृंखला के माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी लोगों से सुझाव ले रही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार हर समय जनता की सेवा में समर्पित है। उन्होंने कहा हमारा का प्रण है कि जितना भी समय हमारे पास है उसका प्रत्येक पल और क्षण हम उत्तराखण्ड की जनता की सेवा में समर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों के साथ ही उपनल, पीआरडी, आंगनबाड़ी, भोजन माताओं आदि के बढ़ाये गये मानदेय के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सरकार द्वारा की गयी घोषणाओं व उनके शासनादेश एवं क्रियान्वयन की भी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा मानदेय बढ़ाना सिर्फ धनराशि देना नहीं है बल्कि यह आपके सेवा भाव के सम्मान की हमारी भावना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई खेल नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा हम प्रत्येक घोषणा के लिए पूर्व सुनियोजित तरीके से वित्तीय खर्च का प्रबंधन कर रहे हैं जिससे हमारी सारी घोषणाएं धरातल पर उतर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कुमाऊॅ मण्डल में अच्छा कार्य करने वाले पांच ग्राम प्रधानों तथा पांच ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरानाकाल में अपनी जान की परवाह किये बगैर पंचायतों में जो कार्य किये वह सराहनीय है तथा पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में वर्तमान में धनराशि ऑनलाईन आंवटित की जाती है, जिससे शतप्रतिशत पैसा पंचायतों के खाते में पहुॅचता है जिससे पंचायतों में पारदर्शिता एवं जबावदेही भी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की शैक्षणिक योग्यता सुनिश्चित होने से पढे़े लिखे प्रतिनिधि आ रहे हैं तथा समय से विकास कार्यों में धनराशि व्यय हो रही है।
कार्यशाला में पंचायतीराज विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में आये हुए समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा उनके द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। त्रिस्तरीय पंचायतों में जीपीडीपी, बीपीडीपी एवं डीपीडीपी में पंचायतों की आवश्यकतानुसार प्लान बनाकर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया, जिसमें पंचायतें मिलने वाले अनुदान का उचित प्रबन्धन कर उपयोग कर सकें। पंचायते प्राप्त अनुदान के सापेक्ष अपने-अपने क्षेत्र की यथा आवश्यकतानुसार योजनाओं का चयन कर प्लान बनायेंगे, जिससे बजट अनुदान प्रथमतः आवश्यक एवं विकासपरक योजनाओं पर व्यय किया जा सकेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल की अध्यक्षता में किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनु गंगवार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुॅवर मौजूद रहे।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम वीरेन्द्र सिंह सामन्ती के नाम पर रखने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को बिगवाड़ा गुरूद्वारा में स्व. वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की अन्तिम अरदास में शामिल हुए। उन्होंने वीरेन्द्र सिंह सामन्ती के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों, मित्रों एवं उनके चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की अरदास की।
मुख्यमंत्री ने शोक संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि सामन्ती के सामाजिक कार्यों एवं सेवाभावी व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामन्ती ने जो रास्ता समाज के लिए बनाया था, उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने स्व. सामन्ती के साथ बिताएं यादगार लम्बों का स्मरण करते हुए स्व. सामन्ती को जिन्दा दिल इंसान बताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय वीरेन्द्र सामन्ती की स्मृति में वार्ड नम्बर 16 बिगवाड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम स्व. वीरेन्द्र सिंह सामन्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय करने, एनएच-74 के खटीमा-पानीपत मार्ग स्थित मेडीसिटी अस्पताल से करतारपुर-सुआनगला मार्ग का नाम स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह सामन्ती के नाम पर रखने, स्वर्गीय सामन्ती की स्मृति में बिगवाड़ा शमशानघाट में सौन्दर्यकरण कराये जाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरान्द तथा अरविन्द पाण्डे ने कहा कि स्व. सामन्ती सामाजिक एवं व्यवहारिक प्रतिभा के धनी होने के साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाते थे। विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला ने भी स्व. सामन्ती के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह औलख, मेयर रूद्रपुर रामपाल, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दपील सिंह कुॅवर आदि उपथित रहे।

उत्तराखंडवासियों की जनभावना के अनुरूप बनेगा घोषणापत्र-भाजपा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शंखनाद करने के बाद भाजपा अबकी बार 60 पार नारे के साथ मैदान में है। केन्द्रीय नेताओं के लगातार कार्यक्रम लग रहे हैं। वहीं प्रचंड जीत के लिए जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्होंने राज्य में डेरा डाल दिया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति, संसाधन, विशेष कार्य व घोषणा पत्र की बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव पर चर्चा की। आगामी विधानसभा चुनाव दृष्टिगत चुनाव घोषणा पत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा गई। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक में घोषणा पत्र के विषय में कहा कि वह उत्तराखंड की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनाया जाएगा।

श्रीनगर में पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली के विस कोर कमेटी के साथ बैठक
इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो के धरतलीय क्रियान्वयन, महा जनसम्पर्क अभियान तथा प्रधानमंत्री के आगामी उतराखंड दौरे के तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी ने श्रीनगर में भी पौड़ी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों की विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में ग्रास रूट पर चल रहे कार्य और महा जनसम्पर्क अभियान सहित भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक ने कहा कि चुनावों में प्रत्याशियों के चयन से पहले हर विधानसभा में टीमें भेजी जाएंगी जो प्रत्याशियों का आंकलन करेगी। सभी टीमें प्रत्येक विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों विधानसभा में निर्वाचित वरिष्ठ व प्रमुख जनों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चा करेंगे और पार्टी कार्यालय में सौंपेंगे, जिसे चयन समिति के रखा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी सहित कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहे। यहां बैठक करने के बाद प्रभारी जोशी श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की कोर ग्रुप बैठक में भाग लिया। इसके बाद वह रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी जिले की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इन बैठकों में वह चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। भाजपा की कोर ग्रुप बैठक में भाग लेने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी सहित प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन मंत्री अजय कुमार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह समेत विधायक पहुंचे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों से देहरादून में फिर बना कंटेनमेंट जोन

जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

खोये हुए मोबाईल पाकर खुश हुए 35 लोग

पुलिस ने गुरुवार 35 लोगों के गुम हुए मोबाइल उन्हें सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तृप्ति भट्ट ने गुरुवार को ढालवाला में एसओजी कार्यालय में खोए मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा। उन्होंने बताया कि ये सभी महंगे मोबाइल हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये के आसपास होगी। इन मोबाइलों को खोजने में एओजी प्रभारी एलएम बुटोला और उनकी साइबर सेल की टीम का अहम योगदान रहा। कहा कि मोबाइल के खोने की रिपोर्ट के आधार पुलिस उन्हें विभिन्न राज्यों से खोजकर निकाला।
मौके पर सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली, मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल विकास सैनी आदि मौजूद रहे।

रिटायर फौजी ने पहले की पत्नी की हत्या, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया

रानीपोखरी थाना क्षेत्र के रखवाल गांव में रिटायर फौजी ने घर में आपसी विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद रिटायर फौजी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर रानीपोखरी थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रिटायर फौजी वीर सिंह अपने रिश्तेदारों के घर से आया था। नहाने के लिए पानी गर्म करने के दौरान पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में रिटायर फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से पहले पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने सदस्यों के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया

ब्लू राइडर की संजय गुप्ता एकादश और संजय शर्मा एकादश के बीच गंगा भोगपुर के पास मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में संजय गुप्ता एकादश की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच का आयोजन ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश के द्वारा किया गया था।
गंगा भोगपुर के पास मैदान में आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब की दो टीमों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में संजय गुप्ता एकादश ने संजय शर्मा एकादश को 4 विकेट से हराया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर संजय गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संजय गुप्ता ने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 32 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही संजय शर्मा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 73 रन बनाए और सर्वाधिक चंद्र बल्लभ डिमरी ने 30 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।
वहीं संजय गुप्ता एकादश की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट और 2 स्टंपिंग विनय पाण्डेय ने किया। इस आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए संजय गुप्ता एकादशी मात्र 16 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विनय सारस्वत ने संयुक्त रूप से टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और मैच में अंपायरिंग भरत गुसाईं जी ने की।
इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश सिंह मियां, विजेंद्र रतूड़ी, बलवीर जैसल, अब्दुल रहमान, मनीष शर्मा, योगेश पाल, अशोक नेगी, कमलेश डंगवाल, सौरभ नैथानी, नटवर श्याम, प्रकाश डोभाल, वीरेंद्र नौटियाल, चंद्र नेगी, पंकज ब्रेजा, अनुराग अग्रवाल, आशीष मिश्रा, मनोज प्रसाद, नवीन भट्ट, राजन, अजय प्रजापति, मनोज रावत, यशपाल चौहान, महेश चंद्र सती, राजीव आनंद, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

गांव और शहर का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता रहा है-विस अध्यक्ष

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए जले की घोषणा की। जबकि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 150 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि हरिपुर कला क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित विकास करना है। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था और शुद्ध पेयजल आपूर्ति यह आम जनजीवन की मुख्य समस्या रहती है इसके समाधान के लिए ऋषिकेश विधानसभा में पर्याप्त मात्रा में मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक पेयजल की योजनाएं संचालित की जा रही है जो 30 वर्षों की कार्य योजना के तहत बनाई जा रही है ताकि बढ़ते जनसंख्या घनत्व के अनुसार 30 वर्षों तक यह योजना कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था को लेकर अनेक नए ट्रांसफार्मर क्षेत्र में लगाए गए ताकि लो वोल्टेज की समस्या न रहे। बंचिंग केवल का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है जिससे लोगों को विद्युत करंट लगने जैसी समस्या से भी निजात मिल रही है।
उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में मोटर मार्गाे का डामरीकरण नहीं हुआ है वहां के लिए विधायक निधि से पांच लाख दिए जा रहे हैं, जबकि हरिपुर कला में सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा जिसके लिए पाच लाख विधायक निधि से दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को जंगली जानवरों के खतरों से बचा जा सके एवं आवागमन में परेशानी न हो। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर महंत कमल दास महाराज, कांता प्रसाद बडोला, स्वामी अखिलेश योगी, हरिपुर कला की प्रधान गीतांजलि जखमोला, समाजसेवी मनोज जखमोला, युवा मोर्चा के महामंत्री अंकित बाहुखंडी, कृष्ण लाल दुआ, अमित शर्मा, सुरेंद्र रयाल, रितु दुआ, राजेश लखेडा, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र मोहन ग़्वाडी, उपप्रधान मनोज शर्मा, कमलेश कांडपाल, दिनेश थपलियाल, शिवानी गोस्वामी, दीपिका लखेडा, अमृत भाई पटेल, सीमा शर्मा, रीता, पूजा ग़्वाडी, विशांत गुप्ता, अनीता गुप्ता, अनिल रयाल, श्रीनिवास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पर्यटकों का स्वागत करेंगे लाटा-लाटी, इंस्ट्राग्राम में बड़ी संख्या में है फॉलोवर

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) में ‘लाटा-लाटी’ पर्यटकों का स्वागत करेंगे। साथ ही यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को पहाड़ी संस्कृति से भी रूबरू कराएंगे। इसके अलावा ‘लाटा-लाटी’ राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भी प्रचार करेंगे। जी हां
लाटी किरदार लाकर लोगों के बीच चर्चाओं में आईं कंचन जदली अब पर्यटन विभाग के लिए भी कार्टून बनाएंगी। पहाड़ी कार्टून चित्रों और गुदगुदाती पंचलाइन से कंचन ने लोगों को अपनी बोली-भाषा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया है। कंचन की इस कला ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया है। जिसके बाद कंचन की लाटी आर्ट का सहारा कई विभाग अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए ले रहे हैं।
इसी कड़ी में अब पर्यटन विभाग के गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने कंचन की लाटी आर्ट के माध्यम से पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति दिखाने का निर्णय लिया है। राज्य के पर्यटन स्थलों का भी लाटी के जरिए प्रचार-प्रसार किए जाने की तैयारी है।
कचंन को पर्यटन विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र मिला है, जिसमें जीएमवीएन व शौचालयों में लाटी आर्ट का उपयोग किए जाने की बात कही गई। इससे पूर्व कंचन की लाटी आर्ट के जरिए समाज कल्याण विभाग ने नशामुक्ति के खिलाफ अभियान चलाया था। महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से भी कंचन की लाटी आर्ट का सहयोग लिया गया।
लाटी आर्ट की कंचन जदली ने कहा मैं कुछ समय पहले ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिली थी और उन्हें मेरी आर्ट और आइडिया पसंद आया है। अपनी आर्ट के जरिए मैं अपने राज्य की संस्कृति को बढ़ाना चाहती हूं और मुझे लगता है कि पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने वाले हर विचार या व्यक्ति को सरकार का सहयोग दे रही है। सोशल मीडिया पर लाटी छाई हुई है। कंचन द्वारा मौसम, ईगास, फूलदेई और हरेला से जुड़े लाटी आर्ट बनाए गए हैं। बीते दिनों ईगास पर बनाई लाटी आर्ट भी खूब वायरल हुई थी। इंस्ट्राग्राम पर 15 हजार से ज्यादा लोग लाटी को फॉलो करते हैं।