25 पेटी अंग्रेजी शराब को लग्जरी कार में ला रहे थे तस्कर, पुलिस ने जब्त की

नया साल 2021 के लिए ऋषिकेश में सप्लाई करने को एक लग्जरी वाहन में अंग्रेजी शराब की पेटियां लाई जा रही थी। मगर, पुलिस ने चेकिंग कर रोका, तो वाहन चालक व उसके साथी ने वाहन को लक्कड़ घाट की ओर दौड़ा दिया और कच्ची रोड पर गाड़ी लाॅकी कर जंगल की ओर भाग निकले। पीछा करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन का लाॅक खोला तो 25 पेटी अंगे्रेजी शराब बरामद हुई।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं, लग्जरी वाहन होंडा सिटी को मोटर व्हीकल अधिनियम में सीज किया गया है। बताया कि बरामद शराब की कीमत डेढ़ लाख रूपए की करीब है।

हरीश रावत को हारों का हार पहनने की चिंता सता रहीः वंशीधर भगत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अजीब सी उलझन के शिकार हो गए हैं। उन्हें हारों (पराजय) का हार पहनने की चिंता सता रही है। कहा कि कभी विपक्ष को लोकतंत्र का कहकहा सिखाने वाले रावत अब विधायको के बिखराव और टूट को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बता रहे है।

पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का पलटवार करते हुए वंशीधर भगत बोले, हरीश रावत परिस्थितियों को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पार्टी की रणनीति का हिस्सा रावत को नहीं बना रहे है और रावत की हालात खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है। रावत की बेचैनी को इससे भी समझा जा सकता है की वह टूट के सूत्रधार नेता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने को तैयार है।

भगत ने कहा कि हरीश रावत की मनमानी और तानाशाही के कारण प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण जनता ने देखा और इसका असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। वह एक बार फिर प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता को हवा देने का जो दिवास्वप्न देख रहें हैं, वह पूरी तरह निराधार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एकजुट है और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में विकास कार्यो की बदौलत पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी। भाजपा में टूट का जो सपना कांग्रेस देख रही है वह कभी साकार नही हो पाएगा। बेहतर होगा कि अपने अस्तित्व के लिए तरस रही कांग्रेस अपने बचे-खुचे कुनवे के बारे में सोचे और दूसरे घरो में ताक झांक करना बन्द करे।

दून अस्पताल में भर्ती हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती। बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वह वर्चुअल शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे। शनिवार से उन्हें हल्का बुखार था। जिस पर रविवार को दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है। जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती कर दिया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सीएम के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की।

बता दें कि सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम के मीडिया कोऑरडिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक है और वह होम आइसोलेशन में हैं। सीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार रात को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें इंफेक्शन की कुछ दिक्कत हुई है जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बता दें कि सीएम कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद वह होम आइसोलेशन पर रह रहे थे।

दूरदर्शन पर सौ करोड़ का कवि रियलिटी शो में दिखाई देंगे तीर्थनगरी के शायर अमान हैदर जैदी

सौ करोड़ का कवि, जी हां यह एक रियलिटी शो है, जो नए साल की शुरूआत में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला है। तीर्थनगरी के लिए इसमें गर्व की बात यह है कि आईडीपीएल निवासी अमान हैदर जैदी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर शायर है, इसमें जजमेंट करते दिखाई देंगे, जो न सिर्फ ऋषिकेश बल्कि राज्य के लिए भी गर्व की बात है।

आज एक होटल में अमान हैदर जैदी पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि सौ करोड़ का कवि रियलिटी शो की तरह है, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। इसमें युवा कवियों, शायरों को मंच के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, उन्हें तराशने और युवा शायरों, कवियों को चमकाने का कार्य तीर्थनगरी के अमान हैदर जैदी करेंगे।

बता दें कि अमान हैदर जैदी की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक की शिक्षा तीर्थनगरी में ही हुई। इसके बाद वह नौकरी के लिए दुबई चले गए थे। यहां वर्ष 2013 में उन्हें शायरी करने का शौक हुआ और तब से वह अब तक करीब 100 से ज्यादा कार्यक्रमों में प्रतिभा दिखा चुके है।

अमान हैदर जैदी की सबसे खास बात
अमान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते है और वह हमेशा हिंद की बात करते हैं, उनका मानना है कि यदि लोग आपस में मुलाकात करें तो जयहिंद संबोधित करते हुए कहें। वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के तिरंगे वाला बैच लगाते है। हैदर ने जिस भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है, वहां भारत की अखंडता, एकता को लेकर चंद लाइन जरूर कहीं है।
इसी क्रम में शायर अमान हैदर जैदी ने पत्रकार वार्ता में भी कहा कि…
ये जो हिंदुस्तान है साहब
लहराता जो लाल किले पर साहब
वो अपनी शान है साहब…
वहीं, उन्होंने कहा कि…
हैदर पढ़ता दुनिया भर में, लेकिन घर तो हिंदुस्तान है साहब…
पत्रकार वार्ता के दौरान उनके बचपन के मित्र व पूर्व सभासद रवि जैन, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, कांग्रेस नेत्री मधु जोशी, कांग्रेस नेता अभिषेक शर्मा, पंडित रवि शास्त्री आदि मौजूद रहे।

खुद को चोट पहुंचाकर पुलिस में दे दी मर्डर की सूचना

एक शराबी ने खुद के मर्डर की सूचना देकर पुलिस को दौड़ा दिया। पुलिस भी सूचना पाकर दौड़ी तो मालूम हुआ कि शराबी ने खुद को चोट पहुंचाई है और नशे में धुत होकर पुलिस को गलत सूचना दे दी। बहरहाल, ऐसी फर्जी सूचना के चलते ऋषिकेश पुलिस को काफी दौड़ भाग करनी पड़ गई।

दरअसल, पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि गंगा नगर से सोमेश्वर नगर जाते वक्त बीच में पड़ने वाले चामुंडा मंदिर के समीप एक व्यक्ति का मर्डर हो गया है।

सूचना पाकर एसएसआई ओमकांत भूषण, एसआई आशीष गुंसाई अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिस नंबर से पुलिस को सूचना दी गई, उस पर फोन लगाया तो जानकारी देने वाले ने कहा कि आप रेलवे लाइन के पास झाड़ियों की तरफ आ जाओ, मैं वहीं पड़ा हूं। पुलिस ने यह सुनकर झाड़ियों की तरफ दौड़ लगा दी। पता चला एक आदमी वहां घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने फौरन उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, वहां चिकित्सकों से पता चला कि वह शराब के नशे में है और उसने खुद ही अपने को चोट पहुंचाई है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दी वरिष्ठ व दिवंगत व्यापारी यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश द्वारा प्रांतीय ऊध्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व. यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने बताया कि यशपाल अग्रवाल का जन्म 31 दिसेंबर 1930 को फग्वाडा पंजाब में हुआ था, विध्याल्य के शिक्षा फग्वाडा से गृहण कर वह 1952 में होशियारपुर से स्नातक किया। वर्ष 1956 में उनका आगमन ऋषिकेश हुआ और बीवीवाला के पास फार्महॉउस बनाया। 1960 में व्यापार सभा के महामंत्री बने। ’आज जिस स्थान पर व्यापार सभा भवन बना है उक्त स्थान 1960 में व्यापार सभा भवन के लिए भूमि दान दी। 1973 में व्यापार सभा के अध्यक्ष बने और 1982 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहें। बताया कि उनका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश का उच्चकरण भी इन्हीं के प्रयास से हुआ। इसके अलावा वह ’उत्तराखंड आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम कोषाध्यक्ष रहें ’’
औरउत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ व्यापारी संघ के संस्थापक रहें।

यहां के बाद वह उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष भी बनें। उन्होने बताया कि अपने जीवनकाल तक श्री अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन रहें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, संजय व्यास, ललित मोहन मिश्र, सचिन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, प्रतीक कालिया, दीपक तायल, रवि जैन, आशू अरोड़ा, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, आशू डंग, जगमीत सिंह, पदम शर्मा, कपिल आनंद, विजय अग्रवाल, महेश किंगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार में घिघौनी वारदात को अंजाम देने वाला यूपी सुल्तानपुर से गिरफ्तार

पूरे हरिद्वार को झकझोर कर रख देने वाली वारदात के दूसरे अपराधी को उत्तराखंड पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नाबालिग बच्ची के साथ पहले रेप फिर मर्डर करने वाले आरोपी राजीव यादव को पुलिस ने यूपी के सुल्तानपुर से अरेस्ट किया है।

बतादें कि घटना के बाद से ही हरिद्वार में आरोपी के फरार होने पर बवाल मचा हुआ था। मामले में आरोपी गौरव की पूर्व में ही अरेस्टिंग हो चुकी है। उक्त मामले को लेकर डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार में ही डेरा डाले रखा था। इसके अलावा बीते रोज उत्तराखंड पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कहा था कि आरोपी राजीव यादव जहां कहीं भी होगा, चाहे आकाश हो या पाताल, उसे ढूंढ़ कर हम निकाल लाएंगे और आज हुआ भी वैसे ही।

कुंभ मेला के तहत सर्विलांस सिस्टम को सीएम ने 17.34 करोड़ रूपए की धनराशि की स्वीकृत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस हेतु प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटएप स्थापित करने हेतु 01 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में भवांसी-माण्डलू मोटर मार्ग से मसोगी-कूतली-अमाल्डू मोटर मार्ग तक मिसिंग मार्ग के निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकासखण्ड में राइकॉ पुजारगांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 29.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 6.94 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत 1000 बेड अस्थाई कोविड केयर सेंटर हेतु विभिन्न मदों में सामग्री क्रय हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की, साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु 2.93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।

चोरी का खुलासा 72 घंटे में करने पर व्यापारियों ने किया पुलिस को सम्मानित

व्यापारी के यहां लाखों रूपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा करने पर एसएसपी देहरादून डा. योगेंद्र सिंह रावत से प्रशंसा के बाद अब कोतवाली पुलिस को नगर के व्यापारियों से प्रशंसा मिली है।
आज व्यापार मंडल युवा इकाई ऋषिकेश की ओर से कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौड़ियाल, कोतवाल रितेश शाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंच के जिलाध्यक्ष प्रतीक कलिया ने बताया कि पुलिस ने जिस प्रकार मात्र 72 घंटे के भीतर नगर के युवा व्यापारी अंकित नारंग के यहाँ हुई चोरी का खुलासा किया। इससे समस्त व्यापारी बहुत उत्साहित है और पुलिस को बधाई देते हैं। प्रतीक कालिया ने आगे कहा कि व्यापारी और नगर हित के लिए पुलिस को व्यापार मंडल का सहयोग हमेशा मिलेगा।

पुलिस टीम को सम्मानित करने वालों में संदीप गुप्ता, संजय व्यास, सुभाष कोहली, श्रवण जैन, प्रदीप कोहली, नितिन गुप्ता, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अंकित नारंग, धीरज अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा व सुनील खट्टर आदि उपस्थित थे।

भाग्रास को पोषित करने में संस्थापक स्व. प्रकाश मोहन का अहम योगदान

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश मोहन चन्दोला की स्मृति में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर भाग्रास के सदस्यों ने स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधरोपण कर उन्हें याद किया।

संस्था के प्रभारी अनिल चन्दोला ने बताया कि भाग्रास ने अपनी सफलता के 32 वर्ष पूरे कर दो दिवस पूर्व ही स्थापना दिवस मनाया है।संस्था को पोषित करने में संस्थापक स्व. प्रकाश मोहन चन्दोला को संस्थापक स्तम्भ के रूप में याद किया जाता रहेगा।वे पर्यावरण के सच्चे प्रहरी थे।संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। इससे पूर्व पौधरोपण के साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत स्मृतिवन के संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान को ऊनि अंगवस्त्र उत्तरिया भेंटकर कर सम्मानित किया गया।साथ ही उपस्थित जनसमूह को संस्था की ओर से जूट के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एसएस नेगी, एनपी कुकशाल, अनिल चन्दोला, अध्यन कुकरेती, गीता चन्दोला, श्रद्धा कुकरेती, बीना भट्ट, ममता नेगी, श्रेया चन्दोला, वन बीट सहायक देवेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र बहुगुणा, राहुल कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।