कुछ यूं बख्शें हैं ,गमें हयात ने आंखों को आंसू गर तबीयत से निचोड़ दूं तो…

आवाज साहित्यिक संस्था ने तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति में किया काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन ऋषिकेश समाज के सार्वभौमिक कल्याण एवं देश को कोरोना मुक्त करने की भावना के साथ आवाज साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में तुलसी मानस मंदिर में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कवि रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा- नए वर्ष में हम देश को कोरोना मुक्त चाहते हैं,
इसीलिए मां शारदे के गीत
बाँचते हैं

अशोक क्रेजी ने –
सत्य पथ पर
चल सदा, मैं धर्म अनुरागी बनूँ
अखंड ज्योति बन
मैं अँधेरा हर सकूँ पंक्तियों के साथ जीवन में प्रकाश की कामना की है।

प्रबोध उनियाल ने-
आदमी के अंदर,आदमी रहने लगे हैं
पहचानो मेरे दोस्त!
बाजारों में चेहरे टंगे हैं , पंक्तियां पढ़कर बनावटी संबंधों को उजागर किया।

हेमवती नंदन भट्ट ने अपने उत्तराखंड के सौंदर्य का वर्णन कुछ इस तरह किया-
फूलों क बण में मेरु मुलुक खास
ऊंची-ऊंची डांड्यूं मा हिमालैक पास

आलम मुसाफिर ने कुछ यूं बयां किया-
कुछ यूं बख्शें हैं ,गमें हयात ने
आंखों को आंसू
गर तबीयत से निचोड़ दूं तो
दरिया बह निकले-

वैश्विक महामारी को पर कवि महेश चिटकारिया ने अपनी पंक्तियां कुछ यूं कहीं-
विकास की दौड़ में बनाए
ढेरों परमाणु
छोटे से कीटाणु ने
पल में बदल दी ये जिंदगी-

सत्येंद्र चैहान ने व्यंग में कहा कि-
गैरसैंण बीस वर्षों बाद भी
श्गैरसैणीश् जन रैमे
अपनी सैणी ट योंकि वक्त
देरादून मा ऐगे-

कवि जे पी उनियाल ने अटल बिहारी वाजपेई पर पंक्तियां प्रस्तुत की।

काव्य गोष्ठी के संयोजक पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि कवि हमेशा समाज के उत्थान व मानवता के लिए कविताएं लिखते हैं जो प्रेरणा का काम करती हैं।

इस अवसर पर पंडित रवि शास्त्री ने आवाज साहित्यिक संस्था के सभी कवियों को मां भगवती की प्रतिमा एवं उत्तरी ओढ़ाकर सभी सम्मानित कवियों को ‌सम्मानित किया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं स्वामी अखंडानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः की कामना की।

इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री आवाज साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष अशोक क्रेजी, प्रबोध उनियाल, महेश चिटकारिया, हेमवती नंदन भट्ट हेमू भाई, राम किशन पोखरियाल, सत्येंद्र चैहान आलम मुसाफिर अनिरुद्ध शर्मा स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज आदि उपस्थित थे।

जन्मदिवस पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

पूर्व पीएम व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिवस पर भाजपाईयों ने याद किया। मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कहा कि अटल जी देश के ऐसे नेता थे जो करोड़ों़ लोगों के आदर्श व प्रेरणास्रोत रहे। मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनके क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के नव निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए संकल्पित हूं।

विस अध्यक्ष ने उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश हित के लिए काम करने वाला नेता बताया। मौके परनगर पार्षद ऋषि कांत गुप्ता, संजीव पाल, गोपाल सती, अरुण बडोनी, सुमित शेट्टी, गौतम राणा, विशेष कार्य अधिकारी ताजेंद्र नेगी, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।

वहीं, मेयर अनिता ममगाईं ने ग्रामीण क्षेत्र के निगम कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के मनाया गया। मेयर अनिता ममगाई ने जहां निगम के नये स्वच्छता सॉन्ग को लांच किया। वहीं उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करते सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में वाजपेयी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पार्टी के पहले प्रधानमंत्री के रूप में देश को सुशासन के रूप में उन्होंने बेहतरीन शासन दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर भी प्रकाश डाला। मौके पर भाजपा नेता प्रदीप धस्माना, राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, विपिन पंत, अनीता प्रधान, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, लक्ष्मी रावत, जयेश राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला मंत्री पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, ममता नेगी, रमा पंवार, अनिता राणा, दुर्गा नेगी, सुभाष बाल्मीकि, राजीव गुप्ता, प्रमिला द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

बाइक चोरी के आरोपियों को रायवाला पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर अरेस्ट

24 घंटे के भीतर चोरी की बाइक को बरामद कर और मामले में दो आरोपियों को रायवाला पुलिस ने अरेस्ट किया है।

दरअसल श्यामपुर भट्टा कॉलोनी निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र नंद राज ने रायवाला पुलिस को बताया कि वह बीते रोज अपनी बाइक नेपाली फार्म सॉन्ग नदी पुल के किनारे खड़ी कर किसी काम से गए थे। लिखित तहरीर देकर उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह 15 मिनट बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक मौके से गायब थीए रायवाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले को लेकर 11 व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल आ गया। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने 24 घंटे के भीतर बाइक चोर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार उर्फ हनी पुत्र मूलचंद सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर थाना कोतवाली बिजनौर और प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु पुत्र रामखेलावन निवासी मुल्की नगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है

तहसील चौक में गौरा देवी की मूर्ति पर हाईकोर्ट की रोक

ऋषिकेश के तहसील चैक पर नगर निगम द्वारा लगाई जा रही गौरा देवी की मूर्ति निर्माण कार्य पर नैनीताल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है कोर्ट ने कहा कि नगर निगम इस तरह से नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण नही कर सकता है लिहाजा निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश पारित कर दिये है।

दरअसल, नई टिहरी निवासी विजेंद्र सिंह द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कोर्ट को अवगत कराया था कि नगर निगम की तरफ से चैराहे पर मूर्ति निर्माण के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है जो कि गलत है। इतना ही नहीं, याचिका में ये भी कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग की स्वीकृति लिये बगैर ही निगम मूर्ति निर्माण करने में जुटा है, उन्होंने हाईकोर्ट को अवगत कराया कि एसडीएम पहले ही इसको मना कर चुके हैं, बावजूद इसके बेरोकटोक नगर निगम उक्त स्थान पर मूर्ति निर्माण कर रहा है। जिस पर आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

पूर्व पीएम व भारत रत्न अटल बिहारी को सीएम ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। कहा कि भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। श्रद्धेय वाजपेयी जी ने ही दशकों से चले आ रहे उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के संघर्ष का सम्मान करते हुए अलग राज्य का सपना साकार किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए सुशासन के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की हैं। भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सुशासन के लिए ईमानदारी से किये गये हमारे प्रयासों से शासन-प्रशासन की कार्यसंस्कृति में गुणात्मक सुधार हुआ है।

सी.एम. हैल्पलाईन ’1905’ में अभी तक 35 हजार से अधिक शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का 24 घण्टे लेकर एक सप्ताह के भीतर समाधान किया जा चुका है। विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारी की सीधी जिम्मेवारी तय की गई है। शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने तक शिकायत का निस्तारण नहीं माना जाता है।

सेवा का अधिकार के अंतर्गत वर्ष 2017 तक केवल 10 विभागों की 94 सेवाएं आती थी, जिन्हें कि हमने ने बढ़ाकर 27 विभागों की 243 सेवाएं किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसफर एक्ट बनाते हुए इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है । ई-कैबिनेट का उद्देश्य समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करना, पेपर लेस व्यवस्था को प्रोत्साहित करना और सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित तरीके से रखना है।

ई-ऑफिस के जरिए फाइलों के निस्तारण में भी तेजी आएगी। ई-ऑफिस हेतु सचिवालय के अंतर्गत 54 विभागों के 828 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा 140 अनुभागों में ई-ऑफिस शुरू किया जा चुका है। 3773 फाइलें ई-आफिस के माध्यम से बना दी गई है।

सचिवालय के साथ ही 27 विभाग, ई-आफिस प्रणाली के अन्तर्गत आ चुके हैं। देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली शुरू हो चुकी है। राज्य के हर न्याय पंचायत से ई-पंचायत सेवा उपलब्ध कराने वाला उत्तराखण्ड देश का तीसरा राज्य है।

मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार

उत्तराखंड शासन के द्वारा सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को हर वर्ष मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार दिया जाता है। शासन ने 2019 20 के लिए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को चयनित किया है। चयन समिति ने दो श्रेणियों में अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया है। चयन समिति ने ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए चुना गया है। मुख्य नगर आयुक्त का मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार के लिए चयन होने पर निसंदेह नगर निगम ऋषिकेश का कद बढ़ा है, जिसका लाभ आने वाले समय में नगर निगम को मिलेगा।

ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त का चयन होने पर नगर निगम प्रशासन ने खुशी जाहिर की है। गौरतलब है कि मुख्य नगर आयुक्त का दायित्व संभाल रहे नरेंद्र सिंह क्वींरियाल उत्तराखंड शासन के सीनियर अधिकारी हैं। उन्हें तहसील स्तर से लेकर पर्यटन एवं स्थानीय निकाय का अच्छा अनुभव है। उनकी गिनती एक स्वच्छ और ईमानदार अधिकारी के रूप में की जाती है। उनके नगर आयुक्त बनने के बाद ऋषिकेश नगर निगम के द्वारा कई सराहनीय कार्य भी किए गए हैं। वही विगत कई वर्षों से चली आ रही समस्याओं का भी उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर निराकरण किया है। शासन के सूत्रों की माने तो उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उनका समिति ने चयन किया है। स्थानीय स्तर पर लोगों का मानना है कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी को समय-समय पर सम्मानित किया जाना जरूरी होता है। इससे ना केवल अधिकारी का मनोबल बढ़ता है बल्कि अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।

अपने छोटे बच्चों का सर्दियों में ऐसे रखें विशेष ख्याल

सर्दियों में छोटे बच्चों का विशेष खयाल रखने की जरूरत है। खासतौर से इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सर्दियों के दौरान बरती गई लापरवाही उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इस बाबत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सर्दियों में बच्चों की देखभाल व खानपान को लेकर आवश्यक सुझाव दिए हैं।

सर्दियां आने पर हवा में ठिठुरन पैदा हो जाती है। मौसम में ठंडक अधिक बढ़ने से माता-पिता अक्सर अपने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहते हैं। वैसे भी सर्दियों में, बच्चों और बूढ़े लोगों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इस मौसम में बच्चे बीमार भी ज्यादा होते हैं। सर्दी का यह मौसम और भी हानिकारक हो सकता है, वजह कोविडकाल में यदि हम हाथों की सफाई की ओर ठीक प्रकार से ध्यान नहीं दे पाते हैं, तो कोरोना वायरस हाथों से नाक और मुहं के जरिए भी शरीर में सीधे प्रवेश कर सकता है। लिहाजा ऐसी स्थिति में हम कोविड संक्रमण के जोखिम को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि यह एक आम मिथक है कि ठंड का मौसम सर्दी लगने का कारण बनता है, लेकिन ऐसा नहीं है। फ्लू और जुकाम की शिकायत मुख्यतौर से वायरस के कारण होती है। इन रोगों के रोगाणुओं के प्रसार को कम करने के लिए नियमितरूप से हाथ धोने से फ्लू को रोका जा सकता है। बच्चों को छींकते और खांसते समय शिष्टाचार भी सिखाना उतना ही जरूरी है, जितना उन्हें हाथों और मुहं की स्वच्छता के प्रति जागरुक रखना होता है। छींकते और खांसते समय कोहनी मोड़कर मुहं को ढका जा सकता है। ऐसे में किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए इस मौसम में मास्क का उपयोग भी बेहद जरूरी है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने बताया कि हाथ या मुहं की साफ-सफाई नहीं रखने पर कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है। बच्चों के हाथ यदि गंदे रहेंगे तो फिर जो कुछ भी वह छूते हैं, उनसे बीमारियों के कीटाणु फैलना शुरू हो जाते हैं, यह स्थिति कोरोना संक्रमण को देखते हुए खतरनाक साबित हो सकती है।

संस्थान के बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. एनके बट्ट जी ने बताया कि अभिभावकों को सबसे पहले सर्दियों में अपने बच्चों को गर्म कपड़ों को पहनाना सुनिश्चित करना चाहिए। मौसम के अनुसार उपयोग में लाए गए गर्म वस्त्र आपके बच्चों को गर्म, आरामदायक व सर्दी के दुष्प्रभावों से महफूज रखेंगे। उन्होंने बताया कि शीतकाल में बच्चों के लिए सर्दी से सुरक्षा के मद्देनजर उपयुक्त वस्त्रों का चुनाव भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को बच्चों के कपड़ों खासतौर से सर्दियों में अधिकांशतरू उपयोग में लाए जाने वाले गर्म वस्त्रों ऊनी वस्त्र स्वैटर, जैकेट आदि की नियमितरूप से साफ सफाई की ओर ध्यान देना चाहिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस वजह से भी जरुरी है कि इन वस्त्रों में धूल के साथ कीटाणु भी चिपक जाते हैं। लिहाजा समय समय पर उनकी धुलाई की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस मौसम में बच्चों के लिए व्यायाम भी लाभकारी है, व्यायाम हमारे शरीर की स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली में योगदान देता है। इसके अलावा यदि मौसम साफ होने से अच्छी धूप निकली है तो अपने बच्चों को बाहर धूप में अवश्य ले जाएं। सूर्य के ताप से हमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन- डी मिलती है। धूप विटामिन- डी का सबसे अच्छा स्रोत है। सर्दियों में बच्चों पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. बट्ट ने बताया कि सर्दियों के दौरान त्वचा अक्सर शुष्क हो जाती है, इससे बच्चों के होंठ और गाल सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इससे बचाव के लिए पेट्रोलियम जैली (वैसलीन) का उपयोग करना लाभकारी होता है। उनका सुझाव यह भी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी के सेवन से अपने बच्चे को हाइड्रेट करना न भूलें। यदि आपका बच्चा पानी कम मात्रा में लेता है, तो उसे गर्म पेय पदार्थ दिया जा सकता है।

विभाग के डाॅ. ऋषि बोलिया ने बताया कि हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों को बच्चों के नियमित आहार में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा गाजर, हरी बीन्स और संतरे में इम्युनिटी बढ़ाने वाले फाइटोन्यूट्रिएंट्स, विटामिन- सी और कैरोटेनॉयड्स होते हैं। यह सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक हैं और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि फ्लू, जुकाम और गले में खराश जैसे संक्रामक रोग मुख्यरूप से वायरस के कारण होते हैं। इससे बचाव के लिए अभिभावक अपने बच्चों को भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों और बड़े सामाजिक समारोहों में ले जाने से बचें। यदि बहुत जरूरी हो तो, उन्हें पर्याप्त कपड़े और मास्क पहनाकर ही अधिक भीड़ वाले स्थानों पर ले जाएं। उनका सुझाव है कि यदि आपके बच्चे को 3 दिनों से अधिक समय तक बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश च सांस तेज चलने की शिकायत है तो तत्काल बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय का मेयर अनिता ने किया उद्धाटन

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन शौचालयों में शामिल हुए इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित प्रथम हाईटेक शौचालय का आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने उद्वाटन किया।

आज दोपहर मेयर उत्तराखंड के प्रणेता स्व इन्द्रमणि बडोनी की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए मेयर ने हाईटेक शौचालय को जनता के सुपुर्द कर दिया। मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय ने ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन और हाईटेक सुविधाओं से लैस शौचालय की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा कर हमारे प्रयासों पर सफलता की मुहर लगा दी है। इसका लाभ तो यहांआने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा ही साथ ही इसका सार्थक संदेश भी पूरे देश भर में जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए जहां अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप देने में निगम जुटा हुआ है वहीं देवभूमि के समग्र विकास के लिए भी कटिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।

बताया कि शौचालय पूरी तरह से सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम से युक्त है,जिसमें 24 घंटे सुविधा मिलेगी।उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एक वर्ष में शहर के 10 प्रमुख स्थलों में हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी शौचालय 30 साल के मेंटेनेंस में दिया जा रहा है ताकि इनकी सुंदरता बरकरार रहे।नगर निगम आयुक्त ने बेहद शानदार शौचालय निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था की सराहना की।साथ ही उम्मीद जताई की इसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। सुरभि लोक संस्था निर्माण एवं संचालक चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, मैनेजर संजय वर्मा, मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, अनीता रैना, मनीष बनवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदीप कोहली, राजू नरसिंभा, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह, हितेंद्र पंवार, अनिल ध्यानी, प्रतीक कालिया, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा ,संजय व्यास, मनु कोठारी ,दीपक तायल, रविंद्र सिंह राणा, संजय पवार, संजय वर्मा, राजकुमारी जुगलान, सुनीता नौटियाल, सुजीत यादव, गौरव कैंथोला ,विपिन कुकरेती ,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता ,विकास सेमवाल, गोविंद चैहान, अभिषेक मल्होत्रा, राजेश गौतम, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।

देवभूमि आटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र लांबा का कब्जा

देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश निकट कोतवाली में संपन्न हुए। चुनाव में कुल 265 मतों में से 195 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र लांबा को 119 वोट व श्याम जाटव को 64 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर बेचन गुप्ता ने 136 मत प्राप्त किए, जबकि प्रकाश जाटव को 52 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अजय मोहन गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह सचिव पद पर अजय सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर नवीन जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुआ। चुनावों का संचालन संरक्षक विनोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, टेंपो यूनियन तपोवन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, पंचानन पंचम, विजेंद्र कंडारी की निगरानी में हुआ। चुनाव निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन संदीप शास्त्री द्वारा किया गया।

स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में लगी आग को तीन घंटे बाद बुझाने में मिली सफलता

आज शाम करीब चार बजे बंद स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की भीषण लपटों को देख लोगों ने पुलिस व फायरकर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिल सकी।

करीब चार बजे स्टर्डिया फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उड़ती दिखाई दी। आसपास के लोगों में यह मंजर देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने अपना और भी विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी मौके पर पहुंचे। वहीं, करीब साढ़े चार बजे दलकल विभाग की एक गाड़ी पहुंची।

एफएसओ बीरबल ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया जलती बीड़ी, माचिस से प्रतीत हो रहा है, फिर भी इसके कारणों को जानने का प्रयास किया किया जा रहा है। बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि इसके बुझाने के लिए एक अन्य वाहन को बुलाना पड़ा। बताया कि काफी जोर आजमाइश के बाद आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा।