आईपीएल की तरह ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर लगेगा पैसा, प्रतिभा निखारने का सुनहरा मौका

बाबा स्पोट्र्स एकेडमी काशीपुर यूएस नगर के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर से तीन नवंबर तक उत्तराखंड बालीवाॅल प्रीमियर लीग के लिए मैच कराए जाएंगे। बताया कि वर्ष 2002 में राज्य की बालीवाल टीम ने स्वर्ण पदक, 2010 में रजक पदक तथा 2013 में कांस्य पदक जीता था। मगर, वर्तमान में राज्य की टीम का पदक तालिका में नाम नहीं है, जबकि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है, इसी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए बाबा स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से इस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।

एकेडमी के सचिव सचिन सेमवाल ने बताया कि इस लीग में 18 मैच आयोजित किए जाएंगे, जिसका आगाज राजधानी देहरादून से होगा। इसमें राज्यभर से ट्रायल के बाद छह टीमें बनाई जाएंगी। बताया कि मैदान में 12 खिलाड़ियों में से आठ उत्तराखंड से जबकि चार अन्य राज्यों से होंगे। बताया कि खिलाड़ियों सहित कोच व अन्य मेंबर पर देशभर से उद्योगपति पैसा लगाएंगे। इसमें खिलाड़ियों को ट्रैकशूट, किट, जूते दिए जाएंगे। इसका लाइव प्रसारण डीडी स्पोट्र्स पर किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान एकेडमी के कानूनी सलाहकार हरीश भट्ट, कुलशानंद गैरोला, अनवर खान, सूरज रोड, ब्रजेश तिवारी, नीरज शाह, अमित घिल्डियाल, राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चंद्रेश्वर नगर में जलभराव की स्थिति देख एआईसीसी सदस्य ने की अपील, तटीय स्थान छोडें, महफूज जगहों पर जाएं

न्यू चन्द्रेश्वर नगर क्षेत्र में देर रात से ही नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध से लगे घरों के निचले तल में पानी भर गया। आज मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला मौके पर गए और प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि कई वर्षों से न्यू चन्द्रेश्वर नगर क्षेत्रों जल भराव की समस्या आती रही हैं परन्तु शासन प्रशासन द्वारा बरसात के ऐसे समय में कोई इन्तजाम नहीं किये जाते। जिस कारण हर बारिश में यहॉं के लोगों को भारी नुकसान के साथ जानमाल की सुरक्षा भी करनी पड़ती है। वर्तमान में ऋषिकेश क्षेत्र में कई ऐसे इलाके हैं जहां ऐसी स्थिति बनी है। उन्होंने प्रभावितों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। साथ ही शासन प्रशासन से माँग की कि बाढ़ प्रभावित घरों में रहने वाले लोगों कीड़े रहने व खाने की व्यवस्था की जाये।

मौके पर राजेश शाह, राजू गुप्ता, गौरव झा, इमरान, लालबाबू, ज्योति हलदर, मोहित कुमार, राकेश, ऋषि यादव आदि मौजूद थे।

स्थानीय बाजार से शाॅपिंग कर निभाएं जिम्मेदार नागरिक की भूमिकाः प्रतीक कालिया


युवा व्यापारी व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के महामंत्री प्रतीक कालिया ने नगर की सम्मानित जनता से स्थानीय व्यापारियों की दुकान से ही शाॅपिंग करने का आह्वान किया है। उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए हैं।

प्रतीक कालिया इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे है। उनका कहना है कि आॅनलाइन खरीददारी में लोगों के साथ ठगी हो रही है, वर्तमान में आॅनलाइन लूट की खबरें ज्यादा प्रचलन हैं। ऐसे में हमें अपने स्थानीय दुकानों से ही सामान खरीदना चाहिए। इससे आपको बेहतर दाम, क्वालिटी और पसंद न आने पर बदलने की भी च्वाइस मिलती है। वहीं, कोविड काल में आर्थिक दौर से जूझ रहे व्यापारियों को उबरने में मदद मिलेगी।

कालिया ने ‘‘आओ एक वादा करें’’ का नारा देकर स्थानीय दुकानदारों से ही सामान खरीदने की पैरवी की है। उनका मानना है कि इससे आपका पैसा नगर में ही रहेगा। लाॅकडाउन के बाद लोकल व्यापारी की मदद होगी और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी निभाई जा सकती है।

छह दिन के साथ रात्रि तक बाजार खोलने पर विचार करे सरकारः ललित मोहन मिश्र

अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बाजार खोलने की मांग नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश ने प्रदेश सरकार से की है।

प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि सप्ताहभर में छह दिन बाजार खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी जाएं। इसमें समय सीमा भी बढ़ाकर सुबह आठ से रात्रि आठ की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति अब पूर्व की तुलना में सुधर चुकी है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित होने की वजह से व्यापारियों को राहत दी जानी चाहिए।

कहा कि व्यापारी वर्तमान दौर में आर्थिक समस्या से जूझ रहा है, व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने की जनपद नैनीताल व उधमसिंह नगर जनपदों के लिये की गई घोषणाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जनपदों के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय, इसके लिये विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यूटिलिटी सिफ्टिंग के कारण सड़कों के निर्माण में विलम्ब न हो, इसके लिये प्रभावी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तान्तरण के कारण लम्बित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। इसके लिये भी प्रभावी प्रयास किये जाय तथा भारत सरकार से भी समन्वय स्थापित किया जाय। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जन समस्याओं के समाधान एवं जन सुविधाओं के विकास में विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

मुख्यमंत्री ने रामनगर में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, पेयजल योजनाओं, नलकूपों, ओवरहेड टेंकों, मिनीस्टेडियम, बस स्टेशन के निर्माण, नहरों को कवर करने, विभिन्न आन्तरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये। भीमताल में भी पार्किंग निर्माण, विभिन्न चिकित्सालयों में एक्सरे व अल्ट्रा साउण्ड मशीन की व्यवस्था करने, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमलताल आदि के सौन्दर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। कालाढूंगी के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 5 नलकूपों के निर्माण तथा पूर्व में निर्मित नलकूपों में वोल्टेज स्टेवलाइजर की व्यवस्था करने की भी स्वीकृति प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने लालकुंआ में मिनी स्टेडियम के निर्माण, बिन्दुखत्ता में 55 हैण्डपंपों की स्थापना, पेयजल योजना के पुनर्गठन की भी स्वीकृति प्रदान की। नैनीताल में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण, हेलीपैड निर्माण, ऑडिटोरियम के निर्माण में तेजी लाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने रूद्रपुर में ट्रेचिंग ग्राउण्ड के निर्माण रूद्रपुर सहित अन्य क्षेत्रों का मास्टर प्लान तैयार करने, अनाज मण्डी व ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने किच्छा में नया बस अड्डा बनाने तथा पुराने बस अड्डे पर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण, किच्छा शुगर मिल में एथेनाल प्लांट स्थापित करने, खुरपिया फार्म की भूमि पर सिडकुल बनाये जाने के साथ ही किच्छा में नया तहसील भवन बनाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने खटीमा में खेल स्टेडियम, बस स्टेशन, बाढ़ सुरक्षा कार्यों, सीवर लाइन व ट्रेचिंग ग्राउण्ड के निर्माण में भी तेजी लाने को कहा। सितारगंज में तहसील निर्माण के लिये शीघ्र धनराशि स्वीकृत करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।

बैठक में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र रामनगर के लिये कुल 61 घोषणायें की गई हैं, जिनमें से 32 पूर्ण हो चुकी है, शेष पर कार्यवाही गतिमान है। इसी प्रकार भीमताल के लिये 16 घोषणाओं में 9 पूर्ण हो चुकी हैं। कालाढूंगी में 34 घोषणाओं में से 32, लालकुंआ में 23 में से 8 नैनीताल में 29 में से 19, भीमताल में 16 में से 9 पूर्ण हो चुकी हैं तथा शेष में कार्यवाही गतिमान है। इसी प्रकार जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के लिये की गई 17 घोषणाओं में 10 पूर्ण हो चुकी हैं। किच्छा में 13 में से 7, खटीमा में 63 में से 50, नानकमत्ता में 24 में से 16 तथा सितारगंज में 12 में से 9 घोषणायें पूर्ण हो चुकी हैं तथा शेष में कार्यवाही गतिमान है।

बैठक में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, संजीव आर्य, राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, आर. मीनाक्षी सुन्दरम, एस.एन पाण्डे, एस.ए. मुरूगेशन, डॉ. रणजीत सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षण राजीव भरतरी आदि उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, विधायक पुष्कर सिंह धामी, डॉ. प्रेम सिंह, सौरभ बहुगुणा के साथ ही आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ह्यांकी आदि उपस्थित रहे।

चेतावनी रेखा 339.50 मीटर के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, तटीय इलाकों में अलर्ट


ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की वजह से गंगा का जलस्तर रात्रि में ओर भी बढ़ने की आशंका है। इसको देखते हुए प्रशासन और पुलिस सकते में आ गई है और पुलिस ने गंगा नदी से सटे इलाकों को खाली करवा दिया है। वहीं, गंगा घाटों को भी पूरी तरह से खाली किया जा रहा है।

इस समय गंगा का जलस्तर नापने पर वह चेतावनी रेखा से आधा मीटर नीचे पाया गया। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से करीब आधा मीटर नीचे है। आयोग ने गंगा का जलस्तर रात्रि में बंढ़ने की आशंका जताई है। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

ऋषिकेशः एक माह के भीतर निराश्रित गौवंश को कृष्णायन गौरक्षाशाला भेजने की व्यवस्था होगी

नमामि गंगे कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति की पाक्षिक वर्चुअल बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने ग्राम सभा खदरी खड़क माफ व आसपास के गांवों में एक दाँत हाथी की आमद का मुद्दा रखा। उन्होंने समस्या के निदान के लिए वीरभद्र वन बीट कक्ष संख्या दो डी में लक्कड़ घाट के समीप सौर ऊर्जा बाड़ फौरी तौर पर कराने का सुझाव दिया।

उपप्रभागीय वनाधिकारी बीबी मर्तोलिया ने बताया कि सुझाव को वरीयता के आधार ले लिया गया है। जुगलान ने जिलाधिकारी देहरादून से कहा कि आजकल निरन्तर हर रात श्यामपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी स्वतंत्र रूप से घूम रहा है जिससे फसलों के नुकसान कम और आवासीय क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हो रहा है वन विभाग की ओर से भी लगातार गश्त जारी है। अगर लक्कड़ घाट के समीप डेढ़ किमी सौर ऊर्जा बाड़ करने से गाँव में शाम ढलते हाथी की आमद को स्थाई तौर पर रोका जा सकता है।

इसके अतिरिक्त सदस्य द्वारा पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने स्वयं संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। जिसमें सर्वहारा नगर में लम्बित पड़ी एसटीपी लाईन बिछाने, संजय झील के अंतर्गत सौंदर्यीकरण निर्माण करने, स्मृतिवन ऋषिकेश में शौचालय निर्माण की व्यवस्था करने, लक्कड़ घाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के निकट खाली पड़े तालाबों में साहसिक खेल केंद व मत्स्य पालन केंद्र स्थापित करने की दिशा में कार्यों की वर्तमान स्थिति सहित ऋषिकेश क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास शामिल हैं। अठुर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान द्वारा स्मृतिवन ऋषिकेश में नौ ग्रह वाटिका की स्थापना को लेकर डीएम देहरादून ने वन विभाग को वाटिका की स्थापना के निर्देश दिए। प्रभारी वनाधिकारी राजीव धीमान ने आस्वस्त किया कि शीघ्र ही नौ ग्रह वाटिका की स्थापना स्मृतिवन में की जाएगी। सौंग नदी में बाढ़ नियंत्रण को लेकर डीएम देहरादून अतिसंवेदनशील दिखे उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्यो में अधिकारी प्रो एक्टिव होकर काम करें।इस सन्दर्भ में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल ने बताया कि समिति के सदस्यों सहित विभागीय टीम सौंग नदी में किये जा रहे कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रही है।इस सप्ताह के अंदर बाढ़ सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

नगर आयुक्त ऋषिकेश नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने जिलाधिकारी को बताया कि कांजी हाउस की गुमानी वाला स्थित तीन बीघा जमीन में जिला पंचायत की ओर से सुरक्षा चहारदीवारी पहले ही करा दी गयी है। जिस पर काँजी हाउस का निर्माण किया जाना है। डीएम देहरादून ने अगली में जिला पंचायत के एएमओ को भी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम ऋषिकेश की ओर से सदन को बताया गया कि कृष्णायन गौ रक्षा शाला के परमाध्यक्ष से निराश्रित पशुओं की देख रेख के प्रबन्ध पर वार्ता हो चुकी है। एक माह के अंदर ऋषिकेश क्षेत्र के निराश्रित गायों और गौ वंश को कृष्णायन गौ रक्षाशाला भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड सेंटर में ब्लैक फंगस का इलाज भी मिलेगा


आईडीपीएल स्थित राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में अब म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का उपचार भी किया जाएगा। सेंटर में पहुंचने वाले म्यूकर ग्रसित रोगियों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।
एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित राइफलमैन जसवंत सिंह एमवीसी कोविड केयर सेंटर में म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि अभी तक यहां केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किए जाने की सुविधा थी। विशेषरूप से कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गए 500 बेड की सुविधा वाले इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन बीते माह 26 मई को सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी द्वारा किया गया था।

एम्स निदेशक रविकांत ने इस बाबत बताया कि म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का इलाज करने के लिए एम्स में उच्च अनुभवी चिकित्सकों की टीम और पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। महामारी को देखते हुए संस्थान तथा आईडीपीएल स्थित राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में कोविड और म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का उपचार करना एम्स की पहली प्राथमिकता है। जिसके तहत एम्स के कुशल चिकित्सकों की टीम 24 घंटे मरीजों की सेवा में जुटी है।
इस बाबत जानकारी देते हुए राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर के प्रभारी और एम्स के ट्राॅमा सर्जन डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस के रोगियों को कोविड केयर सेंटर की इमरजेंसी के माध्यम से तत्काल भर्ती किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सेंटर में भर्ती प्रक्रिया के लिए मरीजों को एम्स पहुंचने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी मरीज के उपचार में मेजर ओटी की आवश्यकता हुई, तो उसे एम्स तक पहुंचाने के लिए सेंटर पर 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है। जो कि सभी मरीजों के लिए निःशुल्क है।
डाॅ. उनियाल ने बताया कि सेंटर में मरीजों के लिए इलाज, भोजन, तमाम तरह के परीक्षण, दवा और एम्बुलेंस आदि सुविधाएं पूरे तौर से निःशुल्क रखी गई हैं। मरीज के तीमारदार सांय 6 से 8 बजे तक रैबार’ डेस्क के माध्यम से अपने मरीज के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं से संबंधित पूछताछ हेतु 76690 62536 और 76690 62537 टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ग्रामीणों ने जयेंद्र रमोला को किया सम्मानित, फागिंग कार्य शुरू करवाने से हुए उत्साहित

ग्रामसभा गुमानीवाला और भट्टोवाला में पिछले 16 दिनों से लगातार फागिंग अभियान शुरू करवाने पर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। अभियान की शुरूआत करने वाले एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की ग्रामीणों ने खुले मन से प्रशंसा की है। आज ग्रामीणों ने जयेंद्र रमोला को माला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया।

मौके पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वह अमृतुल्य ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ कि वे लोग चुने जनप्रतिनिंधि न होने के बावजूद आगे बढ़कर अपने गाँव के विषय में सोचा। बताया कि वह पिछले वर्ष से ही बरसात शुरू होने से पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फोंगिग के लिये कार्य कर रहे हैं। क्योंकि ऋषिकेश विधानसभा में डेंगू के मच्छरों का प्रकोप पिछले कुछ वर्षों से बहुत अधिक रहा है उसको देखते हुऐ हमारे द्वारा गठित कांग्रेस कंट्रोल रूम के माध्यम से मुफ्त में फोगिंग की व्यवस्था की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।

अमृतुल्य ग्रुप के अध्यक्ष रमेश भट्ट ने कहा कि हमारी ग्रामसभा का अधिकतर हिस्सा जंगल से सटा है जिसके कारण मच्छरों व कीट पंतगों का प्रकोप बरसात में अधिक होने लगता है जिस कारण हमारे ग्रुप ने फोंगिग करवाने के लिये जयेन्द्र रमोला से आग्रह किया और उनके माध्यम से हमने यह कार्य पिछले सोलह दिनों में पूर्ण करवाया।

पूर्व प्रधान सतीश रावत ने कहा कि हमारा ग्रुप व हमारी ग्रामसभा के सभा सदस्य जयेन्द्र रमोला का आभार व्यक्त करते हैं और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी जनहित के कार्यों के लिये वह हमारी मदद करते रहेंगे।

आभार स्वागत कार्यक्रम में अमृतुल्य ग्रुप के सदस्य अरुण बिष्ट, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, राजेन्द्र रावत, हीरा सिलस्वाल, चन्द्रमोहन पोखरियाल, दिनेश गुसाँई, धर्मेंद्र, विनोद भट्ट, संदीप राणा, बलदेव झाबा, रणबीर राणा, अभय आदि उपस्थित थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.