सीएस ने कोविड के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए बचाव एवं सुरक्षा हेतु विशेष कदम उठाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारियों को रोकथाम के उपाय एवं प्रतिबंधों का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपद द्वारा कोविड के केसों में लगातार नजर बनाए रखते हुए स्थानीय परिस्थितियों जैसे जनसंख्या और इसके घनत्व के अनुरूप ऑमिक्रॉन को फैलने से रोकने हेतु कंटेनमेंट जोन और प्रतिबंधों लगाए जाएं।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को कंटेनमेंट स्ट्रैटेजी, टेस्टिंग, टै्रकिंग, आइसोलेशन, सर्विलांस, पर्याप्त क्लीनिकल प्रबंधन, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड की लगातार निगरानी रखते हुए कोविड केसों के बढ़ने पर नाईट कर्फ्यू, अधिक भीड़ एकत्र होने पर प्रतिबंध, विवाह और अंत्येष्टि में संख्या कम करना, कार्यालयों, उद्योगों और सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन, बफर जोन आदि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्य सचिव ने कोविड टेस्टिंग आईसीएमआर और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुरूप कराए जाने के साथ ही, डोर टू डोर केस सर्च और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल शीघ्र से शीघ्र भेजे जाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कोविड पॉजिटिव लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आईसीएमआर की गाईडलाईन के अनुरूप टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से आए यात्रियों की सैंपलिंग और मॉनिटरिंग को प्राथमिकता के साथ किया जाए।
मुख्य सचिव ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और उनके नंबरों को एक्टिव मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की उपलब्धता के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने आमजन में कोविड अनुरूप व्यवहार एवं मास्क पहनने के प्रति जनजागरूकता के लिए भी लगातार अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

राकेश अग्रवाल के मनोनयन पर ऋषिकेश के व्यापारियों ने जताई खुशी

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश अग्रवाल का स्वागत किया गया। व्यापारियों ने राकेश अग्रवाल के मनोनयन पर हर्ष जताया।
सोमवार को रेलवे मार्ग स्थित नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के कार्यालय में कार्यक्रम हुआ। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश अग्रवाल का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि राकेश अग्रवाल छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। वे हमेशा व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते रहते हैं। नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राकेश अग्रवाल ने मंडी समिति अध्यक्ष रहते हुए भी व्यापारी हितों के लिए बहुत कार्य किए हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता अभूतपूर्व है। व्यापार मंडल में इनके आने से संगठन मजबूत होगा। राकेश अग्रवाल ने कहा कि वे सगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करेंगे। इस मौके पर रवि जैन, पवन शर्मा, दीपक बंसल, अभिषेक शर्मा, सुनील तिवारी, सतीश पाल, मनोज टुटेजा, नवीन भारद्वाज, अनुज जैन, आशु डंग, जगमीत सिंह, अनुराग शर्मा, अवनीश गुप्ता, नरेंद्र मैनी, अखिलेश दीवान आदि उपस्थित रहे।

एम्स कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा-खरोला

एम्स के सुरक्षा कर्मियों का धरना रविवार को भी जारी रहा। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने उत्पीड़न के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
रविवार को वीरभद्र रोड पर एम्स कर्मचारियों के धरने को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एम्स कर्मचारियों का उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब से एम्स बना है, तब से कई दफा कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। यहां आए दिन छोटे कर्मचारियों के शोषण की खबरें सामने आती रही हैं। भर्ती में धांधली का मुद्दा भी उछला है। कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है। अगर इनकी मांगों का संज्ञान नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर राजेन्द्र गुसाईं, प्रदीप कुमार, भारत सिंह पयाल, पंकज रावत, मेहरबान सिंह राणा, प्यार सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

मुनिकीरेती में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ढालवाला बाढ़ सुरक्षा कार्य और खराश्रोत बाढ़ सुरक्षा कार्य का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिलान्यास कर जनता को समर्पित किए। दोनों कार्यों को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्र नगर विधानसभा में विकास कार्यों का दौर लगातार जारी है। बीते 100 दिनों में 100 से अधिक सड़कों को नरेंद्र नगर विधानसभा में स्वीकृति दी जा चुकी है। अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि ढालवाला में चार करोड़ 84 लाख (484.41लाख) और खाना स्रोत में साढ़े तीन करोड़ (359.29लाख) रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया की टेंडर इंडिया शुरू कर दी गई है। जनवरी माह से कार्य शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, सभासद मीनू गोड़ियाल, वंदना थलवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश बट, महामंत्री गोपाल चौहान, बीना जोशी, सिंचाई विभाग विभाग के अधिशासी अभियंता कमल सिंह आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता ने ऋषिकेश की जनता से की अपील, प्रतिज्ञा पत्र बनवाएं

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने आपकी आवाज़ हमारी प्रतिज्ञा नाम से चलाये जा रहे अभियान के तहत ऋषिकेश विधानसभा के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों के साथ सनराइज वेडिंग पॉइंट में संवाद कर ऋषिकेश विधानसभा की स्वास्थ्य व चिकित्सकों समस्याओं पर चर्चा कर सुझाव लिए, जिसमें कई सुझाव आये जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा लागू सीईए को समाप्त करने, डाक्टरों की सुरक्षा व विधानसभा क्षेत्र में अच्छे स्कूल की कमी व खेल कॉम्प्लेक्स ना होना विशेष मुद्दे रहे ।

जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हम ऋषिकेश विधानसभा के बुद्धि जीवी वर्ग, डाक्टर, अध्यापक, व्यापारी वर्ग, युवाओं से संवाद स्थापित कर ऋषिकेश विधानसभा के रूके विकास में सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं जिसको आने वाले चुनाव में हम अपने प्रतिज्ञा पत्र में इनमें आये महत्वपूर्ण सुझावों को सम्मिलित करेंगे इसी क्रम आज हमने ऋषिकेश विधानसभा के डाक्टरों से बैठक के माध्यम से संवाद स्थापित किया व उनके सुझाव लिये साथ ही ऋषिकेश की समस्याओं पर चर्चा की व उसका कैसे निवारण हो उस पर भी विचार लिये गये।
आज वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कई सुझाव आये जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों पर मूल भूत सुविधाओं की पूर्ती व स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की कमी होना है जिससे निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं गरीब तपके के लोगों को निजी अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है जिसका ख़र्चा आम आदमी के जेब पर भारी पड़ता है ।आईएमए के सचिव डॉ० राजेश अग्रवाल ने कहा कि सी०इ०ए० को ख़त्म करना चाहिये इससे आज नये क्लीनिकों व अस्पतालों को खेलने में दिक़्क़तें आ रही हैं इसलिये आज अस्पतालों में फ़ाइव स्टार कल्चर ने जगह ले ली है यह फ़ाइव स्टार कल्चर समाप्त होना चाहिए ताकि आम आदमी को सस्ता और अच्छा इलाज मिल सके।

रमोला ने जानकारी दी कि डा० दीपक गोयल व डा० हरीश द्विवेदी ने अपने सुझाव लिखित रूप में भेजे।
चर्चा में आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनिता पुरी, सचिव डा० राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के एन लखेड़ा, डा० एस डी उनियाल, डा० सावित्री उनियाल, डॉ० यूपी सिंह, डॉ० रामकुमार भारद्वाज, डॉ० हरिओम प्रसाद, डॉ० विजय जोशी, डॉ.राजेन्द्र गर्ग, डॉ० प्रियंका गोयल, डॉ० बलवीर भंडारी, डॉ० डी श्रीवास्तव, डॉ० अरुण कुमार, डॉ० अजय शर्मा, डॉ० अनिल डबराल, डॉ० अमित अग्रवाल, डॉ० भास्कर आनन्द, डॉ.ए के सेठी, डॉ० ओ एस कंडारी, डॉ० डी पी रतूड़ी, डॉ. संजीव गर्ग, डॉ० अश्वनी कंडारी, डॉ० राहुल नेगी, डॉ० शरद, डॉ० महादेव काला, डॉ० चित्र सिंह, ललित चौधरी, कृष्णा रमोला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने किया।

जयंती पर ‘आप’ ने किया वीर चन्द्र सिंह गढवाली के संघर्षों को याद

आम आदमी पार्टी ने पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती को मनाते हुए उनके द्वारा आजादी के लिए किये गये संघर्ष को याद किया।

आज नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने अंग्रेज हुकूमत द्वारा निहत्थे पठानों पर गोली चलाने के आदेश को मानने से साफ इंकार कर देने से अंग्रेजी हुकूमत हिल गयी थी। अंग्रेजों ने वीर चंद्र सिंह गढवाली को जेल में डालकर खूब यातनाऐं दी, लेकिन उनके देश की आजादी के लिए जज्बे में कमी नहीं आयी। कहा कि आजादी मिलने के बाद तथा जेल से रिहा होने के बाद भी वीर चंद्र सिंह गढवाली विकास के प्रति समर्पित थे, तथा उन्होंने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास का खाका भी खींचा था। उनके नाम से विभिन्न योजनाओं का संचालन वर्तमान में वीर चंद्र सिंह गढवाली की सार्थकता को प्रमाणित करता है।

इस अवसर परसंगठन मंत्री दिनेश असवाल, सुदेश भट्ट, सीता पयाल, पूजा नेगी, उषा बुडाकोटी, सुषमा राणा, देवराज नेगी, मनमोहन नेगी, जगदीश कोहली, अमित मोहन, अभिषेक थापा, पंकज गुसाईं, सरदार निर्मल सिंह, चन्द्र प्रकाश क्षेत्री, कमलेश जखमोला, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, कुलदीप राणा आदि उपस्थित थे।

विभिन्न कार्यों हेतु सीएम ने प्रदान की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल, पौड़ी गढ़वाल में महिला छात्रावास के भवन निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 93 लाख, राजकीय महाविद्यालय, पाबौ पौड़ी गढ़वाल के महिला छात्रावास भवन निर्माण हेतु 3 करोड़ 85 लाख रूपये, व्यासी जल विद्युत परियोजना में पूंजीगत व्यय हेतु अंशपूंजी के रूप में 56 करोड़ रूपये, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड बीरोंखाल की वेदीखाल (जीओवी) पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 22 करोड़ 85 लाख रूपये, जनपद देहरादून अन्तर्गत मानसून अवधि में बाढ़ प्रभावित 08 कार्यों / क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु 19 करोड़ 21 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में चम्पावत-खेतीखान मोटर मार्ग के किमी 02 में ट्रैक रूट का निर्माण हेतु 99.45 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लक्सर के अन्तर्गत विभिन्न 08 कार्यों हेतु 2 करोड़ 39 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत विभिन्न 05 निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 27 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत विभिन्न 07 निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 82 लाख रूपये, जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में सिविल जज न्यायालय के स्टाफ के आवासीय भवनों (टाईप-1 एवं 2) के निर्माण हेतु 1 करोड़ 52 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर, देहरादून में असिस्टेंट प्रोफेसर के 03 पदों के सृजन हेतु भी स्वीकृति प्रदान की है।

चंपावत के राइंका सूखढांग में भोजन माता प्रकरण की जांच करे डीआईजी कुमांयूः सीएम


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआईजी कुमांयू डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को निर्देश दिये कि चम्पावत जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढ़ांग में भोजन माता प्रकरण की जाँच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों पर भी निगरानी रखी जाय। डीआईजी कुमांयू द्वारा मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की जायेगी।

बता दें कि जीआईसी सूखीढांग में भोजनमाता के रिटायरमेंट के बाद नवंबर माह में एक भोजन माता की नियुक्ति हुई थी। ज्वाइनिंग से पहले उसे हटा दिया और विद्यालय प्रशासन ने दिसंबर माह के पहले हफ्ते दूसरी नियुक्त कर दी। इस बीच कुछ अवांछनीय तत्व सक्रिय हो गए और कुछ बच्चों ने स्कूल में मिड डे मिल का बना खाना छोड़ दिया।

सीएम धामी ने डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को मौके पर जाकर इस मामले की जांच के निर्देश दिए। कहा कि जो भी तत्व माहौल खराब कर रहे हैं, उन पर निगरानी रख कार्रवाई की जाए। उधर, डीआईजी भरणे ने बताया कि तीन-तीन भोजन माताओं की नियुक्ति से यह भ्रांति पैदा हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

पानी, बिजली के बिलों में वृद्धि को लेकर मंच का धरना 12वें दिन भी रहा जारी


उत्तराखंड जन विकास मंच ने पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अतार्किक रूप से संपत्ति कर लगाए जाने के विरोध स्वरूप धरना 12 दिन भी लगातार जारी है

विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन के क्रम में आज सोमेश्वर नगर के लोगों ने अपना समर्थन दिया इसके साथ ही मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत उपखंड अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें बिजली के बिलों में गैर जरूरी कर व चार्ज वापिस लेने का निवेदन किया गया

सोमेश्वर नगर क्षेत्र से समर्थन देने वाले पूर्ण सिंह पवार व शैलेंद्र चौहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी ऋषिकेश की जनता के साथ अन्याय है कोई भी कर तार्किक दृष्टि से उचित होना चाहिए अतः संपत्ति कर कि दरों को संशोधित करके नए सिरे से लागू करना चाहिए
धरने को समर्थन देने वालों में आशुतोष शर्मा, विपिन शर्मा, प्रिंस सक्सेना, कुंवर सिंह, तनुज कुमार सिंह, धर्मपाल सिंह, विक्रम सिंह, अशोक कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद गुप्ता, राहुल वर्मा, बेचन गुप्ता, राजेंद्र लांबा, दीपक कुमार, राहुल पांडे, दीपक तिवारी, प्रिंस तिवारी, आशीष कुमार शर्मा, रामकृपाल गौतम, आदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेशः गली मोहल्लों में कांग्रेस नेता ने मांगे सुझाव

ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामसभा प्रतीत नगर के मुर्गी फार्म, एलजी प्लॉट, नदी पार मोहल्ला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व स्थानीय कांग्रेसजनों ने आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर जाकर आमजनमानस से ऋषिकेश के विकास के लिए सुझाव माँगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है जिसमें मुख्य स्थानीय समस्याओं व उनके मुख्य सुझावों को हम ऋषिकेश प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे, जिसमें अधिकतर युवाओं और महिलाओं के सुझाव काफी मिल रहे हैं इसी तरह घर घर जाकर कांग्रेस की मज़बूती के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किये कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।साथ ही आमजन मान चुका है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की विफलताओं से सभी परेशान हैं, रमोला ने बताया कि भाजपा सरकार में बढ़ती महँगाई से आमजनमानस बहुत परेशान हो चुका है और एक बार फिर कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखाते हुए भाजपा को हटाने का प्रण ले कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनायेंगे।

ज़िला महासचिव दीपा चमोली ने कहा कि ग्राम सभा प्रतीत नगर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है, वर्ल्ड बैंक द्वारा ग्राम सभा में पानी के पाइप बिछाने के कारण सड़कों को खोद दिया है परंतु पाइप लाइन बिछने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है जिससे सड़कों में वाहन की तो बात दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में बिजली, पानी की काफी समस्याएं हैं जिससे आम जनमानस परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

जनसम्पर्क में पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य संदीप खंतवाल, बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, गीता देवी, ग्रामसभा अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी, ओमप्रकाश पांडे, अजय कुमार, लल्लन यादव, विवेक रावत, जितेन्द्र त्यागी, राजन बिष्ट, गब्बर कैन्तुरा, पूरन बहादुर थापा, सुंदर थापा, हेमलाल शर्मा, किशोर कुमार, राजकुमार, किशोर सिंह नेगी, रवीन्द्र बिजल्वाण, पिंटू प्रजापति आदि मौजूद थे।