रायवाला पुलिस ने फ्लाईओवर से क्रास ब्रेसिंग चोरी के छह आरोपियों को दबोचा

रायवाला पुलिस के मुताबिक राज्य सेतु निगम लिमिटेड हरिद्वार के सहायक अभियंता विजय सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। उन्होंने बताया एलीफेंट अंडरपास तीनपानी, सौंग नदी पर बने पुल के स्टील गाडरों में लगी क्रास बेसिंग व एंगल चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी चोरी में शामिल लोग सामान को बेचने की फिराक में जा रहे है। जिस पर पुलिस ने छह लोगों को पकड़ लिया। उनकी पहचान निर्मला पत्नी रामू, संगीता पत्नी चीनू, माला उर्फ मौला पत्नी गुड्डू, कविता पत्नी सुशील, विमला पत्नी रामटहर, अर्जुन पुत्र बुद्ध साहनी निवासी सभी केशवपुरी बस्ती के रूप में हुई है। आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।

प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी ने की सीएम धामी की प्रशंसा, दिया जीत का श्रेय

सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही खुद अपना चुनाव हार गए हैं। लेकिन भाजपा की नजरों में उनकी कीमत कम नहीं हुई है। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने पार्टी की सत्ता में वापसी का पूरा श्रेय सीएम धामी को ही दिया है। धामी की इस तरह की सार्वजनिक तारीफ से साफ लग रहा है कि पार्टी की नजरों में उनकी कीमत कम नहीं हुई है। जोशी के इस बयान के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दो-चार दिनों में इस तारीफ का मकसद सामने आ जाएगा। एक विधायक कैलाश गहतौड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का एलान भी कर दिया है।
खटीमा सीट पर अपना चुनाव कुछ हद तक फंसे होने की जानकारी के बाद सीएम धामी ने पूरे प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार और जनसभाएं कीं। सीएम धामी प्रदेश भाजपा के अकेले ऐसे नेता रहे जिन्होंने पूरे उत्तराखंड का दौरा किया और भाजपा को वोट देने की अपील की। बाकी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और अन्य मंत्रीगण तो अपनी सीट से बाहर झांक भी नहीं सके। मतदान के बाद भी धामी भाजपा की बहुमत से सरकार बनाने का लगातार दावा करते रहे। गुरुवार को नतीजा सामने आया तो साफ हुआ कि भाजपा ही सरकार बनाने जा रही है।
अपनी हार की सूचना के बाद भी धामी सक्रिय रहे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में भी उन्होंने शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने धामी के हार के घाव पर अपने लफ्जों से मरहम लगाई। उन्होंने कहा कि धामी की मेहनत और उनके छह माह के अल्प कार्यकाल की बदौलत ही भाजपा एक मिथक को तोड़ते हुए फिर से सरकार बनाने जा रही है।
सीएम धामी की इस तारीफ के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या इस ताऱीफ में कोई संदेश छुपा है। भाजपा अपनी दम पर सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में उसे बसपा या किसी निर्दलीय विधायक की जरूरत नहीं है। ऐसे में भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री के बारे में कोई भी निर्णय आसानी से ले सकता है। अब यह आने वाले चंद रोज में ही साफ होगा कि भाजपा ने सीएम धामी के लिए क्या सोचा है।
इधर, चंपावत से चुनाव जीतने वाले विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि चुनाव में जीत धामी की वजह से ही हुई है। उनके विधायक बनने के लिए वे अपनी सीट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि विधायक का यह बयान भी भाजपा की रणनीति का ही एक हिस्सा है।

चौथी बार विजेता बने प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल

उत्तराखंड में अब मतगणना के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं।
बात ऋषिकेश विधानसभा की करें तो यहां तीन बार के विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पिछली सभी जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2017 में प्रेमचंद अग्रवाल ने 14 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रेमचंद अग्रवाल ने 19,832 से अधिक मतों जीत हासिल कर ली है।
प्रेमचंद अग्रवाल को कुल 52125 मत मिले, कांग्रेस से जयेंद्र रमोला को 33057, यूजेपी के कनक धनाई को 13045, आम आदमी पार्टी से राजे नेगी को 2752 मत मिले।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मुनिकीरेती पालिका ने रवाना किया सफाई रथ


स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला तैयार है। पालिका की ओर से आज नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान हेतु स्वच्छता रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह स्वच्छता व सफाई रथ नगर क्षेत्र में डोर टू डोर, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, सभी जगहों पर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस रथ के माध्यम से नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिता के संबंध में आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

आम जनता से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह करेगी। साथ ही कूड़े को अलग देने की जानकारी भी देगी। इसका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।

चाइनीज मांझा कितना खतरनाक है, इस लेख के जरिए जानिए..

यदि आपका बच्चा पतंग उड़ाता है या फिर उड़ाने का शौक रखता है तो जरा सावधान हो जाइये। इस खबर को पूरा विस्तार से पढ़ें।

पतंग उड़ाने के लिए जिस डोर को उपयोग में लाया जाता है, उसे मांझा कहते है और पंतगबाज एक-दूसरे की पतंग को काटने के लिए ऐसे मांझे का उपयोग करते है तो किसी धारदार हथियार से भी ज्यादा तेज हो। ऐसे में वह चाइनीज मांझे का उपयोग करते है, क्या आप जानते हैं कि यह चाइनीज मांझा आपके बच्चे के लिए कितना खतरनाक हो सकता है या इसके क्या गंभीर परिणाम भी सामने आ रहे है, बावजूद जब सरकार की ओर से चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किया गया है।

चाइनीज मांझा को लेकर बीते दो माह में ही तीर्थनगरी में अलग-अलग परिणाम सामने आए हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह घटनाक्रम ऐसे लोगों के साथ हुआ है जो पतंग नहीं उड़ाते हैं, अब आप सोच सकते हैं कि जो बच्चे इस चाइनीज मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में करते है, उनके लिए यह कितना खतरनाक होगा। आपके बच्चे की अंगुलियां जरूर कटी-फटी होंगी।

1. बीते रोज प्रतिष्ठित समाजसेवी, पूर्व सभासद व वर्तमान कांग्रेस नेता रवि जैन ने एक पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। बताया कि उनका बेटा सार्थक जैन बसंत पंचमी के दिन स्कूटी से सवार होकर उग्रसेन नगर से बाजार की ओर आ रहा था। तभी एक पतंग की डोर उनके बेटे के गले से हल्का स्पर्श करते हुए निकल गई। समय रहते स्कूटी की गति पर भी काबू पा लिया गया। देखा तो हल्के स्पर्श से ही उनके बेटे के गले में गंभीर चोटनुमा निशान बन गया।

2. समाजसेवी रवि जैन ने ही बताया कि किसी व्यक्ति के घर केबल का कनेक्शन स्वयं ही आना बंद हो गया है। केबल ऑपरेटर जब मौके पर गया तो मालूम हुआ कि पतंग का यही चाइनीज मांझा केबल की तार में फंसा हुआ है और चाइनीज मांझे ने उस केबल की तार को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है।

3. उन्हीं के माध्यम से एक जानकारी ओर सामने आई है कि एक बच्चे के होठ से नीचे का हिस्सा भी इसी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर चोटनुमा जैसा आकार ले चुका है।

रवि जैन ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे चाइनीज मांझे के विरोध में आवाज उठाने का निर्णय लिया है और उनकी इस पोस्ट को जनता का समर्थन भी मिल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने अफवाह का किया खंडन, बोले किसी प्रत्याशी को दूसरे राज्य में नहीं भेजा जा रहा

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मतगणना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश व एमबी पाटिल मौजूद रहे। इस बैठक में देहरादून जिले के समस्त कांग्रेस प्रत्याशी तथा जिला व महानगर अध्यक्ष शामिल हुए। प्रीतम सिंह ने साफ संकेत दिया कि इस बार प्रदेश में खेला होने जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के जीतने वाले विधायकों को छत्तीसगढ़ और राजस्थान शिफ्ट करने की तैयारी को नकार दिया है।

दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा और उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार लोकतंत्र की हत्या की. इसकी शुरुआत उन्होंने उत्तराखंड से शुरू की थी। उसके बाद भाजपा ने यह प्रयोग गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में किया. किसी भी राज्य में भाजपा को सरकार बनाने का अवसर जनता ने नहीं दिया. लेकिन धनबल के माध्यम से इन्होंने अपनी सरकारें बना ली. ऐसे में उत्तराखंड में इस बार यह अपना पुराना इतिहास नहीं दोहरा पाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोपः नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने आरोप लगाया है कि मतगणना के दौरान पोस्टल बैलट में गड़बड़ी हो सकती है. दान सिंह भंडारी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस बैलट पेपर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए शासन प्रशासन से व्यवस्था ठीक करने की मांग कर रही है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बैलट पेपर की गड़बड़ी करने में लगे हुए हैं।

चंद घंटों में विस चुनाव का रिजल्ट, सुरक्षा मुस्तैद

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब सिर्फ चंद घण्टों का इंतजार है। ऐसे में राज्यों में हलचल का माहौल बना हुआ है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है तो पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा।

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए 70 हजार सिविल पुलिस वर्कर्स को तैनात किया जाएगा। वहीं पैरामिलिट्री की 245 कंपनियों और पीएसई की 69 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सुरक्षाबलों की तैनाती संवेदनशील इलाकों में भी की जाएगी। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि हमने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7 बजे इलेक्शन ऑब्जर्वर्स और उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोले जाएंगे। काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी। संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की जाएगी।

मतगणना के दिन किसी तरह की गड़बड़ी या अफरा-तफरी न हो इसके लिए कानपुर पुलिस के कप्तान ने सख्त आदेश जारी किए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने मतगणना में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी।

दूसरी ओर उत्तराखंड में भी कल नतीजों का ऐलान किया जाएगा। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा, हरिद्वार में तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं. सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है और जुलूस निकालने की मनाही है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि कल 8 बजे मतगणना शुरू होगी। अधिकारियों को 3-4 चरण की ट्रेनिंग दी गई है। वोटर हेल्पलाइन एप पर निर्वाचन आयोग से जैसे-जैसे अनुमति मिलती रहेगी मीडिया के लिए डाटा जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है।

शौकत अली पार्षद से मुक्त कराया सरकारी आवास

पार्षद शौकत अली के अवैध कब्जे को उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने कराया खाली। पिछले 6 सालों से जमाया था अवैध कब्जा।

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अधीन बैराज कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे पार्षद शौकत अली का आवास पुलिस की मौजूदगी में खाली करा दिया गया है। वर्ष 2016 से पार्षद शौकत अली विभाग के आवास पर अपना कब्जा जमाए बैठे थे। विभाग की ओर से कई बार आवास को खाली करने के लिए शौकत अली को नोटिस भी दिए गए, लेकिन शौकत अली ने आवास को खाली नहीं किया। आवास खाली कराने के लिए एसडीएम ऋषिकेश को भी विभाग की ओर से अवगत कराया गया।

आज निगम के अधिकारी पुलिस के साथ शौकत अली का आवास खाली कराने के लिए पहुंचे। इस दौरान शौकत अली की पत्नी ने कार्रवाई का विरोध किया। खास बात यह रही कि शौकत अली के आवास में बिजली का मीटर नहीं मिला, जो अधिकारियों के लिए चौंकाने वाला विषय रहा। निगम के अधिकारियों की माने तो कई लोग अभी भी विभाग के आवास में अवैध रूप से कब्जा कर के बैठे हैं। जिन पर जल्दी ही कार्रवाई होगी।

महिला शक्ति का उदारहण है गंग सबला परियोजना

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गंगा के पावन तट पूर्णानंद घाट पर महिलाओं के समान अवसर, नेतृत्व,सुखद समन्वय एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। महिलाओं का उत्साहवर्धन करने व उनमें छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विशेष गंगा आरती की गई।

सुशीला सेमवाल ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलायें पुरुषों से कम नहीं हैं। उन्होंने महिलायें को अपनी क्षमताओं को समझने, अपने सपनों को बुनने और जीवन में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
गंगा भक्त सोनल पांड्या ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नारी शक्ति को नमन है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम भारत की प्रत्येक नारी को नमन कर उनके सम्मान, स्वाभिमान और अधिकार की रक्षा का संकल्प दोहराते है।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते, सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।।
के भाव को अपने अंदर समाहित कर हम भारतीय नारी को प्रणाम करते हैं और कहा कि नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में हर संभव योगदान देने का संकल्प लें और महिलाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित कर उनकी उपलब्धियों पर गर्व करें।

डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अस्तित्व, अस्मिता एवं उनके योगदान के लिए दायित्वबोध की चेतना का संदेश छुपा है, जिसमें महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को नियंत्रित करने का संकल्प लेना जरुरी है।
आचार्य अभिनव पोखरियाल ने शक्ति स्वरूपा नारीशक्ति को आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर इंद्र प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल प्रकोष्ठ, गोपाल अग्रवाल विधायक प्रतिनिधियों ने महिलाओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गाश्रम माधव अग्रवाल, सोनिया राज, कर्तव्य कला केन्द्र के अनुराध आनन्द, वैभव गर्ग, आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल, काली की ढाल से चंद्रकांता जोशी, राधा रमोला पार्षद शास्त्री नगर, मंजू देवी, उषा आदि उपस्थित रहीं।

डोईवाला में चला स्वच्छता अभियान


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा आज अध्यक्षा के नेतृत्व में भानियावाला तिराहा से व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका कार्मिको के साथ ही जा प्रतिनिधियों तथा सभी समूह की महिलाओं द्वारा व्यापक रूप से सहयोग किया किया गया।

नगर पालिका द्वारा सभी नगर वासियो से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का अनुरोध भी किया गया। स्वछता सर्वेक्षण के संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए सिटीजन फीड बैक में अपना योगदान देने का अनुरोध भी किया गया। पालिका स्तर से सभी वार्डाे में स्वछता प्रहरी के तौर पर महिलाओं को जिम्मेदारी दी गयी। जिनके द्वारा समय पर अपने वार्डाे में/मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमे पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवम नगर के सभी प्रभुद जन भी सम्मलित होंगें।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.