केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भाजपा सरकार बनाने की अपील

ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
पासी ने भारतीय जनता पार्टी के निर्माण और विकास की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा है कि भाजपा आम जन समुदाय की पार्टी है, पार्टी किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा सकती है यहां लोकतंत्र का सम्मान होता है। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का कार्य किया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्रों में जहां लोगों के आवागमन में आसानी होगी वही यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा मिलेगा जिसके कारण देश और दुनिया के लोग उत्तराखंड में धार्मिक एवं तीर्थाटन के दृष्टि से पहुंचेंगे जिसका लाभ उत्तराखंड के जनमानस को होगा।
बलराज पासी ने कहा कि एक समय था जब देहरादून से दिल्ली पहुंचने के लिए 10 घंटे लगते थे परंतु केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि आज देश विकास के मापदंड की नई ऊंचाइयां छू रहा है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, अनेकों ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जो जन कल्याण के लिए वरदान साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी है। उन्होंने ऋषिकेश के विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए हैं। ऋषिकेश का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हो रहा है ऐसे प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना चाहिए ताकि ऋषिकेश का और अधिक गति से समग्र विकास हो सके।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विधानसभा मे भेजें ताकि ऋषिकेश का और अधिक सामग्र गति से विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के भूमाफिया चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ 15 सालों से ऋषिकेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले प्रत्याशी, निर्णय जनता को करना है। इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र नेगी, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, संजय शास्त्री, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, राजीव जैन, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कमलेश उनियाल, नरेंद्र रावत, नरेंद्र ठाकुर, श्रवण कुमार, राम बहादुर छेत्री, चमन पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया।

भाजपा ने दूष्टिपत्र जारी कर चुनाव अभियान को धार दी

देहरादून में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा का दृष्टिपत्र जारी किया। भाजपा का दृष्टिपत्र इथिक्स, इकोलॉजी, इकोनॉमी के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। घोषणापत्र में लव जेहाद जैसे मुद्दे शामिल किए गए हैं। रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि भू कानून, गैरसैंण, परिसीमन जैसे भावनात्मक मुद्दों को तरजीह नहीं दी गई है। भाजपा को घोषणापत्र बनाने के लिए 70 हजार से ज्यादा सुझाव मिले थे।

आइये देखते हैं भाजपा के दृष्टिपत्र में क्या-क्या वादे किए गए हैं-
कानून व्यवस्था- भाजपा ने घोषणापत्र में लव जेहाद कानून को और कठोर करने का वादा किया है। इसके साथ ही महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी। उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी। भाजपा ने पुलिस ग्रेड-पे को लेकर उचित कदम उठाने का वादा किया है। प्रदेश में दंगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल को मजबूत करने, और पुलिसकर्मियों को आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने का वादा किया है। भाजपा ने हर जिले में भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे भू एवं जनसांख्यिकीय परिवर्तन से संबंधित विषयों की जांच एवं समाधान के लिए एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन करने की बात भी कही है।

महिला सशक्तिकरण- निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास बनाए जाएंगे। राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा।

युवा एवं रोजगार- युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी। 24 हजार नौकरियां तुरंत दी जाएंगी। युवाओं के लिए मॉडल करियर सेंटर खोले जाएंगे। ऑनलाइन आधुनिकीकरण रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। प्।ै, प्च्ै, प्थ्ै अधिकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी। राज्य भर में समर्पित सैनिक प्रशिक्षण स्टेडियम खोले जाएंगे।

ग्रामीण विकास- भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में स्मार्ट विलेज कार्यक्रम बनाया है। जिसके तहत राज्य के सभी गांवों को विकसित करने के लिए बीजेपी मिशन चलाएगी। 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए कम से कम एक एटीएम स्थापित किया जाएगा। हर ग्राम पंचायत में सुसज्जित सामुदायिक और मनोरंजन केंद्र खोले जाएंगे। पीएम वाणी योजना के तहत प्रत्येक गांव में वाई-फाई हॉट स्पॉट सुविधा मिलेगी। हर गांव में मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी। मनरेगा श्रमिकों के वेतन में वृद्धि और हर ग्राम पंचायत में एटीएम खोलने का भी जिक्र बीजेपी ने घोषणापत्र में किया है।

घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये दृष्टिपत्र उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा। डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड क चहुंमुखी विकास हुआ है जो आगे भी होगा।

अन्य वादे-
-किसानों को पीएम किसान निधि के अतिरिक्त 2000 रुपए प्रतिवर्ष देंगे
-जनरल बिपिन रावत की याद में पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट बनाया जाएगा
-बागवानी के लिए 500 करोड़ और डेयरी के लिए 500 करोड़ रुपए देंगे -गढ़वाल के चारधाम की तरह कुमाऊं के मानस खंड मंदिर मिशन माला के तहत मंदिरों को व्यवस्थित करेंगे
-गरीब घर और गरीब महिलाओं को साल में तीन गैस सिलिंडर फ्री देंगे
-असंगठित मजदूरों को 6000 की पेंशन और पांच लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा।

भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल को जनता दल यूनाइटेड का समर्थन

जनता दल यूनाइटेड ऋषिकेश के कोऑर्डिनेटर प्रमोद शर्मा ने आज भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है।
प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां व भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर वह अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं उससे देश का माथा गर्व से ऊंचा उठा है। उन्होंने ऋषिकेश से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को समर्थन देते हुए कहा कि अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी हैं और उन्होंने ऋषिकेश के लिए अनेक विकास के कार्य कराए हैं इसलिए वह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी विजयी हो और ऋषिकेश में और अधिक गति से कार्य हो।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वह जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और उन्होंने जो समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है निश्चित रूप से उसका वह मान रखेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जितेंद्र अग्रवाल, मंडल महामंत्री सुमित पवार, जयंत किशोर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने एक मौका देने की अपील की

ऋषिकेश विधानसभा के दंगल में शहर के विकास के साथ जनता तक हर योजनाओं को पहुंचाने का वादा सभी दलो के प्रत्याशी कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी भी लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनके जनसम्पर्क अभियान में महिलाओं की भूमिका उनकी जीत को तय करती नजर आ रही है। मंगलवार को उन्होंने गुमानीवाला, मंशा देवी, गुज्जर प्लॉट, नंदू फार्म, सोमेश्वर नगर, गंगा नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से समर्थन की अपील की।
जनसम्पर्क के दौराान उन्होंने जहां युवाओं के साथ क्रिकेट खेलकर उन्हें खेल के प्रति उत्साहित किया, वहीं माता-बहनों से संपर्क कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आप प्रत्याशी नेेेगी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में कहा कि वो प्रचार में जहां भी गए हैं, लोगों का शानदार उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना साठ पार का नारा बदल चुकी है। उन्होंने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा सीट जीतने के साथ आप 45 से ज्यादा सीट लाकर आप सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने बिना सरकार में रहते हुए भी उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने बिना सरकार से मदद लिए हजारों युवाओं को नौकरी पर लगवाने का काम किया। साथ ही साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम भी किया। इसलिए लोग कर्नल कोठियाल को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का काम भी उत्तराखंड के लोगों ने देखा है, इस कारण लोग आप को एक मौका देने के लिए तैयार हैं।

विकास का पहिया रुक ना जाये इस लिए भाजपा को वोट करे-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार लोकसभा की 12 विधानसभाओ में वर्चुअल संबोधित किया। ऋषिकेश विधानसभा में 4 स्थानों पर वर्चुअल सभाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही सुरक्षित है।
ऋषिकेश विधानसभा के राणा फार्म श्यामपुर, आईडीपीएल भरत मंदिर इंटर कॉलेज हरिपुर कला आदि स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल जनसभा के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का कार्य डबल इंजन की सरकार के कारण ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का एम्स अटल बिहारी बाजपेई की देन है। उत्तराखंड की संस्कृति और पहचान को मिटाने का कार्य कांग्रेस कोग्रेस कर रही है। कांग्रेस उत्तराखंड का विकास भी नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति अब छोड़नी होगी। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसलिए जरूरी है क्योंकि केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इसलिए उत्तराखंड का विकास डबल गति से होगा।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित वर्चुअल रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के लिए यह सौभाग्य है कि देशवासियों को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गयाराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। देश में अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे आम जनजीवन का स्तर ऊंचा उठा है।
ग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में विकास के अनेक कार्य धरातल पर उतरे हैं 160 करोड रुपए की लागत से नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य हुआ है। रायवाला में मिनी स्टेडियम के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस स्थापित हो चुका है। संजय झील के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। इसके साथ ही शहर के अंदर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, सह प्रभारी पूनम चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ज्योति सिंह सजवान देवेंद्र दत्त सकलानी, शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, इंद्र कुमार गोस्वामी, तेज बहादुर यादव, घनश्याम भट्ट, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, पंकज गुप्ता, उषा जोशी, सीमा रानी, विजयलक्ष्मी, सुमित पवार, विनोद पाल, अशोक अग्रवाल, राजू बिष्ट, आशुतोष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

राजे नेगी ने दिल्ली मॉडल को ऋषिकेश में उतारने की बात कहीं

ऋषिकेश के आप प्रत्याशी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। सोमवार को आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने आवास विकास, भरत बिहार, सर्वहारानगर, काले की ढाल, शास्त्रीनगर, नंदूफार्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। कहा कि उन्हें जनता से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है और वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कहा कि पूरे ऋषिकेश का विकास सुनियोजित तरीके से किया जाएगा। यदि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर राज्य का मॉडल भी चेंज होगा। उन्होंने मतदाताओं से इस बार विकास के लिए वोट देने का आह्वान किया।

लगता है इस बार नही हो सकेगी बड़ी रैली और जनसभा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के लिए अब छह दिन ही बचे हैं। लेकिन निर्वाचन आयोग ने अब भी पार्टियों और प्रत्याशियों को बड़ी रैलियों, रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की इजाजत नहीं दी है। इस कारण इस बार चुनाव प्रचार बिना धूम धड़ाका के ही समाप्त हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए, कोविड के खतरे को देखते हुए बड़ी रैलियों पर रोक लगाते हुए, चुनाव प्रचार मुख्य रूप से डिजिटल माध्यम तक सीमित कर दिया था। अब चौथे दौर की समीक्षा के बाद आयोग ने रविवार को जारी आदेश में बड़ी रैलियों, रोड शो, पदयात्रा और वाहन रैलियों पर रोक जारी रखी है।
इसके साथ ही डोर टू डोर प्रचार में अधिकतम बीस लोगों के शामिल होने और इंडोर मीटिंग में हॉल की पचास प्रतिशत और आउटडोर में तीस प्रतिशत क्षमता के साथ मीटिंग की इजाजत दे दी है। आयोग के संयुक्त निदेशक अनुज चंडाक की ओर से जारी आदेश के अनुसार आयोग ने उक्त निर्णय सभी चुनाव वाले राज्यों और आयोग के स्पेशल ऑजरर्वर की रिपोर्ट पर लिया है। आयोग के मुताबिक राज्यों ने कोविड की स्थिति में सुधार का दावा किया है, इसके साथ ही इन राज्यों में स्कूल कॉलेज भी फिर खोले जा रहे है। इस कारण आयोग ने सभी इंनडोर और आउटडोर मीटिंग में उपस्थिति की छूट बढ़ा दी है। हालांकि सभी गतिविधियों में कोविड के अनुरूप व्यवहार करना जरूरी होगा। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी दलों और प्रत्याशियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

आप प्रत्याशी राजे नेगी ने डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांगे

ऋषिकेश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने रविवार को खदरी एवं विस्थापित कालोनी सहित बैराज क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए बजुर्गों, युवाओं, माताओं और बहनों से विजय का आर्शीवाद मांगा।
इस अवसर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण के भाव लिये वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।आप प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार तेज करते पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों को लेकर मैदान में उतरे हैं।कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी वर्ग के लोगों का विकास किया जायेगा तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाया जायेगा। जनसम्पर्क के दौरान युवपाओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।आप प्रत्याशी नेगी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता बीस साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।आम आदमी पार्टी ही राष्ट्रीय दलों का सशक्त विकल्प है।जनता बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है।

रमोला ने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का किया वादा

ऋषिकेश सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क और बैठकें करके लोगों से समर्थन मांगा।
शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मोला ने वैदिक नगर, होशियारी मंदिर व अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति, युवाओं और बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन को लेकर हर व्यक्ति तैयार दिख रहा है। 15 सालों से ऋषिकेश का जो विकास का पहिया रुका हुआ है, उसे गति देने के लिए क्षेत्रवासी तैयार हैं। स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य ना करने को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है। ऋषिकेश में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी।
मौके पर डॉ. केएस राणा, विजय पाल, भगवती सेमवाल, संजय पोखरियाल, राजेंद्र तिवारी, गबर कैंतुरा, शिव रयाल, शोभित आदि मौजूद रहे।

एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को राहत पहुंचाई

जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, पोलिंग पार्टियां विषम मौसम में भी पोलिंग बूथ तक पहुंचने लगी हैं। लेकिन उत्तराखंड के ठंड के मौसम औऱ दुर्गम रास्तों से होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचना और चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना पोलिंग पार्टियों के लिए कड़ी परीक्षा जैसा है। पोलिंग पार्टियां बीते दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी में फंस रही हैं। ऐसी ही तस्वीर चमोली जनपद से आई है। जहां दिनभर बर्फबारी में फंसी पोलिंग पार्टी को एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
दरअसल गुरुवार को चमोली जनपद के बछुआखाल से एक पोलिंग पार्टी वापस कर्णप्रयाग लौट रही थी। इसी दौरान जबरदस्त बर्फबारी से रास्ते जाम हो गए। पोलिंग पार्टी का वाहन भारी बर्फ के बीच कई घंटों तक फंसा रहा। इस घटना की जानकारी जैसे ही एसडीआरएफ टीम को मिलती है, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एचसी भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू हेतु रवाना हुई।
भारी बर्फबारी व रात्रि के घनघोर अंधेरे जैसी विषम परिस्थितियों में 7-8 किमी पैदल चलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। एसडीआरएफ जवानों द्वारा पोलिंग टीम के 6 सदस्यों को सुरक्षित कर्णप्रयाग पहुंचाया गया। इसके अलावा एसडीआऱफ ने प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फ में फंसे लोगों औऱ पर्यटकों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया। उत्तरकाशी के राड़ी टॉप में एक वाहन के बर्फ में फंसे होने की सूचना पर एसडीआरफ ने तत्काल 2 लोगों को सुरक्षित बड़कोट पहुँचाया गया। रुद्रप्रयाग के त्रिजुगी नारायण मंदिर से 3 किलोमीटर नीचे कुछ लोग बर्फ में फंसे थे, जिन्हें एसडीआरएफ टीम निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
अल्मोड़ा जनपद के मजखाली में कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई जिस पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है। चमोली के सेलंग क्षेत्र में कुछ वाहन बर्फ में फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां फंसे हुए वाहनों को धक्का मारकर पार कराया। नैनीताल में बर्फबारी के कारण वाहनों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा धक्का मारकर वाहनों को पार कराया गया।