उजपा नेता भाजपा विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट में देंगे चुनौती


उजपा नेता कनक धनई ने ऋषिकेश विधानसभा से निर्वाचित होकर आए भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में वह अब हाईकोर्ट की शरण में भी जाने का मन बना चुके है।

आज कनक धनई ने बताया कि विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का मखौल उड़ाया है। बताया कि विधायक की ओर से आचार संहिता के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सरकारी चेक का वितरण किया गया। उक्त चेक बतौर विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के शामिल हैं।

धनई ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा आज निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें आयोग से इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक ऋषिकेश की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया गया है। कहा कि वह इस मामले में जल्द ही उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे।

उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनाई ने बताया कि निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में दस्तावेज स्वरूप चेक एवं उनकी संख्या दर्ज की गई है।

कनक धनै ने रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया

ऋषिकेश विधानसभा से उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनै ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रोड शो के जरिए अपनी जमीनी ताकत का अहसास कराया। शहर में रोड शो के समापन पर कनक ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में परिवर्तन के साथ ही हमारी जीत तय हो चुकी है। पूरे चुनाव अभियान के दौरान जनता का व्यापक समर्थन हमें मिला है। क्षेत्रवासी भी बदलाव के पक्ष में हैं।
आज सुबह उजपा प्रत्याशी कनक धनै ने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में उमड़े समर्थकों के साथ हरिपुरकलां क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं, कार्यकर्ताओं ने लोगों को उनका घोषणापत्र बांटा। दोपहर बाद ऋषिकेश शहर में रोड शो का आयोजन किया गया। जो कि परशुराम चौक से शुरू होकर हीरालाल मार्ग, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग, क्षेत्र रोड, पुराना बाजार से होते हुए त्रिवेणीघाट में संपन्न हुआ। शहर में भी कई जगहों पर कनक का जोरदार स्वागत किया गया।
रोड शो के समापन पर त्रिवेणीघाट में युवा कनक ने अपने संबोधन में ऋषिकेश के मौजूदा हालातों, अब तक जनप्रतिनिधियों की नाकामियों का कच्चा चिट्ठा सामने रखा। साथ ही परिवर्तन की आवश्यकता बताते हुए जनता को अपने भावी एजेंडे से भी अवगत कराया। जिसमें उन्होंने अपने घोषणापत्र ‘पांच साल पांच वादे’ के सभी प्वाइंट्स की कार्ययोजना को बताया। कनक ने कहा कि पर्यटन और तीर्थाटन की इस नगरी का अब तक के दोनों विधायकों ने अपेक्षित विकास नहीं किया। शहर से लेकर गांवों तक जनसुविधाओं का अभाव, एम्स में स्थानीय लोगां की उपेक्षा, गांवों में डिग्री कॉलेज, तीर्थस्थलों का विकास, पार्किंग आदि की समस्या उनकी नाकामियों की गवाह हैं।
कनक ने जनता को आश्वस्त किया कि उन्हें जीत मिली, तो अपने पांच साल पांच वादे के एजेंडे के अलावा जनता से परामर्श कर अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा। कनक ने आमजन से 14 फरवरी को उजपा के पक्ष में भारी तादाद में खुद भी और अपने परिचितों से भी वोट कराने की अपील की।
इस मौके पर सोम अरोड़ा, गुरुमुख सिंह, सावित्री शर्मा, संतोष नेगी सत्या कपरवान शंकर दयाल धनै मिट्ठन सिंह कंडियाल देवेन्द्र दत्त जोशी प्रभा जोशी सावित्री माता जी
सुमन चमोली गुड्डी पंवार रघुवीर सिंह चौहान कर्म सिंह तोपवाल नरराज सिंह जड़धारी गोविंद सिंह बिष्ट हिमांशु पंवार बलदेव सिंह बिष्ट गणेश सिंह मख्लोगा गिरवीर सिंह नेगी विनोद पंवार सुनीता पांडेय प्रकाश जड़धारी एवम हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे।

कनक ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा युवा प्रत्याशी को दे मौका

उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनाई ने आज शहर में सब्जी मंडी में जनसंपर्क और नंदूफार्म में जनसभा की। इस दौरान कनक ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास के नाम पर सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों का ही विकास हुआ है। अब समय आ गया है कि जनता परिवर्तन पर उजपा के पक्ष में वोट करें। हम वादा करते हैं कि अपने ‘पांच साल पांच वादे’ के एजेंडे को हरहाल में पूरा करेंगे।
शुक्रवार को शहर स्थित सब्जी मंडी में जनसंपर्क के दौरान उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने व्यापारियों से मुलाकात की। घोषणा पत्र के जरिए उन्हें ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं से भी अवगत कराया। आज यहां तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं, लेकिन उसका लाभ ऋषिकेश बाजार को नहीं मिलता है। जिसका नुकसान सीधे तौर पर यहां के व्यापारियों को होता है। मगर, आज तक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इसपर कभी ध्यान नहीं दिया। उनके पास इसका विजन ही नहीं है। कहा कि यहां सैलानियों का ठहराव बढ़े, इसके लिए अपेक्षित योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा। जिन्हें व्यापारियों के साथ समन्वय और चिंतन के जरिए तैयार किया जाएगा।
उधर, कनक धनाई ने नंदूफार्म जनसभा में जमीनों पर मालिकाना हक का मुद्दा उठाया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जमीनों पर मालिकाना हक नहीं होने के चलते लोगों को कई तरह के लाभ नहीं मिल पाते हैं। ऋषिकेश में प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स तो है लेकिन उसमें स्थानीय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलता। रोजगार के साधन नहीं होने से युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। अब तक के विधायकों ने इसदिशा में भी कभी नहीं सोचा। ़
धनाई ने कहा कि जब तक विधानसभा में जनप्रतिनिधि नहीं बदला जाएगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। अपील की कि उजपा के पक्ष में वोट कीजिए। मौका मिला तो हम अपने पांच साल पांच वादे को निभाने का भरोसा देते हैं। कहा कि 14 फरवरी को स्वयं और अपने परिचितों को भी उजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कीजिए। ताकि ऋषिकेश का चहुंमुखी विकास किया जाए।

आप कनक धनै को मजबूत करो, हम आपको मजबूत करेंगे-दिनेश धनै

आज ऋषिकेश ग्रामीण के श्यामपुर में स्थित राणा फार्म में केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै और ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी कनक धनै का कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया।
श्यामपुर एवं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि जो पार्टी हमारे घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश का विकास करेगी, हम उसे अपना समर्थन देंगे। यह बात उन्होंने श्यामपुर तथा ऋषिकेश में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। गुरुवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा श्यामपुर के राणा फार्महाउस एवं नटराज के समीप उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं में अपने संबोद्धन से जोश भरा। उन्होंने कहा आप हमारे हाथ मजबूत करो हम ऋषिकेश को मजबूत कर दिशा दशा सुधारने का काम करेंगे। कनक ने कहा ये जो जनता का हुजूम उमड़ा है ये ऋषिकेश परिवर्तन की और बढ़ रहा है ये दर्शा रहा है।

कनक धनाई ने कराया नामांकन, कहा युवा इतिहास रचेंगे

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी कनक धनाई ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कनक धनाई ने कहा कि ऋषिकेश में हमारा संघर्ष, व्यवस्था परिवर्तन को लेकर है। अपने अभी तक के संघर्ष में हमने इतना अनुभव कर लिया है कि बिना राजनैतिक परिवर्तन के व्यवस्थाओं में बदलाव नही आ सकता। आज पूरा ऋषिकेश एम्स की खराब व्यवस्थाओं और रोजगार में हो रही दलाली से परेशान है। ऋषिकेश में आज भी वाहनों की पार्किंग चंद्रभागा नदी में होती है। पर्यटन में हम आज तक ऋषिकेश को गंगा आरती के मॉडल से ऊपर नही ले जा सके, इतनी आबादी के बावजूद एक नया सरकारी कॉलेज हम ऋषिकेश में नही खुलवा पाए। ट्रांसपोर्ट नगर खाली फाइलों में ही घूम रहा है। व्यापारी भाइयों को समय-समय पर परेशान किया जाता है। ऐसे ही विस्तृत मुद्दों को लेकर हम विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं, जनता का विश्वास हमारे साथ है।
बता दें कि इस 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा में चुनाव में कनक धनाई ऋषिकेश से सबसे युवा दावेदार माने जा रहे हैं। कनक धनाई अपने जनसंघर्षों को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे एम्स से हटाए गए 98 कर्मचारियों को न्याय दिलाने हेतु एम्स प्रशाशन से भिड़ गए थे जिसमें उनके समेत 40 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कनक धनाई ने उस समय भी सुर्खियां बटोरी जब वे 14 साल और 14 सवाल के मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यलय का घेराव करने पहुंच गए थे, जिसमें उनकी गिरफ्तारी हुई और 6 दिन सुद्धोंवाला जेल में रखा गया था। ऐसे ही एक अन्य मामले में उन्होंने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों पर धान की रौपाई कर दी थी, जिसके लिए उनकी गिरफ्तारी और साथ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

प्रचार-प्रसार में कनक धनाई राष्ट्रीय पार्टियों को दे रहे टक्कर

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई का प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। उनके द्वारा ऋषिकेश ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है।
बुधवार को गणतंत्र दिवस पर कनक धनाई ने हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान कनक धनाई ने कहा कि जगह-जगह जो अपार समर्थन मतदाताओं के प्यार के रूप में उन्हें मिल रहा है। इसके लिए वह अपने समर्थकों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी भी अपने अपने एजेंडे लेकर मतदाताओं के द्वार पहुंचेंगे। मतदाता पहले सभी के एजेंडे को गौर से सुने और देखें फिर फैसला करें कि आखिरकार कौन सा प्रत्याशी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। जो फैसला जनता करेगी उसे वह सहर्ष स्वीकार करेंगे। बता दें कि कनक धनाई ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का वादा सबसे ज्यादा किया है। जिसमें ग्रामीण इलाके में डिग्री कॉलेज स्वास्थ्य सेवाएं सड़क पथ प्रकाश और अन्य मुद्दे शामिल हैं।

कनक धनाई ने रायवाला में भी खोला चुनाव कार्यालय

उत्तराखंड जनएकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी कनक धनाई के आज रायवाला में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ एक बुजुर्ग के हाथो संपन्न हुआ। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सीमित लोगों ने उपस्थिति दर्शाकर कनक का स्वागत किया।
इस अवसर पर कनक धनाई ने अपने चुनावी अभियान को एक बार फिर लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि यह मेरी मातृभूमि है और अपनी मातृभूमि के लिए युवाओं को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास में चंद गिने चुने लोगों के हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक आम लोगों की सुध नही लेते है। नही तो आज क्षेत्र में बेरोजगारी, महाविद्यालय का अभाव जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना पड़ता।
कनक धनाई ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुए 15 साल के राज को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को एक बार युवा प्रत्याशी को मौका देना चाहिए। एक ही व्यक्ति के सत्ता में बने रहने से क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है। हमें क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए 15 साल के राज को समाप्त करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट करना है।
इस मौके पर स्थानीय लोगो ने कनक धनाई को आर्शीवाद देते हुए उनके राजनीतिक जीवन के मंगल की कामना की।

राष्ट्रीय पार्टियों को प्रचार में पीछे छोड़ रहे कनक धनाई

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ऋषिकेश द्वारा उजपा नेता कनक धनाई के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा की सीमा से सटी ग्रामसभा हरिपुर कलां में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। साथ ही लंबे समय से चले आ रहे समाधान एम्स अभियान के द्वितीय चरण का आरंभ किया गया। जिसके अंतर्गत ऋषिकेश की जनता से उनको एम्स में आने वाली समस्याओं तथा एम्स प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करने हेतु कपड़े पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे तथा वे एम्स में उनको आयी समस्याएं भी दर्ज करा सकेंगे। ग्रामीण ऋषिकेश में लगभग 4 दिनों तक चलने के बाद शहरी ऋषिकेश हेतु अभियान चलाया जाएगा। तत्पश्चात हस्ताक्षरों समेत समस्याएं स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी जाएंगी।
उजपा नेता कनक धनाई ने कहा कि एम्स प्रशाशन के मैनेजमेंट से जनता त्रस्त हो चुकी है, शायद ही ऋषिकेश का कोई ऐसा नागरिक होगा जो स्वास्थ्य लाभ हेतु एम्स गया हो और उसे किसी न किसी तरीके से परेशान न होना पड़ा हो। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष हमारे द्वारा एम्स परिसर में रोजगार में हो रही दलाली, स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्यस्था तथा असुविधाओं एवम पार्किंग में मची लूट खसूट जैसे मुद्दों को लेकर समाधान एम्स के प्रथम चरण का आरंभ गुमानिवाला के अमित स्मारक से किया गया था, एवम आज हरिपुर कलां से हम इसके द्वितीय चरण को आरंभ कर रहे हैं।
मौके पर उजपा के विभिन्न कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

कनक धनाई ने विजेताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनक धनाई द्वारा पॉवर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और मिस्टर व मिसेज नार्थ इंडिया प्रतियोगिताओं के विजेताओं को देहरादून रोड स्थित उजपा कार्यालय में सम्मानित किया गया।
बता दें कि बीते दिनों में श्री भरत मंदिर परिसर में पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और मिस्टर व मिस नार्थ इंडिया की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें उक्त विजेताओं ने खिताब अपने नाम किये थे। इसी परिपेक्ष्य में उजपा ऋषिकेश द्वारा इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पॉवर लिफ्टिंग के विजेता परमवीर सिंह, शिवम कोहली, पॉवर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग के विजेता सार्थक थपलियाल, पूजा भट्ट, पूजा पयाल, बॉडी बिल्डिंग के विजेता विशाल मौर्य को उजपा की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें से सार्थक थपलियाल और पूजा भट्ट को मिस्टर एवं मिसेज नार्थ इंडिया का खिताब मिला था।
इस मौके पर मेंटर प्रवीण सिंह सजवाण पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग, शिवम बिड़ला बॉडी बिल्डिंग, अर्जुन गुलाटी पॉवर लिफ्टिंग समेत उजपा के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

कनक धनाई ने शुरु किया प्रचार, कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की

उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कोविड नियमों का पालन करते हुए ऋषिकेश विधानसभा सीट से उजपा के प्रत्याशी कनक धनाई के नेतृत्व में आज चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर दिया गया।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा इसी माह 8 जनवरी को अचार सहिंता लागू कर दी गई है और उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं। बहुत कम समय चुनाव के लिए रह गया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही पार्टी उजपा ने कोविड नियमों का पालन करते हुए ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत रायवाला से चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया।
मौके पर सत्य नारायण मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, विकाश डंगवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रतूड़ी, दीपक चौहान, लखपत सिंह रावत, गौरव सिंह, अजय चमोली, अमन रावत समेत अन्य उजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।