सैन्य और पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग दिला रहे खरोला

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि 26 दिसंबर से प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। जिसमें युवाओें को सैन्य व पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने युवाओं को आज पंजीकरण करवा लेने का आह्वान किया है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि उत्तराखंड के युवा मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा से ही अंग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। लेकिन कई युवा सही प्रशिक्षण नहीं मिल पाने से सैन्य व पुलिस भर्ती में बाहर हो जाते है। इसलिए भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण शिविर की एक मुहिम शुरू की गई है। जिसमें 17 से 25 वर्ष आयु के युवा 19 दिसंबर को मार्टिज होटल, रायवाला और रॉयल गार्डन विस्थापित पशुलोक ऋषिकेश में प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसके बाद 26 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा। उन्होंने युवाओें से इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

गुरु पर्व पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, तैयार में जुटी गुरुद्वारा कमेटी

जनवरी माह में गुरु पर्व पर होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारी के लिए आज गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में शहर के सम्मानित लोगों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी ने अपने विचार रखे और स्वास्थ्य मेले में अपना सहयोग देने की बात कही।
प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि सिख कौम सदैव से गरीबों पिछड़ों और मजबूर लोगों की मदद के लिए हमेशा मजबूती से खड़ी रहने का काम करती है। इसी श्रृंखला में जब कोरोना महामारी आई तो गुरुद्वारा समिति ने बढ़-चढ़कर गरीबों असहाय लोगों की मदद की। उन्होंने बताया कि अब कमेटी गुरु पर्व के पावन अवसर पर स्वास्थ्य मेला लगा कर हिंदुस्तान के बड़े-बड़े डॉक्टरों को बुलाकर ऋषिकेश क्षेत्र के गरीब व मजबूर और असहाय लोगों की मदद करने का काम कर रही है।
राजपाल खरोला ने बताया कि आने वाले इस पर्व में हम सब बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। नगरवासियों ने यह आश्वासन कमेटी को दिया है।

खरोला ने युवाओं को समझाई वोट की ताकत, वोटर बनने की अपील की

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 11 दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के दसवे दिन की पदयात्रा के कार्यक्रम के तहत नगर निगम वार्ड संख्या 34, 35, 36, 37 के अंतर्गत मालवीय नगर, अमित ग्राम पूर्व, अमित ग्राम पश्चिम, मनसा देवी क्षेत्रों में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा कि मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। यह एक महापर्व की भांति है, जिसके माध्यम से सभी धर्म, जाति, समुदाय के द्वारा चुनकर आने वाला जन प्रतिनिधि उनके सर्वांगिण विकास के लिए सरकारी कार्यों व योजनाओं का निर्धारण करते हैं।
खरोला ने कहा कि राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। 18 वर्ष की आयु 1-1 2022 को पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिये, वोट मतदान करेंगे तो हमारे समाज का और राष्ट्र का विकास होगा। मतदान करना हमारे अधिकार के साथ-साथ समाज सेवा राष्ट्र सेवा भी है हम सबको इस सेवा का पुण्य जरूर कमाना चाहिए।
इस दौरान मनोज भाई, देवेंद्र रावत, दीपक धमांदा, विजय पाल पवार, मान सिंह राणा, सतीश कौशिक, सरोज देवराडी, सावित्री देवी, योगराज दत्त नौटियाल, गज्जू खरोला, गब्बर कैंतुरा, मोहम्मद याकूब, विकास केवट, राजन बिष्ट, आदि लोग उपस्थित रहे।

भगवान सिंह भंडारी मरणोपरांत दो जिंदगियों को रोशन कर गए

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरी खुर्द श्यामपुर में पशुपालन विभाग ऋषिकेश से सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी दिवंगत भगवान सिंह भंडारी के परिजनों उनकी धर्मपत्नी शीला भंडारी व उनके पुत्र रविन्द्र भंडारी और राजेंद्र भंडारी को प्रमाण पत्र देकर समानित किया।
खरोला ने कहा की 30 नवम्बर को खैरी खुर्द में पशुपालन विभाग ऋषिकेश से सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी दिवंगत भगवान सिंह भंडारी का निधन हो गया था। परिजनों ने उनकी आंख दान करने का निर्णय लिया था, निर्मल आई इंस्टीट्यूट के चिकित्सको ने उनके निवास स्थान पर पहुचकर मृतक के आंखों से सुरक्षित कार्निया प्राप्त किया था।
खरोला ने कहा कि मरणोपरांत भगवान सिंह भंडारी दो जिंदगियों को रोशन कर गए। उनके परिजनों ने निधन के बाद उनका नेत्रदान करवाकर मानवता का संदेश दिया।

ऋषिकेश में मिनी स्टेडियम का होना जरुरी-खरोला

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित शाश्वत डंगवाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण नहीं करवा रही है। कांग्रेस सरकार बनने पर ऋषिकेश में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला श्यामपुर स्थित दून स्टार एकेडमी पहुंचे। वहां उन्होंने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित हुए शाश्वत डंगवाल को सम्मानित किया। पिता कैशल डंगवाल और कोच अमित शर्मा को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। खरोला ने कहा कि हाल ही में ऋषिकेश के शाश्वत डंगवाल का चयन भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। यह पूरे क्षेत्र व प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में क्रिकेट के बेहतरीन खिलाडियों की कमी नहीं है। लेकिन क्रिकेट के लिए अलग से स्टेडियम न होने से युवाओं को मैच खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। मौके पर मान सिंह तोपवाल, धनपाल खरोला, मुकेश रयाल, शुभम, अंकित, बृजभान यादव आदि मौजूद रहे।

पदयात्रा के माध्यम से लोगों को कांग्रेस की नीति के बारे में बताया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने सोमवार को भी कई क्षेत्रों में पदयात्रा निकालकर जन जागरण अभियान चलाया। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह गुमानीवाला क्षेत्र और शाम को सोमेश्वर मंदिर, गंगानगर, अपर गंगानगर, शास्त्रीनगर में पदयात्रा निकाली। कहा कि यह यात्रा लगातार 11 दिन तक जारी रहेगी। इसके जरिए लोगों को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवा ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
मौके पर मनोज गुसाईं, शंभू शंकर, देवेन्द्र बेलवाल, वीर सिंह नेगी, उत्तम सिंह, मनीष व्यास, सतीश कौशिक, ऋषि पासवाल, राजेन्द्र गैरोला, सत्या कपरवान, प्यारेलाल, जितेंद्र पाल पाठी, एकांत गोयल, किशोर गौड़, राधा रमोला, सुधा सैनी, पुष्पा, ब्रजपाल, विमला रावत, मनीष गुसाई, विजय सिंह, मोहन सिंह नेगी, सुनील दत्त रतूड़ी, शंभू शंकर, अकरम, गजेंद्र सिंह खरोला, मान सिंह राणा, नत्था सिंह राणा, संजय राणा, देवेंद्र दत्त बेलवाल, उम्मीद सिंह, विजय पाल सिंह पवार, राहुल सत्ती, विकास रावत, विनोद पोखरियाल, योगराज दत्त नौटियाल, मोहम्मद यकुला, मनोज गुसाईं आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता का सरकार पर आरोप, हमलावरों को संरक्षण दे रही सरकार

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्या व उनके सहयोगियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच में ऋषिकेश विधानसभा के सैकड़ो समर्थको के साथ सम्मलित हुआ।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से सैकड़ो समर्थको के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया। उसके बाद उनके काफिले के साथ देहरादून पहुचे। जहां पर हजारो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
खरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन के दौरान हुए भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य व उनके सहयोगियों के ऊपर हुए जानलेवा हमले से साफ़ दर्शाता है कि वे अन्य अपने पार्टी के विधायको और पदाधिकारियों को धमकाना चाह रहे है जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते है।
खरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप रही पुरे सरकारी तंत्र की ताकत झोकने के बाद भी वे भीड़ इक्कट्ठा नहीं कर पाए। प्रदेश की जनता को बहकाने के लिए मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली आदि प्रदेश के बाहर से लोगो को रैली में बसे भरकर लाया गया।
खरोला ने कहा कि हार की डर के बौखलाहट में भाजपा अब कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमले करने में आ गयी है और सत्ता की हनक में भाजपा इस हद तक पहुच गयी है कि उसे न सूबे की जनता से कुछ लेना है न ही जनता की परेशानियों से।
खरोला ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की जनता भाजपा के जनविरोधी रवैय्ये से वाकिफ हो चुकी है और आगामी विधासनभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से खत्म करने का कार्य करेगी।
इस दौरान सेवादल के राष्ट्रीय सचिव रामविलास रावत, पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह पंवार, संजय गुप्ता, जितेंद्र पाल पाठी, दीपक धमंदा, एकांत गोयल, सोनू पांडेय, जितेंद्र यादव, राहुल पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर और ग्राामीण क्षेत्रों में कांग्रेस ने पदयात्रा कर लोगों से साधा सम्पर्क

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के दुसरे दिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों-भट्टोवाला, गढ़ी, खैरी कला, खैरी खुर्द ठाकुरपुर, श्यामपुर, खदरी और दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक नगर निगम वार्ड संख्या 5, 6, 10, 11 के अंतर्गत पुष्कर मंदिर, आदर्श ग्राम, सदानंद मार्ग, आशूतोष नगर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा कि 2 दिसम्बर से लगातार 11 दिन तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है।
खरोला ने कहा कि युवाओं को अपना वोटर आइडी कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। इसके अलावा वोट का प्रयोग कर हम पंचायत, नगर परिषद, विधानसभा व लोकसभा में अपनी मनपसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। वोट देने का अधिकार हमें मतदाता पहचान पत्र से ही मिलता है। यदि वोटर लिस्ट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है तो वह वोट नहीं डाल सकता, चाहे भले वह 18 साल की आयु पार कर चुका हो।
इस मौके पर रमेश रांगड़, सतीश रावत, मनोज गुसाई, विजय पाल सिंह पंवार, कुशाल सिंह सजवाण, बालखांदी, बलखंडी सिंह कलूडा, अर्जुन रांगड़, कमल सिंह, सुभम जोशी, विवेक असवाल, सतेन्द्र सिंह रावत, मान सिंह तोपवाल, मनीष व्यास, सोहन सिंह रौतेला, निर्मल रांगड़, मनीष अग्रवाल, चंद्रमोहन नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत, जसवीर रांगड़, पूरण बिष्ट, गौतम सिंह नेगी, महावीर बिष्ट, संजय रावत, जगवीर बिष्ट, ध्न्व्विर सिंह नेगी, निर्मल रावत, रतन देव रयाल, देवी प्रसाद गैरोला, वीर पाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

देवस्थानम बोर्ड भंग करने से तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर

धामी सरकार के देवस्थानम बोर्ड भंग करने के साथ ही उत्तराखंड के समस्त मंदिरों के लिए अधिनियम को रद्द किए जाने की घोषणा से तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर है। चारधाम हक हकूक धारी महापंचायत तीर्थ पुरोहित समिति ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे श्री केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, सदस्य राजेश बागड़ी, किर्तेश्वर कपरूवाण का हरिद्वार रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला और तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने फूलमाला से स्वागत किया। कांग्रेस नेता खरोला ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा दर्शाती है कि सरकार की नीतियां गलत दिशा में जा रही थी। वहीं, पुराने बदरीनाथ मार्ग पर जयराम आश्रम में भी देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा पर श्री केदार समिति के पदाधिकारियों का आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने स्वागत किया। मौके पर पार्षद मनीष शर्मा, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का उत्तराखंड पहुंचने पर स्वागत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, राजेश धर्मानी, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह राठौड, अजय कुमार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया।
खरोला ने बताया कि आज देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यलय में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक है जिसमे अविनाश पांडे की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकेटों के आवंटन को लेकर रायशुमारी होगी।
खरोला ने कहा कि बैठक के बाद विभिन्न चुनावी समितियों के प्रतिनिधि भी कमेटी से मुलाकात करेंगे। वे उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की चार टीमों से मुलाकात करेंगे।
खरोला ने कहा देवेंद्र यादव के नेतृत्व में जिस तेजी के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम चल रहे हैं निश्चित ही उनके इन कार्यों से कांग्रेस के प्रत्याशियों को अधिक समय मिल पाएगा। जनता के साथ मुलाकात का और चुनाव प्रचार करने का जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव में अधिक से अधिक फायदा मिल पाएगा।