निर्धन बच्चों के प्रशिक्षण के वालंटियर्स को श्री गंगा सभा ने किया सम्मानित

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में त्रिवेणी घाट पर निर्धन बच्चों का पिछले सात दिन का प्रशिक्षण शिविर का असर आज देखने को मिला। ट्रस्ट की ओर से सोमवार की शाम त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सात दिन में प्रशिक्षण पाए बच्चों की पेटिंग को आम जनता के लिए रखा गया। सांध्यकालीन गंगा घाट पर पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी को न सिर्फ अवलोकन किया, बल्कि पेंटिंग और नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की। व्यापारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि नीरजा देवभूमि ट्रस्ट लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, इस ट्रस्ट में निर्धनों, दिव्यांगों की मदद भी की आर्थिक रूप से मदद भी की जाती है, तो प्रत्येक शुक्रवार को अपना रोटी बैंक के जरिए जरूरतमंद व भिक्षुक प्रवृत्ति के लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, इसके अलावा ट्रस्ट ने जो निर्धन बच्चों को पेटिंग, नैतिक व्यवहार, दैनिक दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया है, वह सराहनीय है।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी में बच्चों ने पेंटिंग के जरिए नदी घाटों पर सफाई, पेड़ न काटने का संदेश, कचरे की गाड़ी, कूड़ा डस्टबिन में डालने संबंधी जागरूकता संदेश, कोरोना से बचना है तो मास्क पहनें, मास्क पहना व्यक्ति आदि का संदेश दिया। इस मौके पर श्री गंगा सभा ने कृष्णा दास, संदीप, भूमिका जायसवाल, याशिका जायसवाल, निशा सोनी, तन्वी, सोनिया, सोनाली खत्री, साक्षी रावत, मीनाक्षी डबराल, कविता, प्रवेश, राहुल, मन्नु, रानी, अमित जायसवाल, रीना जायसवाल वालंटियर्स को सम्मानित किया। आप को बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।

इस मौके पर श्री गंगा सभा की ओर से नरेश चैहान, रमन शर्मा, विजेंद्र शर्मा, शिवेंद्र ध्यानी, लक्ष्मी नारायण, विनोद अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, धीरेंद्र जोशी, राहुल शर्मा, डीपी रतूड़ी, ट्रस्ट की ओर से नुपूर गोयल, मनीष अग्रवाल, आचार्य संतोष व्यास, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कुंभ के तहत आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण का कार्य शुरु

आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण के साथ ही गंगा की जलधारा को मोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार, 40 से 50 प्रतिशत गंगा का पानी डार्यवट करने के बाद ही आस्था पथ के पुररोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा के कार्य शुरू हो पाएंगे।
आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण के कार्य कुंभ शुरू होने से पहले पूरे किए जाने हैं। लेकिन गंगा का जलस्तर कम नहीं होने की वजह से सिंचाई विभाग काम शुरू नहीं कर पा रहा है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने बताया कि क्यू-नेट चैनल बनाकर गंगा की धारा को मोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए करीब छह पोकलैंड को काम पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए बाकायदा वन विभाग और मेला अधिकारी की परमिशन ली गई है। उन्होंने बताया कि गंगा का 40 से 50 प्रतिशत पानी इस चैनल की ओर डायर्वट किया जाएगा, इसके बाद आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। महाकुंभ-2021 के तहत 1157.65 लाख की लागत से आस्थापथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण का काम किया जाना है। इसके तहत 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए आस्थापथ के सीसी ब्लाक का निर्माण, नए ब्लाक का निर्माण और जो ब्लाक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें तोड़कर नए ब्लाक लगाए जाने हैं।
वहीं, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने बताया कि गंगा डायवर्जन के दौरान त्रिवेणीघाट पर गंगा अविरल बहती रहेगी। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को गंगा का जलस्तर घटने से घाट पर पानी कम हो गया था। लेकिन फिर से जेसीबी लगाकर धारा को पुनरू घाट की तरफ मोड़ दिया गया। इसके अलावा गंगा की धारा को क्यू-नेट चैलन की ओर मोड़ने के दौरान भी गंगा की धारा को त्रिवेणीघाट पर अविरल रखा जाएगा। ताकि स्ननार्थियों को कोई दिक्कत न हो।

मेयर अनिता ने निगम अफसरों के साथ किया गंगा अवलोकन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण

मेयर अनिता ममगाईं की अगुवाई ने नगर निगम की टीम ने आज त्रिवेणी घाट परिसर पर बनने वाले गंगा अवलोकन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि गंगा अवलोकन केंद्र का प्रोजेक्ट निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसको लेकर नमामि गंगे को डीपीआर बनाकर भेजी जाएगी। नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित गंगा अवलोकन केंद्र का निर्माण उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत शहरों में से एक ऋषिकेश में कराया जाएगा। मेयर के अनुसार, गंगा अवलोकन केंद्र में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को गंगा के उद्गम स्थल से लेकर गंगासागर तक की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, नमामि गंगे से मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिसर रोहित जयाड़ा, पार्षद मनीष बनवाल, व्यापारी व भाजपा नेता पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने सरकार की नई एसओपी की कठारे निंदा की

सार्वजनिक छठ पूजन समिति त्रिवेणी घाट की पूजा के संबंध में कोविड-19 महामारी को लेकर जारी नई गाइडलाइन के संबंध में अहम बैठक हुई।

बैठक में सरकार द्वारा जारी नई एसओपी को मानते हुए समिति ने छठ पूजा में होने वाले अपने समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए और सभी ने एक स्वर में इस तुगलकी फरमान की कठोर निंदा की और भगवान सूर्यनारायण और छठ माता से प्रार्थना की कि वे शासन व प्रशासन को सद्बुद्धि दें।

समिति के अध्यक्ष राम कृपाल गौतम ने कहा की छठ महापर्व बिहार उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें अस्त होते हुए सूर्य के साथ -साथ उदय होते हुए सूर्य की पूजा की जाती है और यह पर्व सनातन धर्म का सबसे अहम पर्व में से एक है जिसमें व्रती दो दिन पूरे 24 घंटे एवं षष्ठी व सप्तमी को 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर पूजा करते हैं।

आशुतोष शर्मा ने कहा कि छठ महापर्व आरोग्य का प्रतीक है और भगवान सूर्यनारायण व छठ मैया से प्रार्थना उन्होंने प्रार्थना कि वह कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व की रक्षा करें और सभी को आरोग्य प्रदान करें।

आदेश शर्मा ने कहा प्राचीन काल में ऋषि- मुनि आरोग्य की प्राप्ति हेतु सूर्य उपासना करते थे जिसका वेदों और ऋचाओ मैं वर्णन मिलता है उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि वे छठ पूजा पर लगी रोक को हटाए।

इस अवसर पर राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, ऋषि जयसवाल, धीरज सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, दीनदयाल राजभर, जयप्रकाश ठेकेदार, राजपाल ठाकुर, ईश्वर चंद यादव, परमेश्वर महंत शर्मा, शैलेंद्र, बसंत ठेकेदार, सुभाष चंद बैरागी, गिरीश राजभर, प्रेम राजभर, वीर बहादुर राजभर, रामाशीष राजभर, राहुल शर्मा, जतिन स्वरूप भटनागर, मृत्युंजय गुप्ता, मनीष मौर्य आदि उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटकों के जरिए नगर निगम ने शुरू किया स्वच्छता संदेश अभियान

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता संदेश अभियान का किया शुभारंभ। नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर महापौर अनिता ममगाई ने वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान झाड़ू थाम कर नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने लोगों से जहां अभियान में सहयोग की अपील की वहीं उन्होंने मौजूद उपस्थिति को मोक्षदायिनी मां गंगा की शपथ दिलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की शपथ भी दिलाई।

स्वच्छता अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर मेयर अनिता ममगाईं की अगुवाई में गंगा तट पर नुक्कड़ नाट्य टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नाट्य टीम के कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया। अभियान का शुभारंभ करते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि जन सहयोग के बूते ही तमाम अभियान सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन पिछले डेढ़ वर्षों से देव भूमि की ख्याति के अनुरूप शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को शपथ दिला कर शहर को सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की जाती रही है। लोगों को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। उन्हें यह सोचना होगा कि जिस मोक्षदायिनी की शपथ ले रहे हैं उन शब्दों को आत्मसात भी करें।

इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, स्थानीय पार्षद रीना शर्मा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद शौकत अली, अनिल ध्यानी, पवन शर्मा, सुजीत यादव, आशीष द्रविड़, राजीव राणा सहित नगर निगम के सफाई निरीक्षक व सभी हवलदार मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का पुतला, इस्तीफे की भी मांग

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल पांडेय के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट चैराहे पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया। साथ ही उन पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने सीएम को पद से इस्तीफा देने की मांग की।

युवां कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री एकांत गोयल, पूर्व सभासद सोनू पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सीबीआई की स्पष्ट जांच नहीं हो जाती, उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए।
जितेंद्र पाल पाठी ने कहा कि जनता में रोष है और आशंका है कि सीएम सत्ता का दुरूपयोग कर जांच में बाधा उत्पन्न न करें। मौके पर राजेश राजभर, सन्नी प्रजापति, हिमांशु कश्यप, अमित सागर, आदित्य पाल, मोहित शर्मा, पंकज गुल्हाटी, विपिन सैनी, राहुल प्रजापति, मोनू, राजू थापा, आशीष शर्मा, गौरव यदुवंशी आदि उपस्थित रहे।

महापौर के प्रयासों से सार्वजनिक शीतला माता मंदिर हुआ पुनर्स्थापित

गंगा तट पर गूंजे शीतला माता की जयकारे। मौका था नगर निगम द्वारा नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर स्थापित किए गए शीतला माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का। शुक्रवार की पूर्वाहन 11 बजे बैंड बाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच त्रिवेणी घाट पर लोक आस्था से जुड़े शीतला माता मंदिर को पूूरी विधिपूर्वक स्थापित किया गया। इससे पहले माता की बेहद खूबसूरत मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने से पूर्व गंगा स्नान कराया गया।
इस अवसर पर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि निगम कार्यालय के बाहर वर्षों से स्थापित सार्वजनिक शीतला माता मंदिर अतिक्रमण अभियान की भेंट चढ़ जाने के बाद शहर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा उनसे मंदिर निर्माण के लिए निवेदन किया गया था। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के लिए त्रिवेणी घाट पर जगह का निरीक्षण किया और आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बेहद हर्ष और उल्लास के माहौल में धूमधाम के साथ नए मंदिर में शीतला माता मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। अतिक्रमण की जद में आए शहर के अन्य मंदिरों के बारे में उन्होंने कहा कि शीतला माता मंदिर सार्वजनिक मंदिर था जिसको निगम प्रशासन द्वारा विधि पूर्वक स्थापित करा दिया गया है।

जबकि अतिक्रमण की जद में आ रहे अन्य मंदिर समिति के मंदिर है जिसके लिए मंदिर से जुड़ी समितियों की और से भूमि लेकर अन्य जगहों पर मंदिर की स्थापना करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने मां शीतला माता से कोरोना के चलते दुनिया भर में मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए प्रार्थना भी की। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, पार्षद विजेंद्र मोघा, विजय बडोनी, गुरविंदर सिंह, अनिता रैना, लव काम्बोज, पवन शर्मा, रमा रावत, गुड्डी कलुढा, अनिता प्रधान, प्रिया ढकाल, राजपाल ठाकुर, मीना रावत, राहुल शर्मा, सुनील उनियाल, मदन कोठरी, अनिकेत गुप्ता, राजीव गुप्ता, हर्ष गवाड़ी, गौरव केन्थुला, राजू शर्मा, रवि शास्त्री, गंगा राम व्यास सहित देवभूमि के विभिन्न महामण्डलेश्वर, संत समाज के लोग एवं रायवाला से लेकर तपोवन क्षेत्र के माता शीतला के भक्त मोजूद रहे।
गौरतलब है कि ऋषिकेश शहर में शीतला माता का न कहीं कोई मंदिर नहीं है और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नगर ही नहीं आसपास क्षेत्रों के लोग भी समय-समय पर शीतला माता की पूजा अर्चना को धर्म नगरी में आते रहे हैं।

बलूनी के स्वास्थ्य लाभ कामना को गंगा आरती की

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया समन्यवक और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने त्रिवणी घाट में गंगा आरती की। गौरतलब है कि सोशल मीडिया में अनिल बलूनी के द्वारा स्वयं को बीमार बताये जाने और इलाज होने की जानकारी साझा की गई थी। तब से लगातार से उनकी स्वास्थ्य लाभ कामना के लिए जगह-जगह ईश्वर से उनकी स्वस्थ जीवन को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरु हो गया है।
त्रिवेणी घाट में गंगा की विशेष आरती और पूजा कर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों ने गंगा मां से उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर उन्होंनेे कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जल्द स्वस्थ होकर उत्तराखंड प्रदेश और राष्ट्र की सेवा में उपस्थित होंगे। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन कैंथोला, राज्यमंत्री भगतराम कोठारी और पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता ने कहा कि बलूनी ने अपना जीवन संगठन और समाज को समर्पित किया है। ऐसे में संगठन के साथ ही समाजिक लोगों में उनके सवास्थ्य को लेकर चिंता है। हम सभी उनके स्वास्थ्स लाभ की माना को लेकर गंगा से प्रार्थना करते है कि वे शीघ्र स्वस्थ हो। इस अवसर पर कपिल गुप्ता, गौरव कैंथोला, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, रोमा सहगल पार्षद सुंदरी कंडवाल, लव काम्बोज, विजय बडोनी, जयेश राणा, हैप्पी सेमवाल, गुरूपाल बत्रा, त्रिवेंद्र नेगी, अनुराग पयाल, खुमेंद्र, अमन कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग को लेकर गंगा में लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाया

जागृति एक प्रयास संस्था के पांच सदस्यों को पुलिस ने आज त्रिवेणी घाट से गिरफ्तार कर लिया। यह सभी ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग पूरी नहीं होने पर जल समाधि लेने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक सदस्य ने पुलिस से बचकर गंगा में छलांग भ लगाई लेकिन जल पुलिस के जवानों ने उसे सकुशल बाहर निकाल दिया।
हीरालाल मार्ग पर गंगा से सौ मीटर की परिधि में नगर निगम का कूड़ा डंप किया जाता है। करीब चार दशक से पूर्व में पालिका की ओर से इस ग्राउंड में कूड़ा डंप किया जा रहा है। आबादी के बीच से ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने की मांग को लेकर जागृति एक प्रयास संस्था ने 59 दिन पूर्व से परशुराम चैक पर धरना दे रही है। वहीं, 26 दिन से संस्था के सदस्यों के द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा है। इस ओर आंदोलनकारियों ने बुधवार को कूड़ा निस्तारित ना होने पर त्रिवेणी घाट में जल समाधि लेने की घोषणा भी की थी। बुधवार की सुबह से ही कोतवाली की ओर से त्रिवेणी घाट में पुलिस तैनात कर दी गई थी। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह करीब 11ः30 बजे मायाकुंड की ओर से आंदोलनकारी त्रिवेणी घाट पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने इन लोगों के चारों ओर घेरा बना लिया। इस बीच कुछ लोग जब गंगा की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस सतर्क हो गई। गंगा की धारा की ओर तेजी से जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोक लिया। यहां दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। किसी तरह से पुलिस ने आंदोलनकारियों को काबू में किया। इस बीच एक आंदोलनकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने गंगा में छलांग लगा दी।

वहां पहले से अलर्ट जल पुलिस के जवानों ने भी गंगा में छलांग लगा दी। करीब 40 मीटर की दूरी तक बह गए युवक को जल पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। त्रिवेणी घाट पर ही गुस्साए आंदोलनकारियों ने स्थानीय विधायक और पूर्व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने शासन और प्रशासन पर इस बड़ी समस्या और आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया। आंदोलनकारियों का कहना था कि यदि हमारी मांग की सुनवाई हो जाती तो हमें जल समाधि जैसी घोषणा नहीं करनी पड़ती। मौके पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नैनवाल के साथ पुलिस की टीम ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में अरविंद हटवाल पुत्र अनुसूया प्रसाद हटवाल निवासी गंगा नगर ऋषिकेश, रजत प्रताप सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी लक्कड़ घाट रोड टीचर कॉलोनी श्यामपुर बाईपास ऋषिकेश, रामकुमार संगर पुत्र स्व. सुरेश चंद निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश,विकास अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी गली नंबर 14 आशुतोष नगर ऋषिकेश, सुरेंद्र नेगी पुत्र पुराण सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर आइडीपीएल ऋषिकेश शामिल है।

रामायण प्रचार समिति ने शोभायात्रा निकालीं

श्रीरामायण प्रचार समिति के 32वें वार्षिकोत्सव पर शहर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। कलशयात्रा त्रिवेणीघाट से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर तुलसीमाता मंदिर में संपन्न हुई। वाषिकोत्सव का शुभारंभ स्वामी ह्यग्रीवाचार्य महाराज, व्यवसायी इन्द्रप्रकाश अग्रवाल एवं अनुराग शर्मा ने दीप जलाकर किया। महाराज ने कहा कि रामायण जीवन में सादगी, संयमता के साथ आदर्श जीवन स्थापित कराती है। धनंजय शास्त्री ने ससंगीत सामूहिक रामचरित मानस का पाठ किया। 30 जुलाई तक चलने वाली कथा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर, अनुराग जोशी, अभिषेक शर्मा, चित्रमणि देशवाल, राधामोहन प्रसाद, राजीव लोचन, राधामोहन दास, सभासद रीना शर्मा, रामचन्द्र, आदेश तोमर, राजेन्द्र प्रसाद, मदनमोहन शर्मा, आचार्य सतीश घिल्डियाल, दीपक बधानी, दर्शनी देवी, रजनी देवी, पूनम अरोड़ा, सीमा शर्मा, अंशुला देवी, सुमनी देवी, अमृता शर्मा आदि उपस्थित थे।