कोविड की नई गाइड लाइन राज्य में हुई लागू, नाइट कर्फ्यू भी हटा

उत्तराखंड में कोविड केसों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। कोरोना केसों में कमी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। नई गाइडलाइन के तहत, विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है।
उत्तराखंड में कोरोनो केसों की रफ्तार में कमी जरूर हुई है, लेकिन सरकार अभी कोई ज्यादा ढिलाई देने के मूड में नहीं दिख रही है। चुनावी प्रचार खत्म होने के बावजूद सरकार ने सख्ती बनाई रखी है। प्रदेश में राजनैतिक रैलियों सहित धरना प्रदर्शन पर फिलहाल 28 फरवरी तक रोक जारी रहेगी। सरकार की नई एसओपी के अनुसार, प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुल सकेंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ कोविड की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक की। धामी ने कहा कि राज्य में कोविड माहमारी की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन इसके वाबजूद संक्रमण को हल्के में न लिया जाए।
अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कोविड नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी से मास्क,सेनिटाइजर व दो गज दूरी के कोविड रोकथाम संबंधी नियमों का पालन करते रहने की अपील की।

संत रविदास की मूर्ति का माल्यार्पण कर किया याद


आईडीपीएल में स्थित संत रविदास मंदिर में शिरोमणि गुरु रविदास जयंती महोत्सव मनाया गया और मुख्य अतिथि के रूप में जयेन्द्र रमोला ने कार्यक्रम में शिरकत कर संत शिरोमणी रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर आगे चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने संत रविदास जी के जीवन संघर्ष को याद किया और अपने अपने विचार रखें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयेन्द्र रमोला ने संत रविदास के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्श व सिद्धांत मानव जाति के लिए अनुकरणीय है उन्होंने कहा कि संत ने आध्यात्मिक वचनों से संसार को भाईचारे एकता व सौहार्द का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास को रोहिदास और रुहीदास के नाम से भी जाना जाते है। गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत है उनके भक्ति गीतों और छंदों ने भक्ति आंदोलन पर स्थाई प्रभाव डाला है उन्होंने कहा कि गुरु रविदास संत के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे जिन्होंने समाज से अनेक बुराइयों को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए थे रविदास ने हमेशा भाईचारे और सहिष्णणुता की सीख दी उनके बताए रास्ते पर हमें चलना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ महेन्द्र सिंह ने कहा कि संत रविदास ने सभी जाति धर्म के लोगों के हित में कार्य किए और समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करने का काम किया संत रविदास जी ने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा।

कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, मुकेश चौधरी, ओम सिंह चंचल, प्रदीप कुमार, गोविंद सिंह रावत, गुरिन्दर सिंह, प्रदीप चन्द्रा, जय प्रकाश जाटव आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

दो घरों पर पड़ी चोरों की नजर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि शशिभूषण तिवारी पुत्र स्व. विश्वनाथ तिवारी निवासी जागृति विहार हरिपुरकलां (मोतीचूर) ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह 13 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ अपने पुत्र के पास देहरादून गए थे। 15 फरवरी को पडोसी ने उनके फोन पर चोरी होने की सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पाया कि शिकायतकर्ता के घर के सामने के गेट व अंदर के कमरे का ताला टूटा पडा था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि एक अन्य जगह पर भी चोरी होने की सूचना मिली है।

लायंस क्लब डिवाइन ने कैंसर पीड़ित बालिका को उपचार के लिए दी आर्थिक मदद


लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कैंसर से पीड़ित एक बालिका के उपचार हेतु 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई।

क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने बताया कि स्थापना से ही जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है चाहे वह विद्यार्थियों की शिक्षा के रूप में हो, गरीब कन्या के विवाह के लिए हो। जरूरतमंदों के राशन के रूप में हो, कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता हो। चिकित्सा के रूप में हो, रक्तदान शिविरों के माध्यम से हो, अथवा शीतकाल में त्रिवेणी घाट पर नियमित रूप से चाय वितरण के रूप में हो क्लब हमेशा सेवा करता रहा है।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गत दिनों क्लब को यह ज्ञात हुआ ऋषिकेश की कैंसर से पीड़ित एक बालिका का इलाज जॉलीग्रांट में हो रहा है। क्लब द्वारा अपने संपर्कों से प्रयास कर मरीज की अस्पताल में भी चिकित्सीय सहायता की गई तथा आज 11 हजार रूपए नगद दिए।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालड़ा, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।

संत रविदास का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया


ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में संत शिरोमणि गुरु रविदास का 645वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने लोगों को गुरु रविदास के विचारों पर चलने को प्रेरित किया।

बुधवार को निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वीरभद्र के मीरानगर स्थित संत रविदास मंदिर में माथा टेका। उन्होंने सामाजिक समरसता के प्रवर्तक संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि संत रविदास सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक थे। उन्होंने समाज के अंदर फैली विषमताओं को दूर करने के लिए जीवन पर्यंत प्रयास किए। परिणामस्वरूप संत रविदास की समाज के प्रत्येक वर्ग में स्वीकार्यता है और वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मौके पर भाजपा श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदीप कुमार, रविंद्र राणा, पार्षद सुभाष वाल्मीकि, रवि शर्मा, सुमन कुमार, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेशः परिजनों के साथ उम्मीदवारों ने बिताया समय


विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों को फुरसत मिली, तो उन्होंने परिजनों के साथ सुकुन के पल बिताए। ऋषिकेश विधानसभा की बात करें तो विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पूरे दिन परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताया, बच्चों के बीच रहकर बातें की और कार्यकर्ताओं के साथ भी मतदान के बूथ प्रतिशत को लेकर चर्चा की।

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने भी खिलखिलाती धूप में छत पर बैठकर सारा दिन परिवार के सदस्यों के साथ बातें की। छत पर ही रहकर नाश्ता और दिन का भोजन चखा।

इसी तरह पहली बार अपना चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार डा. राजे सिंह नेगी ने भी परिवार के सदस्यों के साथ पूरा दिन बिताया और मतदान को लेकर वार्ता की।

अन्य प्रत्याशी पर लगा कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप


कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के अन्य प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा पर भ्रमित प्रचार कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ऋषिकेश कोतवाली सहित चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने जगजीत सिंह जग्गा पर भाजपा प्रत्याशी का डमी प्रत्याशी होने का आरोप लगाया है।

प्रेमचंद अग्रवाल परिवार सहित यहां डालेंगे वोट


14 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल अपने परिवार सहित ज्योति स्पेशल स्कूल में मतदान करेंगे।

मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि निर्भीक होकर मतदान करें। निर्वाचन आयोग और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे। स्वस्थ लोकतंत्र के इस महापर्व को हर्षाेल्लास के साथ बनाएं।
उन्होंने आज ऋषिकेश विधानसभा के आवास विकास, छिदरवाला, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर भटोवाला खैरी कला, हरिपुर कला, साहब नगर, खांड गांव सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के भेंट मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए रणनीति बनाई।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिह पोखरियाल, देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, संजय शास्त्री, इंद्र कुमार गोदवानी, दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, सुमित पवार, शिव कुमार गौतम सुंदरी कंडवाल, भूपेंद्र रावत, कविता साहा, रवि शर्मा आदि सहित अनेक प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्षदों के साथ चर्चा वार्ता की।

कांग्रेस प्रत्याशी को आंदोलनकारियों ने दिया समर्थन

विधानसभा ऋषिकेश के अर्न्तगत नगर निगम ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित एक बैठक में आंदोलनकारियों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने आंदोलनकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके आशीर्वाद रूपी समर्थन पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। रमोला ने बताया कि राज्य बने हुए 20 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं परंतु आंदोलनकारियों को उसका हक अभी तक नहीं मिला है, आंदोलनकारियों ने हमेशा निस्वार्थ भाव से उत्तराखंड के हित में कार्य किए हैं परंतु सरकार मौन की अपेक्षा हुई है। भाजपा सरकार ने आंदोलनकारी को ले कोई नई नीतियां योजनाएं नहीं बनाई उन्होंने सिर्फ आंदोलनकारियों के साथ खिलवाड़ किया है। यह वक्त परिवर्तन का है और कांग्रेस को सभी वर्गों संगठनों का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है उत्तराखंड में परिवर्तन होना निश्चित है। कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
आंदोलनकारी वेद प्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा उन्हें ठगने का काम किया है, जो हक उन्हें मिलना चाहिए था उन्हें कभी नहीं मिला। उन्हें भाजपा सरकार से बहुत उम्मीदें थी परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार ने उनकी उम्मीदों में पानी फेर दिया इस कारण वह सभी ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। परिवर्तन प्रगति का नियम है, हमें पूर्ण विश्वास है कि जयेन्द्र रमोला ऋषिकेश से जीत कर ऋषिकेश में विकास कार्य करेंगे और आंदोलनकारियों को उनका हक दिलवाएंगे।
कार्यक्रम में पार्षद राकेश मिया, धीरज गुसाईं, जय सिंह रावत, युद्धवीर चौहान, कुसुम लता शर्मा रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी कंडवाल राजेस्वरी कंडवाल, संजय पोखरियाल, राम कुमार आदि मौजूद रहे।

योगाचार्य भारती को नमामि नर्मदा संघ का दायित्व

योगाचार्य भारती को नमामि नर्मदा संघ की केन्द्रीय वर्किग कमेटी ने उत्तराखंड संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में योग और सामाजिक कार्यो का उल्लेख करते हुए उनके योगदान को देखते हुए नियुक्ति देने की बात कही गई है। इस अवसर पर योगाचार्य भारती ने कहा कि उन्हें जो दायत्वि दिया गया है उसका पूरी ईमनादारी के साथ निर्वहन करेंगी।