तीन दोस्तों के लिए भारी रहा शनिवार का दिन, गंगा में लापता

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन नीम बीच पर गंगा में स्नान करते समय तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में आकर डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने तपोवन से लेकर मुनिकीरेती तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन डूबे किशोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। गंगा में डूबे किशोर दोस्त का जन्मदिन मनाने अमितग्राम, गुमानीवाला से अन्य पांच दोस्तों के साथ तपोवन आए थे।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि ऋषिकेश के अमितग्राम, गुमानीवाला से आठ दोस्‍त नीम बीच पर घूमने आए थे। यहां गंगा में स्नान के लिए उतर गए। गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण तीन किशोर पानी के तेज बहाव में आकर डूब गए। एसडीआरएफ निरीक्षक ने गंगा में डूबे किशोरों की पहचान आर्यन बंगवाल (16) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17) पुत्र महेंद्र बिष्ट, प्रतीक मलेठा (16) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 अमितग्राम गुमानीवाला के रूप में कराई है।

मेरठ के तीर्थयात्रियों की कार गंगा में समाई


श्रीनगर मार्ग पर कौड़ियाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। सूचना मिलते ही जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम बचाव उपकरणों के साथ घटना पर पहुंची। फिलहाल गंगा में कार का पता नहीं चल पाया है। कार में सवार चार लोग भी लापता चल रहे हैं। तीर्थयात्री केदारनाथ से दर्शनकर वापस मेरठ लौट रहे थे।

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बताया आज सुबह कौड़ियाला के पास केदारनाथ से वापस लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में समा गई। कार में सवार चार लोगों की पहचान पंकज शर्मा (52) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शनलाल जैन, नितिन (25) पुत्र राजेश तीनों निवासी शास्त्री नगर मेरठ और हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय निवासी काजीपुर, मेरठ के रूप में हुई है। कार के गंगा में गिरने की सूचना पर जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। टीम को घटनास्थल के पास से कार का स्क्रेप और तीर्थयात्रियों के मोबाइल मिले। किसी तरह पुलिस ने उनके मोबाइल चालूकर परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद कार सवार लोगों की पहचान हो पाई। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ा होने से दिक्कत आ रही है।

सेल्फी लेते वक्त खाई में गिरा युवक, हुई मौत

दिल्ली के 29 वर्षीय युवक को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक सेल्फी लेने के दौरान गहरी खाई में जा गिरा, जिससे युवक की मौत हो गई।

एसडीआरएफ के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मगर, हादसे में युवक की मौत हो चुकी थी।

युवक की पहचान 29 वर्षीय मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली के रूप में हुई है।

मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, किया दोषमुक्त

वर्ष 2018 में चंद्रेश्वर नगर में शौचालय को लेकर किरायदारों में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है। न्यायालय ने आरोपियों को दोषमुक्त किया है।

दरअसल, प्रभाकर पांडेय निवासी चंद्रेश्वर नगर ने कोतवाली ऋषिकेश में दी तहरीर में बताया था कि 28 फरवरी 2018 को वह शौच के लिए गए। तभी पीछे से विक्रम, राहुल और सुरेंद्र ने उन्हें शौचालय में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी थी। बाद में कुंडी खोलते हुए उनके साथ मारपीट की। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की। साथ ही मामले में चश्मदीन भी बताए।

इस मामले में अधिवक्ता कपिल शर्मा व अधिवक्ता राजेश साहनी ने आरोपियों की ओर से मजबूत पैरवी की। अधिवक्ताओं ने न्यायालय में प्रस्तुत चार्जशीट के आधार पर साक्षीगणों से सवाल जवाब किए। जिसके आधार पर न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया।
1. अधिवक्ता कपिल शर्मा और राजेश साहनी ने न्यायालय को बताया कि जब घटना 28 फरवरी 2018 को हुई तो 10 मार्च 2018 यानी 10 दिन बाद प्रथम सूचना क्यों दर्ज कराई गई। इस मामले में संदेह है और इस पर पीड़ित पक्ष की ओर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
2. अधिवक्ता कपिल शर्मा और राजेश साहनी ने न्यायालय को जोर देते हुए बताया कि जब पीड़ित पक्ष की ओर से चार्जशीट में यह बताया गया कि आरोपियों ने उन्हें शौचालय के भीतर बंद किया और बाहर से कुंडी लगाई। मगर, न्यायालय में पीड़ित प्रभाकर पांडेय अपने बयान से पलटते हुए बोला कि उसे नहीं मालूम शौचालय में किसने बंद किया।
3. अधिवक्ता कपिल शर्मा और राजेश साहनी ने न्यायालय को बताया कि जब प्रथम सूचना में आरोप राहुल, विक्रम और सुरेंद्र चौहान पर लगाया गया तो विवेचक ने किस आधार पर राहुल को इन आरोपों से दूर रखा। यह भी संदेहास्पद है।
4. पीड़ित पक्ष उन अपमानजनक शब्दों को नहीं बता पाया जिनसे यह धारा 504 आईपीसीए साबित होती हो।
5. इसी तरह घटना के दौरान पुलिस की ओर से बताए गए चश्मदीनों ने कोई संतोषजनक जवाब न्यायालय में नहीं दिया।

तमाम दलीलों के आधार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते ने फैसला सुनाते हुए आरोपियों सुरेंद्र चौहान और विक्रम सिंह को दोषमुक्त किया है।

गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया


त्रिवेणी घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा। घाट पर मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को सुरक्षित बचा लिया।

त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान देवांश (27) पुत्र नीलकमल वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई है। टीम में विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं, अनूप चंदोला, पवन अजीत आदि शामिल रहे।

कोर्ट ने चेक बाउंस के आरोपी को किया दोषमुक्त

न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश की अदालत ने चेक बाउंस के 2014 के मामले में अपना फैसला सुनाया है। न्यायालय ने आरोपी को दोषमुक्त किया है।

न्यायालय में 06 फरवरी 2015 में एक वाद दायर किया गया। जिसमें बताया कि मोहन सिंह नेगी पुत्र स्व. मान सिंह निवासी प्रतीतनगर रायवाला और अखिलेश बडोला पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मालवीय नगर ऋषिकेश आपस में गहरे मित्र थे। बताया कि दोनों के बीच जमीन को लेकर सौदा हुआ। जिसमें अखिलेश ने मोहन को सात लाख रूपये का चेक 27 अक्टूबर 2014 को दिया, जो नोएडा गौतमबुद्ध नगर का था।

वाद में बताया गया कि वादी मोहन सिंह ने अपने बैंक में चेक 29 अक्टूबर 2014 को लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद वादी ने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजा और जवाब न मिलने पर न्यायालय में वाद दायर किया गया।

इस मामले में आरोपी बनाए गए अखिलेश बडोला के अधिवक्ता पवन शर्मा ने न्यायालय के समक्ष मजबूत पैरवी की और न्यायालय के समक्ष यह बता पाने में समर्थ रहे कि आरोपी अखिलेश के द्वारा वादी मोहन सिंह को किसी विधिक ऋण व दायित्वधीन नहीं दिया गया।
मामले में अधिवक्ता पवन शर्मा की दमदार पैरवी को आधार बनाते हुए न्यायाधीश राजेंद्र कुमार ने आरोपी अखिलेश बडोला पुत्र जगदीश प्रसाद को दोष मुक्त किया है।

गंगा में डूब रहे छह लोगों को जल पुलिस ने बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा में बहने वाले छह लोगों के लिए जल पुलिस के जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं।

जल पुलिस ने डूब रहे लोगों की पहचान अरुण पुत्र छोटेलाल निवासी डी 14 ए गली नंबर 1 करावल नगर दिल्ली, कमल पुत्र अरुण, रवि सोनी पुत्र लालाराम सोनी निवासी भजनपुरा डी ब्लॉक 24 नंबर गली दिल्ली, शांति देवी विश्नोई पत्नी मनीराम निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर राजस्थान, शारदा पत्नी बुधराम और नीरज पुत्र रामस्वरूप के रूप में कराई।

बचाव दल में जल पुलिस के सुभाष तोमर, विपिन काला, जयदीप सिंह, विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं शामिल रहे।

12 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


संदिग्ध हालात में एक किशोरी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार उन्हें गोविंदनगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी की रहने वाली एक किशोरी ने पंखे के कुंडे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे लिया और पंचनामा भरने के बाद शव पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। मृतका की पहचान रेशमा 12 पुत्री हाफिज मियां के रूप में हुई है। किशोरी के परिजन मूल रूप से बेतिया, बिहार के रहने वाले है।

शुक्रवार को रोज की तरह उसकी मां और पिता सुबह काम पर गए थे। दोपहर के समय उसका एक भाई जब झोपड़ी में पहुंचा तो वह पंखे से लटकी मिली। मृतका तीन भाईयों में इकलौती बहन थी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि प्रथमदृष्टतया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस ने फरार कार चालक को किया अरेस्ट

ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम ने युवती को घायल करने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक देवेश डोभाल पुत्र रामप्रसाद डोभाल निवासी गली नंबर 9, सोमेश्वरनगर, ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून की दोपहर को उनकी भतीजी ईशा डोभाल खांड गांव के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बेकाबू कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर उनकी भतीजी के ऊपर आकर गिर गया। इसके बाद घायलवस्था में उनकी भतीजी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि कार चालक की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हुई।

पुलिस ने मामले में फरार कार चालक शिव प्रताप सिंह राघव पुत्र एनपी सिंह राघव निवासी अंतौबाई रोड, गणेशपुरा थाना कोतवाली सिटी मुरैना, मध्यप्रदेश को नेपाली फार्म तिराहे से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

वृद्ध महिला का शव बैराज जलाशय से हुआ बरामद

यमकेश्वर पौड़ी निवासी एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पशुलोक बैराज में मिला। एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकला। पुलिस ने अनुसार महिला ऋषिकेश स्थित आवास विकास कॉलोनी में अपनी बेटी के घर पर रह रही थी।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार को उनकी टीम को पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई देने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला। वहीं एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव की पहचान वृद्ध महिला सारा देवी (75) पत्नी कुलानंद निवासी किमसार,अमोला, यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया की वे यहां पर आवास विकास कॉलोनी स्थित अपनी बेटी के घर पर रह रही थी। शनिवार शाम से वे लापता चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।