मोबाइल लूट में दो नाबालिग सहित चार व्यवस्क गिरफ्तार

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बीते रोज वीरपुर खुर्द, सीमा डेंटल, गली नंबर तीन निवासी उर्मिला देवी पत्नी इंदू कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि देर रात 10.30 बजे उनका बेटा उज्जवल किसी काम से मीरानगर पुलिया के पास से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इसी बीच स्कूटर में सवार कुछ लड़के आए और अचानक बेटे से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसके बाद घर पहुंचकर उनके बेटे ने मोबाइल लूटने की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बारीकी से खंगाली। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को ऋषिकेश बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में लूटे गए चार मोबाइल भी बरामद किए हैं। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने आरोपियों की पहचान करण राजपूत उर्फ संजू पुत्र रोहित कुमार निवासी कबीर बस्ती, मिलेरगंज, जिला लुधियाना, पंजाब हाल पता न्यू चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश और भोलू उर्फ विश्वनाथ सिंह पुत्र जीवन कुमार सिंह निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। टीम में एम्स चौकी प्रभारी शिवराम, महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी, कांस्टेबल विकास फोर, सतीश रावत, अमित कुमार शामिल रहे।

24 लाख रूपये की रकम ठगी, तीन पर मुकदमा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. नीरज कुमार ने पुलिस को दो दिन पहले एक तहरीर दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि सहसपुर जिला देहरादून निवासी नीरज कुमार, उसके दोस्त संजय गुप्ता, निवासी दिल्ली और प्रतीक, निवासी मालवीय नगर राजस्थान ने उनसे जमीन दिखाने के नाम पर अपने खाते में 24 लाख रुपये की रकम डलवा दी। यहीं नहीं जिस जमीन को उन्होंने शिकायकर्ता को दिखाया वह फर्जी निकली।

साथ ही डा. नीरज कुमार को आरोपियों ने बैंक चेक दिया, वह भी बाउंस हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

अवैध स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार

जेल में तीन महिलाओं से हुई दोस्ती ने फिर एक बार महिला को जेल की हवा खिला दी। दरअसल महिला स्मैक पीने की आदी है और वह स्मैक की अवैध तस्करी में पकड़ी गई।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम को पुलिस क्षेत्र में चेकिंग पर थी। इस बीच चंद्रभागा स्थित एक होटल के पास महिला संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी। उसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि महिला की पहचान प्राची उर्फ सपना पत्नी स्व. मयंक क्षेत्री निवासी मंदाकिनी बिहार, ब्राह्मणवाला, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, जिला देहरादून के रूप में हुई है। महिला पूर्व में स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है। जेल में ऋषिकेश निवासी दो महिलाओं से उसकी दोस्ती हुई। जेल से जनामत मिलने के बाद वह ऋषिकेश में रह रही थी। आरोपी महिला स्मैक की आदी भी है।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस की बैठक, यातायात व्यवस्था सहित कई विषयों पर हुई वार्ता

कोतवाली पुलिस ने होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ऋषिकेश के व्यापारिक, राजनीतिक और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

कोतवाल रवि कुमार सैनी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगों से किराएदारों, घरेलू नौकरों और आसपास रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कराने में सहयोग की अपील की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर की यातायात व्यवस्था को चाकचौबंद करने संबंधी सुझाव भी दिए। इस पर पुलिस ने जल्द नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने का आश्वासन दिया।

मौके पर व्यापार संगठन अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल, प्रतीक कालिया, हरीश गावड़ी, हितेंद्र पंवार, संजय पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, शकुंतला शर्मा, विवेक आदि मौजूद रहे।

बलिया यूपी मूल के व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को देर रात संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। रोकने पर वह सकपका गया। उसके थैले को खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा मिला। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह बलिया से गांजा तस्करी कर ऋषिकेश लाया है। ऋषिकेश और देहरादून में इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं।

उपनिरीक्षक अरुण त्यागी ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान त्रिभुवन सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी राजपुर, थाना पलिया खास, बलिया, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनित कुमार, विकास, दिनेश डोगरा आदि शामिल रहे।

पुलिस ने चोरी करने वाले युवकों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को राजकुमार गांधी पुत्र कृष्णलाल गांधी निवासी कृष्णा नगर लेबर कॉलोनी ने पुलिस को तहरीर दी थी। कि उनकी परचून की दुकान से चोरी हो गई। इसके अलावा राजीव कुमार रतूड़ी निवासी चौपड़ा फार्म, लक्कड़घाट ने दुकान से 15 हजार की नकदी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरूवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास खंडहर से चार संदिग्धों को पकड़ा। जिनमें दो नाबालिग निकले। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र लाल बाबू महतो, सौरभ कुमार पुत्र स्व. बलकरण निवासी विश्वकर्मा चौक के पास लेबर कॉलोनी, आईडीपीएल के रूप में हुई। जिन्होंने पुलिस हिरासत में चोरी का जुर्म कबूला। आरोपियों के कब्जे से 18,550 रूपये नकद, एक मोबाइल और सात रूपयों की मामला सहित कुछ रूपयों के सिक्के मिले। दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया है। जबकि नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

लापता युवक को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक लक्ष्मी देवी पत्नी सुरेंद्र निवासी गुमानीवाला ने पुलिस को बताया कि उनका 12 साल का बेटा नवदीप बिना बताए घर से कहीं चला गया है। आस पड़ोस में पूछताछ करने पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस ने बालक की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान कुछ ही घंटों में गुमानीवाला के निर्माणाधीन मकान से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बालक ने पुलिस को बताया परिजन की डांट से नाराज होकर वह यहां पर छुप गया था। परिजन को बुलाकर बालक को उनके सुपुर्द कर दिया है।

ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोतवाल से मिले

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कोतवाली पुलिस से की है। सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी से मिला। बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इससे शहर के व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने आवास विकास कॉलोनी, भरत विहार और छोटी सब्जी मंडी में हुई चोरियों का उल्लेख किया। खुलासा नहीं होने पर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है। एक स्वर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और रात्रि गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। मौके पर अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, दीपक बंसल, रवि जैन, आशु अरोड़ा, योगेश कालड़ा, आशु डंग, अभिषेक शर्मा, दीपक दरगन, राजू गुप्ता मौजूद रहे।

स्पीकर ने कोतवाल संग की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी संग बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां व अन्य वारदातें काफी बढ़ गई है। इसके अलावा नशा तस्करी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। कहा कि नशा प्रवृत्ति बढ़ाने वाले लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक क्षेत्र में पहुंचते हैं। जिससे जाम जैसी समस्या बनती है। इसलिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। आस्थापथ व अन्य सुनसान जगहों पर असामाजिक तत्वों की अश्लील हरकतों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का नियमित सत्यापन किया जाए, जिन स्थानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री होने की संभावना है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित कार्रवाई की जाए। शहर कोतवाल रवि सैनी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस गश्त करती है। लेकिन अब गश्त को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अन्य निर्देशों पर भी सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।