कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने जनसम्पर्क कर जुटाया समर्थन

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने चोपड़ा फार्म में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं हरिपुर कला में बैठक कर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से समर्थन जुटाया। छिद्दरवाला, साहब नगर, खैरी खुर्द, इंदिरा नगर, प्रगति विहार, कुमारवाडा सहित कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जयेंद्र रमोला ने कहा कि आम जनमानस से कांग्रेस को भरपूर प्यार आर्शीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि प्रदेश और विधानसभा ऋषिकेश में लोग परिवर्तन चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन करने को तैयार हैं।
रमोला ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में कांग्रेसजन मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। कार्यकर्ता भारी बारिश और कड़ाके की ठंड में जनसंपर्क कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। निश्चित ही कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश में परिवर्तन तय हैं।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, कांग्रेस एकजुट होकर ऋषिकेश और प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।
जनसंपर्क में डॉ के एस राणा, विजय पाल रावत, संजय पोखरियाल, राजेन्द्र पोखरियाल, शिवम चंदेल, धीरज थापा गोकुल रमोला, मनोज गुसाईं, रवि कुमार, आशुतोष बेलवाल आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ने पत्रकारों के मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया

उत्तराखंड आंदोलन में भले ही पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हो और इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदला हो लेकिन राज्य बने 20 साल हो गए पत्रकारों के हितों के लिए सरकारें बहुत ज्यादा काम करती दिखाई नहीं दी है। कोई भी राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में भी आज तक पत्रकारों को शायद ही जगह मिली हो।
लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पत्रकारों के लिए अलग से कई घोषणाएं की हैं जिन्हें सरकार में आने के बाद पूरा करने का वादा करने की बात कही गई है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस सत्ता में आई तो कांग्रेस पार्टी वायदा करती है. भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 की तर्ज पर पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इस बोर्ड का पैसा पत्रकारों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए किया जायेगा।
न्यूज पोर्टलों को समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के समकक्ष मान्यता प्रदान करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जांएगे। पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा के लिए 50 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार देगी। छोटी पत्रिकाओं, छोटे मझोले अखबारों तथा ग्रामीण पत्रकारों के हितार्थ नयी नीति बनाई जायेगी। जिला स्तर पर पत्रकार ग्रुप हाउसिंग सोसाईटीज का गठन करने की प्रक्रिया में पत्रकार कल्याण बोर्ड के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। एक्रीडेशन की नीति को और उदार बनाया जायेगा तथा छोटे मझाले अखबार और पत्र पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकारों को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
साफ है कांग्रेस ने छोटे पत्र-पत्रिकाओं और पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को भी अपने घोषणापत्र के केंद्र में रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि इस बार कांग्रेस ने तमाम पत्रकारों की जरूरतों को देखते हुए घोषणापत्र में उन्हें समुचित जगह दी है। उनके अनुसार हमारी कोशिश रहेगी सरकार बनने के बाद अपनी इन तमाम घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाये।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री कल ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा की चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुखर्जी रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर चर्चा वार्ता की गई जिसमें में चुनाव की दृष्टि से विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर नेगी ने कहा है कि यह धर्म युद्ध है। हम विकास व राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं और इसी आधार पर आज आम जनमानस हमारे साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यों को संचालित करने के लिए दायित्व किए गए हैं। सभी कार्यकर्ता अपनी पूर्ण निष्ठा व लगन से अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन व संस्कार के आधार पर प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य करता है और इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मिलेगा।
इस अवसर पर चरणजीत सिंह ढीगरा, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर नेगी, महापौर अनिता मंमगाई, पूनम चौधरी, कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र सकलानी, देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र मोघा, कपिल गुप्ता, गोपाल दत्त सती, रविंद्र राणा सरोज डिमरी, रोहित राष्ट्रवादी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कनक धनाई राष्ट्रीय पार्टियों को दिखा रहे आईना

ऋषिकेश विधानसभा में उजपा के विधायक प्रत्याशी कनक धनाई ने भारी बारिश में भी अपने जन-जन तक पहुंचने के कार्यक्रम को जारी रखा। कनक ने अपने युवा जोश और युवा सोच के साथ लगातार जनता के बीच अपने विचारों को रखा। वहीं, आज स्नान के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची देवडोलियों का कनक धनाई ने स्वागत भी किया। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में भी सहभागिता की। इस दौरान देव डोलियां पर पुष्प वर्षा कर सबकी समृद्धि की कामना की।
उसके बाद गुमानीवाला में एक जनसभा को संबोधित कर जन आशीर्वाद मांगा। कनक धनाई ने कहा कि इस बार ऋषिकेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। जनता 14 फरवरी को सिलेंडर का बटन दबा कर परिवर्तन पर मुहर लगायेगी। इस दौरान जतिन, अभिषेक, संतोष, शुभम प्रजापति, शिल्पी जदली, किरण, राहुल चमोली, मनीष, वीरेंद्र आदि समर्थक मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता के वीडियों वायरल होने पर कांग्रेस पर हमलावर हुई भाजपा

उत्तराखंड की राजनीति फिर से हिंदू मुस्लिम की धुरी पर घूमती दिख रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों कांग्रेस नेता अकील अहमद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो कह रहे हैं कि मेरी हरीश रावत व पार्टी हाईकमान से बात हो गई है। उन्होंने सरकार बनने पर सहसपुर में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का भरोसा दिया है। बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथोंहाथ लपका है और कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति के आरोप लगाए हैं। बीजेपी वोटरों से कह रही है, आप तय कीजिए उत्तराखंड के लिए कौन सही है, देवप्रयाग में संस्कृति यूनिवर्सिटी बनाने वाले, या मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने वाले।
दरअसल कांग्रेस नेता अकील अहमद सहसुपर से टिकट चाहते थे। लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बागी रुख अपना लिया। कांग्रेस ने उन्हें समझाया, मनाया और एडजस्ट करते हुए पार्टी में उपाध्यक्ष का पद दे दिया। लेकिन इस बीच जब अकील मीडिया के सामने अपनी बात रखी तो उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने उनसे वादा किया है कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। अकील अहमद कह रहे हैं कि उनकी हरीश रावत से समझौता इसी बात पर हुआ है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी। जिसमें मुस्लिम बच्चे पढ़ सकें और शिक्षित हो सकें। आगे अकील अहमद कह रहे हैं कि हरीश रावत ने उनसे कहा है कि अगर वो मुख्यमंत्री बनते हैं, तो सारे काम होंगे।
अकील के इस बयान को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर उठाकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है। बीजेपी की सोशल मीडिया टीम से जुड़े लोग इस वीडियो के जरिए उत्तराखंड की जनता को आगाह कर रहे हैं कि अगर कांग्रेस को वोट दिया तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी। लिहाजा बीजेपी को वोट दें तो संस्कृत यूनिवर्सिटी बना रही है। बीजेपी कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है।

वृद्ध और दिव्यांग घर से ही करेंगे मतदान

विधानसभा चुनाव में इस बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मतदान के लिए मतदेय स्थल नहीं जाना पड़ेगा। घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रिर्टर्निंग ऑफिसर ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार अपराह्न नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्णजयंती सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडेय ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट, एआरओ, निर्वाचन कर्मियों की बैठक ली। इसमें 80 वर्ष की आयु वाले वृद्धों और दिव्यांगों को डाकमत के जरिए मतदान उनके घर में करने की सुविधा की तैयारी पर चर्चा की गई।
आरओ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सेक्टर के आधार पर सूची तैयार की गई है। पोस्टल बैलेट मतदान के लिए 4 और 5 फरवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इस बाबत दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन कर्मियों को डाक मत के जरिए मतदान का प्रशिक्षण भी दिया गया।
मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. अमृता शर्मा, दिवाकर धस्माना, गोविंद कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट अयोध्या प्रसाद उनियाल, आनंद सिंह मिश्रवाण, डा. अजयशंकर बहुगुणा, राजीव सिंह, प्रदीप प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार ढौंढियाल, विजय चंदोला, डा. पंकज कुमार, सतेंद्र रावत, डा. विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मतदान से पहले सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर ऋषिकेश पर्यवेक्षक जय वीर सिंह आर्य ने सभी 180 बूथों के जोनल मजिस्ट्रेट और सहायक मजिस्ट्रेट के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं यदि वहां के संचालक सहयोग ना करें तो उन संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया जाए।
मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह ने कहा कि सभी बूथो पर बिजली, पानी, मतदाताओं को बैठने के लिए टीन शेड और बूथो के अंदर महिलाओं व पुरुषों के लिए दो भागों में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी से पहले सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जानी चाहिए। मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 मॉडल और 2 शक्ति केंद्र भी बनाए जाने हैं, उन बूथों को सजाने संवारने के साथ कर्मचारियों के लिए सभी खाने-पीने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। इसकी चिंता भी सभी अधिकारियों को कर लेनी चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों की एक कार्यशाला भी जल्द आयोजित कर सभी अधिकारियों से तैयारियों पर चर्चा करें, साथ ही जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यदि वहां के संचालक चुनाव आयोग की टीम को सहयोग नहीं करते तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों का निरीक्षण कर अधिकारी तत्काल निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट करें चुनाव आयोग की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में यदि किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।
ऋषिकेश तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल और दो शक्ति बूथ केंद्र भी बनाए गए हैं, जिसमें मतदान करने वाले मतदाताओं का अधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और शक्ति बूथ पर सभी महिला अधिकारी तैनात रहेंगी।

धनाई ने प्रचार अभियान किया तेज

उजपा नेता और ऋषिकेश विधानसभा से प्रत्याशी कनक धनाई ने आज हरिपुरकलां और रायवाला में जनसम्पर्क कर वोट मांगा। वहीं, रुसा फार्म और आवास विकास में जनसभा की।
इस दौरान कनक धनाई ने मौजूदा व्यवस्था पर कई सवाल पूछे और ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मौजूदा विधायक को सबसे नकारा विधायक बताया। कनक धनाई ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में लगातार 15 वर्षो से एक ही विधायक चुन कर गया हो तब भी विधानसभा में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हो तो हमें समझना चाहिए कि हमारा जनप्रतिनिधि कैसा है।
युवाओं के प्रति उनके एजेंडे और विकास के प्रति अपनी सोच को कनक धनाई ने सबके सामने रखा। कहा कि आज युवा परिवर्तन मांग रहा है। ऐसे में आपका एक वोट इस अव्यवस्था पर भारी चोट कर सकता है।

घर-घर संपर्क कर मांगे वोट

सोमवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। अग्रवाल ने अमित ग्राम, गुमानीवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और विकास के बल पर ही वह जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा विकास के साथ-साथ जनता के सुख-दुख में सहभागी होकर एक आम कार्यकर्ता की तरह काम किया।
जनसंपर्क के दौरान अमित ग्राम में वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, पार्षद बिजेंदर मोघा, रवि शर्मा, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, निर्मला उनियाल, उषा चौहान, दिनेश शर्मा, रविंदर शर्मा, विजय शुक्ला, माया घलै आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में सत्ता की चाबी आप के हाथों में-गौतम

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि आप आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन सरकार बनाने की चाबी उनके हाथ में रहेगी। आप पार्टी उत्तराखंड में दिल्ली के मॉडल को जनता के बीच स्थापित करेगी।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित पार्टी कार्यालय में दिल्ली सरकार के कबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि प्रदेश के बेरोजगार नवयुवक लगातार पलायन कर रहे है, जिन्हें रोकने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी। इसके साथ ही महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे इसका वायदा आप पार्टी ने किया है। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में भी स्थापित किया जाएगा। उत्तराखंड में आप ने लोगों से हर घर रोजगार, मुफ्त बिजली, उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य दिए जाने का वादा किया है। उत्तराखंड में आप पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, और बहुत बड़ी संख्या में हमारे विधायक जीतकर आएंगे। पत्रकार वार्ता में आप के घोषित प्रत्याशी राजे नेगी भी उपस्थित थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने लोगों से ऋषिकेश के आप प्रत्याशी राजे नेगी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उधर, आप प्रत्याशी राजे नेगी ने अपने समर्थकों संग घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग सहित अन्य जगहों पर व्यापारियों व आम लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे।