ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में नगर निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन

गुमानीवाला की लालपानी बीट में आबादी के बीच बनने वाले ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीणों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में हुंकार भरी। विरोध प्रदर्शन के बीच लोगों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को आबादी से करीब 5 किलोमीटर दूर शिफ्ट करने और शहर से कूड़ा लेकर आने वाली गाड़ियों का रास्ता देहरादून रोड स्थित सौ फुटी से खोलने की मांग की। चेताया कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सोमवार को गुमानीवाला की प्रधान दीपिका व्यास, भट्टोवाला प्रधान दीपा राणा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पंचायत सदस्य संदीप कुड़ियाल, मानवेंद्र कंडारी के नेतृत्व में एकत्रित गुलरानी, रुषाफार्म, अमित ग्राम, गुर्जर बस्ती, माया मार्केट के ग्रामीण जुलूस की शक्ल में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर निगम ऋषिकश के गुमानीवाला क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की योजना का पुरजोर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह ट्रंचिंग ग्राउंड बनेगा वह आबादी के बीचोंबीच है। आबादी के बीच कूड़ा डंप होने से ग्रामीणों का रहना मुहाल हो जाएगा। एक स्वर में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए आबादी से दूर भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की। चेताया कि आबादी के बीच कूड़ा निस्तारण का पुरजोर विरोध होगा।
विरोध प्रदर्शन में पार्षद विजेन्द्र मोघा, पार्षद विपिन पंत, रूकमा व्यास, दीपक मेहर, जुगल क्षेत्री, खेम सिंह, सुमति रावत, आरती भट्ट, बबीता डोभाल, रीना रांगड़, पूजा थापा, संगीता सकलानी, कविता, हरपाल राणा, विक्रम जीना, तेज सिंह क्षेत्री, मनवीर भंडारी, नत्थी लाल सेमवाल, विष्णु थापा, अजीत गुरूंग, बलजीत सिंह, सतपाल राणा, जगनमोहन रावत, विजय सकलानी, मलकीत सिंह, बसीर, रमजान, संजय कंडारी, अनीता नैथानी, राजमती रावत, लता देवी, मोहनी देवी, राधा देवी, पार्वती, दिला देवी, रजनी देवी, विमला देवी, रूपा देवी, आरती देवी, कुसुम देवी, छूनकी देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।

सड़क और पेयजल लाइन के लिए मंत्री का आभार जताया

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल से शिवाजी नगर के नागरिकों ने पार्षद जयेंश राणा के नेतृत्व में मुलाकात की। इस मौके पर समस्या से सम्बंधित ज्ञापन भी सौपा। इस मौके पर पार्षद ने शिवाजी नगर में सड़क व पेयजल लाइन के लिए मंत्री का आभार भी जताया।
रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात में पार्षद जयेश राणा ने बताया कि आईडीपीएल से आने वाली नहर जो कि शिवाजी नगर से होते हुए गंगा नदी में जाती थी। कई वर्षाे से इस नहर में आईडीपीएल से कोई पानी नहीं आ रहा है। बताया कि वर्षाकाल तथा लोगो के घरों का पानी इस नहर में जमा हो रहा है। जिससे यहां निवासरत नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पार्षद जयेश राणा ने बताया कि नहर से उठने वाले दुर्गंध के चलते स्थानीय लोगो को जीना दुश्वार हो गया है। बताया कि नगर में आए दिन जानवर व इंसान गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही वर्षाकाल में पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस रहा है।
पार्षद ने मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन देकर नहर में जमे पानी की निकासी करने तथा नहर की चौड़ाई को कम करवाने की मांग की। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद जयेश राणा, मुन्नी राजपूत, कृष्णा सिंह नेगी, आशीष राय, संजू, नैन सिंह रावत (सेना मेडल), रोशन सजवान, जितेंद्र सिंह रावत, अरविंद रावत, जलम सिंह रावत, धर्म सिंह रावत, डबल सिंह पंवार, संतोष पाण्डेय, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सौरव धीमान, लक्ष्मी चौहान, ममता रतूड़ी आदि लोग मौजूद थे।

लालपानी बीट में कूड़ा निस्तारण का विरोध, ज्ञापन भेजा

उत्तराखंड जन विकास मंच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व संरक्षक महावीर उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लाल पानी बीट में कचरा निस्तारण की कार्य योजना बनाई जा रही है। लेकिन उक्त स्थल के समीप बसी आबादी के नागरिकों द्वारा निरंतर विरोध दर्ज किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में उनके आसपास की हवा, मिट्टी तथा पानी प्रदूषित होना तय है। जिससे उनके व उनके बच्चों का भविष्य खराब होना तय है। नगर निगम द्वारा आम नागरिकों का पक्ष सुने बिना एकपक्षीय कार्यवाही की गई तथा उस समय उक्त जनसुनवाई का भारी विरोध हुआ था। जिसके संबंध में अखबारो में सूचना प्रमुखता से छपी थी।
देहरादून के शीशम बाड़ा प्लांट का उदाहरण अपने आप में सबके सामने दृष्टिगोचर है कि वहां पर कूड़ा निस्तारण नहीं किया गया तथा कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया। जिससे आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। देहरादून जैसे नगर निगम द्वारा जब यह प्रक्रिया कुशलतापूर्वक प्रभावी रूप से लागू नहीं की जा सकी तो तृतीय श्रेणी के नगर निगम ऋषिकेश द्वारा उक्त कूड़ा निस्तारण को प्रभावी रूप से किया जाना अपने आप में संदेह जनक है। क्षेत्र के गरीब आम नागरिकों के भविष्य को देखते हुए नगर निगम के उक्त ट्रेंचिंग ग्राउंड को कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने का कष्ट करें। जिससे नागरिकों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके तथा ऋषिकेश जैसे पावन शहर को कूड़े के ढेर व वायु, जल प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके।
अवगत कराना है कि ऋषिकेश से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर नगर निगम हरिद्वार के सराय स्थित प्लांट में बड़े पैमाने पर भूमि उपलब्ध है। तथा वहां कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित किया गया है। यदि नगर निगम ऋषिकेश का कूड़ा कंपैक्ट मशीनों का प्लांट वहां लगाया जाता है तो वह एक उचित विकल्प होगा। ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है इसके पूर्व में पतित पावनी मां गंगा पश्चिम में देहरादून का वन क्षेत्र उत्तर में टिहरी गढ़वाल जिला एवं दक्षिण में गुमानीवाला, रायवाला तथा हरिद्वार जिले की सीमा लगती है। अतः नगर निगम ऋषिकेश का विस्तार दक्षिणी सीमा में ही हो सकता है।
इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट प्लांट लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि इसी प्रकार प्लांट नगर निगम हरिद्वार के सराय प्लांट में स्थापित किया जाए तो आसपास के निकायों का समस्त कूड़ा उक्त वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को दिया जा सकता है। जिससे प्लांट को पर्याप्त कूड़ा ना मिलने के कारण होने वाले अवरोधों से बचा जा सकेगा तथा पर्याप्त कूड़ा प्राप्त होने से वेस्ट एनर्जी प्लांट प्रभावी रूप से कार्य कर सकेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लाल पानी बीट में बनाए जाने वाले ट्रेचिंग ग्राउंड आदि की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए वहां के नागरिकों के जीवन की रक्षा करने की जा सके। ऊपर बताए गए विकल्पों में से किसी पर विचार करते हुए कार्रवाई कराने की कृपा करें।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विनोद पोखरियाल, देवेंद्र दत्त बेलवाल, चंदन सिंह राणा, धर्मेंद्र कुमार, धर्म सिंह छेत्री, सुंदर जीना, मनवीर भंडारी, लाल सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।

केन्द्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की-दुष्यंत गौतम

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर वृहद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए लागू योजनाओं को लेकर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर बाबा केदार और भगवान श्री बद्री विशाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आभार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा, राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाई सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। देश एक सशक्त भारत के रूप में आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा इन आठ सालों में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे इसके लिए बीते आठ वर्षों से कई कार्य किए जा रहे हैं।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा जनधन योजना के अंतर्गत आज प्रत्येक व्यक्ति के बैंक में खाते हैं। उज्वला योजना के अंतर्गत आज शत् प्रतिशत लोगों के पास रसोई गैस है। उन्होंने कहा कोविड काल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चलाया गया। भारत ने इस दौरान पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये आठ साल देश के लिए स्वर्णिम रहे हैं। देश प्रगति के नए कीर्तिमान रच रहा है। आज सबका साथ, सबका विकास के ध्येय वाक्य के सरकार जनता के साथ समन्वय बनाकर चल रही है।
इस मौके पर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी।
मुख्य अतिथि दुष्यन्त गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण बनाने की दिशा में कई योजनाएं लागू हैं। जिनका लाभ देशभर की महिलाएं उठा रहीं है। बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 11.5 करोड़ से अधिक शौचालयों से महिलाओं का जीवन आसान किया। 9.5 करोड़ से अधिक घरों को नल से जल दिया। मुद्रा योजना के तहत 68 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी हुईं। कहा कि महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत 9.17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2.4 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान की।
बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 3.11 करोड़ निशुल्क प्रसव पूर्व मेडिकल जांच हुए। बताया कि पेड मैटरनिटी लीव 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह की गई। बताया कि 2.73 करोड़ से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सौगात देते हुए तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कराने का काम किया।
बताया कि सशस्त्र बलों महिलाओं को स्थाई कमीशन की सुविधा प्रदान की। बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, निशुल्क सिलाई मशीन योजना, वस्त्र उद्योग के लिए समर्थ योजना, 23 करोड़ से अधिक महिलाओं को जनधन खाते से जोड़ना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्याओं के लिये 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा आदि योजनाओं की सौगातें महिलाओं को प्रदान की हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रचिता ठाकुर, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, अरुण मित्तल, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, महिला मोर्चा ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक उषा जोशी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष रजनी बिष्ट, महामंत्री ऋषिकेश सीमा रानी, महामंत्री श्यामपुर पुनीता भंडारी, उपाध्यक्ष माधवी गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता तिवाड़ी, कपिल गुप्ता, सरोज डिमरी, रोमा सहगल, रचिता ठाकुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव चौहान, महामंत्री सुमित पंवार, पार्षद अनिता रैना, शिव कुमार गौतम, सरला अग्रवाल, कविता शाह, विजय लक्ष्मी सेमवाल, भावना गौड़, उर्मिला जायसवाल, मोनिका गर्ग, राजबाला पाल सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं आदि मौजूद रहीं।

खराब सड़को की मरम्मत का कार्य कैबिनेट मंत्री ने कराया शुरु

तीर्थनगरी ऋषिकेश की खराब सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। गंगानगर क्षेत्र में रविवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमिपूजन कर सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत की। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के सभी क्षेत्रों में सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द करवाया जाएगा।
रविवार को गंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने भूमि पूजन कर गंगानगर क्षेत्र में 2.1 किमी लंबे मार्ग के डामरीकरण कार्य का आरंभ किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर कई विकास कार्य किए हैं। नरेंद्र नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम के ठोस अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण के लिए उनके वित्त मंत्री बनने के बाद 33.24 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। साथ ही बहुमंजिला पार्किंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। यही नहीं व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लिए 12.60 लाख, सामुदायिक शौचालय के लिए एक करोड़ 60 लाख 72 हजार रुपये, सार्वजनिक मूत्रालय के लिए 28 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सुमित पंवार, महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष उषा जोशी, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, ऋषिकांत गुप्ता, कविता शाह, मोनिका गर्ग, सिमरन गाबा, अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल, विनोद भारती, दीपक बिष्ट, सचिन अग्रवाल, पूरण सिंह, सुनील शाही, जगदीश बलूनी, दिलीप सिंह, देवेंद्र सिंह, सोबन सिंह, रवि भारती, मीना रावत, अजीत रावत, मनोज शर्मा, कमलेश मौर्य, जगदीश सैनी, करन सिंह, केएस रावत, संदीप कुड़ियाल आदि उपस्थित रहे।

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने शहरी विकास मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में करने को कहा।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्री से भेंट की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है, लिहाजा यात्रियों के साथ अच्छा आचरण अपनाया जाए। यात्रा पर आने वाला हर श्रद्धालु राज्य का अतिथि है और अतिथियों को हम देवता के रूप में पूजते है।

उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का कार्य तीन चरणों में किया जाए और कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में किया जाए, जिससे अगले दिन ऋषिकेश आने वाला श्रद्धालु यहां की सफाई व्यवस्था देख सकारात्मक संदेश दे।

कहा कि आईएसबीटी में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। तेज़ धूप से बचने के लिए इंतजाम किए जाए। रोजाना इन जगहों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। श्री अग्रवाल ने इसकी मॉनिटरिंग भी उपजिलाधिकारी को करने को कहा।

कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था हो, बोर्ड लगाकर पार्किंग लगाई जाए।

इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी सन्दीप गुप्ता, मनोज ध्यानी आदि उपस्थित थे।

एसबीएम इंटर कॉलेज में निशुल्क पुस्तकों का वितरण

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड द्वारा निशुल्क दी जाने वाली पुस्तकों को आज छात्र छात्राओं मे वितरित किया गया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क दी जाने वाली पुस्तकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नगर निगम के पार्षदों के द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में पुस्तकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। पुस्तकों से मिलने वाला ज्ञान हमारे व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। सरकार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लोक कल्याणकारी सरकार छात्र छात्राओं को निशुल्क रूप से पुस्तक देकर उन्हें ज्ञान के क्षेत्र में तो आगे बढ़ा ही रही है। साथ ही निर्धन परिवारों के लिए इस समय एक बहुत बड़ा लाभ का काम कर रही है। जो अपने जीविकोपार्जन की क्रिया को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्षशील है और ऐसे समय में जब पुस्तकों पर भारी-भरकम खर्च होता है। उस समय यह पुस्तकें देना उन परिवारों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के पार्षद शिव कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि सुमित पंवार ने भी छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं इनका सही रूप से सदुपयोग करेंगे और अपनी ज्ञानात्मक दृष्टिकोण को शिखर तक बढ़ने के लिए प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रंजन अंथवाल, सुनीता कोहली, निधि पांडे आदि उपस्थित रहे।

आवारा कुत्तों की तादात ने राहगीरों का किया जीना दुश्वार

गंगानगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आंतक बना हुआ है। गंगानगर की प्रत्येक सड़क पर आवारा कुत्तों का झुंड बना रहता है और गंगानगर की प्रत्येक सड़क पर चलने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चे महिलाएं वह बुजुर्गों को काट रहे हैं। पूरे गंगानगर क्षेत्र में भय का आतंक बना हुआ है घर से निकलने वाले यह सोचने में मजबूर हैं कि किस सड़क से निकला जाए जहां आवारा कुत्ते ना हो, लेकिन सभी सड़कों पर प्रतिदिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है गत बुधवार को एक स्कूली बच्चे व दो महिलाओं को बुरी तरह से कुत्तों ने काट दिया जिनका इलाज चल रहा है।

हनुमंत पुरम विकास मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा व महामंत्री अतुल गुप्ता, श्री गंगा पुरम रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एसपीएस चौहान व गंगा नगर क्षेत्र की पार्षद उमा बृजपाल राणा ने आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को अवगत कराया है। साथ ही तत्काल कार्यवाही की मांग की।

नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री ने की बैठक, दिए निर्देश

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों से ट्रंचिंग ग्राउंड के बारे में जाना। नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में 2.72 लाख घन मीटर कूड़ा है। प्रतिदिन 80 टन कूड़ा आ रहा है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही इसका निस्तारण किया जाए। नगर निगम क्षेत्र में सुबह और शाम दोनों समय सफाई करवाई जाए।

लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से आस्था पथ पर बने समस्त घाट पर स्नान हेतु चौन लगाने के लिए निर्देश दिए व टूटी हुई रेलिंग लगाने व रंगायन करने को कहा। इसके अलावा इंद्रमणि बडोनी चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनन्द मिश्रवान आदि मौजूद रहे।

शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर पालिका और नगर निगम ने मिलकर की गंगा किनारे सफाई


निदेशक शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर नगर पालिका मुनीकीरेती और नगर निगम ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से गंग किनारे स्वच्छता अभियान चलाया।

गंगा नदी किनारे स्थित एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट के पास एकत्रित कूड़े की सफाई के लिए अपशिष्ट की सफाई संयुक्त टीम के साथ की गई।
इस मौके पर एक टन कूड़ा एकत्रित कर प्लांट में निस्तारण को भेजा गया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार, सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, मुनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.