लोस प्रभारियों की हुई अति आवश्यक बैठक, कांग्रेस नेता राजपाल हुए शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा जयपुर राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए देश भर से आए लोकसभा प्रभारियों की एक अति आवश्यक बैठक हुई। जिसमें उत्तराखंड से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

खरोला ने बैठक में उत्तराखंड में उनके अनुभवों को व्यक्त किया और किस तरीके से उत्तराखंड में सरकार आते-आते रह गई किन कमियों की वजह से उत्तराखंड में सरकार नहीं बन पाई इस पर विस्तृत विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की रणनीति सुदृढ़ और सही दिशा में रही तो निश्चित ही राजस्थान में एक बार पुन कांग्रेस की सरकार बनेगी और राजस्थान में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की सरकार का मिथक भी इस बार टूट जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सभी राष्ट्रीय सचिव प्रभारी राजस्थान उपस्थित रहे।

राजपाल खरोला को कांग्रेस संगठन ने मना ही लिया, मिली नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व में ऋषिकेश विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे राजपाल खरोला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन नियुक्त किया गया है। साथ ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा राजपाल खरोला को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति का अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी नियुक्ति दी गई है। यह पद कुछ दिनों पूर्व तक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पास था, कुछ समय पूर्व जब प्रदेश प्रभारी द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से सभी पद वापस ले लिए गए थे उस वक्त से यह पद खाली रह गया था क्योंकि यह पद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष का है।
यह इसलिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस समिति में सदस्य के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदीप टम्टा, काजी निजामुद्दीन, करण मेहरा, प्रकाश जोशी, नव प्रभात, आयेंद्र शर्मा, विजय सारस्वत, धीरेंद्र प्रताप, राजीव महर्षि जैसे नेता इस कमेटी के सदस्य हैं। साथ ही इस कमेटी के स्थाई सदस्यों में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी हैं।
पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे राजपाल खरोला का पूर्व में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका राजनीतिक अनुभव बहुत लंबा है। एनएसयूआई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले राजपाल खारोला पूर्व में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रहे। विभिन्न प्रदेशो के विधानसभा चुनाव में विगत कई वर्षाे से वे अपनी राजनितिक अनुभवो का लाभ कांग्रेस पार्टी को देते आये है। वही लगातार तीन बार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर कार्य कर रहे थे।
कुछ दिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी उनका नाम आया था किंतु कुछ राजनीतिक घटनाक्रम के चलते उनका नाम वहां से हटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा और फिर इस बात की भी चर्चा रही की कांग्रेस हाईकमान द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहां गया और टिकट बंटवारे के समय उनका टिकट कटना क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के लोगों में भारी चर्चा का विषय बना रहा।
उनका ऋषिकेश विधानसभा में सक्रिय न रहना भी कांग्रेस हाईकमान के लिए व कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चिंता का विषय बना हुआ था जिस पर कांग्रेस हाईकमान लगातार विचार मंथन कर रहा था और अब राजपाल खारोला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति का अध्यक्ष/चेयरमैन जैसा महत्वपूर्ण पद दिया जाना यह दर्शाता है कि निश्चित ही पार्टी हाईकमान में उनकी पकड़ पहले से अधिक मजबूत हुई है और कांग्रेस हाईकमान द्वारा भी उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता होना स्वाभाविक है क्योंकि राजपाल खरोला उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनके राजनीतिक भविष्य के लिए भी आश्वस्त किया गया है।

14 फरवरी भाजपा सरकार की विदाई का दिन-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने चुनाव आयोग की ओर से 14 फरवरी को मतदान का दिन तय किए जाने का स्वागत किया और दावा किया कि उत्तराखंड की जनता इस दिन भाजपा सरकार की विदाई करेगी।
खरोला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चुनाव की तिथियों का राज्य की जनता उत्साहपूर्वक प्रतीक्षा कर रही थी। राज्य की जनता में चुनाव को लेकर भारी जोश है। यही जोश और उत्सुकता इस बात का द्योतक है कि राज्य में परिवर्तन की बयार बह रही है।
खरोला ने स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल वे सत्ता की मलाई खाने में लगे रहे और आखरी समय चुनाव आने से पूर्व ऋषिकेश विधानसभा की जनता को बरगलाने के लिए घोषणा पर घोषणा करते रहे, पर वे इस बात से अनजान है कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता उनकी इस राजनितिक चाल को समझ चुकी है और कई बार देख चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की चोट से विधायक का अहंकार दूर करेगी।
खरोला ने कहा कि 15 साल में जो भाजपा के स्थानीय विधायक ऋषिकेश विधानसभा का विकास ना कर पाए आचार संहिता लगने के 2 घंटे पूर्व करोड़ो रूपये की कोरी घोषणाये करके उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति का परिचय दे दिया।
2012-2017 चुनाव के भांति इस बार 2022 के चुनाव से पूर्व जिस तरह की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया है उससे स्पष्ट होता है यहां घोषणाएं भी पिछली घोषणाओं के जैसी साबित होगी। जहां ऋषिकेश में नया डिग्री कॉलेज, मल्टी स्टोरी पार्किंग, ऋषिकेश को जिला बनाना, संजय झील का निर्माण, गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाना, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, आढ़त बाजार का निर्माण करना जैसी घोषणा है। पिछले वर्षों में भी उनके द्वारा की जा चुकी है जिसमें से एक भी घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन की बयार बह रही है और 10 मार्च के बाद 11 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए नया सूर्याेदय होगा।

खरोला का आरोप, कहा-15 साल से ऋषिकेश का विकास नही हुआ

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून रोड स्थित गार्डन रिसोर्ट में आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मेरा बूथ मेरा गौराव कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा के नगर निगम निगम क्षेत्र के बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और पूर्व वार्ड प्रत्याशी नगर निगम ऋषिकेश की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी कार्यक्रमों के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गयी और बूथ को मजबूत करने के सापेक्ष विस्तृत रुपरेखा बनाई गई।
खरोला ने कहा कि मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम 11 जनवरी से 11 दिन तक चलेगा, जिसमे ऋषिकेश विधानसभा के समस्त नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर पर बैठक करके बूथ को मजबूत करने में विस्तृत चर्चा की जायेगी और बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुचाने तक का आवाहन किया जाएगा।
खरोला ने कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियां, महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करना होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोटर करने की अपील करेंगे।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में 15 सालो से भाजपा का विधायक है परन्तु केवल झूठे वादों और कोरी घोषणाओं के अलावा क्षेत्र की जनता को कुछ नहीं मिला। चुनाव आते ही क्षेत्रीय विधायक को ऋषिकेश विधानसभा के विकास की सुध हुई है और आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले कोरी घोषणा करने में लगे है परन्तु वे इस बात से अनजान है कि क्षेत्र की जनता जाग चुकी है और विधायक के द्वारा बरगलाने में नहीं आएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऋषिकेश में जमानत जब्त करा कर ऋषिकेश में विकास रूपी कांग्रेस का झंडा लहराएगी।

संतों के सानिध्य में ही व्यक्ति के उत्तम चरित्र का निर्माण होता है-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कबीर चौराहा आश्रम में स्व. प्रदीप दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सम्मलित होकर उनकी स्मृति को नमन करते हुए अपने विचार रखे।
खरोला ने कहा कि श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने की और कार्यक्रम के आयोजक महंत कपिल मुनि और सैकड़ो की संख्या ने संत समाज समारोह में उपस्थित रहा।
खरोला ने कहा कि स्व. प्रदीप दास महाराज समाज के लिये सोचते और उसके भले के लिये प्रयास करते थे और धर्मकर्म के काम के साथ ही समाज को आधुनिक बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
खरोला ने कहा कि संतो का जीवन गंगा नदी के सामान होता है जिस प्रकार माँ गंगा का जल जिस-जिस स्थान से जाता है वह की भूमि, वातावरण को शुद्ध कर देती है उसी प्रकार संत के चरण जिस जिस स्थान से होकर जाते है वहा की भूमि और वहा के लोगो की सोच और वातावरण को शुद्ध करने का काम करते है।
खरोला ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में संत महापुरुषों की निर्णायक भूमिका रही है। संत महापुरुष ही अपना पूरा जीवन लोक कल्याण के कार्यों और भक्तों के कल्याण के लिए ईश्वर की भक्ति में समर्पित करते हैं। खरोला ने कहा कि संतों से ही भारतीय संस्कृति की पहचान है। संतों के सानिध्य में ही व्यक्ति के उत्तम चरित्र का निर्माण होता है।

खरोला ने एम्बुलेंस में ईधन भराने पर 50 प्रतिशत मूल्य माफ़ करने की मांग की

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स एंबुलेंस यूनियन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर समिति संरक्षक जाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समिति द्वारा दीपिका अग्रवाल को अध्यक्ष बनने व सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
खरोला ने कहा कि एम्बुलेंस एक आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग होने वाला वाहन है। मरीजों को अस्पताल ने जाने और लाने के काम आती है। इसमें आपातकालीन उपकरण उपलब्ध होते है जो मरीजों को तुरंत राहत पहुंचाते है। यह मरीजों को जल्द से जल्द चिकत्सा संस्थानों और अस्पताल तक ले जाती है।
खरोला ने कहा कि एम्बुलेंस के ड्राईवर रात दिन मरीजो को अस्पताल तक जल्द से जल्द पहुचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर तीव्र गति से पहुंचते है और मरीजो की जान को बचाते है उसकी उनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है।
खरोला ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब सब महामारी के डर से घर पर थे तो वही एम्बुलेस में कार्यरत ड्राईवर और एम्बुलेंस के सहायक कोरोना के संक्रमित मरीजो को अस्पताल तक ले जाने में अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रहे थे।
खरोला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एम्बुलेंस की गाड़ी में लगने वाले समस्त टैक्स को माफ़ करे और हर बार ईधन भराने पर 50 प्रतिशत मूल्य कम करे।

नए साल में ऋषिकेश विधानसभा में नई शुरुआत होगी-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश विधासनभा में उनके द्वारा 1 दिसम्बर से शुरू हुई मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा का समापन नए साल के प्रथम दिन 1 जनवरी 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस उत्तराखंड गणेश गोदियाल की उपस्तिथि में अम्बेडकर चौक, ऋषिकेश से त्रिवेणी घाट तक सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ पदयात्रा निकालकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को कांग्रेस को समर्थन देने के पक्ष में अपील की जायेगी और त्रिवेणी घाट पर मां गंगा आरती के साथ पदयात्रा का समापन होगा।
खरोला ने कहा कि उनके द्वारा 1 दिसम्बर से चलाई गयी इस मुहीम को 11 दिवसीय के लिए निहीत किया गया था परन्तु जनता से मिलते अपार प्यार और समर्थन से इससे पहले 22 दिवसीय और तत्पश्चात 31 दिवसीय किया गया। वहीं, मतदाता जागरूकता अभिआन पदयात्रा के तहत ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकालकर (प्रातः ग्रामीण क्षेत्र और दोपहर के बाद नगर निगम क्षेत्र) युवाओं को वोट बनाने के अपील की गयी और क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की गयी।
खरोला ने कहा कि इन 31 दिनों में ऋषिकेश विधानसभा की जनता से मिले अपार प्यार और समर्थन को देखते हुए यह साफ़ इशारा करता है कि आगामी चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को अभी तक के विधानसभा चुनावों में से सबसे ज्यादा वोट देकर ऋषिकेश में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम ऋषिकेश विधानसभा के इतिहास में लिखाएगी।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों की आहट होते ही उनकी नींद खुल चुकी है और अब उन्हें ऋषिकेश विधानसभा के विकास की सूझ आ रही है जबकि कुछ दिन में ही आचार संहिता लगने वाली है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता विधायक के झूठे वादों और घोषणाओं से तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त करा कर विकास की एक नयी किरण ऋषिकेश विधानसभा में लाएगी।
खरोला ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि नए साल, नयी उम्मीद और ऋषिकेश विधानसभा के विकास की एक नयी शुरुवात के साथ अधिक से अधिक संख्या में 1 जनवरी को विशाल पदयात्रा में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करे।

गुरु ने सिखाया है जीवन की कठिन परिस्थितियों में किस प्रकार जीना चाहिए-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ऋषिकेश द्वारा 29 दिसंबर से 8 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन चलने वाली प्रभात फेरी आज मेरे निवास स्थान पर पहुची। मेरे परिवार व आसपास रहने वाले सभी प्रबुद्ध जनों ने गर्मजोशी के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया।
खरोला ने कहा कि प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु वाहेगुरु जी का जाप करते हुए निवास स्थान पहुचे, जहां भजन-कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
खरोला ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन मानवता के लिए प्रेरक रहा है, समानता और समावेशिता का प्रचार उनके द्वारा किया गया। वह सिर्फ एक आध्यात्मिक आदर्श नहीं थे बल्कि एक योद्धा थे जो सर्वाेच्च बलिदान के सामने भी सिद्धांतों से खड़े थे।
खरोला ने कहा कि उनका जीवन न्याय संगत और समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित था। अपने सिद्धांतों के प्रति वे सदैव अटल रहे। हम उनके साहस और बलिदान को भी याद करते हैं। उनके वीरतापूर्ण जीवन ने हमें न्याय की लड़ाई में बलिदान का मूल्य सिखाया है।
खरोला ने कहा कि सेवा और सत्य के पथ पर चलते हुए बड़ी से बड़ी चुनौती से भी लड़ने की प्रेरणा हमें गुरु गोविंद सिंह के जीवन से मिलती है। हमे उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

एम्स कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा-खरोला

एम्स के सुरक्षा कर्मियों का धरना रविवार को भी जारी रहा। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने उत्पीड़न के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
रविवार को वीरभद्र रोड पर एम्स कर्मचारियों के धरने को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एम्स कर्मचारियों का उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब से एम्स बना है, तब से कई दफा कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। यहां आए दिन छोटे कर्मचारियों के शोषण की खबरें सामने आती रही हैं। भर्ती में धांधली का मुद्दा भी उछला है। कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है। अगर इनकी मांगों का संज्ञान नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर राजेन्द्र गुसाईं, प्रदीप कुमार, भारत सिंह पयाल, पंकज रावत, मेहरबान सिंह राणा, प्यार सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

सैकड़ों युवाओं ने निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आज दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थान- मार्टिज होटल, रायवाला व रॉयल गार्डन, विस्थापित पशुलोक, ऋषिकेश में सैकड़ो युवाओं ने आवेदन पत्र भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
खरोला ने कहा कि उत्तराखंड की मिटटी में देशभक्ति की महक है, उत्तराखंड को देवो की भूमि के साथ वीरो की भूमि भी कहा जानता है। देश के सर्वप्रथम चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड राज्य से ही है। राज्य के युवाओं को उनकी देशभक्ति के जज्बे तथा एक साहसिक सैनिक के गुणों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
खरोला ने कहा कि उनके द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए चलायी जा रही इस मुहीम को ऋषिकेश से शुरुवात की जा रही है। भविष्य में इसे राज्य स्तर पर किया जाएगा और राज्य के बेरोजगार युवाओं को जो भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होना चाहते है उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खरोला ने कहा की अगला रजिस्ट्रेशन दिनांक 23 दिसम्बर,2021 (गुरुवार) को समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, स्थान- मार्टिज होटल, रायवाला व रॉयल गार्डन, विस्थापित पशुलोक, ऋषिकेश को होगा। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराए और निशुल्क भारतीय सेना या उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण पाए।