आईडीपीएल कॉलोनी के लोगों को सताने लगा बेघर होने का डर

27 नवंबर को आईडीपीएल की लीज खत्म होनी है। ऐसे में आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को बेघर होने का खतरा सता रहा है। उन्होंने सरकार से आईडीपीएल कॉलोनी को न उजाड़ने की मांग की।
मंगलवार को आईडीपीएल परिसर में रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक आयोजित की। बैठक में सोसाइटी अध्यक्ष एके मजूमदार ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के समक्ष समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल वन भूमि पर है। इसी माह 27 नवंबर को लीज खत्म हो रही है। इससे आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, मजबूर और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहेगी।

सीएम से करेंगे मुलाकात
मंगलवार को आईडीपीएल बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सामुदायिक केंद्र आईडीपीएल में बैठक की। बैठक में समिति अध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। उनसे आईडीपीएल कॉलोनी को नहीं उजड़ने देने, आईडीपीएल को दोबारा संचालित करने सहित अन्य मांगें उठाई जाएंगी। मौके पर सुधीर चौधरी, एमएच साबरी, डीबी थापा, देवसिंह गुसाईं, यदुनाथ शर्मा, रामकिशोर शर्मा, बृजलाल झा, गुलाब सिंह रावत, पीएन सिंह, सुनील कुमार, सरदार रुपा सिंह, दीनानाथ राम आदि उपस्थित रहे।

श्रमिकों की मांगों को खरोला ने दिया समर्थन

कांगेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील परिसर के समीप में अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति द्वारा विगत 4 दिन से चल रहे 10 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया और उपजिलाधिकारी महोदय को 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर खरोला ने कहा सरकार की उदासीनता व क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के चलते ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक आंदोलन पर बाध्य हो गए हैं। खरोला ने कहा कि देश में मजदूर विरोधी नीतियां सरकार बना रही है। नए-नए कानून बना दिए जाते हैं, जिनका फायदा कंपनी प्रबंधन उठा रही हैं। श्रमिक संगठन सुधारीकरण के नाम पर बनाए गए कानूनों का विरोध करती रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के श्रमिकों की पिछले 3 वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हैं जिस कारण श्रमिकों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जो तमाम सुविधाएं सरकार द्वारा चिन्हित श्रमिकों को दी जा रही थी। वह सभी सुविधाएं आज सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रही है। कहीं पर भी श्रमिकों को वह सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिनके वे हकदार हैं।
खरोला ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से श्रमिक के लिए साइकिल, बच्चों की शादी के लिए आर्थिक मदद, टूल किट, मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद आदि तमाम सुविधाएं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंदर बंद पड़ी हुई है इसी लिए श्रमिक मजदूर आंदोलन को बाध्य हो गए हैं।
खरोला ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आज तक श्रमिक संगठनों से श्रम कानूनों में किए जाने वाले संशोधनों के बारे में बातचीत तक भी नहीं की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो श्रमिक संगठन के साथ कांग्रेस को बड़ा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान प्रेम नाथ राव, फूलमती देवी, गुड्डन देवी, आशा भंडारी, हरेंद्र प्रसाद, मिंटू, पदम, अशोक, मिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।

नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुदारों में आर्शीवाद लिया

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारों (हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा, नानक निवास, निर्मल आश्रम गुरुद्वारा, गुरुद्वारा सिंह सभा श्यामपुर, गुरुद्वारा सिंह सभा जोगीवाला माफ़ी छिद्दरवाला) पर माथा टेका और प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी से लेकर दोपहर सेवा कर लंगर का प्रसाद ग्रहण तक विभिन्न कार्यक्रमों में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
खरोला ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने वहम, जात पात तथा भ्रम की भावना से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने को प्रेरित किया था। इसके साथ ही उन्होंने इंसानियत के धर्म की पालना करने का संदेश दिया था। जिस पर चलकर जीवन को कृतार्थ किया जा सकता है।
इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह, सरदार मंगा सिंह, राजेन्द्र गैरोला, अभिषेक शर्मा, परवीन बिष्ट भी कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

कांग्रेस का बूथ जीतने पर फोकस, चुनाव जीतने लिए कर रहे मेहनत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी के दिशा निर्देशानुसार उत्तराखंड कांग्रेस के तत्वावधान में 20 नवम्बर को प्रदेश भर में आयोजित बूथ ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत आज देहरादून रोड स्थित कार्यलय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने बूथ ट्रेनिंग कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
खरोला ने कहा कि बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने के लिये और चुनाव के दौरान और बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत प्रबंधन के लिए पशिक्षण दिया जाएगा।
खरोला ने कहा कि कोई भी चुनाव बिना बूथ की मजबूती के नही जीता जा सकता है। अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम विजय जरूर होगे।
बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विजय सारस्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जय राम आश्रम में बूथ प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया जाएगा जिसमे ऋषिकेश विधानसभा के समस्त 171 बूथों के कांग्रेस जन मौजूद होंगे। सारस्वत ने कहा के दिल्ली से प्रशिक्षण देने आने वाली टीम में कुछ ऐसे प्रशिक्षित लोग होंगे जो पूरे भारतवर्ष में जाकर विशेष तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें विशेष तौर पर ऋषिकेश के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रहेंगी।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, डॉ. केएस राणा, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, मनोज गुसाईं, लल्लन राजभर, विजयपाल रावत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे आदि मौजूद रहे।

हरीश रावत के प्रवास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश, ब्लाक कांग्रेस श्यामपुर और ब्लाक कांग्रेस रायवाला के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी 14 व 15 नवम्बर को जवाहर लाल नेहरु की जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत के ऋषिकेश विधानसभा के श्यामपुर में आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों और रात्री प्रवास की रुपरेखा पर चर्चा की गयी।
खरोला ने कहा बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 14 नवम्बर को ऋषिकेश विधानसभा पहुचेंगे और सायं तीन बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरु के देश के विकास में योगदान पर गोष्ठी और सांय चार बजे ईगास दीपावली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। उसके बाद सामूहिक भोज कर रात्री विश्राम ग्रामीण क्षेत्र हरिपुर कलां में करेंगे।
खरोला ने कहा कि 15 नवम्बर को सुबह आठ बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमे क्षेत्रवासी बढ़ चड़कर हिस्सा लेंगे। उसके बाद सुबह आठ बजे सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 10 बजे छिद्दरवाला में पूर्व सैनिको के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि हरीश रावत का दो दिवसीय ऋषिकेश विधानसभा का कार्यक्रम के लिए राजपाल खरोला को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है और शूरवीर सिांह सजवाण, जयेंद्र रमोला को कार्यकम आयोजक की जिमीदारी दी गयी है। उसके लिए सभी ग्राम सभाओं में स्वागत कार्यक्रम के लिए कमेटियो का गठन भी किया गया है।
खरोला ने कहा कि अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा भी ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से करेंगे और उचित दिशा निर्देश देंगे। खरोला ने कहा कि हरीश रावत के ऋषिकेश विधानसभा में दो दिवसीय दौरा और रात्री प्रवास से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढेगा।
इस मौके पर जय सिंह रावत, मधु सेमवाल, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय सास्वत, सुधीर राय, विजय पाल रावत, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेन्द्र रावत, मनोज गुसाई, सतेन्द्र पवार, ध्यान सिंह असवाल, गोकुल रमोला, प्रेम लाल शर्मा, केके थापा, गजेन्द्र विक्रम साही, पूरण चन्द्र रमोला, रवि राणा, रमेश रांगड, गजेन्द्र खरोला, राजेंद्र गैरोला, देवेन्द्र बेलवाल आदि मौजूद रहे।

छठ प्रकृति, पवित्रता और सूर्य उपासना का लोक उत्सव-खरोला

त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित 27वें छठ महोत्सव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने निर्जल व्रतियो को छठ पूजा की शुभकामनाये दी।
खरोला ने बताया कि देर शाम त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भोजपुरी लोकगीत, बिरहा मुकाबला की प्रस्तुति दी गयी। छठ महापर्व पर श्रृखलाबद्ध गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का जमकर मनोरंजन किया।
खरोला ने कहा की छठ प्रकृति, पवित्रता और सूर्य उपासना का लोक उत्सव है। जो अब धीरे-धीरे ग्लोबल हो चुका है। छठ एक ऐसा त्योहार है, जिसमें जात-पात की रेखा समाप्त हो जाती है। छठ सूर्य, वनस्पति और जल स्त्रोतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का त्योहार है।
खरोला ने आयोजन के लिए सार्वजनिक छठ पूजा समिति को बधाई देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उप प्रधान राजेश व्यास को श्रद्धांजली अर्पित की

सोमवार को गुमानीवाला में उप प्रधान रहे स्व. राजेश व्यास की तेरहवीं पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों ने राजेश व्यास के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि ग्राम पंचायत गुमानीवाला के उप प्रधान रहे स्व. राजेश व्यास संघर्षशील और मृदुभाषी थे। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत विभिन्न पदों पर रहते हुए क्षेत्र के विकास के प्रति अपना अमूल्य योगदान दिया।
मौके पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डॉ. केएस राणा, जय सिंह रावत, महावीर उपाध्याय, भगवती सेमवाल, मनोज गुसाईं, विनोद चौहान, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, मनीष व्यास आदि मौजूद रहे।

प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान के कार्यक्रम संयोजक राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आडवाणी धर्मशाला, श्यामपुर में प्रथम महिला प्रधानमन्त्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और पाकिस्तान को परास्त कर बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगाठ के मौके पर प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस मनाया गया। इसमे देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजपाल खरोला ने कहा की स्व. इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस के मौके पर उनकी स्मृति को नमन कर उनके दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने न झुकने के नीतिगत और समयानुकूल निर्णय क्षमता से पाकिस्तान को परास्त किया और बांग्लादेश को मुक्ति दिलाकर स्वतंत्र भारत को एक नया गौरवपूर्ण क्षण दिलवाया।
खरोला ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी को दुर्गा मां का रूप भी कहा जाता था उन्होंने सर्वप्रथम परमाणु परिक्षण कर देश को परमाणु शक्ति बनाने का कार्य किया और आज पुरे देश में अगर देश को महाशक्ति के रूप में देखा जाता है तो वह स्व. इंदिरा गांधी के कार्याे से ही देखा जाता है।
खरोला ने कहा की चाहे बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या गरीबी हटाओ आन्दोलन स्व. इंदिरा गांधी ने दुनिया को दिखाया की अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता। खरोला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असल में परिभाषा इंदिरा गांधी है जो एक मज़बूत शख्सियत थीं। समझौतों से दूर रहने वाली और अपने देश भारत में मज़बूत आस्था निष्ठा रखने वाली।

इन शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गय-
शहीद स्व हमीर पोखरियाल पुत्र जयेंद्र सिंह पोखरियाल
शहीद स्व अमित सेमवाल पुत्र पुष्पा सेमवाल
शहीद स्व मनीष थापा पुत्र मनोज थापा
शहीद स्व विकास गुरंग
शहीद स्व माहवीर सिंह राणा भाई रणबीर सिंह थापा
शहीद स्व प्रदीप रावत पुत्र कुवर सिंह रावत
शहीद स्व राकेश डोभाल पुत्र विमला डोभाल
शहीद स्व चैन सिंह राणा पति सरला राणा
शहीद स्व करण बहादुर थापा पति नरु थापा
शहीद स्व देवेन्द्र सिंह राणा पति विनीता राणा
शहीद स्व दिनेश चन्द पांथरी पति जसोदा पांथरी
भुरारी सिंह केंतुरा पति जसोदा केंतुरा

कार्यक्रम के दौरान शूरवीर सिंह सजवान, डा. केएस राणा, महंत विनय सारस्वत, जयेंद्र रमोला , जय सिंह रावत, सुधीर राय, मनीष शर्मा, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेन्द्र रावत, शैलेंद्र बिष्ट, सतीश रावत, सरोज देवराडी, विमला रावत, ललित मिश्रा, ध्यान सिंह असवाल, विजय पाल रावत, उर्मिला नौटियाल, सविता शर्मा, विमला रावत, खेम सिंह बिष्ट, मनोज गुसाईं, प्यारे लाल जुगलान, प्रेम लाल शर्मा, वीरेंद्र थापा, केके थापा, शिवदयाल, जयेंद्र सिंह रावत, धर्मेंद्र बागियाल, देवेंद्र दत्त बग्याल, विमला रावत, पुरानचंद, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, दीपक धमंदा, सोनू पांडेय, जितेंद्र यादव आदि लोग मौजूद उपस्थित रहे।

हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज के बचाने आगे आएं खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सरकारी शिक्षा का स्तर और अधिक गिरता जा रहा है। सरकारी स्कूल और कॉलेजों की स्थिति दयनीय हो चुकी है।
शनिवार को हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज में आयोजित एक बैठक में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हरीश चंद बालिका इंटर कालेज ऋषिकेश का जाना माना कन्या इंटर कालेज है। यहां किसी भी प्रकार का बाहरी अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। स्कूल की प्रतिष्ठा और मान्यता को बरकरार रखना सभी क्षेत्रवासियों का कर्तव्य है। कहा कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण वैसे ही बच्चों के स्कूल न जाने के कारण उनकी शिक्षा में काफी असर पड़ा है, और जब अब स्कूल खुले है तो उसके बाद अतिक्रमण, भूमाफिया द्वारा स्कूल पर दबाव आदि की खबर आ रही है। कहा कि भाजपा शासन में सरकारी संस्थानों में शिक्षा का स्तर जानबूझ कर गिराया जा रहा है। ताकि प्राइवेट संस्थानों को फायदा पहुंचाया जा सके।

राजपाल खरोला ने स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को रोजगार देने की मांग की

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे विकास निगम कार्यालय के समीप हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ ऋषिकेश (गढ़वाल क्षेत्र) के बैनर तले 21 अक्टूबर से चल रहे धरने को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर खरोला ने कहा कि कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेलवे प्रोजेक्ट के तहत जो भी कंपनिया अंडरटेकिंग कार्यरत है उन्होंने कुछ दिनों तक तो लोकल ट्रांसपोर्टर को तो कार्य दिया परन्तु जैसे डीजल के भाव बढे तो स्थानीय ट्रांसपोर्टरो ने कम्पनी से भाड़े बढाने की बात करी तो कंपनियों ने सारा काम बाहर की कंपनियों को दे दिया जिससे लोकल ट्रांसपोर्टर का सारा काम ही खत्म हो गया।
खरोला ने कहा कि सरकार ने बाहरी और लोकल भारी वाहनों के लिए भी अलग अलग मानक बना रखे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वाहन स्वामी गत 9 दिन से धरने में बैठे है परतु रेलवे विकास निगम के अधिकारी इस विषय पर संज्ञान नहीं ले रहे है और ना ही उनका कोई आला अधिकारी एवं जिम्मेदार लोग अभी तक वार्तालाप करने पहुंचे।
खरोला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उतराखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं से लोकल के व्यवसायी और बेरोजगार बहुत खुश थे कि उन्हें काम मिलेगा परन्तु इसके विपरीत सभी बाहर की कम्पनियों का काम दे दिया गया और कंपनिया बाहरी राज्यों के लोगो को ही काम पर रख रही है जो राज्य के हित के लिए बिल्कुल भी नहीं है।
खरोला ने कहा कि सरकार को इसके प्रति गंभीर होने की जरूरत है और कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेलवे प्रोजेक्ट और अन्य प्रोजेक्ट में 8 प्रतिशत रोजगार स्थानीय वाहन स्वामियों को और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को देने का नियम बाहरी कंपनियों के लिए बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही रेलवे विकास निगम इस विषय पर कोई समाधान नहीं निकालता तो कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।