ऋषिकेश में भाजपा ने अपना कुनबा बढ़ाया, मदन कौशिक ने दिलाई सदस्यता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भाजपा के हाथों में सुरक्षित है। भाजपा का 60 पार का नारा पूरा होगा। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रामकृपाल गौतम और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। रविवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रामकृपाल गौतम और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दी। कहा कि उत्तराखंड राज्य भाजपा के हाथों में सुरक्षित है और इसके संवारने का कार्य भी भाजपा ही कर रही है। भाजपा ने जो 60 पार का नारा दिया है, वह पूरा होगा। भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर वह चुनाव जीत रहे हैं। इसके साथ ही जनता उनके विकास कार्यों को देख वोट करेगी।
रामकृपाल गौतम ने कहा कि पीएम मोदी व भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से आकर्षित होकर उन्होंने 100 से अधिक समर्थकों संग भाजपा ज्वाइन की है। सदस्यता लेने वालों में देवेंद्र शर्मा राजू, पार्षद रूपा देवी, आप के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, दीनदयाल राजभर, किशन मंडल आदि शामिल रहे। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, मेयर अनिता ममगाईं, ऋषिकेश विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, संदीप गुप्ता, संजय शास्त्री, ब्लॉक आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रचार अभियान को किया तेज

कांग्रेस ने ऋषिकेश नगर में चुनाव कार्यालय खोल प्रचार प्रसार की गति तेज कर दी है। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कांग्रेसियों को एकजुट होकर लोगों को पक्ष में करने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रत्याायी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा के झूठे वायदों से परेशान जनता इस बार बदलाव चाहती है।
रविवार को रेलवे मार्ग पर कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी हर्षवर्धन शर्मा ने किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस के लिए इस बार बहुत अच्छा मौका है। स्थानीय विधायक के प्रति क्षेत्र में काफी रोष है, जिसका फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा। 15 सालों से भाजपा विधायक ने क्षेत्र की जनता को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया है।
महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि कार्यालय खुलने से विचारों का आदान-प्रदान एक ही स्थल पर हो सकेगा। शिकवा शिकायत सुनकर उसका निराकरण भी किया जा सकेगा, ताकि संगठन में आपसी मनमुटाव के लिए कोई स्थान नहीं होगा। ऋषिकेश को अपना गढ़ समझने वाली भाजपा ने विकास के नाम पर इस क्षेत्र की जनता को पूरी तरह से ठगा है, इसे सभी अच्छी तरीके से समझ चुके हैं।
कार्यालय उद्घाटन में राजपाल खरोला, सुधीर राय, डॉ. केएस राणा, दीप शर्मा, विजय पाल रावत, मदन मोहन शर्मा, विवेक तिवारी, पार्षद शंकुतला शर्मा, राधा रमोला, विजय लक्ष्मी शर्मा, सरोज देवरानी, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, विमला रावत, वीरेंद्र सजवाण, शैलेन्द्र बिष्ट, सूरज गुलाटी, राजीव मोहन अग्रवाल, लल्लन राजभर, परमेश्वर राजभर, शैलेन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।

कौशिक का दावा, कांग्रेस को फिर से नकारेगी उत्तराखंड की जनता

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि अटल बिहारी बाजपेई के बनाए उत्तराखंड को संवारने और विकसित करने का कार्य पीएम नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में भाजपा सरकार ने ही किया है और आगे भी भाजपा ही करेगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया कि जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी कांग्रेस को एक मर्तबा फिर देवभूमि की महान जनता चुनाव में नकारने वाली है। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर गरीब का घर और उस घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय देने की प्रतिबद्धता के साथ हम 2025 तक देश में उत्तराखंड का दशक लेकर आने वाले हैं।
देहरादून में हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना लगाते हुए उन्होने कहा कि अलग राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारियों पर कॉंग्रेस के संरक्षण में तत्कालीन सरकार के अत्याचारों को प्रदेश की जनता भूली नहीं है। इन तमाम नेताओं के मुंह से उत्तराखंडियत के दावे शोभा नहीं देते हैं। आज कोई भी कांग्रेस द्धारा किए जा रहे विकास के वादों पर भरोसा नहीं करता है क्यूंकि अनेकों बार साबित हुआ है कि कॉंग्रेस विकास नहीं, केवल और केवल घोटाले दे सकती है। इनके राज्य के सबसे बड़े चेहरे और सीएम बनने की हड़बड़ी में रहने वाले हरीश रावत के घपलों-घोटालों और स्टिंग ऑपरेशन की सरकार को सभी ने देखा है। वहीं हमारी सरकार पर विपक्ष भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप आज तक नहीं लगा पाया। अब तक सभी कांग्रेस सरकारें एक फेल सरकार के रूप में जानी जाती है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार डबल इंजन की सरकार के नाम और काम से जानी जाती है। प्रदेश में संचालित डेढ़ लाख करोड़ की विकास योजनाएँ इसका प्रमाण हैं।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमेशा सेना और सैनिकों का अपमान करने वाली कॉंग्रेस आज सैनिक प्रेम का ढकोसला कर रही है। लेकिन इनकी ही सरकारों में रक्षा बजट सिकुड़ कर 2013-14 में मात्र दो लाख करोड़ रुपये का रह गया था जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में 2021-22 में यह बढ़ कर लगभग 4.78 लाख करोड़ रुपये तक हो गया है। 1972 से जवानों की अहम वन रेंक वन पेंशन की मांग को लटकाया भटकाया जा रहा था लेकिन मोदी ने सत्ता में आते ही एक झटके में इस मांग को पूरा कर 20 लाख से अधिक सेवानिवृत सैनिक इसका लाभ ले रहे हैं।
मदन कौशिक ने कहा कि हमने तो अनेकों बार अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब उत्तराखंड की जनता के सामने रखा है। लेकिन हरीश रावत आप कांग्रेस कार्यकाल का हिसाब लेकर जनता के सामने क्यूँ नहीं आते हैं। कांग्रेस की सरकार में वार्षिक स्वास्थ्य बजट जहाँ केवल 837 करोड़ रुपये था, वहीं हमारी सरकार में यह 3,000 करोड़ रुपये किया गया। बेहतर स्वस्थ्य व्यवस्थता का ही परिणाम है कि राज्य में में शिशु मृत्यु दर 1000 में 38 से घट कर 31 हुई है। डबल इंजन की हमारी सरकार में पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं और 6 जिलों में डायलिसिस सेंटर बनाये गए है। कोरोना काल में अनाथ बच्चों के लिए उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने वात्सल्य योजना की शुरुआत की। प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हमारी प्रदेश की जनता के सेहत को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हमारी सरकार में माताओं और बहनों पीड़ा को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के 4.25 लाख घरों में फ्री गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिये गए। कोरोना काल खंड में कोई भूखा न सोये इसलिए राज्य के लगभग 15 लाख परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। आबादी घनत्व के हिसाब से जन औषधि के सबसे अधिक केंद्र उत्तराखंड में खोले गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक उत्तराखंड में लगभग 51ः परिवारों में नल से शुद्ध पौने का जल पहुंचाया जा रहा है। लगभग 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से फायदा मिल रहा है। वहीं प्रदेश की आधी आबादी, महिलाओं को संपत्ति में पूरा अधिकार सुनिश्चित किया गया है।

भाजपा प्रत्याशी के प्रचार ने पकड़ा जोर, डोर टू डोर किया प्रचार

ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है परिणामस्वरुप वह भारी अंतर से विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं। हरिपुर कला में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, आश्रम और घरों में जाकर लोगों से क्षेत्र में हुए विकास कार्य के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हुआ है विगत 5 वर्षों में अनवरत अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए है। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें और मुझे एक तराजू में तोला जाए। जिस व्यक्ति ने लगातार जनता के सुख-दुख में खड़े होकर जनता के बीच में रहे हो विकास के कार्य करवाए हैं उसे जनता अपना वोट दें।
वहीं, इंदिरानगर, चंद्रेश्वर नगर, शिवाजी नगर, खदरी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा है कि उन्होंने हमेशा जनता के साथ क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया है। जनता को दिए वादे के अनुसार विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा है और अब जनता का समर्थन व आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुझे प्राप्त होगा।

कांग्रेस का सैनिक प्रेम केवल चुनावी स्टंट-सुरेश जोशी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने देहरादून में प्रेसर्वाता कर केंद्र और राज्य सरकार पर सेना की अनदेखी और अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस नेता के आरोपों पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा सैनिकों का अपमान करती आई है। केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होंने अत्याधुनिक हथियारों व साजो-सामान की जरूरत को हमेशा हाशिये पर रखा। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी न सौनिको का सम्मान किया न ही उनके हितों के लिए आवश्यक कदम उठाये।
सुरेश जोशी ने कहा जो सैनिक देश की सेवा के लिए जाते हैं, देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरते है, रेगिस्तान में 50 डिग्री तापमान में जो जलते सूरज को झेलते हैं, महीनों तक समुद्र में तिरंगा लेकर दुश्मन को भटकने तक नहीं देते, उनका कांग्रेस ने कभी सम्मान नही किया। कांग्रेसी देश के वीर सपूतों की तपस्या को कभी समझ नहीं सकते हैं। कांग्रेस की यही सोच है जिसकी वजह से हमारे वीरों को सीमा पर जरूरी सुविधाएं नहीं दी जाती थीं, यही सोच है जिसकी वजह से बुलेट-प्रूफ जैकेट तक देने में इन लोगों ने आनाकानी की। ये लोग, भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि 1997 से पूर्व जब सीमा पर हमारे वीर जवान शहीद होते थे तो कांग्रेस सरकार काला बक्सा, काला कम्बल और पांच पैसे का पोस्ट कार्ड भेजकर सैनिक परिवारों को सूचित कर देती थी कि आपका बेटा शहीद हो गया है। जबकि भाजपा की अटल सरकार ने न केवल पहली बार देश के शहीद सैनिको के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनकी मातृभूमि तक पहुंचाने का कार्य किया। साथ ही प्रभावित परिवारों की चिंता करते हुए समुचित आर्थिक व अन्य मदद की गौरवशाली परंपरा शुरू की।

सीएम धामी ने कराया नामांकन, प्रदेश में आज बड़ी संख्या में हुए नामांकन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव मुझे खटीमा की जनता लड़ाएगी और जिताएगी भी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दम पर ही बीजेपी उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार बनाएगी।
वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज बड़ी तादाद में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के लिए सिर्फ कल का दिन बचा है। बता दें कि गुरुवार दोपहर एक बजे तक सीएम धामी समेत हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य, सितारगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा समेत बड़ी तादाद में अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

भाजपा के हुए किशोर, टिहरी से बनेंगे प्रत्याशी

भाजपा की रीति नीति और सिद्धांतो से प्रभवित होकर कई विपरीत विचारधारा के दलों के वरिष्ठ नेता भाजपा का रुख कर रहे है। आज इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व में मंत्री रहे किशोर उपाध्याय का नाम भी जुड़ गया है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राज्य मंत्री अजय भट्ट व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में उपाध्याया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का स्वागत करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में आए हैं, यह सुखद अहसास है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा भारतीय जनता पार्टी के विचारों से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर आज किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के परिवार के सदस्य बन गए हैं। पिछले 4 वर्षों से वह भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रेरित होकर अलग-अलग मंचों से कई बार प्रशंसा कर चुके हैं। हमारे विकास के कार्यों को नई गति देने के लिए अपना वह प्रमुख प्रयास करेंगे।
भाजपा में शामिल होने के बाद किशोर उपाध्याय ने कहा यथा नाम तथा रूप। यानि यह संगठन जिस नाम का है उसी रूप का भी है, यहां कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। उन्होंने कहा उत्तराखंड आंदोलन में एक गिलहरी के रूप में अजय भट्ट, अजय टम्टा के साथ कार्य किया और हम राजनीतिक दृष्टि से अलग-अलग पार्टी में थे, परंतु हमारा देह एक ही था उत्तराखंड जिस मकसद से बना है उस कार्य को मिलकर पूर्ण करें। मुझे पूर्ण विश्वास है आने वाले दिनों में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को भारत राष्ट्र के सबसे अग्रणी राज्यों में देखेंगे। उन्होंने कहा सार्वजनिक जीवन का एक ही देह है कि उत्तराखंड अपने शिखर को प्राप्त करें। यहां की गंगा को देखने के लिए पूरा विश्व आता है उसी प्रकार उत्तराखंड के प्रत्येक भूभाग पर इस प्रकार का सार्वजनिक विकास हो कि उसकी चर्चा पूरे विश्व में हो। उत्तराखंड में प्रगति का सोपान तय करें ऐसा ऐसा हमारा सूक्ष्म प्रयास रहेगा। जल-जंगल के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे और 45 साल तक जिस प्रकार सार्वजनिक जीवन में एक भावना के रूप में कार्य किया है उसको पूर्ण करने का प्रयास। वहीं कई जिलों में भी दूसरे दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्य्ता ली।

घर-घर दस्तक दे रहे भाजपा प्रत्याशी प्रेमचन्द अग्रवाल

ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विभिन्न क्षेत्रों में जाकर घर-घर पहुंच कर जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि संपर्क के दौरान लोगों का सकारात्मक रुख भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए है। उन्होंने कहा कि हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं और विकास के नाम पर ही ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में बड़ी जीत हासिल होगी।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लोगों ने इस प्रदेश को हमेशा छलने का काम किया है। कांग्रेस कभी भी उत्तराखंड प्रदेश की पक्षधर नहीं रही उत्तराखंड राज्य का निर्माण अटल बिहारी बाजपेई ने किया था और इस को सवारने का कार्य मोदी कर रहे हैं।

नए मतदाओं से डीएम बोले मतदान प्रक्रिया में भाग लें

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने मतदाता जागरूकता हेतु बनाये गये गीत ‘‘ एक उंगली में कितना दम, वोट करें देखें हम’’ लांच किया गया। इस दौरान प्रथमबार मतदाता बने युवक/युवतियों को फोटो पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले नव युवक/युवतियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवक/युवतियों, कैम्पस एम्बेसडर एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस बेहद खास दिवस है यह दिवस हमें लोकतंत्र के प्रति  हमें अपने अधिकारों एवं जिम्मेदारियों का बोध कराता है। उन्होंने नवयुवक/युवतियों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जा रहे हैं यह फोटो पहचान पत्र अपनी पहचान के साथ ही देश के लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने नये मतदाताओं से इसका प्रयोग करने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। एक जिम्मेदार नागरिक की यही पहचान है कि वह स्वयं भी मतदान करे तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करे। 
लोकतंत्र में मतदाता की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा ही लोकतंत्र में सरकार चलाते हैं इसलिए सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि अपनी सरकार चुनने में बढचढकर मतदान करें। उन्होने कहा कि प्रथमबार वोटर बने मिलेनियर वोटर, कैम्पस एम्बेसडर की  बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे मतदान करें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारे देश के युवा हमारे देश का भविष्य हैं युवा जो ठान लें कुछ भी असम्भव नहीं है। उन्होंने सभी युवाओं को नशे  आदि बूरी प्रवृतियों से दूर रहने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांशा सिहं ने भी कार्यक्रम में सम्बोधन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु लगाये गए बड़े बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित नव युवक युवतियों, अधिकारियों, कार्मिकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित कैम्पस एम्बेसडर समीक्षा रावत एवं सक्षम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम में प्रथबार वोटर बने उत्कर्ष, जानवी राणा, मौलश्री उनियाल, अखिलेश पुरोहित, महक शर्मा, पीयूष खंखरियाल, अरशद अहमद, सक्षम चौधरी, चेतन उनियाल, दीवाकर चतुर्वेदी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कैम्पस एम्बेसडर समीक्षा रावत एमकेपी पीजी कालेज एवं सक्षम डीएवी पीजी कालेज को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त पेन्टिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए तनीषा राइका त्यूनी, मीरा कस्तूरबागांधी विद्यालय कोरवा चकराता, सलूनी कश्यप् डीजी कालेज सहसपुर, अजंना जीआईसी लाखामण्डल एवं मनीष चौहान को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवक/युवतियों सहित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न माध्यम से योगदान देने वाले सफाई कार्मिकों को मतदाता जागरूकता जैकेट एवं मास्क वितरित किए गए।  

उत्तराखंड में 1 फरवरी से राजनीतिक दल कर सकेंगे चुनावी रैली

कोविड संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने एक बार फिर राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को कुछ राहत दी है। आयोग ने यह तय कर दिया है कि एक फरवरी से 12 फरवरी तक राजनीतिक दल या नेता अपनी जनसभाएं कर सकेंगे। दूसरी ओर, आयोग ने राजनीतिक दलों को खुले मैदान में अधिकतम 500 लोगों की मौजूदगी में वीडियो वाहन से प्रचार की अनुमति दे दी है।
लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में सभी दलों, नेताओं की फिजिकल रैलियों, रोड शो पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। आयोग ने दलों व प्रत्याशियों को एक फरवरी से 12 फरवरी के बीच जनसभाएं करने की इजाजत दी है। ये जनसभाएं खुले स्थान पर करनी होंगी, जिनमें अधिकतम 500 या उस ग्राउंड की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।
वहीं आयोग ने डोर-टू-डोर प्रचार में भी राहत दी है। आयोग ने अब पांच के बजाए दस लोगों के साथ डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे दी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी किसी भी खुले स्थान पर वीडियो वाहन की सहायता से प्रचार कर सकता है। यहां भी अधिकतम 500 या उस मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।