खरोला का आरोप, सरकार बेरोजगारी और महंगाई के आंकड़े छुपा रही

कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार अपनी वाहवाही सुनने के लिए प्रचार पर सरकारी खजाने से करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। वहीं एनएसओ सर्वे की रिपोर्ट 22 राज्यों के अनुसार, उत्तराखंड सरकार अब कटघरे में खड़ी है।
खरोला ने बताया कि एनएसओ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड राज्य बेरोजगारी में 9वें और महंगाई में 10वें स्थान पर है। यह आंकड़े उत्तराखंड राज्य के लोगो के लिए लिए चौकाने वाले है परन्तु सरकार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। जबकि प्रदेश का युवा आज रोजगार के लिए सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है।
खरोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार रोजगार देना तो दूर स्वरोजगार कैंप तक नहीं लगा सकी। सरकार 22 हजार सरकारी नौकरी का एलान कर रही है जबकि विधानसभा सत्र द्वारा विपक्ष द्वारा पूछने पर सरकार कहती है कि 15 हजार रिक्त पद है। इससे साफ़ होता है कि सरकार किस हद तक राज्य की जनता से झूठ बोलकर अपनी वाहवाही सुनने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही है।
खरोला ने कहा कि अगर युवा बेरोजगार है तो यह सरकार की हार है और अगर बेरोजगारी मिटानी है तो यह सरकार को हटाना होगा। राज्य का युवा इस बात को समझ चूका है कि 3 मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी सरकार के पास युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं है तो यह सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे राज्य के युवा भाजपा को उत्तराखंड से जड़ से खत्म करने का काम करेंगे ।

सरकारी अस्पताल की दुर्दशा पर कांग्रेस नेता ने आंदोलन को चेताया

उत्त्ताराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पहली व दूसरी कोरोना की लहर के दौरान खस्ता स्वास्थ्य सुविधाओं से गयी लाखो लोगो की जान से अभी तक सबक नहीं लिया और इसका सीधा प्रमाण इस बात से लगाया जा सकता है की जो 21 वेंटीलेटर ऋषिकेश के एक मात्र सरकारी अस्पताल मे कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शोपीस बने हुए थे, वैसे ही आजतक बने हुए है।
खरोला ने बताया कि उत्तराखंड सरकार जो सरकारी अस्पताल मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर विज्ञापनों से अपनी पीठ थपथपा रही है। उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। अस्पतालों के पास न उपकरण चलाने के लिए विशेषज्ञ है और ना ही प्रशिक्षित स्टाफ।
खरोला ने कहा कि भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों की चिंता है बस परन्तु कोरोना की तीसरी लहर की तैय्यारियो पर सरकार मौन है।
खरोला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की लूट को समर्थन और सरकार की प्राइवेट अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ के चलते उत्तराखंड सरकार सरकारी अस्पतालों के प्रति गंभीर नहीं है।
खरोला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा के जनता के प्रति संवेदनशील मुद्दों पर सरकार असंवेदनशीलता दिखायेगी तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी और जल्द ही अगर ऋषिकेश के वेंटीलेटरो को शुरू नहीं किया गया तो जनता के साथ कांग्रेस की आवाज ऋषिकेश से देहरादून तक सुनाई देगी ।

नगर भ्रमण कर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने जानी लोगों की कुशलक्षेम


आज प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों, व्यापारियों से मुलाकात की। ऋषिकेश विधानसभा में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने नववर्ष की बधाई भी दी। साथ ही नववर्ष 2021 सभी के लिए मंगलमय होने की ईश्वर से कामना भी की।

इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह, जगत सिंह नेगी, राजेश गोयल, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एकांत गोयल, सोनू पांडेय, आशु वर्मा, उत्तम दास, राजीव प्रसाद, शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित थे।