संतों का आप प्रत्याशी राजे नेगी को मिला साथ

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के सर्मथन में हरिपुर कला क्षेत्र में निकली महारैली में आज संत समाज भी उनको आर्शीवाद देने सड़कों पर उतर आया। उनके साथ दिल्ली सरकार की विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने भी जनसंपर्क कर नेगी के समर्थन में लोगो से वोट करने की अपील की।इस दौरान जोश से लबरेज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को लहराकर आप प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नेगी के पक्ष में हरिपुर कला क्षेत्र के ग्रामीणों का हजूम उमड़ पड़ा।उनको आर्शीवाद देने के लिए संत समाज ने भी मोर्चा खोल लिया।चुनाव के निर्णायक मोड़ पर आप प्रत्याशी द्वारा किए गये शक्ति प्रदर्शन ने उनके विरोधियों के माथे पर भी चिताओं की लकीरें खींच दी हैं।जनसम्पर्क के दौरान आप प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि चुनावी अभियान में पार्टी को हर वर्ग से मिल रहे अभूतपूर्व सर्मथन से राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों और उनके सर्मथकों में घबराहट का आलम है। आप को वोट कटुआ पार्टी कहकर वह अपनी चुनावी खीज उतार रहे हैं।पार्टी के साथ लोग दिल से जुड़े हैं।यहां की जनता जानती है कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सच्चा समाज सेवक कौन है।उन्होंने कहा कि मतदान करने के पहले कई लोग प्रलोभन देने के लिए आ जाते हैं। अगर जनता प्रलोभन में आ गई तो पांच वर्ष तक पछताना होगा। उन्होंने कहा दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हकीकत बनाने के लिए उनके पास कोई प्लान नहीं है।जबकि आम आदमी पार्टी की हर घोषणा में पार्टी के विजन की झलक है।

ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान कर वोट मांग रहे रमोला

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और कांग्रेस जनों ने प्रतीत नगर रायवाला, 20 बीघा, जयराम आश्रम, आशुतोष नगर, मीरा नगर व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के साथ जनसंपर्क में जुड़ रहे है। जहां जहां उनका काफिला जनसंपर्क के लिए जा रहा है लोग उनके स्वागत के लिए तैयार रहते हैं।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। बताया कि लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। रमोला ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी कांग्रेस सरकार बनने पर ऋषिकेश का तेजी से विकास किया जाएगा। रमोला ने उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात कही। रमोला ने बताया कि 15 साल से ऋषिकेश का विकास तिनके के बराबर भी नहीं हुआ हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं परंतु जनता समझदार है वह स्थानीय मुद्दों पर जन प्रतिनिधि चुनेंगे।
रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता जयेन्द्र रमोला के साथ है और प्रदेश में और विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित है, 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे अहंकारी विधायक को अब जनता सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम कर रही है।
जनसंपर्क के दौरान महिला जिलाध्यक्ष मधु सेमवाल, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज देवराणी, उर्मिला नौटियाल, जिला महासचिव अलका छेत्री, दीपा चमोली, गीता, सविता शर्मा, उमा कंडवाल, सुनीता थापा, विवेक रावत, सतीश रावत, ओमप्रकाश पांडे, लक्ष्मी थापा, शांति सेमवाल, संजू पोखरियाल, मंजू छेत्री, प्रमोद, पिंटू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस का ऐलान, गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देगी

उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने देहरादून में कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 5 लाख परिवारों को 40000 रुपये प्रतिवर्ष न्याय स्वावलंबन राशि के तौर पर प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड में महंगाई दर में 30 प्रतिशत बढोतरी हुई है जो कि देश की महंगाई दर से अधिक है। यदि उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थ एवँ सरसों के तेल आदि जरूरत की चीजों की ही बात की जाए के इनके दामों में लगभग 100 प्रतिशत तक इज़ाफ़ा हुआ है।
गौरव वल्लभ ने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तराखंड में बेरोजगारी भी काफी तेजी से बढ़ी है, वर्ष 2021 में यह 30 प्रतिशत के पास है जो की पूरे देश की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में काँग्रेस की सरकार आने पर न्याय स्वावलंबन योजना के तहत 5 लाख परिवार, जो कि पिछले पांच वर्षों में उपेक्षित होकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने को विवश हैं उन्हें लाभ पंहुचाया जाएगा।
उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड के 5 लाख परिवारों को 40 हज़ार रुपये दिए जाते हैं तो इन संख्याओं को गुणा करने पर दो हज़ार करोड़ रुपये खर्च प्रतिवर्ष आता है। यदि आसान शब्दों में कहा जाए तो उत्तराखंड के प्रत्येक चौथे परिवार को न्याय स्वावलंबन योजना के तहत लाभ पंहुचेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उत्तराखंड के पूरे बजट का साढ़े तीन प्रतिशत उपयोग में लाया जाएगा जो कि राज्य से तेजी से हो रहे पलायन को रोकने में कारगर साबित होगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर उतपन्न करने में सहायक होगा।
उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के आने पर चार धाम चार काम के नाम से एक विभाग का गठन किया जाएगा, जो सरकार के कैबिनेट मंत्री की निगरानी में कार्य करेगा। साथ ही राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 5 लाख परिवारों का जिम्मा भी कांग्रेस सरकार के इसी विभाग की देख-रेख में होगा।
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के इस ऐलान से ये साफ जाहिर हो रहा है कि उसे राज्य की आम जनता की तकलीफों और प्रदेश के मूल मुद्दों की कितनी फिक्र है। जो अन्य दल नहीं कर पाए वो कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड के हित के लिए करने का दावा कर रही है।

आप कनक धनै को मजबूत करो, हम आपको मजबूत करेंगे-दिनेश धनै

आज ऋषिकेश ग्रामीण के श्यामपुर में स्थित राणा फार्म में केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै और ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी कनक धनै का कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया।
श्यामपुर एवं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि जो पार्टी हमारे घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश का विकास करेगी, हम उसे अपना समर्थन देंगे। यह बात उन्होंने श्यामपुर तथा ऋषिकेश में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। गुरुवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा श्यामपुर के राणा फार्महाउस एवं नटराज के समीप उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं में अपने संबोद्धन से जोश भरा। उन्होंने कहा आप हमारे हाथ मजबूत करो हम ऋषिकेश को मजबूत कर दिशा दशा सुधारने का काम करेंगे। कनक ने कहा ये जो जनता का हुजूम उमड़ा है ये ऋषिकेश परिवर्तन की और बढ़ रहा है ये दर्शा रहा है।

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष बोले-परिवर्तन के साथ है हम

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अधिवताओ द्वारा कांग्रेस प्रत्यशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन देने की घोषणा की गई। अधिवताओ द्वारा एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के समर्थन में नारे बाजी भी की गई।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन दिया गया और कहा गया कि परिवर्तन जरूरी है और इस बार परिवर्तन के साथ है और कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के साथ है,। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल, महावीर सिंह नेगी, पीडी त्यागी, जय सिंह, एमपी सिंह, दीपक लोहानी, प्रदीप वर्मा, नत्थन सिंह, केएस कलुडा, रविन्द्र सिंह बिष्ट, अनिल सक्सेना, श्रीप्रसाद जोशी, संदीप पयाल, आशीष बहुगुणा, अशोक डिमरी, पंचम मियां, संदीप पयाल, रोशन व्यास, संजय सचदेवा, सीपी जोशी, मुकेश शर्मा, संजीव पांडेय, राम भटनागर, लक्षमण राणा, राजेश मोहन, पुष्कर बंगवाल, ललित कपरवान, असीम खान, कुलदीप रावत, महेश शर्मा, अभिनव सिंह मलिक, नवीन रतूड़ी, अमित बिरला, विजेंदर कुकरेती, अरुण अग्रवाल, ऋषि अंथवाल, शिवम, सुरेश नेगी, अमर दीप, शरद सक्सेना, अजय कश्यप, अंजू,ज्योति, पिंकी, कृष्णा, शुभम राठी, सौरभ मोघा, प्रियंका, प्रवीण कुमार के साथ सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद रहे।

कांग्रेस पर बरसे प्रेमचन्द अग्रवाल, कहा-विकास के नाम पर वोट दे जनता

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने सीमा डेंटल कॉलेज, आईडीपीएल, हाट बाजार, तिलक रोड, जौहर कंपलेक्स, चंद्रेश्वर नगर, प्रगति विहार, आदर्श नगर, सोमेश्वर नगर, आदि विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के भू माफिया चुनाव मैदान में खड़े हैं और दूसरी तरफ 15 वर्षों से ऋषिकेश का विकास करने वाले भाजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब फैसला जनता को करना है कि ऋषिकेश को भू माफियाओं के हाथों में सौंपना है या धार्मिक प्रवृत्ति व विकासवादी सोच रखने वाले भाजपा प्रत्याशी के हाथों में सौंपना है। जनता सब समझती है फैसला जनता को करना है।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने काकी विगत 5 वर्षों में लगातार प्रयास कर विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्गाे का जाल, नमामि गंगे के माध्यम से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य, गंगा की स्वच्छता आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य कराए हैं जिसके कारण उन्हें जनता आशीर्वाद दे रही है।
अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के नाम पर जातिवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ रही है और देश के स्वाभिमान के लिए कार्य कर रही है और उसी के बल पर जनता भाजपा के साथ खड़ी है।
अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऋषिकेश में गुंडाराज लाना चाहते हैं योग नगरी को जातिवाद और क्षेत्रवाद मे बांटना चाहते हैं। ऋषिकेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास व राष्ट्रवादी सोच के साथ क्षेत्र का विकास किया है।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क में अरविंद चौधरी, सुन्दरी कडवाल, रमेश शर्मा, प्रदीप कोहली कविता शाह, अरुण बडोली, सुमित पंवार, पूरण पवार, बीना देवी, सोहनलाल चमोली, घनश्याम भट्ट, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में मोदी और राहुल की रैली से राजनैतिक गर्मी बढ़ी

गुरुवार को उत्तराखंड चुनाव में प्रचार की सरगर्मियां चरम पर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया, तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मंगलौर औऱ जागेश्वर में उत्तराखंड स्वाभिमान सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जहां कांग्रेस पर सेना के अपमान के आरोप लगाए तो राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दो चार अरबपतियों का मित्र बताया। इस दौरान जहां मोदी ने गढ़वाली संबोधन से वोटरों का ध्यान खींचा तो राहुल ने जागेश्वर के तांबे के बर्तनों से संस्कृति से जुड़ाव की कोशिश की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के एनआईटी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किय़ा। मोदी ने गढ़वाली में अपने संबोधन की शुरुआत की और धारी देवी व कमलेश्वर महादेव का जिक्र करते हुए अपनी बात आगे बढ़ाई। मोदी ने पंथ्या दादा औऱ माधो सिंह भंडारी को याद करते हु एखहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास कर सकती है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास में रोड़े अटकाए हैं।
मोदी ने जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि जनरल रावत ने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते। सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। सेना पर ही सवाल उठाते रहे हैं। काँग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी। आज अपने प्रचार में उन्हीं के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है।
उधर राहुल गांधी ने पहले मंगलौर में औऱ दोपहर को जागेश्वर में चुनावी सभा की। राहुल ने मंगलौर में कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का। राहुल ने कहा कि कि पीएम मोदी को लगता है कि सब उनसे डरते हैं, लेकिन मैं नहीं डरता। कहा कि मुझे उन्हें देखकर हंसी आती हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए देश में जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई लेकिन नरेंद्र मोदी उस पर नहीं बोलते हैं। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया है, जब नोटबंदी हुई तो क्या कोई अरबपति लाइन में लगा?
राहुल ने जागेश्वर में तांबे की गागर के जरिए संस्कृति पहलू को छूने की कोशिश की, लेकिन वे उसका नाम तक नहीं बता पाए। राहुल ने कहा कि हम अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा करेंगे। प्रदेश के युवाओं को 4 लाख रोजगार देंगे। साथ ही सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपये से कम रखेंगे। पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। हर गांव, हर द्वार तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाईं जाएंगी, हर व्यक्ति के घर तक दवाई पहुंचाने की व्यवस्थ करेंगे।

धनबल के दम पर भी राष्ट्रीय दल नही जीत पायेंगे चुनाव-आप प्रत्याशी

वीरवार को आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने रायवाला क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने विकास का सूखा खत्म करने के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। क्षेत्र में ढोल दमाउ के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ।
आज अपने जनसम्पर्क अभियान का श्री गणेश रायवाला क्षेत्र में करने के बाद नुक्कड़ सभा में आप प्रत्याशी नेगी ने कहा कि जनता ने इस बार मन बनाया है कि अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड की जनता को कांग्रेस और बीजेपी ने ठगने का काम किया है लेकिन आप पार्टी यह विश्वास दिलाती है कि उनकी सरकार बनते ही यहां सभी गारंटी हर हाल में पूरी होंगी।
उन्होंने कहा ऋषिकेश विधानसभा की जनता इस बार मन बना चुकी है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाएगी। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में दोनों ही दल के प्रत्याशी पैसों का जबरदस्त उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी धन बल का प्रयोग नहीं करती, क्योंकि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट होता है, जो चुपचाप अपना वोट देता है। उसे पैसों से कोई खरीद नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है। क्योंकि जनता एक तरफ अपना मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश की जनता को विश्वास में लिया है और हम यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते ही जैसे वादे हमने दिल्ली में पूरे की उत्तराखंड में भी सभी वादों को पूरा करेंगे।

रमोला ने जीत का किया दावा, कहा-मिल रहा भरपूर समर्थन

ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और कांग्रेस जनों ने भल्ला फार्म, बस अड्डा ऋषिकेश, मालवीय नगर, मनीराम रोड, तिलक रोड और विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि घर-घर जनसंपर्क के दौरान जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। आम जनमानस कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। रमोला ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से मिलकर पूर्व की कांग्रेस सरकार में गरीबों के लिए अनेकों प्रकार की पेंशन, खाद्य योजना, गौरा देवी योजना, महिलाओं के शक्तिकरण जैसे किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को याद दिलाया और कांग्रेस की रीति नीति के बारे में आम जनमानस को बताया। रमोला ने अपने प्रतिज्ञा पत्र को आम जनमानस के सम्मुख रख विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रतिज्ञा पत्र में विधानसभा ऋषिकेश के विकास के प्रमुख मुद्दे हैं जिन पर वे काम करेंगे।
रमोला ने बताया कि स्थानीय विधायक का 15 साल से एक ही घोषणा पत्र रहता है वह हर बार उसी घोषणा पत्र को फोटोस्टेट करवा कर जनता को बांटने का काम करते हैं। उनके द्वारा ऋषिकेश के विकास के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। इस विधानसभा चुनाव में जनता स्थानीय विधायक को सबक सिखाने को तैयार है और कांग्रेस को आशीर्वाद और समर्थन दे रहे हैं। रमोला ने ये भी बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा सरकार के पंद्रह साल का कार्यकाल पूर्ण हो गया है, लेकिन आज भी यह कि रोड और पानी की समस्या जस की तस है। क्षेत्रीय विधायक को ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की खस्ता और पानी की समस्या मुझे संज्ञान में कई बार रखी गयी परन्तु हर बार झूठा आश्वासन देकर आमजनमानस को बेवकूफ बना दिया जाता हैं लेकिन अब क्षेत्रीय जनता समझ चुकी है और कांग्रेस को सत्ता में लाने का प्रण ले चुकी है।
उपप्रधान रोहित नेगी ने कहा कि इस बार स्थानीय जनता ने मन बना लिए और भाजपा को सत्ता से हटाना है जिसके लिए कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर हर वोटर से मिलकर कांग्रेस पार्टी को दोबारा से प्रदेश की सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस अभियान के तहत आम जनमानस से किसानों, युवाओं, महिलाओं से सीधा संवाद कर कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दे रहे है व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

राष्ट्रीय दलों को कड़ी टक्कर दे रहे राजे नेगी

आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के जनसंपर्क में उनके साथ दिल्ली जंगपुरा के विधायक प्रवीन कुमार देशमुख ने भी घर-घर जाकर वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुशासन और ऋषिकेश में विकास के जुमलों से आम आदमी पार्टी दिलायेगी मुक्ति। उक्त दावा आप विधायक प्रवीन कुमार ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र छिद्रवाला, साहब नगर, चकजोगी वाला, जोगीवाला माफी में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता के समक्ष किया।
ऋषिकेश विधानसभा के दंगल में राष्ट्रीय दलों को जोरदार मुकाबले में दिख रहे आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी का जनसम्पर्क अभियान मौसम की गड़बड़ी के बावजूद आज भी दिनभर लगातार जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसर्मथन जुटाने पहुंचे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी शक्ति से काम कर रही है।आम जनता भी यही चाहती है कि उन्हें भाजपा सरकार से छुटकारा मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का हर वर्ग परेशान है। सरकार ने पिछले पांच साल में सत्ता सुख भोगने और बड़ी-बड़ी डींगें हांकने के सिवाय और कुछ नहीं किया। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तराखंड में आप सरकार का गठन होगा और जनता को बढ़िया शासन और प्रशासन मिलेगा।इस दौरान प्रंदह वर्षों से विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी पर भी उन्होंने जोरदार हमला करते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता का परिणाम ऋषिकेश की जनता को विकास की दोड़ में पिछड़कर भुगतना पड़ रहा है। इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है।