नाबालिग को बालिग बता रचाया ब्याह, अब जेल में है बंद

नाबालिग को बालिग बताकर उसके आधारकार्ड और जन्मतिथि को बदलकर उससे कोर्ट मैरिज करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती को युवक के चंगुल से भी छुड़ाया है।

बीती 18 दिसंबर को एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश निवासी इंद्रजीत राजभर पुत्र स्वर्गीय हरिप्रसाद राजभर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी के लिए टीम गठित की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में नाबालिग व आरोपित के 23 दोस्तों से भी अलग-अलग पूछताछ की। इसके साथ ही चंद्रेश्वर नगर, चंद्रभागा, मायाकुंड आदि क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर लगे लगे 17 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 31 दिसंबर की रात्रि पुलिस टीम ने तहसील चौक के पास से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि फेसबुक पर उन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। नाबालिग होने के कारण वकील ने उनकी शादी ना होने की बात कही। जिसके बाद इंद्रजीत राजभर ने 14 बीघा में कैफे चलाने वाले अपने दोस्त विनय उर्फ वंदेमातरम से किशोरी के अंकपत्र व आधार कार्ड में एडिोटग करके उम्र बढ़ा दी। इन कागजों को कोर्ट में दिखाकर दोनों ने शादी कर ली।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपित इंद्रजीत राजभर ने अपने जिस दोस्त के माध्यम से नाबालिग के दस्तावेजों में कूटरचना कराई थी, उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। युवक का दोस्त विनय उर्फ वंदेमातरम निवासी 14 बीघा, ढालवाला में एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करता था। दुकान मालिक से जानकारी प्राप्त हुई कि वह निजी कार्य से राजस्थान गया है। वापस आने पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश को रिपोर्ट करेगा। उन्होंने बताया कि कूटरचना करने वाले आरोपित के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिहाड़ी मजदूरों ने कर्णप्रयाग में दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

दिहाड़ी पर कूड़ा उठान का कार्य करने वाले तीन लोगों ने कर्णप्रयाग में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। छात्रा अपने मित्र के साथ शाम को टहलते हुए कर्णप्रयाग के बाजार से दो किलोमीटर दूर एक स्थान पर बैठी हुई थी। पुलिस ने तीनों आरोपी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीती 25 दिसंबर शाम करीब साढ़े पांच बजे स्नात्तक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा अपने ही कॉलेज के एक छात्र के साथ घूमने के लिए गौचर हाईवे की तरफ निकली थी। कर्णप्रयाग बाजार से करीब दो किलोमीटर दूर पंच पुलिया के नजदीक दोनों एक स्थान पर बैठे थे, तभी पास के डंपिंग जोन की तरफ से तीन मजदूर वहां आए। उन्होंने छात्रा के मित्र के साथ मारपीट शुरू कर उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद तीनों ने चाकू की नोक पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता और उसका छात्र मित्र कर्णप्रयाग बाजार चौकी पहुंचे, लेकिन वे डर के मारे सही घटनाक्रम बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बताया कि वाहन सवार तीन युवक छात्रा को अगवा कर ले गए और उन्होंने उसके साथ बुरा काम किया।

कर्णप्रयाग कोतवाली प्रभारी चित्रगुप्त ने बताया कि अगले दिन यानि बुधवार को छात्रा और उसके दोस्त की मनोदशा भांपकर उन्हें विश्वास में लेकर घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की गई। किसी तरह हिम्मत जुटाकर उन्होंने सारा किस्सा बताया। इसके बाद पुलिस ने छात्र मित्र की निशानदेही पर आरोपितों की तलाश शुरू की, देर रात उन्हें हिरासत में ले लिया गया। सख्ती बरतने पर तीनों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी माता कालोनी सैराय भाटिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश, छोटू पुत्र पवन कुमार निवासी उत्तरा तोला भिक्कनपुर अमरपुर भागलपुर बिहार और रोहित पुत्र रामप्यारे शुक्ला निवासी रेलवे स्टेशन प्रीतनगर फगवाड़ा पंजाब के रूप में हुई है। तीनों का हालिया निवास चंडीघाट माजरा हरिद्वार उत्तराखंड बताया गया। पुलिस ने अनुसार आरोपित नगर पालिका कर्णप्रयाग के लिए कूड़ा उठान करते हैं।

अंतरराज्जीय नकली नोट गिरोह के छह सदस्य पुलिस ने दबोचे

देहरादून पुलिस ने नकली चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा है। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो हजार, पांच सौ और सौ रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 96 लाख 96 हजार रुपये है। साथ ही पुलिस ने स्कैनर, प्रिंटर, केमिकल के अलावा एक कार भी जब्त की है।

एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सहसपुर पुलिस को संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों के चेकिंग के आदेश दिए गए थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली नंबर की एक कार में एक महिला समेत छह लोग बैठे हैं और उनके पास नकली नोट हैं। वह सहसपुर क्षेत्र में ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। चेकिंग के दौरान ही दिल्ली नंबर की कार को रोककर जांच की गई तो नकली नोटों की खेप बरामद हो गई। इसमें पांच सौ के 93, सौ के नए 182 व पुराने 313 नोट और दो हजार चूरन लेबल के 48 गड्डी नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 96 लाख 96 हजार थी।

आरोपितों की पहचान सलमान महमूद पुत्र महमूद खान निवासी शास्त्री नगर, थाना नौचंदी, मेरठ हाल निवासी फ्रीडम फायटर कॉलोनी, साकेत, महरौली, दिल्ली, मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार, नांगल, हरियाणा हाल निवासी वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी महरौली, दिल्ली, मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी कृष्णा नगर, थाना कोतवाली, गंगनहर हरिद्वार उसके बेटे आकाश और राहुल के अलावा महिला की पहचान भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी कैलाश कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है।

आरोपितों में शामिल मदन शर्मा उर्फ फूफा निवासी कृष्णा नगर, गंगनहर, हरिद्वार अपने बेटे आकाश और राहुल के साथ घर पर ही नकली नोट बनाते थे। अन्य तीन आरोपित सलमान, मनदीप और भावना दिल्ली में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कारोबार न चलने से वह काफी परेशान थे। उनके किसी परिचित ने उनकी मुलाकात मदन शर्मा से कराई। जिसके बाद से यह मदन और उनके लड़कों के साथ मिलकर नकली नोट का कारोबार करने लगे।

एसओ सहसपुर नरेश राठौर के मुताबिक, पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह ऐसे ग्राहकों को अपने चंगुल में फंसाते थे जो आसानी से लालच में आ जाएं। वह ग्राहक से असली नोट लेकर उन्हें दोगुने नकली नोट देते थे। सौ और पांच सौ का नोट हूबहू होने के कारण उसे वह ग्राहक के सामने ही किसी दुकान में चलाकर दिखाते थे। जिससे ग्राहक लालच में आ जाता था। आरोपितों ने बताया कि ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए वे अपने पास चूरन लेबल के दो हजार के लाखों नोट रखते थे। इसके साथ ही वह सौ और पांच सौ के नोट भीड़भाड के दौरान दुकानों, पेट्रोल पंपों, शराब की दुकानों में चला देते थे।

काले जादू की आड़ में ठग लिया विदेशी को, पुलिस ने धर दबोचा

विदेशी महिला को एक स्कूल के बाहर ले जाकर स्कूल को अपना तथा पढ़ने वाले बच्चों को निर्धन बताकर ठगी करने वाले एक सिख बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना मुनिकीरेती को ऑस्ट्रेलिया निवासी प्रिया पुत्री मोहन राज ने तहरीर दी। उन्होंने कहा कि एक वेशधारी बाबा ने उन्हें एक स्कूल दिखाकर कहा कि वह इस स्कूल का संचालन करते है, यहां निशुल्क बच्चों को पढ़ाया जाता है। साथ ही वेशधारी ने उनसे भी इस नेक काम में मदद करने के लिए कहा। इस बहकावे में आकर उन्होंने नौ हजार रूपये तथा एटीएम से दस हजार रूपये निकालकर वेशधारी बाबा को दिए। अगले ही जाकर पता चला कि उक्त बाबा फर्जी है, यह स्कूल उसका नहीं है और यहां पढ़ने वाले बच्चे आंगनबाड़ी से संबंधित है।

शिकायतकर्ती प्रिया ने बताया ने इस पर उन्हें बहुत गुस्सा आया। वह सीधे उस वेशधारी बाबा को ढ़ूंढ़ते हुए उसके ठिकाने पर पहुंची। वहां उक्त बाबा ने उन्हें काला जादू करने की धमकी दी।मुनिकीरेती पुलिस ने शिकायतकर्ती की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश को अभियान चलाया। गुरूवार को पुलिस ने उक्त वेशधारी बाबा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अुनसार उसकी पहचान रतन सिंह पुत्र विलेती सिंह उम्र 51 वर्ष, निवासी विष्णु गार्डन नई दिल्ली के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ पर तपोवन में ऐसे कार्यो में सक्रिय कई लोगों ओर उनके संरक्षको की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है ऐसे तत्वों के खिलाफ जल्द ही कारवाही की जाएगी।

तीन लग्जरी कार व पांच बुलेट बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी करने वाले अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने दबोचे हैं। उनकी निशानदेही पर तीन लग्जरी कार व पांच बुलेट बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली में सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन महीनों में शहर से तीन बुलेट चोरी हुई है। जिसमें एक बुलेट स्थानीय पत्रकार की भी है। बताया मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने बमुश्किल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहयोग से चोरी करने वाले युवकों की पहचान की। जिसके बाद मुखबिर सक्रिय किए गए।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक से 3 शातिर चोरों को दबोच ने में सफलता हासिल की है। बताया उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बस स्टैंड के पीछे पार्किंग में खड़ी 3 लग्जरी कार बिना नंबर प्लेट पांच बुलेट भी बरामद कर ली है। पकड़े गए चोर शातिर है। उनकी पहचान अनुराग शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी रुड़की, रवी पुत्र भीम सिंह निवासी शामली हाल निवासी किरायेदार कृष्णा कॉलोनी रुड़की, शेखर पुत्र मांगे राम निवासी मंगलोर हाल निवासी राजेंद्र नगर रुड़की के रूप में हुई है। वहीं गिरोह का मुख्य आरोपी गौरव उर्फ फौजी पुत्र मुनेश निवासी तेलीपुरा सहारनपुर हाल किरायेदार थाना गंगनहर हरिद्वार अभी फरार है।

पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैद, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा

पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में एक पति ने पिछले एक नवंबर 2017 को अपनी पत्नी की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पति स्वयं को कोतवाली में जाकर पुलिस को सरेंडर भी कर दिया था। गुरूवार को न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनीष मिश्रा की अदालत ने पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दस हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।

बीती एक नवंबर को रोशनलाल पुत्र किशनलाल निवासी कतई मिल परतापुर, थाना परतापुर, मेरठ, हाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिये कर दी थी क्योंकि उसे पत्नी ऊपर अवैध संबंध होने का शक था। तार के गला घोंटने की घटना के बाद रोशनलाल स्वयं कोतवाली ऋषिकेश पहुंच कर अपने को सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। इसके बाद कोर्ट ने पाया कि रूपा देवी पत्नी रोशनलाल उम्र 21 वर्ष की हत्या रोशनलाल ने ही की है। चंूकि पति पत्नी के आए दिन झगड़ा फसाद होता रहता था। इसी के चलते हत्या की गई है।

कोर्ट ने कहा कि हत्यारा पति रोशनलाल पेशेवर हत्यारा मालूम नहीं होता है। इसलिये इसे मौत की सजा देना न्यायसंगत न होगा। इसलिये कोर्ट ने रोशनलाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही कोर्ट ने हत्यारे रोशनलाल पर दस हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने की दिशा में रोशनलाल को चार माह का अतिरिक्त कारावास झेलना होगा।

बाइक फूंकने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मतगणना से एक दिन पूर्व पांच बाइकों को आग के हवाले करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ऋषिकेश ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना और उसके आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की।

सोमवार को कोतवाली निरीक्षक ऋषिकेश रितेश शाह ने बताया कि गोविंद शाह पुत्र भावेश शाह निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर शुरू की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले गये। करीब 35 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर पुलिस ने सोनू पुत्र चंद्रशेखर निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर और मोहित गिरी पुत्र नरेश गिरी निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। सोनू पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ था, जबकि मोहित थाना मुनिकीरेती में चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि घटना की रात नशे की हालत में उन्होंने चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया।

वारदातः दोस्तों ने ही कर डाली हत्या, एक गिरफ्तार एक फरार

दो दोस्तों के साथ 30 अक्टूबर को घर से निकले युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। लापता युवक की हत्या उसी के दो साथियों ने कर दी और शव को लक्कड़ घाट के समीप गंगा के बीच बने एक टापू में दबा दिया। पुलिस ने एक साथी को पकड़ लिया है। जबकि अभी भी पुलिस के चंगुल से बाहर है।

विदित हो कि बीती 30 अक्टूबर को शीशम झाड़ी मुनिकीरेती निवासी सिद्धार्थ बिष्ट (19 वर्ष) पुत्र केदार सिंह बिष्ट घर से लापता हो गया था। जब सिद्धार्थ घर नही लौट तो परिजनों ने मुनिकीरेती रेती थाने में सिद्धार्थ की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि सिद्धार्थ की किसी बात को लेकर शीशम झाड़ी निवासी आकाश मंडल पुत्र प्रमोद मंडल के साथ रंजिश थी। वह भी उसी दिन से गायब है। वहीं सिद्धार्थ को फोन करके घर से बुलाने वाला एक अन्य युवक धोबी घाट शीशम झाड़ी निवासी अतुल वाल्मिकी पुत्र ओमप्रकाश भी पुलिस के राडार पर था।

पुलिस ने शनिवार को अतुल बाल्मीकि को धर दबोचा। पूछताछ करने पर अतुल ने हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि। आकाश मंडल सिद्धार्थ से रंजिश रखता था। उसने अतुल के साथ मिलकर सिद्धार्थ की हत्या की योजना बनाई। अतुल ने ही सिद्धार्थ को स्मैक पीने के बहाने घर से बाहर बुलाया। जिसके बाद दोनों उसे लेकर उसकी ही स्कूटी से विस्थापित कॉलोनी के पीछे गंगा में बने टापू में पहुंचे। टापू में तीनों ने स्मैक पी। सिद्धार्थ को ज्यादा स्मैक पिलाई गई, जिससे वह अर्थ मूर्छित हो गया। जिसके बाद दोनों ने सिद्धार्थ का गला दबाकर और सिर को पत्थर से भी कुचल कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को टापू में ही दबा दिया। इसके बाद सिद्धार्थ की स्कूटी लेकर श्यामपुरा आये और स्कूटी को बायपास मार्ग पर लावारिस छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी आकाश मंडल पुत्र प्रमोद मंडल निवासी शीशम झाड़ी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

रिमोट से चलने वाले हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिये नाबालिगों ने की थी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिमोट से चलने वाले हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिये दो नाबालिग किशोरों ने 66 हजार 550 रूपये की चोरी कर डाली। रानीपोखरी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पंचायत घर रानीपोखरी के समीप चाय की दुकान चलाने वाली कृष्ण गोपाल पत्नी रामदास निवासी जौली ग्रांट ने गुरुवार सुबह रानीपोखरी थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी दुकान में बुधवार रात्रि 66 हाजर 550 रुपये छोड़कर घर चली गई थी। जब वह सुबह दुकान पर आई तो दुकान के गल्ले में रखे नगदी व उनका आधार कार्ड गया था।
इस मामले में थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने मामले की जांच उप निरीक्षक प्रशिक्षु प्रीति सैनी को इस मामले की जांच सौपी। प्रीति सैनी ने टीम गठित कर आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के आधार पर दो लोगों को लोकेट किया। गुरुवार सायं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। जिनमे 10 वर्षीय व 14 वर्षीय आरोपित, दोनों निवासी रानी पोखरी हैं।

दोनो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह एक इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल वाला हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते थे, जब उन्होंने अपने घर वालों से इसके लिए पैसे मांगे तो उन्होंने महंगा बता कर पैसे नहीं दिए। जिसके बाद उन्होंने चोरी कर हेलीकॉप्टर खरीदने का विचार बनाया। पहली चोरी में वह कामयाबी हो गए थे मगर, इस बीच पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

एम्स छात्र से लूट कर भाग रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला

एम्स के छात्र से स्कूटी व पर्स आदि लूट कर भाग रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवक भाग खड़े हुये। पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है। साथ ही भागे गये युवकों की तलाश में भी जुट गई है।

बुधवार रात करीब दस बजे एक स्कूटी पर सवार तीन युवक रायवाला से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। शराब ठेके के पास उनकी स्कूटी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक वहां से भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की जेब से एम्स ऋषिकेश के छात्र का आइकार्ड बरामद हुआ है। जो किसी कमलदीप (25) निवासी ब्वायज हॉस्टल, एम्स, वीरभद्र रोड, ऋषिकेश व कोर्स एमबीबीएस का है। इस कार्ड में वैधता अवधि एक अप्रैल 2015 से 31 जनवरी 2018 लिखी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

एम्स के छात्र कमलदीप से लूटी थी स्कूटी
हादसे के बाद रात को ही एक युवक अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश कोतवाली पहुंचा। उसने बताया कि उसकी स्कूटी लूट ली गई है। साथ ही बदमाश उसका पर्स भी ले गए हैं। युवक ने अपनी पहचान कमलदीप के रूप में दी। कहा कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह हॉस्टल के बाहर अपने सीनियर्स के पास जा रहा था। तभी बैराज पशुलोक मार्ग पर तीन लोगों ने उसकी स्कूटी और पर्स छीन लिया। घटना की सूचना उसने उसी वक्त पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी। कमलदीप ने दुर्घटना में मृत युवक से मिले आइकार्ड को भी अपना बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से स्कूटी लूट की सूचना मिली थी। छात्र की शिकायत की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि संभवतः जो युवक दुर्घटना में मारा गया है, वह स्कूटी लूट में शामिल था। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।